Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Modern Equipment at District Hospital Shopian Faces Staff Shortage Amid Surge in Patients

Jul 18, 2024 11:58:12
Shopian,

Shopian's District Hospital now has advanced medical tools like CT scans and digital X-ray machines. Before, locals had to go to Srinagar for these services, causing long waits. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 08, 2025 10:12:13
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने शहर के मुख्य मार्ग पर लगे सभी यूनीपोल तुरंत हटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इन यूनीपोल को सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि ये किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अतुल वत्स सड़क मार्ग से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे लगे एक यूनीपोल पर पड़ी। इसे सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक मानते हुए वह तुरंत रुक गए और मौके पर एसडीएम तथा नगर पालिका के अधिकारियों को बुला लिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए की शहर के मुख्य मार्गों के किनारे लगाए गए अवैध यूनीपोल तत्काल हटाया जाए उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 08, 2025 10:11:32
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 08, 2025 10:11:23
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींागस, सीकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने पर विधायक का किया स्वागत राजस्थान सरकार ने हाल ही में भोजपुर को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया है। इस निर्णय से ग्रामीणों में उत्साह है। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील का स्वागत और धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया। ग्रामीणों ने 51 मीटर का साफा और 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भोजपुर को ग्राम पंचायत बनाने की काफी लंबे समय से मांग हो रही थी, लेकिन पहले के जन प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई थी। विधायक सुभाष मील ने वादा किया था जिन्होंने भोजपुर को ग्राम पंचायत बनाकर अपना वादा पूरा कर ग्रामीणों को सौगात दी है। विधायक सुभाष मील लगातार क्षेत्र में सक्रिय और सराहनीय कार्य कर रहे है। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 08, 2025 10:11:06
Kota, Rajasthan:जिला कलेक्टर की ऑफिशल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी है। एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट को पूरा खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता और कोटा पुलिस बम को खोजने में लगी है। कोटा जिला कलेक्ट्रेट में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कलेक्टर की ऑफिशल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ने की धमकी दी गई। मेल मिलने के बावजूद किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उच्च अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी गई। स्थानीय पुलिस का जाब्ता, बम निरोधक दस्ते सहित कई इंटेलिजेंस टीमें कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचीं और पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया। डॉग स्क्वायड की मदद से परिसर में खड़े वाहनों और कार्यालय की सघनता से जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मेल के अंदर यह धमकी दी गई थी कि 6 आरडीएक्स परिसर में लगाए गए हैं। इसके बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया गया।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 08, 2025 10:10:17
Patna, Bihar:पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कंकड़बाग इलाके से जुड़े जहरकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है। रविवार शाम पटना जंक्शन के गेट नंबर-2 के पास अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक युवक और युवती लड़खड़ाते हुए प्लेटफॉर्म परिसर में आकर गिर पड़े। वहां मौजूद RPF और GRP के जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को संभालने लगे। दोनों को PMCH भेजा, जहां उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार को दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोपालगंज निवासी दिनेश राय (24) और उसकी बहन गोल्डी राय (23) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने दोनों को जहर दिया या फिर उन्होंने खुद जहर खा लिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि जो रिश्तेदार दोनों को अस्पताल लेकर आए थे, वह घटना के बाद से फरार हो गया है। पुलिस अब संदेह के आधार पर पूरे मामले की तकनीकी और फोरेंसिक जांच कर रही है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 08, 2025 10:09:58
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ दरगाह में हिफाज़ती ऐतबार से अब तमाम गेटों पर अंजुमन सैय्यद जादगान से चपड़ासी (सेक्युरिटी गार्ड) लगाने का मुतालेबा किया गया है। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने एक लेटर ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन को लिखा है। जिसमे ज़ायरीन की हिफाज़त और सोहलियत के लिए मुतालेबा किया गया है। दरगाह शरीफ के 10 गेट है जिन पर फिलहाल पुलिस जवान और दरगाह कमेटी मुलाज़िम मौजूद रहते है। खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी के मुताबिक़ तमाम दरवाजों पर लगी नफरी नाकाफ़ी है। ज़ायरीन को चेकिंग और आस्ताना शरीफ में दाखिले पर किसी किस्म की कोई दुश्वारी पेश ना आये इसके लिए अब अंजुमन की जानिब से ख़्वातीन और मर्द चपड़ासी तैनाती का मुतालेबा किया गया है。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 08, 2025 10:09:45
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी पुलिस ने एक बार फिर अपनी तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का शानदार उदाहरण पेश किया है। जिलेभर से चोरी, स्नेचिंग और खोए हुए 83 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है, पुलिस ने बरामद कर पीड़ितों को सौंप दिए। ये रिकवरी सीईआईआर पोर्टल की मदद से की गई है। एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त टीम द्वारा चोरी और स्नेचिंग के 83 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है। मोबाइल बरामदगी में सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी सहायता, सर्विलांस सेल की मॉनिटरिंग और थानों द्वारा जुटाए गए मेनुअल इनपुट ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने नंबर टॉवर लोकेशन, IMEI ट्रैकिंग और फील्ड इनपुट के आधार पर यह रिकवरी पूरी की। मंझनपुर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई पीड़ितों ने पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की。
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 08, 2025 10:08:59
Ambala, Haryana:कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय टैलेंट हंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रदेश मीडिया इंचार्ज संदीप की अध्यक्षता में को गई। कांग्रेस ने देश के प्रतिभाशाली नौजवानों का इंटरव्यू लेकर उन्हें कांग्रेस के प्लेटफार्म पर अपनी बात रखने का अधिकार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से जहां देश के नौजवान कांग्रेस से जुड़ेंगे और कांग्रेस मजबूत होगी। कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस को मजबूत करने में जुट गई है इस कड़ी में अंबाला कैंट कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय टैलेंट हंट के बारे में मीडिया को जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के तहत देश के प्रतिभाशाली नौजवानों का इंटरव्यू लिया जाएगा और फिर उनको अपनी बात राष्ट्रीय कांग्रेस के प्लेटफार्म पर रखने का अधिकार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की समय सीमा एक महीना रखी गई है और प्रतिभाशाली नौजवानों से आवेदन लिया जाएगा और उनमें से जो भी प्रतिभाशाली होंगे उनके आवेदन राष्ट्रीय कांग्रेस को भेज दिए जाएंगे। मीडिया इंचार्ज संदीप ने कहा कि उनको कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा हेड करेंगे और फिर यूनी अप्वाइंटमेंट 5 साल के लिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभाशाली स्पोक्समैन बनेंगे वो राष्ट्रीय कांग्रेस का पक्ष भी मीडिया के सामने रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये अनोखी पहल राष्ट्रीय कांग्रेस ने की है। ये प्रक्रिया 14 तारीख से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने हरियाणा को चार भागों में बांटा है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर दो तीन राज्यों में तो राष्ट्रीय टैलेंट हंट के लोगों को पहले ही अप्वाइंटमेंट लैटर दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और लोगों की आवाज राष्ट्रीय कांग्रेस तक पहुंच पाएगी। वहीं उन्होंने दिल्ली में 14 तारीख को होने वाली कांग्रेस रैली को लेकर भी अंबाला में होने वाली 11 तारीख को बड़े नेताओं की मीटिंग के बारे में भी जानकारी दी और इसके लिए मीडिया को आमंत्रित भी किया।
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 10:08:45
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 08, 2025 10:08:04
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर XPO.RU चिट फंड कम्पनी के पांच निदेशकों को भरतपुर पुलिस ने किया ईनाम घोषित, दस दस हजार का ईनाम घोषित, कम्पनी के खिलाफ मथुरागेट व हलैना पुलिस थाने में है मामला दर्ज, कम्पनी पर है 3 लाख से अधिक लोगों के साथ 3500 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने मामले में 5 लोगो को पूर्व में किया था गिरफ्तार, अब एसपी भरतपुर दिगंत आनन्द ने किया ईनाम घोषित, 1. रजत शर्मा उर्फ राजेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी 129 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 2. विजय मौर्य पुत्र भानाराम मौर्य निवासी रैगर मोहल्ला वार्ड न0 4 333023 जिला झुन्झुनू, की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 3. सुरेन्द्र बरवार पुत्र संतलाल निवासी सूजडोला तहसील पिलानी जिला झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 4. सुरेन्द्र सैनी पुत्र हजारीलाल निवासी बसेरी गोदा गुरूजी बसेरी जिला झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 5. ईश्वर वर्मा पुत्र सांवरमल वर्मा निवासी श्रीमालों का मोहल्ला वार्ड न, 35 झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 10:07:51
Jaipur, Rajasthan:BPHED में एक साल से नहीं बनाई 90 इंजीनियर्स की चार्जशीट,सीएस के निर्देश पर स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिन में फाइनल. जयपुर-जलदाय विभाग में जो काम एक साल में नहीं हुआ,वो चंद दिनों में हो गया.जेजेएम में एडवांस पेमेंट के मामले में 139 अफसरों की fourचार्जशीट बननी थी.मुख्य सचिव के निर्देश के बाद स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिनों में चार्जशीट फाइनल हो गई..जी मीडिया ने भी समय समय पर पैडिंग चार्जशीट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर अब मुख्यालय में दिखाई देने लगा. एक साल से घूम रही थी चार्जशीट- जेजेएम में एडवांस पेमेंट पर एक साथ बड़ी संख्या में अफसरों को चार्जशीट मिलेगी. एक साल से विभाग में अटकी चार्जशीट का डिस्पोजल दो ही दिन के कैंप में पूरा हो गया. जो चार्जशीट एक साल से विभाग में गोल गोल घूम रही थी, वह मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास के निर्देश के बाद सरपट दौड़ी. जलदाय मुख्यालय में दो दिन चार्जशीट के लिए स्पेशल कैंप लगाया, विभागीय जानकारी के मुताबिक जिसका असर मुख्यालय में देखा गया कि बाकी 80 चार्जशीट को विभाग ने फाइनल कर दिया. अब बहुत जल्द चार्जशीट कार्मिक विभाग भेजी जाएगी. केवल 10 चार्जशीट ही ऐसी है जो अभी फाइनल होनी बाकी है. इन फाइलों पर भी काम चल रहा है. पिछली सरकार में गणपति और श्री श्याम फर्म को 55 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया था, जिसमें आरोपी इंजीनियर पर कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विभाग में चार्जशीट के लिए कैंप लगाना पडा. इन इंजीनियर्स की बनी चार्जशीट- जयपुर ग्रामीण, कोतपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, नीमकाथाना और झुंझुनूं के एडिशनल चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया गया था. उसके बाद आरोपियों की चार्जशीट बनाई. जेजेएम में बिना काम के ही जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने मिलीभगत कर ठेकेदारों को 55 करोड़ रुपए से अधिक का एडवांस पेमेंट कर दिया. फर्जी पेमेंट के मामले में 15 एक्सईएन, 40 एईएन और 50 जेईएन को कारण बताओ नोटिस थमाए गए थे. बड़े स्तर पर एक्शन संभव- जेजेएम में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से काम लेने वाली मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी पर एसीबी व ईडी ने कार्यवाही की थी. प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि विवादित ठेकेदार फर्मों को बिना कार्य के ही 70 से 90 प्रतिशत तक पेमेंट किया गया, जबकि पाइप भी मौके पर नहीं मिले. ऐसे में बहुत जल्द बड़े स्तर पर एक्शन हो सकता है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 08, 2025 10:07:25
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर, जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज, इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण. खबरा गांव री कस्बे के समीप कुई इंदा के रक्षा मेडल से सम्मानित शहीद अचलसिंह इंदा 54वे शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, इंदा ने 08 दिसंबर 1971 को भारत पाक युद्ध में अपने प्राणों की दी थी आहुति. NH 125 पर कुई इंदा में स्थित उनके स्मारक पर सैनिक कल्याण बोर्ड एवं ग्राम पंचायत कुई इंदा के ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम आयोजित, इंदा को श्रद्धा सुमन पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि. 8 नवंबर 1971 को उनकी शादी ढेलाना गांव में शायर कंवर के साथ हुई थी संपन्न, लेकिन युद्ध छिड़ने के कारण जल्द बुला दिया वापस और एक महीने बाद 8 दिसंबर 1971 को वीरगति को हो गए प्राप्त।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top