Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

BJP's "Mann Ki Baat": Aizaz Hussain Vows Quick Fixes for Local Problems

Jun 30, 2024 10:19:30
Lethipora,

BJP held a workers' convention and live "Mann Ki Baat" program in Srinagar's Gulshan Colony, Aluchi Bagh, led by DDC member Aizaz Hussain. During the event, Hussain listened to local concerns and promised swift resolutions. He also toured the area, meeting constituents. The convention aimed to strengthen BJP's presence in the region and address community issues. Hussain's engagement with residents highlighted the party's efforts to connect with voters at the grassroots level in Kashmir.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 30, 2026 19:54:10
Korba, Chhattisgarh:कोरबा (छत्तीसगढ़) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति को बच्चों के सामने जहर मिला पानी पिला दिया। पत्नी ने फूलों के छिड़काव के बहाने बेटे से कीटनाशक मंगवाया और पति को पिलाकर हत्या की कोशिश की, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मासूम बच्चों ने पूरी घटना देख ली। बेटे के कथन के अनुसार, पत्नी एक मुसलमान से बात करती थी, जिस कारण पति से अक्सर झगड़ा होता था। बच्चों ने पुलिस को साफ-साफ बताया— "मम्मी ने ही पापा को जहर खिलाया है।" पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 19:25:28
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-जसवंतनगर क्षेत्र शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस स्टैंड के पास प्रभु मैरिज होम के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में 35 वर्षीय लक्ष्मी नारायण, निवासी नगला विशुन थाना बलरई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी धीरेंद्र और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ आयुषी सिंह भी मौके पर पहुंचीं।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Jan 30, 2026 18:45:43
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेṇ्ड्रा / स्लग अवैध / 30 - 1- 26 एंकर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मध्य प्रदेश से आने वाली अवैध धान की खेप रोकने के लिए दिए गए तमाम सरकारी इंतजाम नजर आए पूरी तरह फैल... जिले के ज्यादातर धान खरीदी केंद्रों में बड़े पैमाने पर पहुंचा मध्य प्रदेश के सहकारी समितियो में खरीदा गया धान, कई धान खरीदी केंद्रों में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा, सिहोरा - 2, आरछा , लंमकना जैसे सेवा सहकारी समितियां में खरीदा गया पैक धान पहुंचा, कोचियों व्यापारियों ने किसानों के नाम पर खपाया धान, धान खरीदी केदो में पहुंचे पैक बोरो में जबलपुर के धान खरीदी केंद्रों के नाम, समिति कोड, जिला और प्रदेश भी साफ-साफ अंकित है, मतलब साफ है की मध्य प्रदेश का धान छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में खपाया जा रहा है, यह बात प्रशासन की जानकारी में है या नहीं यह तो प्रशासन ही जाने पर जिस तरह से छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के धान लाया गया उसके नीचे ही छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार हर साल हजारों करोड रुपए सिद्धांत खरीदी के लिए जय करती है और उसके लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा व्यय होता है, निश्चित तौर पर यह राशि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए है जबकि इसका फायदा बिचौलिए और व्यापारी उठा रहे हैं... हनुमान यह है कि मध्य प्रदेश से लाया जा रहा है यह धन या तो मध्य प्रदेश के धान खरीदी केदो से राइस मिलों को सप्लाई होने के बाद वहां से व्यापारियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ लाया गया, या समिति प्रबंधकों से सेटिंग करके बिचौलिए इसे ट्रांसपोर्ट का छत्तीसगढ़ ला रहे हैं और यहां सप्लाई कर रहे... वॉक थ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन हालांकि़य मशहूर है कि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अवैधान काफी समय से आ रहा है पर उसे पहचान नहीं जा सकता पर यदि शायद बुरे मिले और उन दोनों में मध्य प्रदेश में खरीदे गए धान का प्रमाण भी मिले तब तो दूध का दूध पानी का पानी यह भी साबित कर दिया कि अब धान की अवर रोकने के तमाम प्रशासनिक दावे सिर्फ कागजी थे...
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jan 30, 2026 18:31:11
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में है आदेश्वर झलारिया महादेव का मंदिर. रंगीन पत्थरों की गुफा में विराजमान महादेव के साल में एक बार ही होते हैं दर्शन. प्राकृतिक जलधारा अविरल करती है शिवलिंग का जलाभिषेक. बसंत पंचमी के सातवें दिन भक्तों का सैलाब आता है, पीटीआर से मिलती है विशेष अनुमति. पहले तपस्वी यहां अपना डेरा करते थे, हिंसक वन्य जीव भी इस मंदिर में आते हैं. झलारिया महादेव मंदिर पीटीआर के प्रतिबंधित कोर क्षेत्र में स्थित है. यहाँ देवाधिदेव महादेव स्वयं विराजमान हैं. चट्टानों के बीच गुफाओं से बहती प्राकृतिक जलधाराएं साल भर शिवलिंग का जलाभिषेक करती रहती हैं. बसंत पंचमी के सातवें दिन साल में सिर्फ एक दिन पीटीआर प्रबंधन की अनुमति से श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलता है. मान्यता है कि जलधारा कभी नहीं रुकती और यही मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है. एक बार महादेव को व्यवस्थित मंदिर में स्थापित करने की कवायद की गई थी लेकिन महादेव को हटाते ही जलधारा बंद हो गई, फिर पुजारियों ने महादेव को उनके स्थान में विराजमान करवा दिया और चमत्कारिक रूप से जलधारा पुनः अभिषेक करने लगी. झलारिया महादेव मंदिर तक पहुँचने के लिए पीटीआर के Hinota Gate से साल में केवल एक बार अनुमति मिलती है. बसंत पंचमी से यहाँ शृमद भागवत कथा का अनुष्ठान शुरू होता है और समापन पर सातवें दिन विशाल भंडारे के साथ दर्शन की अनुमति दी जाती है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि भगवान भोलेनाथ के दर्शन से कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. दूर-देश से बड़ी संख्या में भक्त इस एक दिवसीय दर्शन के लिए पहुंचते हैं. स्थानीय मान्यता के अनुसार यहां बाघ सहित अन्य वन्यजीव भी महादेव के दर्शन करने आते हैं. मंदिर तक पहुँचने के समय श्रद्धालुओं को वन्यजीवों के दर्शन का दुर्लभ अवसर मिलता है.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Jan 30, 2026 18:30:48
Jamui, Bihar:जमुई: शहर के कल्याणपुर मोहल्ला में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद शुक्रवार की रात हिंसक झड़प کا रूप ले लिया। लाठी डंडे के साथ विसर्जन जुलूस में शामिल युवक महाराजगंज चौक पर पहुंचते ही आपस में ही भिड़ गए और पुलिस के सामने जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरू हो गया। जब पुलिस झगड़े को शांत करने पहुंची तो कुछ युवकों ने पुलिस के साथ भी धक्का- मुक्की करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस जवानों द्वारा लाठी चार्ज शुरू कर दी गई। काफी देर तक पुलिस द्वारा सभी को खदेड़ा गया। जुलूस में शामिल लोग प्रतिमा को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। चारों ओर हंगामा हो गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें लगने की बातें सामने आ रही है, लेकिन कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल अबतक नहीं पहुंचे हैं सभी लोग इधर- उधर पुलिस से छिपकर इलाज करवा रहे हैं। बताया जाता है की प्रतिमा विसर्जन को लेकर ही पहले कल्याणपुर मोहल्ला में दो युवक के बीच कहासुनी हुई थी। उसके बाद दोनों युवक अपना-अपना गुट बनाकर प्रतिमा विसर्जन जुलूस में आ गए। उसके बाद नाचने- गाने और उछलने- कूदने के दौरान ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठी- डंडा चलना शुरू हो गया। बताया जाता है कि इस मारपीट में पुलिस जवानों को भी चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा सरस्वती प्रतिमा का सुरक्षा के बीच विसर्जन कराया गया उसके बाद घूम घूम कर तनाव पूर्ण माहौल को फिलहाल शांत किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो इस भगदड़ और हंगामा में कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही बताई जा रही है विसर्जन के लिए एक सप्ताह की लंबी अवधि कहीं न कहीं जिला व पुलिस प्रशासन की चूक को भी दर्शा रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर कुछ आपसी तालमेल को लेकर विवाद हुआ था हमलोगों ने फिलहाल शांत करा दिया है। लिहाज़ा माहौल बिल्कुल शांत है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को किस तरह निपट पाती है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 30, 2026 18:30:31
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच जमोग बाजार में दर्दनाक हादसा, बस की ठोकर से नेपाली पति-पत्नी की मौत खबर बहराइच से है, जहां रुपईडीहा थाने के जमोग बाजार में देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नेपाली दंपति की मौत हो गई। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बुध्दू (31) और उनकी पत्नी सरस्वती (29) घायल हो गए। बुध्दू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरस्वती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उनकी भी मौत हो गई। दंपति नेपाल के जिला बांके के बाले गांव पिपरहवा वार्ड नंबर 8 के रहने वाले थे और अपने साढ़ू के घर श्रावस्ती के जमुनहा थाने के राम नगर गुलहरिया जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 30, 2026 18:15:12
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी/हिण्डोली: बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव में युवक मुकेश सैनी की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर हुई थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में हंसराज उर्फ हंसू, नीलम उर्फ अनिल, अमर हुसैन उर्फ बंटी एवं बरिंदर सिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। चारों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 1 फरवरी 2026 तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने की。 घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया था, जो करीब चार घंटे तक चला और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समझाइश और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया。 मृतक के परिजनों ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया था और करीब 24 घंटे तक धरने पर बैठे रहे। परिजनों की मांग पर प्रशासन ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत जांच के निर्देश दिए। परिवार की ओर से छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो सकी。 पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश के लिए गहन अनुसंधान जारी
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 30, 2026 18:03:27
Ratlam, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले से आदिवासी छात्रावासों की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का अनूठा विरोध सामने आया है। झाबुआ जिले के पांडलवा स्थित मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर पैदल मार्च करते हुए करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय झाबुआ पहुंचे और कलेक्टर नेहा मीना से मुलाकात की। हालांकि कलेक्टर नेहा मीणा ने पहले ही प्रशासनिक टीम भेज दी थी और छात्रों को मुख्यालय तक लाने के लिए बस की व्यवस्था भी कराई गई थी, लेकिन अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों में इतना रोष था कि उन्होंने पैदल ही कलेक्टरेट पहुंचने का फैसला लिया। कलेक्टर नेहा मीणा ने छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी और सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने बताया कि छात्र पढ़ाई को लेकर संतुष्ट हैं और स्कूल का रिजल्ट भी 85 प्रतिशत रहा है, लेकिन छात्र प्राचार्य की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं। छात्रों ने पीने के पानी की समस्या, कबड्डी खेल के मैट्स उपलब्ध नहीं होने और प्रशासनिक टूर नहीं कराए जाने की शिकायत की। कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि छात्रों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और कोई भी अनावश्यक मांग नहीं की गई है। छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए जल्द ही प्रशासनिक टीम भेजकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। बाइट – नेहा मीना, कलेक्टर झाबुआ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top