Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Nov 23, 2025 03:33:55
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में इस वर्ष विवाह पंचमी का पर्व बेहद भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इसी दिन त्रेता युग में भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था, और यही विवाह आदर्श दाम्पत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है। 2025 में विवाह पंचमी 25 नवंबर को है, और इसे भगवान सीताराम के विवाह की वर्षगांठ के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रतलाम अयोध्या धाम मन्दिर गढ़ कैलाश मे तैयारिया चल रही हैं। तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं और आज से विवाह कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो रही है। रविवार को मेहंदी और हल्दी का आयोजन होगा, 24 नवंबर को भव्य बारात निकाली जाएगी, और 25 नवंबर को दिनभर महाआरती व भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन की सबसे खास बात है श्रद्धालुओं की अनोखी भक्ति। बीते महीनों से लोगों ने अपने हाथों से कागज पर राम नाम लिखकर मंदिर को सजाने की पहल की है। गढ़ कैलाश स्थित अयोध्या धाम मंदिर को उन्हीं राम नाम लिखे कागजों से तैयार किए गए फूलों की आकृतियों से सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 35 करोड़ राम नाम लिखे कागज मंदिर में पहुँच चुके हैं। विवाह पंचमी का यह उत्सव रतलाम के लिए यादगार बनने जा रहा है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 23, 2025 03:33:16
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा. कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुंचे प्रगतिशील किसान छबी राम डडसेना के खेत। किसान द्वारा आम व बागवानी फसलों से प्राप्त 2–3 गुना अधिक आमदनी का मॉडल देखा। कलेक्टर ने किसान के नवाचार, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। चर्चा के दौरान उत्पादन लागत, बाजार उपलब्धता और योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। किसान छबी राम ने बताया— मूंगफली, करेला व अन्य फसलों से धान की तुलना में कई गुना अधिक लाभ। शासन की योजनाओं व सब्सिडी का लाभ मिलने से खेती विस्तार में मिली बड़ी मदद। कलेक्टर ने निर्देश दिए— 100 किसानों का चयन कर फील्ड विज़िट कराई जाए। उद्यानिकी विभाग को सफल मॉडल अन्य किसानों तक पहुँचाने के निर्देश। कहा— वैकल्पिक और अधिक लाभ वाली फसलों से किसान अपनी आय में बड़ी वृद्धि कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी रंजना माखिजा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 23, 2025 03:33:01
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने धान खरीदी केंद्र सोंठी एवं झर्रा का अचानक निरीक्षण किया。 निरीक्षण में कई व्यवस्थाएँ अधूरी पाई गईं — जिस पर सीसीबी नोडल व केंद्र प्रभारी को कड़ी नाराजगी。 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कमियों को एक दिन में दूर कर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें。 केंद्र में बारदाना की रैंडम जांच की गई, बारदाना व्यवस्था मजबूत रखने के स्पष्ट निर्देश。 किसानों की सुविधाओं — पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय, टोकन व सत्यापन — का विस्तृत अवलोकन。 कलेक्टर बोले — “किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, प्रक्रिया सरल व सम्मानजनक हो।” CCTV, सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड, तौल मशीनें, स्टॉक मैनेजमेंट की भी गहन समीक्षा。 खरीदी में पारदर्शिता पर जोर — किसी भी अनियमितता या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के संकेत。 एग्रीस्टैक पंजीयन, नमी परीक्षण, UFR, चेकलिस्ट व दस्तावेज सही व समय पर अपडेट करने के निर्देश。 निरीक्षण के दौरान सीसीबी नोडल अमित साहू सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 23, 2025 03:31:45
Shravasti, Uttar Pradesh:पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के खांवापोखर गांव में हुई। जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि दंपति का लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, और उसी को लेकर हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को घेराबंदी कर लिया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। दंपति की संदिग्ध मौत से जहां इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 03:31:00
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर - बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल बामनिया फला राठडी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में 3 शिक्षकों में से केवल एक ही शिक्षक उपस्थित मिले। पूछने पर मौजूद शिक्षक ने बताया कि अन्य दो शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर में लगी है। इस मौके पर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बच्चों के लिए दुर्भाग्य ये है कि दो शिक्षक S.I.R. में लगे हैं और अब स्कूल व बच्चे सब एक शिक्षक के भरोसे। इन परिस्थितियों में शिक्षक पढ़ा नही सकता, मात्र चौकीदार की तरह रखवाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता को खत्म करने की प्रतीत होती है।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 23, 2025 03:19:59
Mau, Uttar Pradesh:मऊ जिले में ज्वेलरी शॉप और ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी के दो फरार आरोपी रविवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ के दौरान एक चोर के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है। यह घटना बीते 16 नवंबर को थाना सरायलखंसी क्षेत्र के सरवां बाजार में हुई थी। चोरों ने एक सुनार की दुकान और ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। इस चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में 23 नवंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन दो आरोपी फरार चल रहे थे। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर गश्त कर रही टीम ने संदिग्ध लगने पर आरोपियों से पूछताछ करने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों शातिर चोर शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं।
167
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 23, 2025 03:19:24
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - किसान ने बेटी की शादी के लिए खरीदे गहने व रुपए की चोरी। ख़बर: खूँटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र से बड़ी खबर… सोसोकुटी पंचायत में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। बुजुर्ग किसान छोटन मुंडा और उनकी पत्नी मजदूरी कर एक-एक रूपया जोड़कर बेटियों के लिए डेढ़ लाख के सोने-चांदी के गहने और नकदी इकट्ठा किए थे। जिन्हें चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने व करीब दो ढाई हजार रुपए ले गये। घटना उस वक्त हुई जब किसान छोटन मुंडा धान काटने गया हुआ था और वृद्ध पत्नी बकरी चराने गयी हुई थी। घर पर कोई नहीं था। बाद में शाम को पता चला जब महिला दरवाजा खुला देख घबरा गई। बक्सा का सामान बिखरा पड़ा था। सामान गायब थे। वृद्ध किसान पाई-पाई इकट्ठा करके बेटियों की शादी के लिए जो गहने बनवाए थे सारे सामान चोरी कर लिए गए। शाम को घटना की सूचना पर अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत और नाराजगी है।
76
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 23, 2025 03:19:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बिजावर जनपद पंचायत आवासीय कॉलोनी में 4 दिसंबर 2022 को पुरानी रंजिश के चलते मृतक अखिलेश राज अहिरवार पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी हरीनारायण साहू को विशेष न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।घटना के दौरान अखिलेश अहिरवार अपने घर के दरवाजे के पास बैठे अपने बच्चे का क्रिकेट बल्ला ठीक कर रहे थे। तभी आरोपी हरीनारायण साहू वहाँ पहुंचकर पुरानी बुराई को लेकर विवाद करने लगा और गाली-गलौज करते हुए चाकू से मृतक के पेट में वार कर दिया। बीच-बचाव के दौरान मृतक की पत्नी उमा अहिरवार के हाथ में भी चाकू लगा और चोट आई। चीख-पुकार सुनकर ठेकेदार नितिन रावत, राहुल सोनी और सुल्लू अहिरवार मौके पर पहुंचे और आरोपी को रोकते हुए घायल दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अखिलेश को बिजावर, छतरपुर और फिर झांसी रेफर किया गया। छुट्टी मिलने के बाद 15 दिसंबर को घर लौटते समय अखिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ी और झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
141
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 23, 2025 03:18:48
Jammu, :जम्मू में बनी ‘श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति’, मुस्लिम छात्रों के दाख़िले रद्द करने की माँग तेज जम्मू के कई प्रमुख हिंदू धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने ट्रेड बॉडीज़ और प्रभावशाली स्थानीय समूहों के साथ मिलकर ‘श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति’ का गठन किया है। यह समिति कारगिल युद्ध के वीर कर्नल सुखबीर सिंह मांकोटिया की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसकी घोषणा सनातन धर्म सभा जम्मू कश्मीर के प्रधान प्रश्नोत्तर दादीची ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान की। समिति ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में मुस्लिम छात्रों को दिए गए प्रवेश रद्द करने के लिए एक संगठित अभियान शुरू करने की घोषणा की है। समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि यह मेडिकल संस्थान हिंदू श्रद्धालुओं के योगदान से स्थापित और संचालित होता है, इसलिए इसकी सीटें केवल हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित होनी चाहिए। एक सदस्य के अनुसार, उनका तर्क है कि “जब संस्थान हिंदू भक्तों के धन से बना है, तो लाभ भी हिंदू समाज को मिलना चाहिए।” समिति ने जल्द ही एक कोर कमेटी बनाने की भी घोषणा की है, ताकि इस संघर्ष को आगे बढ़ाया जा सके। उनका घोषित नारा है — “हिंदू मनी फॉर हिंदू कॉज़”।
107
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 23, 2025 03:16:43
Farrukhabad, Uttar Pradesh:कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरापुर गांव में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार। गांव की गलियों और घरों में खुलेआम बेची जा रही है कच्ची शराब, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से गांव के बीचों-बीच एक घर में दिन-रात यह कारोबार जारी है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अब तक नाकाफी रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब खरीदने और बेचने वाले कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। हालाँकि ग्रामीणों की मांग है कि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कमालगंज थाना क्षेत्र के उगरापुर का यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना यह होगा कि प्रशासन कब इस अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक लगाता है。
90
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 23, 2025 03:16:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रukhाबाद फर्रुखाबाद से ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। दो हफ्ते पहले पोस्टमार्टम हाउस में एक शव को कुत्तों ने नोच लिया था, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था और छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। पोस्टमार्टम हाउस, निगरानी करते सीएमओ, कैमरे लगे हुए स्थान। अब कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह कमरे से लैस कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनेंद्र कुमार खुद निगरानी कर रहे हैं। ऑडियो और वीडियो कैमरे के जरिए वे हर गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं। खास बात यह है कि डॉ. अवनेंद्र कुमार ने खुद भी पोस्टमार्टम प्रक्रिया में शामिल होकर व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे अब विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन दोनों की उम्मीद बढ़ गई है। बाइट--डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top