Back
Indian Army Dedicates Sports Stadium in Aryan Valley to Honor Late Capt. Manoj Panday
Kargil,
On the eve of the 25th Rajat Janti of Kargil Vijay Diwas, the Indian Army dedicated a well-equipped sports stadium to the public at Aryan Valley, Garkon. This stadium was built in loving memory of the Late Capt. Manoj Panday. The inauguration was attended by the Corp Commander of the 14 Corps, the DC Kargil, the SSP Kargil, Brigadier 192, senior officers, and the public. In tribute to the Late Maj. Manoj Panday, the Indian Army, through the 192 Brigade, constructed this facility.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bamharavli, Uttar Pradesh:
कौशांबी जनपद के सिराथू तहसील के प्राथमिक विद्यालय उलाचू पुर ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से बच्चों के लिए परिषदीय स्कूल खुल गए। इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में उत्साह देखा गया। सिराथू के प्राथमिक विद्यालय उलाचुपुर में जनपद के एस आर जी ओमप्रकाश सिंह विद्यालय पहुंचकर बच्चों को रोली व चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य शुरू किया गया।
0
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के ज़ेर खिड़की मोहल्ले में बुधवार को बीच सड़क पर दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। दोनों सांडों की भिड़ंत से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और लोग दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम रहा।
0
Share
Report
रिपोर्ट बीरेंद्र केसरवानी/स्कूल खुलने पर रोली व चन्दन से टीका लगाकर बच्चों का शिक्षकों ने किया स्वाग
Hishampur Pershakhi Uparhar, Uttar Pradesh:
गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से बच्चों के लिए परिषदीय स्कूल खुल गए। इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में उत्साह देखा गया। कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शिक्षकों ने बच्चों को रोली व चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाबसिंह, शिक्षिका माया सिंह, रिया सेठी, संध्यदेवी पटेल व बीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से नोडल बनकर आए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास कुमार शर्मा ने भी बच्चों का स्वागत किया।
1
Share
Report
Sasaram, Bihar:
कोचस नगर पंचायत के मतदान के मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू। सासाराम सदर एसडीएम के द्वारा बताया गया कि विधि व्यवस्था को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के तैनाती की गई है।
0
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान सरदारखेड़ा गांव में अंडरपास न बनाए जाने से किसानों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव के किसानों को मजबूरी में लगभग दो किलोमीटर घूमकर बिछिया ब्लॉक से अचलगंज रोड पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज दर्जनों किसानों ने एकत्र होकर किसान संगठन के माध्यम से उन्नाव डीएम कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग के व्यस्त इंदिरा मार्केट स्थित "सुयश कलेक्शन" नामक लेदर प्रोडक्ट्स की दुकान में कल रात लगभग 9:30 बजे भयंकर आग लग गई। दुकान के संचालक ललित कुमार चंदेल के अनुसार, उन्होंने दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी की थी, तभी अंदर से धुएं और आग की बड़ी लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत शोरूम का ताला खोला, लेकिन अचानक लगी आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फ़ायर ब्रिगेड टीम में देर से पहुँचने पर आसपास के दुकानदारों ने नल व बोर की पानी की सहायता से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सब बेकार गया। — स्थानीय दुकानदार । ललित कुमार ने बताया कि लगभग 10–15 लाख रुपए मूल्य के लेदर बैग, बेल्ट और अन्य सामान आग में जलकर नष्ट हो गए, साथ ही दुकान में रखी
2
Share
Report
New Delhi, Delhi:
स्टोरी -- उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर सुरघाट के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया में हुआ बड़ा होल । जिसे रिपेयर करने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिमेंटिड बेरिगेटिंग कर वाल पर लिख दिया गया यह पुलिया क्षतिग्रस्त है कृपया धीरे वाहन धीरे चलाए। बैरी गेटिंग के चलते सड़क संक्रिया हुई तो कई बार यहां वाहन चालक होते हैं हादसों के शिकार तो सुबह-श्याम ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान लेकिन नही हो रहा समस्या का कोई समाधान नहीं हैँ।
1
Share
Report
Seoni Malwa, Madhya Pradesh:
सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में इन दिनों किसानों को खाद के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। किसान बारिश के बीच दूर दूर से आकर खाद के लिए लाइन में लगे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या सुनने के बजाय कार्यालय अन्दर से बंद कर कचोरी-समोसे खाते नजर आए।किसानों ने बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे से लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
1
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में अपना दल एस के महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद दीपमाला कुशवाहा पहली बार झांसी पहुंचीं। यहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वे रोड शो करते हुए सर्किट हाउस पहुंची और सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर दीपमाला कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आने वाला समय सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण समय है। पंचायत और आने वाले 2027 चुनाव में हम भूमिका अच्छे से अदा कर सकें। ताकि हमारी पार्टी का जो मिशन है, वह पूरा हो सके। बूथ तक कार्यकर्ता बनाने के लिए हमने तैयारी चालू कर दी है।
1
Share
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
लालगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में घायल व्यक्ति को 24 घंटे से अधिक बिना प्राथमिक उपचार पुलिस ने बैठाए रखा , पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर उठे सवाल
बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के छरौछा उर्फ सोखापुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट अब तूल पकड़ती जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार तक नहीं करवाया और उसे थाने में 24 घंटे से अधिक बैठाए रखा।
जानकारी के मुताबिक, मारपीट की घटना के दौरान मोहनलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन महसौ चौकी इंचार्ज और लालगंज थाने के थानाध्यक्ष एसएस राय ने कथित रूप से सुलह-समझौते का हवाला देते हुए न तो उन्हें इलाज के लिए भेजा और न ही एफआईआर दर्ज की
0
Share
Report