Back
Modern Equipment at District Hospital Shopian Faces Staff Shortage Amid Surge in Patients
Shopian,
Shopian's District Hospital now has advanced medical tools like CT scans and digital X-ray machines. Before, locals had to go to Srinagar for these services, causing long waits.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर में भी बीएसएनएल के कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि जो भी कर्मचारियों की मांगे लंबित है। उन्हें जल्द पूरा किया जाए। हड़ताल को संबोधित करते हुए बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन के परिमंडल सचिव ताराचंद ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन साल 2017 के बाद संशोधित नहीं हो पाया है। ऐसे में बीएसएनएल की ग्राहक सेवा भी दिन प्रतिदिन गुणवत्ताहीन होती जा रही है
1
Share
Report
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
थाना रेउसा क्षेत्र के बांधे पुरवा गांव में एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दिलीप को मांगू तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक शत्रोहन के भाई मनोज ने छोटे भाई दिलीप पर हत्या का आरोप लगाया था। रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। उन्होंने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी दिलीप ने पूछताछ में बताया कि शत्रोहन शराब पीकर रोज घर में झगड़ा करता था। दो साल पहले उसकी मारपीट के बाद उनकी मां की मौत हो गई थी। घटना से एक दिन पहले शत्रोहन का अपनी भाभी मीना से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पंकज अपनी पत्नी मीना के साथ रिश्तेदारी में चला गया।
दिलीप इस घटना से नाराज था। उसने रात में सोते समय शत्रोहन की गर्दन पर फावड़े से कई वार कर हत्
7
Share
Report
Bahrampur, Uttar Pradesh:
थरियांव-* जनपद फतेहपुर के थाना थरियांव क्षेत्र में श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.07.2025 को थाना थरियांव पुलिस द्वारा केस न0 2016/22 अ0सं0 209/2020 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राहुल पुत्र मुरली निवासी नौबस्ता मण्डासराय थाना थरियांव जनपद फतेहपुर थरियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा
11
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
कुल्लू जिला सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद कुल्लू पुलिस की टीम की मौके पर पहुंच गई है और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया है। तो वही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी मौके पर तैनात है। मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। सभी कर्मचारी व अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर आ गए है।
12
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
बाइक बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में तीन घायल
सादाबाद। आगरा रोड़ कुरसंडा मोड के समीप दो बाइक सवारों की आमने-सामने से तेज गति से भ्रांत हो गई जिसमें एक बाइक पर दो लोग सवार थे जो आगरा की तरफ से आ रहे थे और एक बाइक पर एक ही व्यक्ति था जो हाथरस की तरफ से जा रहा था। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर राहगीरों की भीड़ एकजुट हो गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया पुलिस ने पहुंचकर घायलों के परिजनों को सूचना दी
12
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज NH-44 पर BHEL झाँसी में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक पेड़ माँ के नाम वृहद वृक्षारोपण महाभियान 2.0 के अन्तर्गत प्रदेशभर में 26 राजकीय विभागों एवं 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता से एक साथ 37 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पौधों का पूजन कर श्रमदान किया और प्रकृति के संरक्षण के लिए सभी से एक-एक पौधारोपण करने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति, माननीय राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार, झांसी विधायक पंडित रवि शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशानिक अधिकारीगण एवं विद्यालय छात्रों के साथ जनसामान्य उपस्थित रहे।
9
Share
Report
उत्तर प्रदेश में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत 9 जुलाई, 2025 को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ज
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत 9 जुलाई, 2025 को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान 204 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए। इससे प्रदेश का वन क्षेत्र 5 लाख एकड़ तक बढ़ा है।
विकासखंड रेउसा के सुजातपुर और परासिया तथा विकासखंड रामपुर मथुरा के बजेहरा में सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने वृक्षारोप
9
Share
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
नीट 2025 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित।सर्व शिक्षा सेवा समिति एवं आई पी एस ए
हाजी शब्बीर हसन इंटर कॉलेज, पचपेड़वा, बलरामपुर सर्व शिक्षा सेवा समिति एवं आई पी एस ए के संयुक्त तत्वावधान में हाजी शब्बीर हसन इंटर कॉलेज पचपेड़वा में नीट 2025 परीक्षा में चयनित छात्रों के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में दर्जनों छात्रों को माला पहनाकर, प्रमाणपत्र देकर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के छात्रों को प्रोत्साहित करना।मुख्य अतिथि डॉ. गयासुद्दीन खान (चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी पचपेड़वा) ने अपने संबोधन में कहा कि, मेहनत और अनुशासन से हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है।
11
Share
Report
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
lllegal Mining Blamed for Water Scarcity: MLA Devsar Shah Holds Public Darbar at Churat
MLA Devsar, Feroz Ahmad Shah, today held a Public Darbar at Churat area of Devsar in South Kashmir's Kulgam district, where he raised serious concerns over the worsening water crisis in the region.
While addressing the gathering, Shah blamed illegal mining for the decreasing depth of water bodies, which he termed as the primary cause of water scarcity
13
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
दुर्ग। जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। SP विजय अग्रवाल ने 13 निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है।
इस लिस्ट में 8 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया गया है।
यह फेरबदल जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। आदेश जारी होते ही सभी अधिकारियों को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
13
Share
Report
Paveri, Bihar:
।। मसौढ़ी।। भारत बंद के दौरान मसौढी और धनरूआ में बंद समर्थक सड़क पर उतरे। धनरूआ में पटना गया एसएच १ को पभेडी मोड के पास जाम किया गया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता नारेवाजी करते रहे। जिनमें राजद और भाकपा माले के कार्यकर्ता शामिल थे। सड़क जाम को लेकर मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सुबह 9 बजे से किया गया सड़क जाम 12 बजे तक जारी था। इस कारण सड़क मार्ग पर परिचालन प्रभावित हुआ।
14
Share
Report
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
𝙒𝙚𝙖𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙐𝙥𝙙𝙖𝙩𝙚 𝙅&𝙆:09.07.25
Current Weather: Rain/thunder at many places of J&K.
● *9-10th July: Generally cloudy with intermittent light to moderate Rain/thundershower at many places. Few places of KMR & JMU Div may receive intense showers/torrential rain with possibility of heavy Rain at isolated places of JMU Div.*
●11-13th July: Hot & humid weather with a spell of light Rain/thundershower at scattered places.
14
Share
Report
New Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के झरोदा वार्ड नंबर 10 में बनाया जा रहा एक और कूड़े का पहाड़ समाज सेवी कुलदीप चौधरी का आरोप है कि उनका बेटा स्वयं इस वार्ड से निगम पार्षद है ऐसे में दूसरे वार्ड का कूड़ा लाकर उनके वार्ड में डाला जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों की चिंताएं बड़ी हुई है क्योंकि मानसून का समय है ऐसे में कूड़ा स्थानी लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है मैं आपको बता दूं कि यहां अवैध तरीके से डाला गया कूड़ा यहां पर काफी गंदगी और बीमारियां फैलने का काम कर रहा है।
14
Share
Report
SSandeep
FollowJul 09, 2025 05:28:14Tarkulwa, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में मनरेगा योजना में बड़ा भ्रष्टाचार,
मुर्दा व्यक्ति भी वर्षो से ले रहा है मनरेगा मजदूरी
बाहर काम करने वाले कई लोगों का भी बना मनरेगा जॉब कार्ड
बाहर रहने के बाद भी मिल रहा है मजदूरी
मामला उजागर होने पर
मचा हड़कंप
CDO ने जिम्मेदारों से रिकवरी कर कारवाई के दिये आदेश,
DC मनरेगा आलोक पांडेय के संरक्षण में चल रहा है खुला खेल
DC मनरेगा मामले को जानकर बने अनजान
बैतालपुर विकासखंड की लखनचंद गांव का मामला,
14
Share
Report
Andal, West Bengal:
अंडाल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उखरा गांव में एक व्यवसायी के घर में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं।अंडाल पुलिस की तेज़-तर्रार टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पुलिस की मेहनत और बुद्धिमत्ता के कारण इस घटना का पर्दाफाश हो पाया है। आरोपियों को हिरासत मे लेकर आगे की जांच जारी है |
14
Share
Report