Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

BJP's "Mann Ki Baat": Aizaz Hussain Vows Quick Fixes for Local Problems

Jun 30, 2024 10:19:30
Lethipora,

BJP held a workers' convention and live "Mann Ki Baat" program in Srinagar's Gulshan Colony, Aluchi Bagh, led by DDC member Aizaz Hussain. During the event, Hussain listened to local concerns and promised swift resolutions. He also toured the area, meeting constituents. The convention aimed to strengthen BJP's presence in the region and address community issues. Hussain's engagement with residents highlighted the party's efforts to connect with voters at the grassroots level in Kashmir.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 11, 2025 19:53:00
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 19:43:07
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 11, 2025 19:00:21
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस की देर रात बाइक पर सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पकड़े गए घायल बदमाश से पुलिस ने चोरी के आभूषण, नगदी और बाइक सहित तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक नगर वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस देर रात प्रीत विहार इलाके में गश्त पर थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उक्त बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. जिसमें एक गोली बाइक सवार युवक के पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शाहिद उर्फ शहजाद पुत्र यामीन निवासी करीमपुरा बुलंदशहर रोड थाना हापुड़ बताया. सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहिद उर्फ शहजाद शातिर किस्म का अपराधी है. इसके द्वारा हाल ही में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला आदर्श नगर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसे इसके द्वारा स्वीकार किया गया है. पकड़े गए शहजाद पर करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है. इसके पास से पुलिस ने चोरी के चांदी के सिक्के, पायल व नगदी के अलावा बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा तमंचा व कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 11, 2025 18:46:37
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक युवक जंगल में हथियार लेकर घुस गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में युवक की तस्वीर कैद हो गई। फुटेज में युवक को तवा बफर रेंज में शिकार के उद्देश्य से बिना लाइसेंस की बंदूक थामे घूमते देखा गया। STR प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी कल्याण मवासी (कुकरपानी, छिंदवाड़ा) की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वीओ01- एसटीआर टीम और डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि युवक जंगल में बंदूक लेकर घूमने का कोई ठोस कारण नहीं दे सका और उसके पास हथियार का लाइसेंस भी नहीं था। आरोपी के खिलाफ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध प्रवेश और हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 11, 2025 18:46:17
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है की मृतका ने बच्चे की फीस और हाथ खर्च के लिए पति से रुपए मांगे थे। इस पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर महिला ने चूहा मार दवा खाली। जिससे वह उल्टी और पेट दर्द से परेशान हो गई। लेकिन पति अस्पताल लेकर नहीं गया। जब 4 घन्टे बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल लेकर भागे। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मायके वाले पहुंचे और हंगामा करते हुए उन्होंने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के 4 साल के बेटे ने पुलिसवालों से कहा पापा और बुआ ने मां को बहुत मारा। फिर मां ने जहर खा लिया, जिससे मां की मौत हो गई। वी/ओ.1- दरअसल प्रतापगढ़ की रहने वाली मोनिका उर्फ रोली दुबे की शादी 26 फरवरी, 2020 को झांसी नगरिया कुआं के रहने वाले शिवम दुबे से हुई थी। खर्च के लिए रुपए मांगने को लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था। मोनिका की भाभी कोमल पांडे ने बताया कि पति शिवम ननद मोनिका को बच्चे की फीस और खर्चा नहीं देता था। इससे वो परेशान रहती थी। ननदोई बैंगलोर से तीन दिन पहले ही घर आया था। रात को दोनों का पैसों को लेकर विवाद हो गया। मोनिका ने फोन पर बताया कि सास और ननद गाली दे रही है। इस दौरान मोनिका को उसकी ननद ने धक्का दिया तो वो गिर गई। उठकर उसने ननद को धक्का दे दिया। इसके बाद ननद और पति मारपीट करने लगे। मैंने कहा कि क्यों मार रहे हो तो फोन छीनकर काट दिया। तब मैंने ननदोई शिवम के पास फोन किया। वह बोलने लगे कि मोनिका में कमी है। तब हमने कहा कि दो दिन रुक जाओ, मेरे पति आ जाएंगे तो हम आकर मोनिका को ले जाएंगे। फिर 12 बजे ननदोई का फोन आया कि मोनिका ने जहर खा लिया। हमने कहा कि आप अस्पताल ले जाओ। मगर वे अस्पताल नहीं ले गए। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 4 बजे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। बाइट-कोमल पांडे......मृतका की भाभी बाइट- ओम दुबे..... मृतका का बेटा वी/ओ.2- मृतका मोनिका की सास नंदा देवी ने बताया मेरा बेटा शिवम दो माह पहले काम करने बैंगलोर गया था। 3 दिन पहले ही वो घर लौटा था। रात भर बेटा और बहू की लड़ाई हुई फिर तो दोनों गुमसुम हो गए थे। मैंने मना भी किया कि झगड़ा मत करो। बहू से कहा कि वो पैसे दे देगा। इस दौरान बहू ने चूहा मारने वाली दवा खा ली। फिर उसने उल्टी की। सारे कपड़े खराब हो गए तो मैंने धो दिए। फिर बहू चारपाई पर लेट गई। 4 बजे सरकारी अस्पताल ले गए वहां बहू की मौत हो गई थी। बाइट- नंदा देवी....मृतका की सास
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Dec 11, 2025 18:45:52
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 18:45:36
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:इस वक्त की बड़ी खबर ज़ी न्यूज की खबर का असर संतोष वर्मा से छिनेगा आईएएस तमगा, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिए कार्रवाई के निर्देश, कृषि विभाग से हटाया - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संतोष वर्मा प्रकरण का लिया संज्ञान. - GAAD को दिये सख़्त कारवाई के निर्देश... - मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने संतोष वर्मा कार्रवाई शुरू की... 1. राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिये पदोन्नति फ़र्ज़ी और जाली आदेश तैयार कर ली गई है.. विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है... फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति ग़लत है...अतः आईएएस से बर्खास्त करने کا प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया जा रहा है... 2. संतोष वर्मा के विरूद्ध जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप के लिये विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है... वर्तमान प्रकरण में संतोष वर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र का प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नहीं है.... उनके द्वारा सतत मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किये जा रहे हैं. अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया. 3. राज्य शासन ने संतोष वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया....
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 18:45:23
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 18:41:10
89
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 11, 2025 18:30:41
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मोहन सरकार का सीनियर IAS संतोष वर्मा पर बड़ा एक्शन संतोष वर्मा को बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा अमर्यादित बयान के लिया संतोष वर्मा को जारी होगी चार्जशीट उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच किया फर्जी प्रमोशन केस की जांच फाइनल स्टेज पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश के बाद GAD ने शुरू की कार्रवाई राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये फर्जी तरीके से लिया प्रमोशन कई कोर्ट में आपराधिक प्रकरण लंबित है जाली और फर्जी दस्तावेज़ से संनिष्ठा प्रमाण पत्र केस की विभागीय जांच फाइनल स्टेज पर कारण बताओ नोटिस में संतोष वर्मा का जबाव संतोषजनक नहीं
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 18:25:16
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top