Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

Tehsildar Kishtwar, Nirbhay Sharma Addresses Public Concerns

Jul 04, 2024 10:25:34
Kishtwar,

Tehsildar Kishtwar, Nirbhay Sharma (JKAS), addressed the public today through a video message to clarify the timeline for revenue services. Key takeaways include All revenue services are time-bound and delivered within the stipulated timeframe under the Public Service Guarantee Act, Fard will be issued to applicants within 10 days, provided all formalities and documents are found genuine, The public is advised to submit complete applications with all necessary documents.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Dec 03, 2025 02:19:21
Katihar, Bihar:कटिहार सदर अस्पताल में दवा प्रबंधन की लापरवाही ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है । अस्पताल परिसर स्थित एएनएम हॉस्टल और दवा स्टोर के बाहर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सरकारी दवाइयाँ कचरे की तरह खुले में फेंकी मिलीं। ओपीडी एवं इमरजेंसी में उपयोग होने वाली टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन, कैन्युला, पट्टियाँ समेत मेडिकल सामग्री जमीन पर बिखरी पड़ी थी। वर्षों तक स्टॉक वेरिफिकेशन और डिस्पोजल प्रक्रिया کو ठंडे बस्ते में डाला गया। मेडिकल Wेस्ट का ऐसा निपटारा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का सीधा उल्लंघन है और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ाता है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की सरकारी दवाइयाँ बर्बाद की गई हैं। विपक्ष और विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह प्रथा नियमों के विपरीत है और स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रश्न खड़े करती है। फिलहाल अस्पताल के अधिकारी कह रहे हैं कि एक्सपायर दवाइयाँ हैं और इन्हें स्टोर रूम के पास रखा गया है; कुछ जगहों पर जगह की कमी बताई गई है और संविदान के अनुसार निकासी की कार्रवाई की जानी है।insured एजेंसी और विभाग के साथ disposal की योजना पर आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा है।
34
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 03, 2025 02:19:03
Chatra, Jharkhand:BREAKING CHATRA चतरा: अवैध अफ़ीम की खेती के विरुद्ध चतरा पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान। इस दौरान पुलिस ने 9 एकड़ वन भूमि में लगी अफीम की फ़सल को नष्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक चतरा, सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम सेरका में 2 एकड़, कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम इचाक और पचम्बा में 5 एकड़, वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरखेता में 2 एकड़। कुल मिलाकर, 9 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध अफ़ीम की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस अब इस गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
40
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 03, 2025 02:18:49
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में माचिस नहीं देने पर ई-रिक्शा चालक को बदमाशों ने मारपीट किया। नशे में धुत बदमाश युवकों ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। ई-रिक्शा चालक से मारपीट के बाद पीड़ित के भाई ने मारपीट की घटना की सूचना पुलिस के डायल 112 को दी जिसके बाद 112 की पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माचिस नहीं देना पर मारपीट की यह घटना शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर के पास घटित हुआ। पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने कहा कि सवारी छोड़ वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच गांव के पहले सुनसान आरा मशीन के पास पांच की संख्या में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने सिगरेट पीने को लेकर माचिस मांगा और माचिस नहीं होने की बात कहने पर गुस्सा होते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित बाजितपुर निवासी मो इम्तियाज है। घटना में शामिल लोग भी इसी गांव के बताए जाते हैं। इस संबंध में डायल 112 के एएसआई ने कहा कि घायल को सदर अस्पताल लाया गया है; उनके सिर और शरीर में जख्म के कई निशान हैं और अगर घायल द्वारा केस दर्ज कराया गया तो पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।
37
comment0
Report
Dec 03, 2025 02:12:58
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 03, 2025 02:01:03
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर ने लहरपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया डीएम के औचक निरीक्षण से लहरपुर तहसीল में हड़कंप मच गया फिर क्या था जैसे ही डीएम की सूचना जनता को लगी फरियादियों की भारी भीड़ भी लहरपुर तहसील पहुंच गई इसके बाद डीएम साहब से एक अधिवक्ता महोदय और फरियादी ने लहरपुर तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा दिया इतना ही नहीं लहरपुर SDM आकांक्षा गौतम पर फरियादी और अधिवक्ता ने फरियाद न सुनने का भी आरोप लगाया। एक अधिवक्ता डीएम साहब से बोला सर आप तो डॉक्टर रहे हैं अपने गंभीर बीमारियों का इलाज किया होगा तो सर यहां पर भ्रष्टाचार का भी आप इलाज करें। डीएम साहब गए थे निरीक्षण करने लेकिन अधिवक्ता और फरियादी की बात सुनकर सब भी हैरान रह गए और डीएम डा राजा गणपति आर ने बताया मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस की नीति से काम होगा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला प्रशासन काम करेगा किसी भी सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी。
36
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 03, 2025 02:00:20
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़。 पुलिस मुठभेड़ में हुई दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश मुकेश (मूला )और पवन हुआ घायल तीसरे बदमाश युवराज (डॉन ) को कॉम्बिक कर पकड़ा。 खुर्जा में कल तारीख से लौट रहे अर्जुन को दिनदहाड़े मारी थी 3 गोली पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों से 1 मोटर साइकिल,2 तमंचा 315 बोर,2 खोखा कारतूस,2 जिंदा कारतूस, बरामद。 घायल बदमाशों को इलाज के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में कराया गया भर्ती。 कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के चोला रोड पीला बम्बे के निकट हुई पुलिस मुठभेड़。
56
comment0
Report
Advertisement
Back to top