Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMohammed Khan
Dec 30, 2025 03:50:19
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के शहर अजमेर में गुज़िश्ता 10 रोज़ से चल रहे 814वे उर्स में मुल्क भर से लाखों ज़ायरीन पहुंचे थे। जहा 9 रजब को उर्स के बड़े कुल की रस्म में कसीर तादाद में अक़ीदत मंदो ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह के मज़ार शरीफ़ पर हाज़री दी। दरगाह पहुंचे ज़ायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह पर केवड़े गुलाब जल से रात में ही ग़ुस्ल की रस्म शुरू कर दी थी। उर्स मुबारक़ के खास मौके पर अक़ीदत मंदो ने खुसूसी दुआ मांगी। मुल्क की मुख़्तलिफ़ रियासतों और शहरों से आये लाखो ज़ायरीन ने नम आंखों से उर्स में ज़िंदगी की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर अक़ीदत मंदो ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तो के हक़ में दुआ मांगी और तबर्रुक के तौर पर ग़ुस्ल का पाकीज़ा पानी और मज़ार शरीफ़ का संदल भी हासिल किया।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 30, 2025 03:49:49
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में कोसी नदी में खनन कार्य के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। जिले रामनगर के खनन कारोबार से जुड़े सैकड़ों वाहन स्वामियों ने तराई पश्चिमी वन विभाग कार्यालय पहुंचकर कोसी नदी में 10 टायरा वाहनों की अनुमति दिए जाने का विरोध किया और तत्काल रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि जुड़वा क्षेत्र में कीमती पेड़ों का कथन कर रास्ता किसी अवैध रूप से बनाया गया है, इससे अवैध खनन के साथ राजस्व की चोरी हो रही है और जंगल के बीच होने के कारण जंगली जानवरों तथा फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने सड़क के साथ बिना रॉयल्टी ₹500 शुल्क वाले वाहनों से अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है। खनन कारोबारी ने कहा कि पूर्व में जो रास्ता था उसी से वाहनों को अनुमति दी जाए। चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर हाई कोर्ट की शरण लेंगे।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 30, 2025 03:49:34
Uttarkashi, Uttarakhand:धराली गांव की मानसी पंवार जनपद की पहली महिला रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षक के रूप में एक नया आयाम स्थापित कर रही हैं। पर्यटन विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से जनपद में आयोजित रीवर राफ्टिंग और नौकायन आदि प्रशिक्षण में सेवाएं दे रही हैं। धराली आपदा के मंजर को आंखों के सामने देखने के बावजूद मानसी ने हार नहीं मानी और आज इस साहसिक खेल में महिलाओं का लोहा मनवा रही हैं। मानसी पंवार ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से बेसिक और एडवांस का कोर्स किया। उसके बाद उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से जनपद और ऋषिकेश में रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण लिया साथ ही टिहरी झील में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण भी लिया। बीते पांच अगस्त को धराली में आई आपदा के भयावह मंजर में अपने लोगों को मलबे में दबते हुए देखा। आपदा के बाद सभी प्रभावितों की तरह उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। बावजूद इसके मानसी ने निर्णय लिया कि अब रीवर राफ्टिंग को ही अपना कॅरियर बनाकर उसे रोजगार के रूप में अपनाएगी। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर रही हैं। वही इन दिनों चल रहे प्रशिक्षण में भी अकेली महिला प्रशिक्षण के तौर पर कार्य कर रही है। रीवर राफ्टिंग में जनपद की एक मात्र पहली महिला प्रशिक्षक है। पर्वतारोहण के क्षेत्र में जनपद मेें कई महिलाओं ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है लेकिन मानसी पंवार भविष्य में रीवर राफ्टिंग में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं। मानसी पंवार ने उ parag से अपील की कि एडवेंचर फील्ड को अपने रोजगार और करियर में चुने。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 30, 2025 03:49:18
Alwar, Rajasthan:राजगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय स्थानांतरण को लेकर आंदोलन सातवें दिन भी जारी, प्रशासनिक वार्ता रही बेनतीजा राजगढ़ (अलवर)。 रैणी क्षेत्र के दलालपुरा गांव में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय को शिफ्ट किए जाने के विरोध में चल रहा राजगढ़ का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहेगा। सोमवार को प्रशासन की पहल पर उपखंड कार्यालय में आयोजित वार्ता एक बार फिर निष्कर्षहीन रही, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया। एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल सोमवार सायं राजगढ़ पहुंचे और आवाज मंच के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। करीब आधे घंटे चली वार्ता के दौरान मंच के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट मांग रखते हुए कहा कि दलालपुरा में किया गया भूमि आवंटन तत्काल निरस्त किया जाए और विद्यालय को राजगढ़ में ही स्थापित किया जाए。 प्रतिनिधि मंडल के सदस्य डॉ. सर्वेश सैनी ने बताया कि प्रशासन वार्ता के दौरान बार-बार आंदोलन समाप्त करने पर जोर देता रहा, जबकि हमारी प्राथमिक मांग आवंटन निरस्त करने को लेकर थी। प्रशासनिक पक्ष इस पर सहमति न जताने के कारण वार्ता विफल हो गई。 वहीं एडीएम मुकेश कायथवाल ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों से लगातार संवाद जारी है। उन्होंने कहा कि नए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा वन विभाग, डीटीपीसी और केवी प्रशासन के साथ समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है, हालांकि पूर्व आवंटन निरस्त करने के मुद्दे पर अभी अंतिम निर्णय शेष है。 वार्ता के दौरान एसडीएम सीमा मीणा, तहसीलदार कल्याण सहाय मीणा, कोतवाल रामजीलाल मीणा सहित आवाज मंच के प्रमुख सदस्य—डॉ. सर्वेश सैनी, संजय खंडेलवाल, राजेश शर्मा, अजय दीवान, अशोक शर्मा, बसंत गुप्ता, मुन्ना लखपति, एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा और भगवान सहाय सैनी मौजूद रहे。 आंदोलनकारियों का कहना है जब केंद्रीय विद्यालय राजगढ में ही खोले जाने का निर्णय नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा。
0
comment0
Report
Dec 30, 2025 03:48:27
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 30, 2025 03:46:11
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 30, 2025 03:45:59
Danapur, Bihar:पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेऊर थाना पुलिस ने महज़ चार घंटे के भीतर कथित लूटकांड का सफल उद्भेदन कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। आवेदक विकास कुमार, निवासी बोरिंग रोड, गांधी नगर ने बेऊर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका टेम्पू चालक अजीत कुमार सरसों तेल सप्लाई कर लौटते समय गया-डोभी बाईपास के पास दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा पिस्टल की नोक पर ₹1,76,221 लूट लिए जाने की जानकारी फोन पर दी थी। आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष बेऊर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। जांच के दौरान टेम्पू चालक अजीत कुमार से की गई गहन पूछताछ में पूरा मामला खुल गया। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि घटना मनगढ़ंत थी और लूट की राशि उसने अपने किराये के मकान में छिपा रखी थी। पुलिस ने मौके से पूरी ₹1,76,221 की राशि, मोबाइल फोन और वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत कुमार घोसी, जहानाबाद के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध बेऊर थाना कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 30, 2025 03:45:46
Jamui, Bihar:जमुई:कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां अब जानलेवा साबित हो रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा चकाई–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमहरा मोड़ के पास रविवार देर रात सामने आया, जहां सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र निवासी नवल रवानी (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हंसडीहा निवासी हाकिम अंसारी और बनियारा निवासी रामचरण रवानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक स्विफ्ट डिजायर कार से झारखंड के चतरा से दुमका जिले के हंसडीहा जा रहे थे। रात करीब 11 बजे, जैसे ही कार चकाई थाना क्षेत्र के जमहरा मोड़ के पास पहुंची, कोहरे और तेज ठंड के कारण दृश्यता कम थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवक बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना चकाई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक शिवनंदन कुमार, कुणाल कुमार और संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी ही गाड़ी से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के क्रम में ही नवल रवानी की मौत हो गई, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक हाकिम अंसारी और रामचरण रवानी का प्राथमिक उपचार किया गया। रामचरण रवानी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है。 जरूरी एहतियात लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन और आम लोगों के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है— वाहन चालकों को कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह। सड़क किनारे खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर, पार्किंग लाइट और चेतावनी संकेत अनिवार्य हों। लंबी दूरी की यात्रा से पहले वाहन की लाइट और ब्रेक सिस्टम की जांच करें। प्रशासन से मांग है कि मुख्य मार्गों पर खराब वाहनों को जल्द हटाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके。 बाइट… पीड़ित
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 30, 2025 03:45:29
Morena, Madhya Pradesh:बड़ी ब्रेकिंग | मुरैना मुरैना में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने से वाहन रेंगते नजर आए, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों, मजदूरों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा。 ठंड बढ़ने से बुजुर्गों और छोटे बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि सुबह-शाम घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है。 प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की अपील की है。
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 30, 2025 03:45:16
Danapur, Bihar:धमकी व रंगदारी मांगने का आरोप अब संतोष रेणु यादव ने सुरक्षा की गुहार लगाते बेउर में तेजप्रताप यादव के खिलाफ किया सनहा दर्ज पटना में राजनीतिक विवाद के बीच आरोप–प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। तेज प्रताप ने धमकी और रंगदारी मांगने का मुकदमा अपने पार्टी के प्रवक्ता रहे संतोष रेणु पर सचिवालय थाना में दर्ज कराया है, तो वहीं संतोष रेणु यादव ने भी अपनी सुरक्षा की गुहार बेउर थाना में लगाई है। ये रिपोर्ट देखिए… पटना में जनशक्ति जनता दल से जुड़े नेता तेज प्रताप और इसी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रहे माधव सेवा के अध्यक्ष संतोष रेणु यादव आमने–सामने हैं। तेज प्रताप ने सचिवालय थाना में केस दर्ज कराया है, आरोप है कि उनसे धमकी दी गई और रंगदारी मांगी गई。 वहीं दूसरी तरफ संतोष रेणु यादव ने बेऊर थाने में आवेदन देकर कहा है कि उनकी और उनके परिवार को जान को खतरा है। उनका आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की तैयारी चल रही है।उन्होंने बताया कि मेरी जान को खतरा है… तेजप्रताप द्वारा मुझे बदनाम कर झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है… निष्पक्ष जांच और सुरक्षा चाहिए। पुलिस के बयान: दोनों पक्षों के आरोपों के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सच सामने आएगा। भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी (पश्चिमी), पटना ने कहा कि लिखित शिकायतें मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष तरीके से जांच होगी। फिलहाल सनहा दर्ज किया है जाँच जारी है. फिलहाल दोनों तरफ से दावे और तर्क जारी हैं… और अब सारी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि आखिर सच क्या है。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 30, 2025 03:34:22
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के राजेंद्र नगर रेस्टोरेंट बवाल का मुख्य आरोपी और पूर्व बजरंग दल नेता ऋषभ ठाकुर अब खुलेआम सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकी देता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया अपलोड किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ कहा गया है कि पुलिस का दिमाग खराब हो गया है जो हमसे पंगा लेने की सोच रही है। हमसे जिन्होंने पंगा लिया, उनका पता भी नहीं लगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। खुद को हिंदुत्व का रक्षक बता रहा ऋषभ ठाकुर ने वीडियो में खुद को हिंदुत्व के लिए काम करने वाला कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि उसके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह पूरी तरह गलत है। उसने कहा कि इस पूरे मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, जबकि रेस्टोरेंट में जो कुछ हुआ, वह एक छोटी सी घटना थी। ऋषभ ठाकुर ने कहा कि रेस्टोरेंट में एक लड़की एक मुस्लिम लड़के के साथ मौजूद थी। उसी मुस्लिम लड़के ने लड़की के जन्मदिन के लिए कैफे बुक कराया था। बाद में उसने अपने पांच मुस्लिम दोस्तों को भी वहां बुला लिया। वहीं मौके पर कुल छह हिंदू लड़कियां भी मौजूद थीं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top