Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

BJP's "Mann Ki Baat": Aizaz Hussain Vows Quick Fixes for Local Problems

Jun 30, 2024 10:19:30
Lethipora,

BJP held a workers' convention and live "Mann Ki Baat" program in Srinagar's Gulshan Colony, Aluchi Bagh, led by DDC member Aizaz Hussain. During the event, Hussain listened to local concerns and promised swift resolutions. He also toured the area, meeting constituents. The convention aimed to strengthen BJP's presence in the region and address community issues. Hussain's engagement with residents highlighted the party's efforts to connect with voters at the grassroots level in Kashmir.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Nov 16, 2025 04:34:09
Paradeep, Odisha:મધ્ય સમુદ્રમાં ભારતીય કોસ્ટગાર્ડના જવાનોએ પોતાની શાનદાર કુશળતા દર્શાવી. આખા દિવસ દરમિયાન કોસ્ટગાર્ડના નાના-મોટા પાંચ જહાજો, 20થી વધુ ચલિત બોટ અને એરફોર્સના એરક્રાફ્ટ આ કાર્યક્રમમાં સામેલ થયા હતા. એક શંકास્પદ જહાજ દેખાતાં પ્રથમ તમામે લાલ ધુમાડો છોડીને ચેતવણી આપી હતી. ત્યારબાદ અસલ રમત શરૂ થઈ. દૂરના સમુદ્રના અગમ્ય પાણીમાં વીર જવાનોએ ઉચ્ચતર પડકારીઓને વિરોધી રીતે સમુદ્રની ઊંચી લહેરો સામે લડતાં જહાજને ઘેરી લીધું અને જહાજ પર પ્રવેશીને તપાસ કરી. રોબોટ દ્વારા બચાવ, એરક્રાફ્ટ દ્વારા તપાસ અને ડૂબતા લોકોને બચાવવાની કુશળતા મધ્ય સમુદ્રમાં જોવા મળી. કોસ્ટગાર્ડના આઈજી ઈતુવાલ ચહ્વાણે જણાવ્યું કે પ્રાકૃતિક આફતો, ચક્રવાત જેવી અણધારી પરિસ્થિતિઓમાં મજબૂત રહેલું ભારતીય કોસ્ટગાર્ડ ઓડિશા કિનારે વધુ સમૃદ્ધ થઈ રહ્યું છે અને પોતાનો વિસ્તાર વધારવા જઈ રહ્યું છે.Parity તથ્ય વિશે પારદીપથી નારાયણ બેહેરા (જી GI મીડીયા)
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 16, 2025 04:32:30
Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली में आज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत “नमो दौड़ा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिट इंडिया अभियान को जन आंदोलन बनाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। उनके साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, विधायक अरविंद सिंह लवली, वरिष्ठ नेता संजय गोयल, डॉक्टर अनिल गोयल, रविकांत और रवि नेगी भी शामिल हुए। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट को महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि देश का भविष्य तभी स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा जब युवा फिट और जागरूक होंगे। सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज देश की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं, इसलिए बच्चों में ट्रैफिक नियमों के पालन की जिम्मेदारी जागृत करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट जैसे नियमों का पालन करके स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सतर्क कदम—जैसे सड़क पार करते समय सावधानी, मोबाइल फोन का कम उपयोग, और ट्रैफिक सिग्नल का पालन—किसी भी दुर्घटना को रोक सकते हैं। इस कार्यक्रम में करीब 50 स्कूलों के हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों ने स्लोगन, पोस्टर और रंगों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश दिए और “सुरक्षित भारत—स्वस्थ भारत” का संकल्प लिया। पूराे कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक बाबा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने छात्रों की प्रदर्शनी देखी और उनके प्रयासों की सराहना की। पूर्वी दिल्ली का यह आयोजन सड़क सुरक्षा और फिट इंडिया मूवमेंट को एक नई ऊर्जा देता हुआ नजर आया.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 16, 2025 04:31:48
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को पहले तो जम कर धुनाई और फजीहत की गयी उसके बाद प्रेमिका के मांग में सिंदुर भरवाया गया । धनबाद बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनु गोप का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से भेलाटांड के युवती के साथ चल रहा था इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी और शादी की तिथि और कार्ड भी छप गया था। इस बीच सोनु गोप ने बोकारो में फोन कर लड़के को बताया कि लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है वहां शादी न करे। इस फोन के कारण लड़की की शादी वहां टुट गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सोनु के पिता से भेंट कर दोनों की प्रेम प्रसंग की जानकारी दी और शादी का प्रस्ताव रखा। पर सोनु के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए। शनिवार शाम सोनु ने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। वहीं लड़की का कहना है कि उसने यह कहते इंकार कर दिया कि आपके पिता शादी से मना कर रहे तो हम क्यों मिले। पर सोनु लड़की के घर आ धमका लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी। लड़की के परिजन सोनु के साथ शादी करने का दबाव दे रहे थे। काफी देर दोनों पक्षों के वार्ता के बाद सोनु ने लड़की के मांग में सिंदूर भरा। इस संबंध में लड़की ने बताया कि हमदोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सोनु बराबर फोन करता था कि तुम कहीं और शादी करोगी तो मैं आत्महत्या कर लुंगा ।
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:30:17
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर तहसील क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की किल्लत और कृषि विभाग की उदासीनता पर किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (दशहरी )के बैनर तले जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानो ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि विभागीय अफसरों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। धरने में शामिल किसानों ने बताया कि यूरिया का सरकारी रेट 266 रुपये है, लेकिन दुकानदार 350 से 400 रुपये तक वसूल रहे हैं। सहकारी समितियों तक खाद नहीं पहुंच रही है और अगर कहीं आती भी है तो अफसरों की मिलीभगत से वह सीधे बाजार में ऊंचे दामों पर बिक जाती है। इस बीच ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम मयंक कुंडू से किसानों की जमकर तू तू मैं मैं हुई और किसान उनको बिना ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय कूच कर ग
136
comment0
Report
Nov 16, 2025 04:29:23
184
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 16, 2025 04:23:30
Jamui, Bihar:जमुई जिले के झाझा थाना की पुलिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी बालू माफिया का विरोध तो कभी ग्रामीणों के गुस्से का सामना—ऐसी ही एक घटना बीती रात झाझा थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में देखने को मिली。 जानकारी के अनुसार, झाझा थाना की पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए देर रात बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और सादे लिबास में पन्ना गांव पहुंची थी। ग्रामीणों को गाड़ी और पुलिस टीम पर शक हुआ और देखते ही देखते “चोर-चोर” का शोर मचने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव की आशंका में उन्हें खदेड़ दिया。 भागने के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान भीखा गांव के बुजुर्ग सीताराम यादव, तथा पन्ना गांव के महेश टुडू और अजय टुडू के रूप में हुई है। सभी को तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया。 घायल के परिजन प्रकाश सोरेन ने बताया— “बिना नंबर प्लेट की गाड़ी गांव में घुसी थी। हल्ला सुनकर जब हम लोग सड़क पर आए, तभी गाड़ी ने तीन लोगों को धक्का मार दिया और फरार हो गई। फिर हम घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।” पूरे मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम एक पुराने मामले के आरोपी को पकड़ने गई थी। लौटते समय तीन लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है।
91
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Nov 16, 2025 04:22:03
41
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 16, 2025 04:21:56
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति पुलिस वाला बनकर आया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर 35 जोड़े सोने के टॉप्स से भरा पैकेट चोरी कर फरार हो गया। उसने खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताकर महिला को भरोसे में लिया और 3,000 रुपये देकर झांसा भी दिया। दुकान में मौजूद महिला ने उसे वही बताते हुए सोने के टॉप्स दिखाए, और उसने बड़ी चतुराई से डिब्बे में रखे पैकेट को उंगलियों के बीच छिपाकर अपनी पीछे की जेब में डाल लिया। प्लान के अनुसार चोरी हुआ पैकेट लगभग 32 ग्राम सोना और चार लाख से अधिक की कीमत का था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चोरी करते स्पष्ट दिख रहा है और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना मार्तंडगंज स्थित ज्वेलरी दुकान की है। दुकान मालिक सत्यनारायण सोनी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद महिला और परिवार सदमे में हैं, जबकि इसी क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसे ही चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
83
comment0
Report
Advertisement
Back to top