Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Modern Equipment at District Hospital Shopian Faces Staff Shortage Amid Surge in Patients

Jul 18, 2024 11:58:12
Shopian,

Shopian's District Hospital now has advanced medical tools like CT scans and digital X-ray machines. Before, locals had to go to Srinagar for these services, causing long waits. 

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 20, 2025 11:04:58
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 20, 2025 11:04:40
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में पंचायत सरकार निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगो ने शेखपुरा आढ़ा मुख्य सड़क मार्ग पर बिजली का पोल और टायर को सड़क पर जलाकर जाम किया सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के ककराड़ के ग्रामीणों ने गांव के शमशाम पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर आक्रोशित है। लोगों ने कहा कि पूर्वजों से यहां शव को दफनाया जाता है लेकिन सीओ द्वारा जमीन को चिन्हित किया गया। इसको लेकर पिछले तीन माह से आंदोलन कर गांव के ही दूसरी छोर पर 10 बीघा से ज्यादा की जमीन खाली पड़ी है लेकिन सीओ और जिला प्रशासन वही जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनवाना चाहते है। ऐसे में शव को गाड़ने में परेशानी होगी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय अरियरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझाने बुझाने में लगे है। वाईट - शंकर मालाकार -ग्रामीण वाईट - गोपी महतो -ग्रामीण
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 20, 2025 11:03:42
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के दो दिवसीय दौरे पर मण्डला पहुंचे देश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संबंधित स्थायी समिति दल ने न केवल ग्राम पंचायत मानिकसरा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और ग्रामीण विकास संबंधी कार्य देखे बल्कि जिले के विश्वप्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचकर जंगल सफारी का आनंद लिया । लगभग 20 सदस्यीय इस दल ने आज सुबह जंगल सफारी कर जहां कान्हा के फेमस वनराज ( टाइगर ) का दीदार किया वहीं जंगल के अन्य जीवों ओर जंगल को देखा । भ्रमण के बाद दल के सदस्य बेहद प्रसन्न नजर आए और टाइगर रिजर्व प्रबंधक की तारीफ की ओर कान्हा टाइगर रिजर्व को देश के अन्य टाइगर रिजर्व से अव्वल बताया । पार्क सफारी के बाद सांसद इमरान मसूद ओर विजय कुमार दुबे ने पार्क व पार्क प्रबंधक की भी तारीफ की ।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 20, 2025 11:02:53
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड में एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां किंन्ध्रा पंचायत के कदमनार छूहीपहाड़ निवासी बुजुर्ग लुकानी बाई को बीते तीन महीनों से राशन नहीं मिल पा रहा है. महिला लगभग 7 किलोमीटर पहाड़ से उतरकर पंचायत की राशन दुकान पहुंचती हैं, लेकिन फिंगर प्रिंट मशीन में मिलान न होने से हर बार उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छूहीपहाड़ क्षेत्र में सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. राशन लेने के लिए ग्रामीणों को खड़ी पहाड़ियों से पैदल उतरना पड़ता है. अगर सड़क की व्यवस्था होती तो बुजुर्गों और महिलाओं को काफी राहत मिलती. इधर पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि महिला का आधार अपडेट न होने के कारण उनका फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो पा रहा है, जिससे राशन वितरण में समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि छूहीपहाड़ क्षेत्र के 112 परिवारों के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. साथ ही क्षेत्र में शिविर लगाकर आधार अपडेट कराने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे परिवारों में, जहां बुजुर्ग हैं, नॉमिनी दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो और पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन मिल सके.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 11:02:34
Noida, Uttar Pradesh:लाल क़िला ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई 4 और आरोपी गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारियां हुईं 6 चारों को पहले श्रीनगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार लाल क़िले के बाहर 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। NIA ने इन चारों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया, जहां से इन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉ. मौज़म्मिल शकील गनई (पुलवामा, J&K) डॉ. अदील अहमद राथर (अनंतनाग, J&K) डॉ. शहीन सईद (लखनऊ, यूपी) मुफ़्ती इरफ़ान अहमद वगाय (शोपियां, J&K) NIA की जांच के अनुसार, इन सभी ने हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। धमाके में कई निर्दोष लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। पहले गिरफ्तार आरोपी आमिर रशीद अली – उसी के नाम पर वह कार रजिस्टर्ड थी जिसका इस्तेमाल धमाके में किया गया। जासिर बिलाल वानी उर्फ़ दानिश – जिसने हमलावर को तकनीकी मदद उपलब्ध कराई थी। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि पूरी साजिश और मॉड्यूल का नेटवर्क उजागर किया जा सके। NIA को यह जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सौंपी गई थी। एजेंसी देशभर के अलग अलग राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही है。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 20, 2025 11:02:24
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिला अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के अंदर उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पुलिसकर्मी पति को दूसरी महिला के साथ देखते ही उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने वाली महिला ने अपने पति पर बेवफाई का गंभीर आरोप लगाया है।घटना की जानकारी के अनुसार, नागौद थाने में पदस्थ ASI रामायण सिंह अपनी कथित प्रेमिका और एक छोटे बच्चे के साथ जिला अस्पताल परिसर में मौजूद थे। तभी उनकी पत्नी वहाँ पहुँच गईं और दोनों को एक साथ देखते ही आग बबूला हो गईं। पत्नी ने पहले तो जोर-जोर से आरोप लगाए और फिर पुलिस चौकी के अंदर ही अपने पति पर हाथ साफ कर दिया।आश्चर्यजनक रूप से चौकी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने रहे और बीच-बचाव करने की बजाय दूर से सब देखते रहे। मारपीट का यह नजारा काफी देर तक चलता रहा।विवाद बढ़ने और शोर-शराबे के बाद आखिरकार दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सतना कोतवाली थाने भेज दिया गया, जहाँ आगे की कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल मामले में कोई औপचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 20, 2025 11:01:37
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 20, 2025 11:01:21
CHANDI, Harnaut, Bihar:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व चेतना का केंद्र बनेगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज नव नालंदा महाविहार के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि विकसित भारत के अंतिम पड़ाव तक विश्व भर में नालंदा अपनी नयी प्रतिष्ठा को अर्जित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में विश्व के पटल पर भारत की पहचान नए सिरे से लिखी जा रही है। जिसके कारण ज्ञान की धरती नालंदा की महत्ता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती ने पूरे विश्व को ज्ञान से आलोकित किया है। उन्होंने कहा कि नालंदा का संदेश स्पष्ट था ज्ञान मानवता को जोड़ता है, विभाजित नहीं करता है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 20, 2025 11:00:46
Ranchi, Jharkhand:रांची बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने प्रेस कान्फ्रेस कर कहा शिक्षा विभाग में दो साल में 75 करोड़ का घोटाला हुआ है। ये सीधे झारखंड के छात्रों से 75 करोड़ का फर्जीवाड़ा है। इसकी शुरुआत 2023 में हुई है। शिक्षा विभाग मार्च 2023 में टेंडर निकलता है झारखंड के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए। टेंडर एक कंपनी को मिला एम के इंटर प्रेजेज जो बिहार में ब्लैक लिस्टेड थी। वर्क ऑर्डर में जिक्र है छात्रों से कोई राशि नहीं लिया जाएगा। । एम के इंटर परिजेज़ टेंडर मिलने के बाद 500 लोगों की नियुक्ति आधार सुपर वाइजर के रुप में किया । सिक्योरिटी के नाम पर 500 बच्चों से 50 हजार वसूला गया। इस कम्पनी ने हर बच्चों से 50 रुपए वसूले। और ये अवैध कलेक्शन 250 ब्लॉक सेंटर से किया गया कुल 1.50 करोड़ रुपये हर महीने वसूला और दो साल में 36 करोड़ की अवैध वसूली हुई। इसके साथ साथ भारत सरकार से भी राशि लिया है। अवैध लोगों का आधार कार्ड बनवाने बनाने में कंपनी लिप्त है। एम के जैसी करनी बिना सरकार के संरक्षण के ये काम नहीं कर रही, इस पूरे मामले की जांच हो। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच किया जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top