Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Jan 22, 2026 11:52:31
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले से जुड़ी बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है。 इस मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो चुकी है। स्पोर्ट्स सिटी आवंटन की जांच में MJ विज टाउन बिल्डर की भूमिका खंगाली जाएगी। सीबीआई बीती रात नोएडा प्राधिकरण से MJ विज टाउन से जुड़ी फाइल अपने साथ ले गई। स्पोर्ट्स सिटी के प्लॉट का एक हिस्सा MJ विज टाउन को बेचा गया था। अब सीबीआई पूरे मामले की गहन जांच करेगी। नोएडा पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेक्टर-150 में जिस गहरी खाई में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत हुई, वह स्पोर्ट्स सिटी प्लॉट नंबर-2 का ए-3 प्लॉट है। प्लॉट नंबर-2 के उपविभाजन की मंजूरी प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा दी गई थी। 27,185 वर्ग मीटर भूमि का भू-उपयोग लेआउट में वाणिज्यिक दर्शाया गया है। विज टाउन पर नोएडा अथॉरिटी का करीब 129 करोड़ रुपये बकाया है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Jan 22, 2026 11:52:16
Saharsa, Bihar:बिहार के सहरसा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में वर्दी पहने होमगार्ड महिला पुलिस भोजपुरी गाने पर डांस करती दिख रही हैं. यह वायरल वीडियो जिले के बरियाही होमगार्ड कैंप का है जो बीते 20 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. दरअशल पासिंग आउट परेड के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए थे. इधर वीडियो के वायरल होने के बाद होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने वहां मौजूद सूबेदार और कैडेट्स से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वीडियो में महिलाएं भोजपुरी गाने 'मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में रे...' पर डांस कर रही हैं. होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि 20 जनवरी का ये मामला है और उस दिन यहां कटिहार जिले की 179 महिला गृहरक्षक का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा हुआ था. ये पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम था. कार्यक्रम समय पर संपन्न हुआ तो मुख्य अतिथि को लेकर हमलोग ऑफिस आ गए. ऐसे में कुछ कैडेट्स और उनके गार्जियन ने वहां म्यूजिक सिस्टम में भोजपुरी गाना बजा दिया और डांस करने लगे.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 22, 2026 11:52:02
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:झामुमो के एक प्रतिनिधि मंडल ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन शेख मो. जफरुल्लाह से मुलाकात की. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल पहुंची टीम ने मरीजों के इलाज एवं अन्य सुविधाओं के alावे मरीजों एवं उनके परिजनों को होने वाली कठिनाई और समस्याओं के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान मुख्य रूप से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध रूप से राशि की मांग और अवैध वसूली का मामला सिविल सर्जन के सामने रखा गया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष ने सिविल सर्जन से किसी भी स्थिति में पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध वसूली को रोकने की बात कही. उन्होंने सिविल सर्जन से गरीब लोगों से नाजायज तरीके से पैसे की वसूली करने पर अंकुश लगाने की मांग की. साथ ही सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बेहतर इलाज एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन से वार्ता के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से जो सुविधाएं अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है उसका देखरेख करना और सुविधाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है. अस्पताल में संसाधन की जो कमी है उसको भी दूर किया जाएगा. कहा संसाधन की कमियों को दूर करने के लिए मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से बात किया जाएगा. कहा सरकार के प्रतिनिधियों से बात कर सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए अन्य सुविधाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सदर अस्पताल में सुविधाएं ठीक है. अनुभवी चिकित्सक और एक्सपर्ट की टीम भी हैं, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. मेन पावर में अगर कोई कमी है तो उसको आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. साथ ही जो पोस्ट 센गसन नहीं है उसके लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार कर उन रिक्त पदों को भी भरने का काम किया जाएगा.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jan 22, 2026 11:51:34
Gorir, Rajasthan:राजस्थान की बेटियां आज हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखती हैं, लेकिन कभी-कभी किस्मत इतनी बेरहम हो जाती है कि उड़ान से पहले ही सपनों को तोड़ देती है। जयपुर के अजमेर पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 17 वर्षीय होनहार छात्रा अनन्या की जिंदगी छीन ली। यह हादसा सिर्फ एक युवती की मौत नहीं, बल्कि एक संघर्षरत परिवार के सपनों के टूटने की कहानी भी है. अनन्या, जो एयरफोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती थी, रोजाना की तरह 31 जनवरी को जोधपुर में होने वाले एयरफोर्स फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए सुबह करीब 6 बजे घर से अभ्यास के लिए निकली थी. तभी अजमेर पुलिया एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित 206 बीघा खेल मैदान के पास एक तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी. पल भर में अनन्या के सपने, उसकी मेहनत और उसका भविष्य सब कुछ खत्म हो गया. झुंझुनूं जिले के गुढ़ा थाना क्षेत्र के बजावा रावतका गांव की रहने वाली अनन्या अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी. परिवार में पिता रविंद्र कुमार शर्मा, माता और एक छोटा भाई है. पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ऐसे में अनन्या ही परिवार की सबसे बड़ी उम्मीद थी. "वह अक्सर कहा करती थी कि एयरफोर्स में चयन होने के बाद पिता का इलाज अच्छे अस्पताल में करवाएगी और उनका नाम रोशन करेगी." अनन्या जयपुर के महारानी कॉलेज से बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा थी. उसने एयरफोर्स की लिखित परीक्षा पहले ही पास कर ली थी और अब पूरा फोकस फिजिकल टेस्ट पर था. पिछले दो साल से वह जयपुर में रहकर पढ़ाई और कोचिंग कर रही थी. उसकी दिनचर्या में सुबह-सुबह अंधेरे में अभ्यास के लिए निकलना शामिल था. अब उसकी मौत के बाद पूरा गांव ही शोक में डूब गया है. 31 जनवरी को जब जोधपुर में फिजिकल टेस्ट की दौड़ होगी, तब अनन्या वहां नहीं होगी. लेकिन उसकी मेहनत और संघर्ष की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा बनकर रहेगी, जो वर्दी पहनने का सपना देखता है. बेलगाम रफ्तार ने एक बेटी को छीन लिया और एक पिता से उसकी सबसे बड़ी उम्मीद भी छीन ली है.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 22, 2026 11:51:13
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर में ट्यूशन टीचर प्रेमी सहित 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा -आरोपियों ने कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग करके हत्या की और 30 लाख की फिरौती मांगी थी एंकर-कानपुर में छात्र कुशाग्र कनोडिया हत्याकाण्ड में ट्यूशन टीचर उसके प्रेमी और दोस्त को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मां सुनीता ने कहा कि मैं इस सजा से संतुष्ट नहीं हूं। तीनों को फांसी होनी चाहिए। जैसे उन लोगों ने मेरे बच्चे का गला दबाकर मारा है। वैसे ही उनका भी गला दबना चाहिए। दोषियों को हत्या का कतई मलाल नहीं, वे बहुत गंदे लोग हैं। वहीं, कुशाग्र के चाचा ने कहा- मेरा तो बच्चा चला गया। ढाई साल से कोर्ट में दौड़ते दौड़ते मेरे परिवार के आंसू सूख गए। हत्यारों को फांसी होगी तभी मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी। हम फांसी की मांग के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। मंगलवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने फैसले में कहा था- ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, प्रेमी प्रभात शुक्ला और उसके दोस्त आर्यन उर्फ शिवा ने कुशाग्र को अपहरण किया। फिरौती के लिए उसकी हत्या कर दी। 30 अक्टूबर 2023 को हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र की हत्या हुई थी। 13 जनवरी को आखिरी सुनवाई हुई थी। पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 14 गवाह पेश किए गए। जिसके बाद आज सजा सुनाई गई है मां सुनीता कुशाग्र के चाचा
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 22, 2026 11:50:07
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद युवा पीढ़ी का दुश्मन - फर्रुखाबाद में 1.90 करोड़ का गांजा धर दबोचा फर्रुखाबाद पुलिस की नाकाबंदी की सड़कों पर एक बार फिर नशे के सौदागरों का खेल रुका। पुलिस ने ओडिशा से लादकर लाए गए तीन कुंतल 80 किलो गांजे को पकड़ लिया! कीमत? लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये! ये तस्कर फर्रुखाबाद में डिलीवरी के लिए सामान लेकर आ रहे थे। लेकिन सवाल ये है - ये जहर किसके हाथों बिकने वाला था? जवाब साफ है - हमारी युवा पीढ़ी! गोपीगंज क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से न सिर्फ भारी मात्रा में गांजा, बल्कि 2160 रुपये नकद भी बरामद हुए। मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज। पूछताछ जारी है, और खुलासा हो रहा है नशे का वो नेटवर्क जो सीधा हमारी नौजवानों को निशाना बनाता है। करोड़ का गांजा, इटावा-फर्रुखाबाद बॉर्डर पर 610 किलो। ये कोई पहला केस नहीं! फर्रुखाबाद में पहले भी एक करोड़ के गांजे के साथ तीन तस्कर पकड़े गए। इटावा बॉर्डर पर 610 किलो के साथ 10 बदमाश धराए गए। ये घटनाएं चेतावनी हैं - क्षेत्र में नशा तस्करी का जाल फैला हुआ है। लेकिन सबसे बड़ा खतरा? हमारे युवा! कॉलेज कैंपस, दोस्तों की महफिलें, पार्टीज - यहीं बिकता है जहर। एक बार लत लगी, तो सपने चूर, परिवार बर्बाद! पढ़ाई छोड़ते छात्र, परिवार रोते। "गांजा: कैंसर, मानसिक विकार, मौत का रास्ता युवा पीढ़ी को ये तस्कर अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हैं। सस्ते दामों पर बेचा जाता है, लेकिन कीमत चुकाते हैं नौजवान - अपना भविष्य! आंकड़े चौंकाने वाले: देश में 30% युवा नशे की चपेट में। फर्रुखाबाद जैसे शहरों में ये संख्या बढ़ रही। पुलिस अलर्ट है,
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 22, 2026 11:49:45
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़। सीकर रिपोर्टर - सोमेश राजोरिया मो नं - 8741013095 @SomeshRajoriya9 नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने आज श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। मंत्री ने करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया एंकर सीकर जिले के अجیतगढ़ में क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने क्षेत्र में सड़क से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत गढ़टकनेत के लोगों की ओर से मंत्री का माला पहनाकर, साफा बंधवाकर एवं घोड़ी पर बैठाकर भव्य तरीके से स्वागत -अभिनन्दन-सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत गढ़टकनेत से दिवराला तक बनने वाली सड़क निर्माण के लिए 4.80क रोड़ रुपये के शिलान्यास से हुई। इसके बाद एसएच-13 से ढाणी गंगासागर (गढ़टकनेत) तक बनने वाली सड़क 50 लाख का शिलान्यास किया गया। मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है । क्षेत्र में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। गढ़टकनेत ग्राम पंचायत के दोनों सड़क मार्गों के शिलान्यास पर गढ़टकनेतवासियों ने मंत्री का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण जनता, पार्टी कार्यकर्ता एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jan 22, 2026 11:49:26
Bageshwar, Uttarakhand:एंकर:बागेश्वर वन प्रभाग में मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने और वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वन विभाग की टीमें विभिन्न वन क्षेत्रों में गश्त और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। गढ़खेत वन क्षेत्र में स्कूली छात्रों को वनाग्नि से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित कर नर्सरी का भ्रमण कराया गया। धरमघर के गुलदार प्रभावित महरूडी क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को गुलदार और भालू से सुरक्षा के उपाय बताए गए। वहीं बागेश्वर के छाती मनकोट और भनारतोली क्षेत्रों में गश्त, एनाइडर स्थापना और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 22, 2026 11:49:13
Danti, Uttar Pradesh:धर्मांतरण से जुड़े मामलों में हिंदू संगठन ने जिम पर बुलडोजर की मांग की। पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली देहात, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल इलाके में की गई। पुलिस के अनुसार धर्मांतरण से संबंधित दो अभियोग थान कोतवाली देहात में पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिकारी Somen Barman के निर्देशन में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। अब तक मामले में दो जिम मालिकों एवं दो जिम प्रशिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद खड़ंजा फाल क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर पहुंची संयुक्त पुलिस टीम को देखते ही अभियुक्त ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली, निवासी पक्की सराय घंटाघर, थाना कोतवाली शहर, जनपद मीरजापुर के बाएं पैर में गोली लग गई।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 22, 2026 11:48:47
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिल रहा है, जंहा सिदगोड़ा के विधयापति नगर कुंवा मैदान मे बन रहा है 31 फिट की माँ सरस्वती की प्रतिमा जो लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहेगा, वंही यंहा एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम होता है, यंहा माँ सरस्वती की पुरे एक सप्ताह तक पूजा पुरे विधि विधान के साथ किया जाता है, बच्चों से लेलर बड़े लोगों के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित होता है, साथ ही यंहा विद्युत सज्जा भी लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहता है, पूजा कमिटी के संग्रक्षक प्रहलाद लोहार ने बराया कि यह मूर्ति पुरे झारखण्ड मे एक प्रतिमा है जो 31 फिट का बना है, माँ सरस्वती को गोल्डन कलर की साड़ी एवं मुकुट और कुण्डल भी गोल्डन कलर से सजाया गया, पंडाल 45 फिट का रहता है, झारखण्ड की संस्कृति के तहत यंहा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, पुरे एक सप्ताह तक यंहा मेले का आयोजन होता है, जंहा हजारों की संख्या मे भक्त आते है, और माँ सरस्वती की पूजा आराधना करते है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 22, 2026 11:48:15
Noida, Uttar Pradesh:दरभंगा में निजी स्कूल वैन के इंजन में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, सभी बच्चे सुरक्षित दरभंगा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल की एक निजी स्कूल वैन के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और वैन में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक गुलाब कुमार पासवान ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए निकले थे, इसी दौरान वैन के इंजन से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने बिना देर किए सभी बच्चों को वैन से उतार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पास के नाले से पानी लाकर आग पर डाला गया, जिससे आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद वैन बंद हो गई और अब स्टार्ट नहीं हो रही है। हालांकि, समय पर की गई कार्रवाई से कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन चालक की सतर्कता और लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। बाइट 1,गुलाब कुमार पासवान,चालक 2,आलिया प्रवीण,छात्रा 3,आशीष कुमार,छात्र
0
comment0
Report
ADAnup Das
Jan 22, 2026 11:46:30
Krishnanagar, West Bengal:নদিয়া অনুপ কুমার দাস তিন বাংলাদেশি সীমান্ত থেকে গ্রেপ্তার,আদালতে পাঠালো পুলিশ। নদিয়ার গেদে সীমান্তের চাঁদপুর থেকে তিন বাংলাদেশীকে ধরে নদীয়ার কৃষ্ণগঞ্জ থানার পুলিশ, পুলিশ সীমান্তে পেট্রোলিং করার সময় তিন জন ঘোরাঘুরি করতে দেখে সন্ধেহ হয়, জিজ্ঞাসা করে জানতে পারে সবার কাছে পাসপোস্ট আছে, তবে ভিসা নেই, একজন দুবাই থাকতো, বাকি দুই জন বাংলা দেশ থেকে মুম্বাই গিয়েছিল, গত আগস্ট মাসে ভিসার মেয়াদ শেষ হয়ে যায়, তখন থেকেই অবৈধ ভাবে বিভিন্ন জায়গায় থেকে, বাংলাদেশ যাবার জন্য গেদে সীমান্ত এলাকায় এসেছিল,যে কোনো উপায়ের ফিরতে চেষ্টা করছিল বাংলাদেশে, পুলিশ গ্রেপ্তার করে আজ কৃষ্ণনগর জেলা আদালতে পাঠালো。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top