Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110011

Congress Leader Manish Tewari Weighs In on Union Budget

Jul 23, 2024 07:35:37
New Delhi, Delhi

Congress leader Manish Tewari comments on Union Budget.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 08:02:31
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-मरुधरा में एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ रहा है.9 शहरों में एक्यूआई लेवल आॅरेंज जोन में चला गया है.भिवाडी रेड जोन में बरकरार है.हवा में लगातार जहर फैलता जा रहा है.जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. फिर बढा प्रदूषण का स्तर- राजस्थान में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.आज 9 शहरों की आबोहवा बदली है.इन शहरों की फिजाओं में जहर घुल गया है.खासकर औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में फिर से रेड जोन में चला गया है.वहीं 8 शहरों में ऑरेंज अलर्ट है.भिवाड़ी में 350 एक्यूआई दर्ज किया गया है.सर्द मौसम के बीच एक्यूआई फिर से बढ रहा है.आने वाले दिनों में एक्यूआई और बढ़ सकता है.प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने निकायों को निर्देश दे रखे है कि एक्यूआई लेवल बढ़ने के बाद पानी का छिड़काव किया. आज फिर से 9 शहरों की हवा ख़राब- शहर ............... AQI भिवाड़ी .................. 350 चूरू ...................234 डूंगरपुर ...................252 जालोर ....................237 झुनझुनू ...................225 कोटा ....................225 राजसमंद .................203 सीकर ...................226 टोंक.....................218 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) क्या है? एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदूषण के स्तर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से मापा जाता है. ये ऐसा नंबर होता है. जिससे हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती है. एक्यूआई को 8 मानकों से तय किया जाता है. जिनमें पीएम 10, पीएम 2.5, एनओ 2, एसओ 2, सीओ 2, ओ3 और एनएच 3 पीबी होते हैं. 24 घंटे के दौरान हवा में इनकी मात्रा ही हवा की गुणवत्ता को तय करती है.एक्यूआई का स्तर 100 तक नॉर्मल माना जाता है. इससे ज्यादा एक्यूआई लेवल होने पर अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों को जोखिम बढ़ जाता है. 300 से ज्यादा होने पर एयर क्वालिटी वेरी पुअर मानी जाती है. इसमें लोगों को श्वास संबंधी तकलीफ होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एयर क्वालिटी इंडेक्स और वैल्यू स्टैंडर्ड को 6 कैटेगरी में बांटा है. जयपुर में एक्यूआई 200 के पार- जयपुर के 3 स्टेशनों पर एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है.जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई 212,रीको में 233,शास्त्री नगर में 203 एक्यूआई दर्ज किया गया है.वहीं मुरलीपुरा में 134,पुलिस कमिश्नरेट151,आदर्श नगर में 192 एक्यूआई के साथ हवा कम प्रदूषित है.लेकिन औधोगिक क्षेत्रों में समय रहते लगाम लगाना जरूरी होगा,नहीं तो आने वाले दिनों में कही राजस्थान के इन शहरों का हाल नोएडा और दिल्ली जैसा ना हो जाए.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 28, 2025 08:02:10
Kota, Rajasthan:दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर पारलिया गांव के पास हुए हादसे से जुड़ी खबर, स्लीपर बस एवं अज्ञात वाहन की टक्कर में 2की मौत एवं 12 हुए घायल, हादसे में गंभीर घायलो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती, प्रत्यक्षदर्शी एवं बस में सवार घायलों के अनुसार एक ट्रोला यू टर्न ले रहा था इसी दौरान हुआ हादसा, सभी घायलों का जारी है इमरजेंसी वार्ड में इलाज, ग्रामीण ASP रामकल्याण मीणा पहुंचे मेडिकल कॉलेज,अस्पताल में घायलों की स्थिति का लिया जायजा, हर संभव ईलाज मुहैय्या कराने को लेकर अस्पताल प्रशासन से की बात, कुल 42 यात्री थे बस में सवार, संभवतः दोनों मृतक गिरिराज रेबारी एवं श्यामसुंदर सेन दोनों बस के ड्राइवर बताए जा रहे, दिल्ली से इंदौर जा रही थी स्लीपर बस, कैथून पुलिस द्वारा हादसे में घायल 12 लोगों की लिस्ट की जारी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 28, 2025 08:01:53
Patna, Bihar:पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात सामने आई है। विधायक डॉक्टर उषा विद्यार्थी के घर के सामने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहीं महिला शिखा कुमारी से एक बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना सुबह करीब 8:50 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिखा कुमारी अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। जैसे ही वह सड़क के किनारे पहुँचीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास आकर अचानक गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट कर तेजी से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी मौके से निकल चुके थे। घटना के बाद पीड़िता सीधे कंकड़बाग थाना पहुँचीं और मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट--शिखा कुमारी पीड़िता
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 28, 2025 08:01:28
Noida, Uttar Pradesh:चमोली जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) में भगवान नरसिंह (नृसिंह) मंदिर — श्रद्धा, संरक्षण और रहस्य का केंद्र। भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह को समर्पित यह मंदिर न केवल जोशीमठ का मुख्य धार्मिक केंद्र है, बल्कि शीतकाल में भगवान बद्रीनाथ की आधिकारिक शीतकालीन पीठ भी है। बद्रीधाम के कपाट बंद होने के बाद छह माह तक भगवान बद्रीनाथ की पूजा, आदि शंकराचार्य की गद्दी और दर्शन इसी पवित्र मंदिर में होते हैं। कहा जाता है कि नरसिंह भगवान का स्वरूप आधा मानव और आधा सिंह दैवीय संरक्षण और न्याय का प्रतीक है। इसी कारण नरसिंह देवता मंदिर को संकटों से रक्षा करने वाला शक्ति स्थल माना जाता है। परंपराओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा 8वीं शताब्दी में की गई थी और यह सप्त बद्री मार्ग का भी एक महत्वपूर्ण तीर्थ है। मूर्ति की बाईं भुजा आस्था से जुड़ा बड़ा रहस्य है। मंदिर से जुड़ी सबसे चर्चित मान्यता नरसिंह भगवान की मूर्ति की बाईं भुजा को लेकर है। कहा जाता है कि यह भुजा वर्षों से धीरे-धीरे पतली होती जा रही है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार जब नरसिंह भगवान की बाईं भुजा पूरी तरह पतली होकर टूट जाएगी, तब बद्रीनाथ धाम की पहाड़ी (जय-विजय पर्वत) के टूटने से भविष्य बद्री में नारायण के दर्शन भक्तों द्वारा किया जाएगा, ऐसी धार्मिक मान्यताएं बताई गईं। यह घटना ब्रह्मांडीय परिवर्तन या प्रलय काल से भी जुड़ी बताई गई है। इसी वजह से यह स्थल आस्था के साथ साथ रहस्यमयी भावनाओं का केंद्र भी बना हुआ है। बद्रीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा का प्रमुख पड़ाव यह मंदिर नवंबर से मई तक भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हो जाता है, क्योंकि इन महीनों में भगवान बद्रीनाथ की पूजा और आदि शंकराचार्य की गद्दी को विधिवत नरसिंह मंदिर में लाया जाता है। पूरे छह महीने यहां पूजा-अर्चना और विशेष वैदिक अनुष्ठान होते हैं, यात्रा अवधि में जोशीमठ आध्यात्मिक गतिविधियों से गुलजार रहता है। लोक आस्था, आश्रय और चेतावनी—जहाँ भक्त नरसिंह मंदिर को रक्षा और कृपा का केंद्र मानते हैं, वहीं मूर्ति की बाईं भुजा से जुड़ी मान्यता लोगों को प्रकृति के साथ सामंजस्य और हिमालय की संरक्षण की चेतावनी भी देती है। स्थानीय लोग मानते हैं कि नरसिंह भगवान का संरक्षण तभी बना रहता है जब मानव प्रकृति और धर्म के मूल्यों के प्रति सजग रहे... श्री नरसिंह मंदिर न केवल आध्यात्मिक आस्था का पवित्र केंद्र है, बल्कि उसमें समाई धार्मिक मान्यताएं और मूर्ति की बाईं भुजा का रहस्य इसे श्रद्धा, विश्वास और चेतावनी—तीनों का अनोखा संगम बनाता है। यही कारण है कि यह मंदिर जोशीमठ ही नहीं, पूरे उत्तराखंड की धार्मिक विरासत का शिखर माना जाता है। जोशीमठ के लिए आस्था का आधार: बद्रीनाथ मार्ग पर लोअर बाजार स्थित यह पवित्र स्थल केवल मंदिर नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, आध्यात्मिक ज्ञान और लोकविश्वास का महत्वपूर्ण प्रतीक है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुँचते हैं और नरसिंह अवतार के दिव्य स्वरूप से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 08:00:55
Jaipur, Rajasthan:मरूधरा में एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढा,9 शहरों की फिजाओं में जहर,भिवाडी रेड जोन में जयपुर- राजस्थान में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.आज 9 शहरों की आबोहवा बदली है.इन शहरों की फिजाओं में जहर घुल गया है.खासकर औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में फिर से रेड जोन में चला गया है.वहीं 8 शहरों में ऑरेंज अलर्ट है.भिवाड़ी में 350 एक्यूआई दर्ज किया गया है.सर्द मौसम के बीच एक्यूआई फिर से बढ रहा है.आने वाले दिनों में एक्यूआई और बढ़ सकता है.प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने निकायों को निर्देश दे रखे है कि एक्यूआई लेवल बढ़ने के बाद पानी का छिड़काव किया. आज फिर से 9 शहरों की हवा ख़राब- शहर ............... AQI भिवाड़ी .................. 350 चूरू ...................234 डूंगरपुर ...................252 जालोर ....................237 झुनझुनू ..................225 कोटा ....................225 राजसमंद .................203 सीकर ...................226 टोंक.....................218 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) क्या है? एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रदूषण के स्तर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से मापा जाता है. ये ऐसा नंबर होता है, जिससे हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती है. एक्यूआई को 8 मानकों से तय किया जाता है, जिनमें पीएम 10, पीएम 2.5, NO2, SO2, CO2, O3 और NH3P B होते हैं. 24 घंटे के दौरान हवा में इनकी मात्रा ही हवा की गुणवत्ता को तय करती है. एक्यूआई का स्तर 100 तक नॉर्मल माना जाता है. इससे ज्यादा एक्यूआई लेवल होने पर अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों को जोखिम बढ़ जाता है. 300 से ज्यादा होने पर एयर क्वालिटी वेरी पुअर मानी जाती है. इसमें लोगों को श्वास संबंधी तकलीफ होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एयर क्वालिटी इंडेक्स और वैल्यू स्टैंडर्ड को 6 कैटेगरी में बांटा है. जयपुर में एक्यूआई 200 के पार- जयपुर के 3 स्टेशनों पर एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है.जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई 212,रीको में 233,शास्त्री नगर में 203 एक्यूआई दर्ज किया गया है.वहीं मुरलीपुरा में 134,पुलिस कमिश्नरेट 151,आदर्श नगर में 192 एक्यूआई के साथ हवा कम प्रदूषित है.लेकिन औद्योगिक क्षेत्रों में समय रहते लगाम लगाना जरूरी होगा,नहीं तो आने वाले दिनों में कही राजस्थान के इन शहरों का हाल नोएडा और दिल्ली जैसा ना हो जाए.
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 07:59:38
23
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 28, 2025 07:57:42
Noida, Uttar Pradesh:ANI HARIDWAR DHAMI ON KUMBH
40
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 28, 2025 07:57:34
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट सात लोग घायल आस की ढाणी के पास खेत में हुआ झगड़ा, पुलिस कर रही मामले की जांच डीडवाना क्षेत्र के नजदीकी ग्राम आस की ढाणी के पास खेत में कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले झगड़े में सात लोग घायल हुए घायलों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल ले जाया गया अस्पताल पहुंचने पर, चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया एक घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए किया हायसेंटर रेफर जानकारी के अनुसार एक किसान अपने खेत में खेजड़ी छंगाई करवा रहा था। इसी दौरान एक ग्वाला उसके खेत में भेड़ बकरियां लेकर आ गया। जो खेजड़ी का चारा खाने लगी किसान ने जब ग्वाले को इसके लिए टोका तो दोनों में बहस हो गई। इस दौरान ग्वाले के साथी भी आ गए और किसान का परिवार भी। मौक़े पर बहस इतनी बढ़ गई की लाठी डंडे चल गए और खुनी संघर्ष का रूप ले लिया।
80
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 28, 2025 07:56:41
Navi Mumbai, Maharashtra:स्कूटी की खांच टूटने के मामूली विवाद से बड़ा झगड़ा, NM जोशी पुलिस की लापरवाही या पक्षपात पूरी घटना क्या है। 5 अक्टूबर 2025 को हुई एक मामूली झगड़े की घटना पुलिस की लापरवाही और जांच में पक्षपात की बड़ी उदाहरण बनती जा रही है। विवाद की शुरुआत एक बैनर उतारने के झगड़े से हुई जिसमें ایک स्कूटी की खांच फूट गई। इस मामूली विवाद ने जल्दी ही गंभीर झगड़े का रूप ले लिया। वायरल वीडियो के आधार पर। बोतल मारने वाला शख्स विजय लाला गुप्ता है, जो संतोष गुडे के कहने पर वहां पहुंचा था,जिसको बोतल मारा गया था उनका नाम संदेश पाटेकर है , और जो ब्लू टीशर्ट बीच बचाव कर रहे उनका भाई रोहन पाटेकर है। FIR के मुताबिक संतोष गुडे जिसके कहने पर बोतल मारी गई थी, उसी के शिकायत पर FIR ली गई है, और उन्हें पीड़ित दिखाया गया था, जिस शख्स विजय लाला गुप्ता ने बोतल मारी उसका नाम कही भी FIR में कही भी दर्ज नहीं है। पुलिस इस मामले में खुद जज बनने की कोशिश में थी।, इन जानकारियों के मुताबिक FIR में गलत जानकारियां डाली गई, इतना ही नहीं। 1.5 महीने से पुलिस की जांच की दिशा भी गलत थी, और ऐसे मामलों में जहां क्रॉस FIR दर्ज की जाती है। वो दर्ज नहीं की गई。
56
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 28, 2025 07:55:38
Bhilwara, Rajasthan:ग्राम सेवा सरकारी समिति लिमिटेड मोटरास सहित क्षेत्र की सभी पंचायतों में आज सुबह से ही यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लगी रहीं। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती गई, जिससे व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। किसानों को आधार कार्ड के आधार पर निर्धारित मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराई जा रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए कई किसान सुबह-सुबह ही केंद्रों पर पहुंच गए, ताकि समय पर खाद मिल सके। किसानों का कहना है कि समय पर खाद मिलने से रबी फसलों की बुवाई कार्य में आसानी रहेगी। वहीं समिति प्रबंधकों ने आश्वासन दिया है कि सभी पात्र किसानों को उपलब्धता के अनुसार यूरिया खाद वितरित की जाएगी और व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त स्टॉक की मांग भी की गई है।
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top