Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

BJP's "Mann Ki Baat": Aizaz Hussain Vows Quick Fixes for Local Problems

Jun 30, 2024 10:19:30
Lethipora,

BJP held a workers' convention and live "Mann Ki Baat" program in Srinagar's Gulshan Colony, Aluchi Bagh, led by DDC member Aizaz Hussain. During the event, Hussain listened to local concerns and promised swift resolutions. He also toured the area, meeting constituents. The convention aimed to strengthen BJP's presence in the region and address community issues. Hussain's engagement with residents highlighted the party's efforts to connect with voters at the grassroots level in Kashmir.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 11, 2025 15:52:02
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 11, 2025 15:48:08
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी होने के बाद सोसल मीडिया मे रिजल्ट के ऐपलिकेशन नंबर एक ही होने के बारे मे जमकर वायरल हो रहा था और भर्ती प्रकिया मे गड़बड़ी होने के आरोप प्रत्यारोप भी होने कि बाते आने लगी थी इसी बीच नारायणपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक सूची जारी कि गई जिसमे ऐपलिकेशन नंबर कालम मे त्रुटि से एक ही नंबर डल जाने कि बात कही गई है और सूची फिर से जारी कि गई है, पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक 09 दिसंबर 2025 को प्रकाशित आरक्षक भर्ती परिणाम की आवेदन संख्या (Application Number) सूची में एक तकनीकी त्रुटि पाई गई थी। यह त्रुटि केवल आवेदन संख्या के कॉलम में हुई है। उम्मीदवारों के नाम तथा व्यापम रोल नंबर पूरी तरह सही हैं, इनमें कोई त्रुटि नहीं हुई है। परीक्षा परिणाम, चयन प्रक्रिया तथा मेरिट से संबंधित सभी सूचनाएँ यथावत एवं पूर्णतः सही हैं। चयन सूची की संशोधित प्रति दिनांक 09/12/2025 की शाम को ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित की जा चुकी है। अतः सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तकनीकी त्रुटि को लेकर किसी प्रकार की चिंता, भ्रम या अफवाह न फैलाएँ एवं न ही उस पर विश्वास करें। सभी संबंधित हितधारकों की जानकारी और हित में, प्रिंटिंग त्रुटि के सुधार के उपरांत अंतिम चयन सूची पुनः संलग्न की जा रही है। नारायणपुर जिला पुलिस प्रशासन संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिबद्ध है。
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 11, 2025 15:47:49
Sakti, :140 जोड़े ने लिए सात फेरे, विधि विधान से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह का आयोजन हसौद में हुआ। इस सामुहिक विवाह में 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए और उन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किए और सभी जोड़े को बधाई भी दिए। इस दौरान सीएम ने नवविवाहितों को 36-36 हजार रुपए का चेक भी दिए। सीएम के हाथों चेक पाकर नवविवाहित जोड़ों ने प्रसन्नता जाहिर की। जिले के 140 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री साय ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है। इस सामुहिक विवाह में सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी साक्षी बने। सक्ती जिले के सभी ब्लाकों से 35-35 जोड़े शादी किए इस तरह से जिले के 140 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 11, 2025 15:47:22
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाले सचिन कुशवाहा नाम के शख्स ने कीटनाशक दवा पी कर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक सचिन ने कर्ज ले रखा था। जब कर्ज नहीं चुका पाया तो सूदखोर ने बाइक छुड़ाकर गिरवी रख ली। इससे डिप्रेशन में आकर सचिन ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के रिश्तेदार मनीष कुमार ने बताया कि सचिन ने कीटनाशक पिया है। जब उनकी हालत बिगड़ी तो इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने काफी प्रयास किया जब रिपोर्ट आये तो उसमें आया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया है उसके बाद वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टर के बयान लेने पर उन्होंने बताया कि किसी को पैसा देना था, सूदखोरों ने उनके बेटी की बाइक छीन ली इससे वह परेशान रहने लगे और इस वजह से यह कदम उठाया है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 11, 2025 15:47:05
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में गुरुवार देर शाम एक ज्वैलरी शॉप में लूट का मामला सामने आया है। ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। बदमाशों ने ऑनलाइन पेमेंट के बहाने पसंद किए सोने-चांदी के लाखों रुपए कीमत के गहने लूटकर भाग गए। ज्वेलर ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कार में बैठकर फरार हो गए। झोटवाड़ा थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर निवासी मनोज कुमार सोनी के साथ लूट की वारदात हुई। निवारू रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने उनकी रतन यश ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। शाम करीब 6:45 बजे दो लड़के कार से उनकी श shop के बाहर आए। कार खड़ी कर दोनों लड़के खरीदारी के बहाने शॉप के अंदर पहुंचे। कस्टमर बनकर आए बदमाशों ने सोने की चेन और ब्रेसलेट दिखाने की कहा। ज्वैलर के गहने पसंद करने के लिए निकालकर रखे। बदमाशों ने सोने की 4 चेन (105 ग्राम) और चांदी का ब्रेसलेट पसंद कर एक पैकेट में रखवा लिया। बदमाश करीब आधे घंटे दुकान में बैठकर बातचीत करते रहे। उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की कहकर दोनों बदमाश गेट तक आ गए। तभी मौका पाकर बदमाश सोने-चांदी के गहनों का पैकेट उठाकर भागने लगा। गहने लूटकर भागते बदमाशों के पीछे ज्वैलर व शॉप में मौजूद लोग पकड़ने भागे। बदमाश तेजी से शॉप के बाहर खड़ी कार में बैठकर भाग निकले। लूट की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 11, 2025 15:46:50
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 11, 2025 15:46:28
Pithoragarh, Uttarakhand:퀘ार्बन बेलतरी मार्ग में मोटर पुल निर्माण को लेकर विधायक मयूख महर के साथ क्षेत्र वासियों का धरना आज चौथे दिन भी चल रहा है विधायक ने बताया कि हम तब तक धरने में बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी और क्षेत्र को जनता को उनका पुल नहीं मिल जाएगा 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में रामलीला फील्ड में बैठे हैं कार्बन और बेल्ट्री के ग्राम वासी अनिश्चितकालीन धरने में जहां 70 से 80 साल के बुजुर्ग महिलाएं भी पहुंची हुई है वही विधायक का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी और एक्शन मेरे पास आए थे उनके द्वारा मुझे कहा गया की धरना स्थगित कर दीजिए हम गांव मैं एक वैकल्पिक मार्ग के लिए प्रस्ताव बना रहे हैं लेकिन क्षेत्र की जनता के द्वारा इस मांग को सरासर सिरे से नकार दिया गया क्षेत्र वासियों का सरकार से कहना है कि जब तक उन्हें उनका पुल नहीं मिल जाता तब तक यह अनिश्चित कालीन धारना चलते रहेगा बता दे कि यह मामला है कार्बन बेल्टोरी मोटर मार्ग का जहां पीएमजीएसवाई के द्वारा 2020-21 में लगभग 4:30 किलोमीटर की एक सड़क निर्माण करी गई थी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण रोड का एलिवेशन ऐसा नहीं बन पाया जिसमें पुल बनाया जा सके जिस वजह से आज 5 साल बाद भी वहां पर पल नहीं बन पाया और जब पल के लिए नई डीपीआर का गठन किया गया तो जो 4:30 किलोमीटर की कार्बन बेल्टोरी मोटर मार्ग लगभग ढाई से 3 करोड रुपए की बनी है तो उसको जोड़ने वाला जो पुल है उसका एस्टीमेट विभाग द्वारा लगभग 9 करोड़ का बनाया गया जो खुद में एक बहुत बड़ा सवाल है वहीं विभागीय मंत्री गणेश जोशी सही पूछने पर उनके द्वारा भी बताया गया कि हां कार्बन बैटरी मोटर मार्ग में एक पल का निर्माण होना था लेकिन एलिवेशन रोड का सही नहीं होने के कारण पुल नहीं बन पाया है जिसमें ठेकेदार की गलती होने की वजह से यह हुआ है और ठेकेदार के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करी जाएगी और मोटर मार्ग को बनवाया जाएगा वहीं जिला पंचायत सदस्य रेनू भट्ट का भी यह कहना है कि सरकार को इस मामले के बारे में सोचना चाहिए और क्षेत्र की जनता को आने जाने के लिए एक पूल का निर्माण कराना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को जो परेशानी और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वह परेशानियों से उनको निजात मिल सके और सूब के मुख्यमंत्री ने इस बारे में सोचना चाहिए आज लोग 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में कलेक्ट के नजदीक रामलीला मैदान में धरने में बैठे हैं और धरना लगातार बढ़ते ही जा रहा है लोगों का उत्साह देखने लायक है लोगों का यह धरने को लगातार समर्थन मिलते जा रहा हैं बाइट विधायक मयूख महर बाइट रेनू भट्ट जिला पंचायत सदस्य बाइट गणेश जोशी विभागीय मंत्री
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Dec 11, 2025 15:45:59
New Delhi, Delhi:एंकर संगम विहार में रिहाना नाम महिला की लटकी हालत में बॉडी मिलती है जैसे इलाके में हड़कंप लोकेशन संगम विहार साउथ डिस्टिक विजुअल मृतक के घर के मृतक की फोटो ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट Wkt though खबर राजधानी दिल्ली के नैब सराय के अंतर्गत संगम विहार पर होटल लाइन रोड पर एक महिला रिहाना नाम की लटकी हुई हालत में बॉडी मिलने से मचा हड़कंप मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रिहाना नाम महिला के घर में लटकी हुई हालत में बॉडी मिलती है जैसे इलाके में सनसनी फैल जाती है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जनता में डर का माहौल देखने वाली बात यह है एक महिला जो अपने दो बच्चों के साथ अपने पति के साथ थाने नैब सराय के अंतर्गत होटल लाइन रोड पर अपने परिवार के साथ रहती थी मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी बॉडी लटकी हुई हालत में मिलती है जैसे इलाके में डर का माहौल मूर्त के परिजनों ने बताया कि मूर्त रिहाना एक अच्छी महिला थी न जाने किस वजह से उसकी मौत हुआ वही पुलिस के अनुसार पुलिस कॉल मिलते ही महिला रिहाना की बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट Wkt though खबर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top