Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Indian Army Dedicates Sports Stadium in Aryan Valley to Honor Late Capt. Manoj Panday

Jul 04, 2024 10:20:49
Kargil,

On the eve of the 25th Rajat Janti of Kargil Vijay Diwas, the Indian Army dedicated a well-equipped sports stadium to the public at Aryan Valley, Garkon. This stadium was built in loving memory of the Late Capt. Manoj Panday. The inauguration was attended by the Corp Commander of the 14 Corps, the DC Kargil, the SSP Kargil, Brigadier 192, senior officers, and the public. In tribute to the Late Maj. Manoj Panday, the Indian Army, through the 192 Brigade, constructed this facility.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPrashant Kumar
Nov 08, 2025 15:06:36
Munger, Bihar:डिवाइडर से बाइक टकराने पर चार वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल मुंगेर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण सेतु के निकट आईटीसी दूध फैक्ट्री के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी और चाचा घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के सीतारामपुर गांव निवासी गौतम कुमार अपनी मां प्रमिला देवी और भतीजी अमृता कुमारी (4 वर्ष) के साथ मुंगेर के लक्ष्मीपुर गेंडा पहाड़ स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में अमृता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्रमिला देवी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गौतम कुमार को हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 08, 2025 15:06:15
Jalore, Rajasthan:जालोर कोतवाली पुलिस ने युवक के अपहरण व मारपीट की वारदात का किया खुलासा,पुलिस ने अपहरण व मारपीट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर वाहन को किया जब्त, आरोपी जितेंद्र कुमार माली निवासी धरड़ा पावटी जालोर व प्रकाश कुमार मेघवाल निवासी महेश नगर बालोतरा को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपी घटना के बाद मोबाइल बंद कर लगातार ठिकाने बदलते रहे, पुलिस ने तकनीकी और मुखबिरी तंत्र के जरिए की गिरफ्तारी, एसपी के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 08, 2025 15:05:57
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत खिजुरिवास टोल टैक्स पर टोल कर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद भिवाड़ी पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही दो हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए टोल टैक्स पर शिनाख्त परेड निकाली। टोल टैक्स पर टोल कर्मी और शिफ्ट इंचार्ज के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी के आधार पर हमला कर रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया है। वही टोल पर अपनी दबंगता दिखाते वाले हमलावर शिनाख्त परेड के दौरान लोगों से नजरें चुराते हुए नजर आए। थानाधिकारी देवेन्द्र शर्मा की माने तो बीती देर रात करीब 2 बजे वैगनआर गाड़ी से आए कुछ लोग ने टोल के पैसे को लेकर विवाद किया था, विवाद के बाद कार सवार लोगों के द्वारा झगड़ा करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अभी राहुल और मलखान को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 08, 2025 15:05:30
Jasa, Bihar:चंद्रशेखर रावण ने हटा खेल मैदान में एनडीए पर साधा निशाना, कहा— बिहार में रोजगार और शिक्षा के लिए वोट देना होगा। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा खेल मैदान में शनिवार को जीडीए महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पहुंचे। सभा में उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन में रावण ने कहा कि देश और राज्य में एनडीए की सरकारें जनता से झूठे वादे करती हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिहार के मजदूर आज भी रोज़गार की तलाश में अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। चंद्रशेखर रावण ने जनता से अपील कीया कि इस बार का वोट जाति या धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और युवाओं के रोजगार के नाम पर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में सच्चा विकास चाहिए तो एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना होगा। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और गरीबों के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाने की बात कही। सभा में उन्होंने जीडीए महागठबंधन के समर्थित प्रत्याशियों का नाम लेते हुए चैनपुर से मजनू गोंड, भभुआ से विकास उर्फ बबलू तिवारी और मोहनिया से नीतू कुमारी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये प्रत्याशी आम जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से चंद्रशेखर रावण का जोरदार स्वागत किया। जनसभा के दौरान “बदलाव चाहिए, रोजगार चाहिए” के नारे गूंजते रहे। रावण ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और इस बार परिवर्तन का संकल्प लेकर मतदान करेगी।।
0
comment0
Report
GKGovindbhai Karmur
Nov 08, 2025 15:03:59
Khambhalia, Gujarat:દ્વારકા જિલ્લાના ખેડૂતોને કમોસમી વરસાદના કારણે ભારે નુકસાન થયું હતું. પાક બગડતા ખેડૂતોની હાલત દયનીય બની હતી. આવી સ્થિતિમાં ગુજરાત સરકારે ખેડૂતોની પડખે ઊભી રહી 10 ಸಾವಿರ કરોડનું ઐતિહાસિક સહાય પેકેજ જાહેર કર્યું છે. સરકારના આ નિર્ણયથી ખેડૂતોમાં ખુશીનો માહોલ જોવા મળે છે. સરકારએ મગફળીના 125 મણના ટેકાના ભાવ પર ખરીદી શરૂ કરવાની જાહેરાત કરી છે. આ પગલાથી ખેડૂતોને મોટો આર્થિક આધાર મળશે. દ્વારકા જિલ્લામાં કેટલાક ખેડૂતોએ સરકાર દ્વારા આપવામાં આવેલા સહાયની પ્રશંસા વ્યક્ત કરી છે અને જ્યારે અન્ય તટસ્થ મુદ્દાઓ તરફ ધ્યાન આકર્ષે છે. જમીનમાં મગફળી, કપાસ, તલ અને જુવાર જેવા પાકને ભારે નુકસાન થયું હતું. વરસાદે ખેડૂતોને મુશ્કેલીમાં મૂકી દીધા હતા, પરંતુ હવે સરકારની સહાય તેમને ફરી ખેતરમાં ઉતારશે. સરકારના નિર્ણયથી ખેડૂતોને મળી રહેલી આ રાહત વચ્ચે ભાવિ માટે યોગ્ય નીતિ અપનાવીને ખેતીને વધુ મજબૂત બનાવવાનો મતભેદ યથાવત રહ્યો.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top