Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

BJP's "Mann Ki Baat": Aizaz Hussain Vows Quick Fixes for Local Problems

Jun 30, 2024 10:19:30
Lethipora,

BJP held a workers' convention and live "Mann Ki Baat" program in Srinagar's Gulshan Colony, Aluchi Bagh, led by DDC member Aizaz Hussain. During the event, Hussain listened to local concerns and promised swift resolutions. He also toured the area, meeting constituents. The convention aimed to strengthen BJP's presence in the region and address community issues. Hussain's engagement with residents highlighted the party's efforts to connect with voters at the grassroots level in Kashmir.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NJNeeraj Jain
Dec 02, 2025 16:01:39
Ashoknagar, Madhya Pradesh:0212ZMP_askn_prataadana_R has been removed - अशोकनगर- चंदेरी में पुलिस प्रताड़ना तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, - गुस्साए परिजनों ने दिल्ली दरबाजा चौराहे पर किया चक्काजाम,, - दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग,, - चन्देरी नगर मैं 35 वर्षीय युवक ने लगाई फंसी, - वारंट दबाने के नाम पर युवक से की जा रही थी पैसों की मांग मोबाइल पर दी जा रही थी धमकियां, - युवक की पत्नी ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप युवक ने फांसी का फंदा बनाकर की जीवन लीला खत्म, - चंदेरी के हौज खास तालाब पर रहने वाले मनोज प्रजापति ने प्रताड़ित होकर की जीवन लीला समाप्त, - पत्नी बोली में पुलिस को पैसा देने गई घर आकर देखा तो फांसी पर झूलते मिले पति,
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 02, 2025 16:01:23
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह जिले के किशुनगंज के सरकारी स्कूल में बच्चों ने जहरीले बीज खाने से तबियत बिगड़ने की घटना सामने आई है। लगभग 30 से अधिक बच्चे गंभीर हालत में दमोह के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए हैं। बच्चों ने स्कूल के पास लगे अंड बिजोरा नाम के बीज खाए थे। बच्चों के मुताबिक उन्होंने 3 से 4 बजे के बीच खेलते वक्त इन्हीं बीजों को खाया और छुट्टी के बाद घर चले गए। शाम को उल्टी दस्त शुरू होने पर इलाके में हड़कंप मच गया। अभिभावकों ने बताया कि पेड़ के बीज खाने के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ी। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल के सिविल सर्जन व प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 02, 2025 16:01:04
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल पर दो महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अजाक थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि संगठन की आड़ में प्रताड़ना, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी सुमित जायसवाल पर आदिवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि वह संगठन में काम करती थी, लेकिन काम छोड़ने के बाद सुमित जायसवाल द्वारा दोबारा काम करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और धमकियां दी गईं। आदिवासी महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सुमित जायसवाल ने धमकी दी कि मेरा आदमी मंत्री है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता के मुताबिक लगातार फोन और अन्य माध्यमों से धमकी दी जा रही है, यहां तक कि अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी मिली है। दूसरी ओर ब्राह्मण महिला ने भी सुमित जायसवाल पर संगठन की आड़ में गलत गतिविधियाँ करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि 29 नवंबर की रात उन्हें धमकी दी गई और रास्ते में स्कूटी का पीछा भी किया गया। पीड़िता ने एएसपी कार्यालय में आवेदन देकर_action_की मांग की है। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के अनुसार दोनों पीड़िताओं के आवेदन मिले हैं और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और पीड़िताओं को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 02, 2025 16:00:20
Sagar, Madhya Pradesh:सेना के रिटायर्ड जवान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से किया था दुष्कर्म. एंकर/ एमपी के सागर से एक सनसनीखेज खबर है जहां सेना के एक रिटायर्ड जवान पर दुष्कर्म के आरोप के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है और इस घटना ने सनसनी फैला दी है। सेना से रिटायर्ड होने के बाद ये शख्स एक किराना दुकान चलाता है और इसने बदमाशी की तमाम हदों को पार कर फिल्मी स्टाइल में दुष्क्रम की वारदात को अंजाम दिया है। मामला। सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने इस रिटायर्ड जवान शंभू सुमन को गिरफ्तार किया है। दरअसल शंभू सुमन ने एक शादी की बेबसाइड के जरिए छत्तीसगढ़ की रहने वाली तलाक शुदा महिला से दोस्ती की, उसे प्रेम जाल में फसाया और उसे शादी का झांसा देकर उसका विश्वास जीता। छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला शंभू के प्रेम जाल में फंस गई और उसके कहने पर पिछले दिनों सागर आई। महिला को शंभू ने एक होटल में रुकवाया और इसी होटल में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, महिला को शादी के लिए टालते हुए उसे वापस छत्तीसगढ़ भेज दिया और जब महिला ने कई दिनों तक शंभू से बात करने की कोशिश की तो उसने टालमटोली की, महिला ने तहकीकात की तो मालूम चला कि शंभू शादीशुदा हे और उसका भरा पूरा परिवार हैं और वो सिर्फ उसे झांसा दे रहा था जिसके बाद सोमवार को फिर महिला सागर आई और उसने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाइट/ आनंद सिंह ( थाना प्रभारी सिविल लाइन सागर)
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 02, 2025 15:59:02
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 02, 2025 15:56:09
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 02, 2025 15:53:25
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जंगली सुअर का आतंक देखने को मिला है भिलाई से सेक्टर 1 अपने घर की ओर जा रही राजकुमारी देवांगन पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया महिला के हाथ मे गम्भीर घाव हुआ है जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई दरअसल राजकुमारी सड़क 10 से अपने घर की ओर जा रही थी तभी अचानक झाड़ियों से जंगली सुअर निकलकर आया और राजकुमारी पर हमला कर दिया हमला होते ही राजकुमारी जोर जोर से चिल्लाने लगी तभी इसी बीच कुछ लोगो ने चिल्लाने की आवाज सुनी और तत्काल राजकुमारी के पास पहुचे और सुअर को भगाया सुअर के भागने के बाद घायल हुई राजकुमारी को तत्काल सुपेला अस्पताल ले जाया गया और प्रारम्भिक उपचार के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है.
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 02, 2025 15:53:14
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा रतनपुर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 लगातार परेशानी का सबक बना हुआ है, आज पेंड्रा से बिलासपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की बस बंजारी घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे बने प्रोटक्शन वॉल से टकराकर रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिर भी बस दुर्घटना में बस में सवार आठ यात्रियों को चोट आई है, जिनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए रतनपुर और बिलासपुर भेजा गया है। मौके पर गौरेला पुलिस के साथ केंदा चौकी से पुलिस बल पहुंचा हुआ है। पेंड्रा से रतनपुर जा रही दीप ट्रेवल्स की बस बंजारी घाट के पास दुर्घटना के वक्त में कई यात्री सवार थे। दरअसल पेंड्रा केंद्र रतनपुर में निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 45 लगातार परेशानी का सबक बना हुआ है। पहले बरसात के दिनों में कीचड़ और मार्ग बहाने की वजह से लोग परेशान थे, अब सूखे दिनों में भी सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे बस एवं यात्री दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। आए दिन सड़क में कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। आज भी बस बंजारी घाट से नीचे उतरते ही बड़े-बड़े गधों की वजह से चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने प्रोटक्शन वॉल से जा टकराई। यह गनीमत ही रही कि बस चालक ने जहां बस पर नियंत्रण खोया वहां प्रोटेक्शन मौजूद थी, अन्यथा बस 40 फीट नीचे गड्ढे में गिरती जिससे और बड़ा हादसा हो सकता था। फिर भी इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज के लिए बिलासपुर एवं रतनपुर भेजा गया है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 02, 2025 15:52:44
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले में अपनी मां के नाम पर यात्रा निकाल रहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने स्पष्ट कहा की उन्हें अब मुख्यमंत्री नहीं बनना है, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अच्छा काम कर रहे है, उमा भारती ने कहा की मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कहा है की पूरे जिले में एक गौशाला होनी चाहिए, और वहीं पर सभी गायों का इलाज होना चाहिए और किसानों को गौपालन के लिए सहूलियत दे दो गोचर की, हर लाडली बहना को एक जवान दुधारू गाय दे दो लाडली बहना गाय पाल लेंगी साथ में राशि भी दो उसको यह मैंने कहा है, वही फिर मुख्यमंत्री बनाने की बात पर उमा भारती ने कहा की उन्हें ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनना है, उन्होंने कहा की उनकी नीतियों को माना जा रहा है, इसलिए वह तो मेरी बात मानते हैं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेरे भाई हैं。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 02, 2025 15:52:26
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 02, 2025 15:52:11
Delhi, Delhi:•दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में फर्नीचर की कमी को दूर करने के उद्देश्य से तिहाड़ सेंट्रल जेल फैक्टरी से 10,000 डुअल डेस्क खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। •यह निर्णय आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। •इससे प्रयास है कि जेल में बंद कैदियों के लिए रोजगार और पुनर्वास के अवसर भी सृजित होंगे। •यह खरीद केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा तीसरी राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में दिए गए निर्देशों के अनुरूप है, जिसमें कैदियों के पुनर्वास और उत्पादक गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया गया था। •सभी डुअल डेस्क जीएसटी सहित प्रस्तावित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। 10,000 डेस्क की कुल अनुमानित लागत 8 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये तय की गई है, जिसमें ढुलाई और अन्य खर्च भी शामिल हैं। •इस खरीद के लिए शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पहले ही 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया हुआ है, जो फर्नीचर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए रखा गया है। •तिहाड़ जेल द्वारा निर्मित डेस्क की गुणवत्ता लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा उपयोग में लाए जा रहे फर्नीचर के समकक्ष है और अनुमानित रूप से यह विकल्प बाजार मूल्य की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक किफायती है। •दिल्ली सरकार राजधानी में कुल 1086 सरकारी स्कूल संचालित करती है। हाल के वर्षों में स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ी है, साथ ही नए कक्षाओं का निर्माण भी हुआ है। इसके कारण डुअल डेस्क की कमी सामने आई। वास्तविक आवश्यकता जानने के लिए अप्रैल में एक विशेष सर्वे अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल प्रमुखों, जिला उपनिदेशकों और क्षेत्रीय निदेशकों से रिपोर्ट मंगाई गई। इस प्रक्रिया के बाद 127 स्कूलों के लिए 23,321 डुअल डेस्क की आवश्यकता सामने आई। इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों से भी मांग प्राप्त हुई और कुल आवश्यकता लगभग 25,000 डेस्क तक पहुंच गई। इस आवश्यकता को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए पहले चरण में 10,000 डेस्क खरीदने का फैसला लिया गया है। डेस्क खरीदने की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top