Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Indian Army Dedicates Sports Stadium in Aryan Valley to Honor Late Capt. Manoj Panday

Jul 04, 2024 10:20:49
Kargil,

On the eve of the 25th Rajat Janti of Kargil Vijay Diwas, the Indian Army dedicated a well-equipped sports stadium to the public at Aryan Valley, Garkon. This stadium was built in loving memory of the Late Capt. Manoj Panday. The inauguration was attended by the Corp Commander of the 14 Corps, the DC Kargil, the SSP Kargil, Brigadier 192, senior officers, and the public. In tribute to the Late Maj. Manoj Panday, the Indian Army, through the 192 Brigade, constructed this facility.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
Jan 22, 2026 00:17:18
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Jan 22, 2026 00:16:57
Niphad, Maharashtra:नाशिक परिक्षेत्राचे खासे पोलीस महानिरीक्षक श्री दत्तात्रय कराळे व नाशिक जिल्ह्याचे पोलीस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील यांच्या गोपनीय माहितीच्या आधारे विंचूर परिसरात काही व्यक्ती प्रतिबंधित असलेले एमडी ड्रग विक्रीसाठी येत असल्याची माहिती मिळाली होती; दरम्यान या ठिकाणी पोलीस महानिरीक्षकांच्या पथकाने सापळा रचला असून दोन आरोपींना ताब्यात घेतले असून तांची ताब्यातील 701 ग्राम ड्रग ताब्यात घेण्यात आले आहे. याप्रकरणी लासलगाव पोलिसात एन.डी.पी.एस कायद्यांतर्गत गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पुढील तपास लासलगाव पोलीस करत आहेत.दरम्यान नाशिक जिल्ह्यात यापूर्वी येवला शहरात पोलिसांनी कुत्ता गोली सह एमडी ड्रगचा मोठा साठा जप्त केला होता. कालच्या घटनेमुळे जिल्ह्यात चोरीछुपे पद्धतीने एमडी ड्रग्स विकले जात असल्याचे अधोरेखित झाले असून पोलीस या ड्रग पेडलरचे पाळेमुळे खोदून काढण्याचे आवाहन उभे राहिले आहे.
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Jan 22, 2026 00:16:43
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Jan 22, 2026 00:16:29
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:सांगली जिल्हा मध्यवर्ती बँकेच्या आटपाडी तालुक्यातल्या शाखेत झालेल्या चोरीचा सांगली पोलिसांनी अखेर छडा लावला आहे. चौघांना अटक करत सव्वातीन कोटींचे सोन्या-चांदीचे दागिने हस्तगत करण्यात आले आहेत. या प्रकरणी उत्तर प्रदेश मधून एका संशयितासह स्थानिक तिघा जणांना अटक करण्यात आली आहे. 9 जानेवारी रोजी झरे येथील जिल्हा मध्यवर्ती बँकेच्या शाखेतील 22 लॉकर गॅस कटरने फोडून सोन्या-चांदीचे दागिने लंपास करण्यात आल्याची घटना घडली होती. या घटनेमुळे जिल्ह्यात एकच खळबळ उडाली होती. अखेर स्थानिक गुन्हे अन्वेषण शाखेच्या पथकाने प्रकरणी सखोल तपास करत एका मोठ्या चोरीचा छडा लावला आहे. संशयित आरोपींमध्ये असणाऱ्या पलूस तालुक्यातील एका गलाई कामगाराने या चोरीचा प्लॅन आखल्याचे पोलीस तपासात समोर आले आहे.
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 22, 2026 00:16:05
Moradabad, Uttar Pradesh:अलग अलग समुदाय के प्रेमी प्रेमिका के ओनर किलिंग मामले मे बड़ी अपडेट, देर रात एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल का बयान आया सामने, एसएसपी सतपाल अंतिल के अनुसार पहले लड़के के मिसिंग की शिकायत प्राप्त हुई उसके बाद लड़की की मिसिंग की शिकायत हुई प्राप्त, दोनों की मिसिंग की शिकायत की जाँच मे सामने आया था की दोनों युवक युवती एक दूसरे थे परिचित, मामले की गहनता से जाँच मे सामने आया की युवती के भाइयो के द्वारा इन दोनों की हत्या की गयी, एसएसपी के अनुसार दोनों भाइयो से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर ही दोनों के शवों कों किया गया बरामद, घटना मे इस्तेमाल किया गया फाड़वा भी पुलिस ने किया बरामद, मृतक प्रेमी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के 3 भाइयो के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) एवं 238 मे किया गया मुकदमा दर्ज, मामले मे 2 भाइयो कों हिरासत मे लिया गया तीसरे की तलाश जारी, दोनों के शवों कों मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे निकाला गया, pैनल और वीडियो ग्राफ़ी मे कराया जा रहा पोस्टमार्टम, एसएसपी सतपाल अंतील का कहना है की क़ानून व्यवस्था से सम्बंधित कोई समस्या नहीं है पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, बता दें दोनों के शवों भाइयो ने बोरी मे बंद करके नदी किनारे दबा दिया था, मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्ज़ीपुर गांव का मामला।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Jan 22, 2026 00:15:49
Jehanabad, Bihar:पटना के शंभू हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में SIT ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। इसी सिलसिले में एक बार फिर SIT की टीम पीड़िता के पैतृक गांव पहुंची। जहां परिजनों से घंटों पूछताछ की। पटना सचिवालय SDPO डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारी पहुंचे जहां अधिकारियों ने परिजनों से छात्रा की पढ़ाई, मानसिक स्थिति और हालिया गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईं। हालांकि, इस दौरान परिजनों ने SIT पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेटी की मौत से हम लोग पहले ही गहरे सदमे में हैं। ऐसे में SIT की लगातार पूछताछ उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। छात्रा की मौत को दस दिन बीत चुके हैं और आज परिवार द्वारा दशकर्म का आयोजन किया जा रहा है। इस संवेदनशील समय में SIT की बार-बार गांव पहुंचकर घंटों पूछताछ करना परिजनों को असहज कर रहा है। परिजनों ने बताया कि अब तक SIT की टीम तीन बार पहले ही परिवार के अन्य सदस्यों से घंटो पूछताछ कर चुकी है। वावजूद मामले की जांच के लिए SIT की टीम एक बार फिर मृतक छात्रा के पैतृक गांव पहुंचा। बताया जा रहा है कि SIT टीम पिछले चार दिनों से लगातार परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों का कहना है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसके बावजूद उनसे बार-बार एक जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। मृतक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि SIT निष्पक्ष जांच के बजाय मामले को किसी अन्य दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि राजनीतिक रसूख और प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए जांच का रुख बदला जा रहा है, जबकि असली सवालों और संदिग्ध परिस्थितियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। परिजनों का यह भी कहना है कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई, इसका स्पष्ट और निष्पक्ष जवाब अब तक उन्हें नहीं मिल सका है।शोक की इस घड़ी में बार-बार पूछताछ से परिवार का दर्द और गहरा हो गया है। परिजनों ने मांग की है कि SIT संवेदनशीलता के साथ जांच करे और उन्हें अनावश्यक मानसिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jan 22, 2026 00:15:19
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके के ग्राम देवीपुर में एक चार साल‌ के मासूम‌ को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार थारू जनजाति का राधे देवीपुर गांव निवासी जगदेव सिंह के फार्म रहता था। आज बुधवार को राधे अपनी पत्नी के साथ जगदेव सिंह के खेत में गन्ना छील रहा था। अपने चार वर्षीय बेटे आरध्यम को खेत की मेड़ पर बैठा दिया। इसी बीच अचानक टाइगर आ गया और मासूम पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद तमाम मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे टाइगर बच्चे को छोड़कर भाग गया। लेकिन टाइगर बच्चे का सिर खा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बच्चे की मौत से parental mourning और गांव में दहशत व्याप्त है। घट‌ना की जानकारी होते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है। रेंजर विनय कुमार ने बताया कि घटना बहुत ही दर्दनाक हुई है। फिलहाल हमारी टीम ने गश्ती शुरू कर दी है और टाईगर को पकड़ने के लिए पिंजरे की व्यवस्था की जा रही है। मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 00:13:05
Deoria, Uttar Pradesh:समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने विधानसभा क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। सपा के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली घूमकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि नई वोटर लिस्ट जारी होने के बाद हर मतदाता अपना नाम जरूर जांच ले। अगर सूची में नाम नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं—ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ दोबारा आवेदन करने का संदेश दिया जा रहा है। खास तौर पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि वे समय रहते अपने कागज़ात लेकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं, ताकि लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। सपा का कहना है कि एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए—यही इस अभियान का लक्ष्य है। बाइट— विजय रावत, सपा नेता
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 19:23:45
Ghazipur, Uttar Pradesh:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक और प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ. प्रवीण तोगड़िया कल गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। डॉ. तोगड़िया के गाजीपुर दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।दरअसल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष और हिंदू राष्ट्रवाद के प्रखर उद्घोषक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का 22 जनवरी को गाजीपुर आगमन सुनिश्चित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चंदौली मार्ग से गाजीपुर पहुंचेंगे। गाजीपुर पहुंचने के बाद डॉ. तोगड़िया जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत उनका जनसंपर्क कार्यक्रम भी तय किया गया है। शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बंशी बाजार, 6 बजे झुन्नूलाल चौराहा, और 7 बजे ग्राम पोस्ट मेदनीपुर, थाना सुहवल पहुंचकर वे समर्थकों से मुलाकात करेंगे। और रात्रि 9 बजे डॉ. प्रवीण तोगड़िया कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव के आवास, बीकापुर, शहर कोतवाली गाजीपुर पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी की सुबह 7 बजे वे जंगीपुर पहुंचेंगे, जहाँ से बिरनो में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात डॉ. तोगड़िया अपने अगले कार्यक्रम के लिए गोरखपुर जनपद के लिए रवाना होंगे। डॉ. प्रवीण तोगड़िया के दौरे को देखते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 19:23:21
Ghazipur, Uttar Pradesh:बार काउंसिल चुनाव को लेकर गाजीपुर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने जनपदीय न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। मतदान के दूसरे दिन गाजीपुर जनपद के न्यायालय परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने न्यायालय परिसर का भ्रमण कर मुख्य द्वारों, मतदान केंद्रों और मतगणना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने बताया कि मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी और सादे कपड़ों में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच कर कंट्रोल रूम को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संवाद कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन की अपील की और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सहयोग करने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में बिना सघन चेकिंग के किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जाए ताकि अधिवक्ताओं और वादकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं किसी भी प्रकार की अराजकता या अनुशासनहीनता की स्थिति में तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top