Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Indian Army Dedicates Sports Stadium in Aryan Valley to Honor Late Capt. Manoj Panday

Jul 04, 2024 10:20:49
Kargil,

On the eve of the 25th Rajat Janti of Kargil Vijay Diwas, the Indian Army dedicated a well-equipped sports stadium to the public at Aryan Valley, Garkon. This stadium was built in loving memory of the Late Capt. Manoj Panday. The inauguration was attended by the Corp Commander of the 14 Corps, the DC Kargil, the SSP Kargil, Brigadier 192, senior officers, and the public. In tribute to the Late Maj. Manoj Panday, the Indian Army, through the 192 Brigade, constructed this facility.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 21, 2025 11:09:19
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 21, 2025 11:04:47
Farrukhabad, Uttar Pradesh:अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। चौक बाजार से शुरू होकर रोडवेज बस स्टैंड तक निकली इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरा शहर भगवा ध्वजों और नारों से गूंज उठा। 'जय बजरंग बली... हर हर महादेव' के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा ने यात्रा के दौरान कहा, "लव जिहाद, थूक जिहाद और सभी प्रकार के जिहाद बंद नहीं होंगे तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। ऐसी शोभायात्राएं निकाली जाती रहेंगी। भारत को शीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। बाइट--साहिल मिश्रा नगर अध्यक्ष बजरंग दल यह आयोजन जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने का हिस्सा है। शहर के मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ उमड़ी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। संगठन ने ऐलान किया है कि भविष्य में भी ऐसी यात्राएं जारी रहेंगी।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 21, 2025 11:03:42
Alwar, Rajasthan:अलवर में IAS-ASP भाइयों के पिता के सूने मकान में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में चोरों ने एक रिटायर्ड हेडमास्टर के सूने मकान को निशाना बनाया। यह मकान प्रशासनिक सेवा में कार्यरत दो अधिकारियों—एक IAS और एक एडिशनल एसपी—के पिता का है। चोर बाउंड्री कूदकर मकान में घुसा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना शनिवार देर रात करीब 12 बजे नर्सिंग कॉलोनी स्थित तुलसी स्कूल के पास की है। चोरी जिस मकान में हुई, वह रिटायर्ड हेडमास्टर मानसिंह यादव का है। उनके दोनों बेटे वर्तमान में प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं—एक बेटा नोएडा में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है, जबकि दूसरा बेटा और बहू IAS अधिकारी हैं। पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है और समय-समय पर खेड़ली आता रहता है। रविवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद चोरी की जानकारी सामने आई। मकान मालिक और पड़ोसियों ने तुरंत खेड़ली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मकान मालिक के मौके पर न पहुंचने के कारण फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी में कितना और क्या-क्या सामान ले जाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में चोर मेन गेट के साइड की दी wallार फांदकर मकान में घुसता और बाद में चोरी का सामान लेकर वापस जाते हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज में यह भी सामने आया है कि भागते समय चोर मकान की बाउंड्री पर अपने जूते छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल खेड़ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसकी तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Dec 21, 2025 11:03:27
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 21, 2025 11:03:14
Bijnor, Uttar Pradesh:लंदन की संसद मे सम्मानित होने के बाद आज वतन वापसी हुई सदर विधायक सूचि चौधरी और ऐश्वर्या मौसम चौधरी का बिजनौर जिले मे जगह जगह हुआ जोरदार शानदार भव्य स्वागत। लंदन मे ZEE मीडिया द्वारा लंदन आयोजित समिट मे किया गया था सम्मानित। बीजेपी सदर विधायक सूचि चौधरी और बीजेपी नेता ऐश्वर्या चौधरी मौसम ने ZEE मीडिया का जताया आभार। लंदन की संसद HOUSE OF LORDS मे सम्मानित होने पर बिजनौर का नाम हुआ रोशन। ZEE मीडिया के ग्लोबल इनोवेशन अवार्ड 2025 का आयोजन मे सम्मानित किया गया। बिजनौर सदर सीट से बीजेपी की 2 बार की विधायक सूचि चौधरी और बीजेपी नेता ऐश्वर्या चौधरी को उनके अच्छे कार्यों नर सेवा नारायण सेवा के कार्य को देखते हुए ZEE मीडिया ने लंदन की संसद मे सम्मानित किया है। लंदन मे सम्मानित होने के दस दिन बाद आज दोनों नेताओ का बिजनौर मे भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सदर विधायक के सैकड़ो कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले रहे मौजूद। बीजेपी नेता ऐश्वर्या चौधरी ने लंदन मे सम्मानित होने पर ZEE मीडिया का जताया आभार और अपने समर्थको का जताया आभार。
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 21, 2025 11:02:58
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में छात्र को मारी गोली सीने में गोली लगने से गंभीर घायल घर के बाहर खडे छात्र पर हमला हमलावर मौके से हुए फरार घायल छात्र आगरा रेफर हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई गांव में एक एमएससी छात्र को गोली मार दी गई... गंभीर रूप से घायल छात्र राघव शर्मा को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है... घटना उस वक्त हुई जब... 21 साल का राघव अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया... हमलावरों ने राघव की छाती पर तमंचा रखकर गोली चाईं... राघव ने तमंचे को हाथ से ऊपर करने की कोशिश की, लेकिन गोली उसकी छाती में जा लगी, जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़ा... हमलावर मौके से फरार हो गए... परिवार के सदस्य राघव को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया... घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 21, 2025 11:02:47
Singrauli, Madhya Pradesh:स singरौली जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा ने राजस्व टीम के साथ चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम रेही स्थित रेत खदान का निरीक्षण किया। जांच के दौरान सामने आया कि अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही थी। मौके पर एक पीसीसी मशीन अवैध उत्खनन में लगी हुई पाई गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त कर लिया और सुरक्षार्थ चितरंगी थाना भेज दिया। बताया जा रहा है कि कंपनी के खिलाफ लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध उत्खनन पर किसी भी हाल में ढील नहीं दी जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Dec 21, 2025 11:02:36
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 21, 2025 11:02:35
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर जिस मजदूर ने बनाया घर, उसी ने तोड़ा भरोसा—जावर में 48 लाख की चोरी का सनसनीखेज खुलासा सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कजलास में हुई करीब 48 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि जिस मजदूर ने घर बनाया, उसी ने घर खाली होने की जानकारी का गलत फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी अतुल जैन शादी समारोह में बाहर गए हुए थे। इसी दौरान घर निर्माण से जुड़े मजदूर ने अंदरूनी जानकारी का इस्तेमाल किया और अपने साथी के साथ मिलकर रात के अंधेरे में दीवार चढ़कर छत के रास्ते घर में घुसा। आरोपियों ने अलमारी का ताला तोड़कर 30 तोला सोना, करीब 3 किलो चांदी और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। जाँच में सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले। चोरी के बाद मजदूर का अचानक बदला हुआ रहन-सहन और बेहिसाब खर्च ही उसकी पोल खोल गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि बरामद कर ली है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 21, 2025 11:01:43
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी में उत्तरांचल समाज समिति की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और पहाड़ी रंगों की मनमोहक झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग, गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हुए। आयोजन स्थल पर पारंपरिक वेशभूषा, लोक संगीत और नृत्य ने ऐसा माहौल बनाया कि मानो देवभूमि उत्तराखंड स्वयं भिवाड़ी में उतर आई हो। कार्यक्रम में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी आध्यात्मिक परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जहाँ देवी-देवताओं के साथ-साथ नाथ समुदाय के अनेक संत और महात्मा निवास करते हैं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को दिशा देने का कार्य किया है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 21, 2025 11:01:11
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर एंकर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पिछले ढाई वर्षों से फरार चल रही आरोपी नर्स रेखा गोयल को गिरफ्तार किया गया है रेखा गोयल पर आरोप है कि उसने अवैध गर्भपात कराया था जिससे महिला की मृत्यु हो गई थी और पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस आरोपी नर्स रेखा गोयल के खिलाफ दर्ज किया था और तलाश जारी थी अपराध क्रमांक 238/23 धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम में विगत ढाई वर्षों से फरार चल रही महिला नर्स रेखा गोयल को शनिवार की शाम कोरबा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने के में सफलता प्राप्त की है। पिडित अनुसुईया बाई राठौर पति विजय राठौर उम्र करीब 38 साल निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को दिनांक 10.06.2023 को उनके पति विजय राठौर के द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत होने पर शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया जहां अस्पताल में मिली नर्स रेखा गोयल ने गर्भपात कराने के लिए अपने कमरे में अगले दिन दिनांक 11.06.2023 को बुलाया जहां दस हजार रूपये में गर्भपात कराने का कहकर पांच हजार रूपये लेकर नर्स रेखा गोयल द्वारा अपने घर पर गर्भपात कराने के लिए दवाईयां खिलाई जाकर ईलाज कराया गया जो रात करीब 11.00 बजे अनुसुईया राठौर को बहुत ज्यादा रक्त स्त्राव होने के बाद हालत बिगड़ गई और नर्स रेखा गोयल ने अपने घर से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डाक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मृत्यु की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 12.06.2023 को मर्ग क्रमांक 47/23 धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता पंजीबद्ध किया जाकर मामले की जांच के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर डाक्टर एस. आर. परस्ते, डाक्टर सिवांशू दास, डाक्टर एम.डी. औजेर के कथन लेख किये गये एवं नर्स रेखा गोयल के घर से गर्भपात से संबंधित टेबलेट एवं इन्जेक्शन जप्त किये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सेवारत नर्स रेखा गोयल को गर्भपात एवं ईलाज का कोई अधिकार ना होने के बाद भी घर पर गर्भपात के लिए दवाईयां देने से अनुसुईया बाई राठौर की मृत्यु हुई है जो दिनांक 16.06.2023 को गैर इरादतन हत्या का अपराध क्रमांक 238/23 अंतर्गत धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। गैरइरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध होते ही महिला आरोपी नर्स रेखा गोयल अपने घर एवं अनूपपुर से फरार हो गई जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जी द्वारा 3000 रूपये ईनाम के उद्घोषणा आदेश घोषित किया गया, साथ ही उक्त प्रकरण में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा महिला आरोपी नर्स रेखा गोयल का गिरफ्तारी वारंट दिनांक 22.11.2023 एवं 28.02.2024 को जारी किया गया, साथ ही जिला दण्डाधिकारी महोदय अनूपपुर द्वारा दिनांक 12.06.2023 को ही नर्स रेखा गोयल को निलंबित किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से फरार महिला नर्स रेखा गोयल की अग्रिम जमानत याचिका भी निरस्त की जा चुकी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top