Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 25, 2025 18:02:28
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 25, 2025 18:01:21
Jaipur, Rajasthan:सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव और शिवयोग के विशेष संयोगों में शहर में विवाह पंचमी उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में भगवान राम–सीता का राजसी श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा और सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ी। शुभ मुहूर्तों के चलते शहर में दो हजार से अधिक विवाह हुए और कई सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए। बढ़ी भीड़ के कारण मानसरोर, टोंक रोड और सीकर रोड पर ट्रैफिक धीमा रहा। छोटी चौपड़ स्थित सीताराम मंदिर में राम–जानकी विवाह महोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ। दूल्हा स्वरूप रघुनंदन की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। जरी की शेरवानी, नौलखा कंठा और पारंपरिक सेवरा से सजे रामजी की बारात बैंड–बाजों, आतिशबाजी और भक्ति गीतों के बीच रवाना हुई। रघुनंदन बना जी की आई छै बरात…” जैसे मंगल पदों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समाज के संत–महंतों और गणमान्य लोगों ने आरती उतारी। जगह–जगह बारात का स्वागत हुआ और अंत में राम–सीता की वरमाला रस्म संपन्न हुई। चांदपोल रामचंद्र मंदिर में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में भगवान का राजसी श्रृंगार किया गया। आदर्श जीवनसाथी की कामना के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने दर्शन किए। हाथोज धाम के सीताराम मंदिर में विशेष शृंगार, भोग और महाआरती हुई। चौपाइयों की स्तुति से पूरा परिसर भक्ति से गुंज उठा। प्रतापनगर में एक शादी चर्चा में रही। दूल्हे के माता–पिता ने ‘शुभ शादी प्लांट स्टॉल’ मुहिम शुरू कर मिठाइयों के बजाय मेहमानों को फूलों, फलों और ऑर्गेनिक सब्जियों के पौधे भेंट किए। फिजूलखर्ची के बीच एक अनोखी मिसाल। दुल्हन को ‘स्टार इको आइकन अवॉर्ड’ भी दिया गया।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 17:50:48
Madhubani, Bihar:2511 ZBJ MDB RAM NEPAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR NEPAL एंकर नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम व माता जानकी ने लिए सात फेरे,ऐतिहासिक बारहबीघा मैदान में श्री राम - सीता का हुआ स्वयंवर।प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के लाखों लोग बने साक्षी। स्वयंवर के लिए जानकी मंदिर के गर्भ गृह से माता जानकी का डोला निकला और झांकियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।भगवान के डोला और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा। त्रेतायुग से जुड़े नेपाल के पौराणिक व ऐतिहासिक धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर हर्षोल्लास व जश्न का माहौल रहा। पिछले एक सप्ताह से लगातार जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जन
31
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 25, 2025 17:46:59
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी हादसे में साले के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई, डॉक्टर ने मृत घोषित किया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार इलाके के समथर में जसवंतनगर इलाके के राजपुर गांव के रहने वाली नीरज जो कि ऊसराहार इलाके के नगला मानसिंह गांव में अपने साले के बेटे की आज बरात जाने के लिए बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे और दूसरी बाइक पर मृतक नीरज के जीजा भी जा रहे थे। तब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार नीरज की दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया वही डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए शव को शव गृह में रखाया संबंधित थाने को सूचना दी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
82
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 25, 2025 17:46:15
Morena, Madhya Pradesh:गुना गुना में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप, परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप 24 घंटे बाद सडक़ पर बेसुध मिली बच्ची, मरणासन्न हालत में एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे परिजन गुना। जिले के बमोरी तहसील के सोनखरा गांव में एक दिल दहला देने वाली गैंगरेप की वारदात सामने आई है। 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण 22 नवंबर 25 की रात को किया गया था। वह 24 घंटे बाद गांव की सडक़ पर बेहोशी की हालत में मिली, जिसके शरीर के नाजुक अंगों से भारी रक्तस्राव हो रहा था और उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी। घटना से व्यथित परिजन बच्ची को लेकर सीधे गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। परिजनों ने एसपी को बताया कि बमोरी पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, और यहाँ तक कि एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पीडि़त बच्ची के पिता ने 23 नवंबर 25 की सुबह 5 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर से गायब है। उन्हें अजय राजपूत (शिकारी) निवासी माधौपुर पर संदेह था, जिसका फोन उनकी बेटी के फोन पर आता था, और उन्हें आशंका थी कि अजय ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया होगा। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे आरेापी अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ घर के पीछे वाले हिस्से से घुसकर लडक़ी के कमरे में घुसा और हथियारों की नोक पर उसे ले गए। परिजनों का आरोप है कि शुरुआती शिकायत पर पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। अगले दिन जब बच्ची उन्हें देर रात सडक़ पर बेसुध और बदहाल मिली, तो उन्होंने दोबारा पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने सहयोग करने के बजाय, कथित तौर पर उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुमने मेरे हिसाब से कार्रवाई नहीं करने दी, अब खुद इलाज कराओ। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने गुना आ रहे थे, तो पुलिसकर्मियों ने उनके पीछे लगकर उन्हें रोकने का भी प्रयास किया। परिजनों के एसपी कार्यालय पहुँचने पर, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और एडिशनल एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने तुरंत परिजनों से मुलाकात की और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान, एसपी कार्यालय में उपस्थित एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने परिजनों को समझाते हुए कहा कि वे तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि थाना प्रभारी को वहीं भेजा जा रहा है, जहाँ बच्ची के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस गंभीर मामले में परिजनों ने अजय राजपूत (शिकारी) पुत्र का नाम ज्ञात नहीं, निवासी माधौपुर पर अपहरण और बाद में गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और एसपी के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
75
comment0
Report
Nov 25, 2025 17:39:15
Madhubani, Bihar:JANAKPUR,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी के अवसर पर ऐतिहासिक बारहबीघा मैदान में श्री राम - माता जानकी का हुआ स्वयंवर।प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के लाखों लोग बने साक्षी। स्वयंवर के लिए जानकी मंदिर के गर्भ गृह से माता जानकी का डोला निकला और झांकियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।भगवान के डोला और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा। त्रेतायुग से जुड़े नेपाल के पौराणिक व ऐतिहासिक धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर हर्षोल्लास व जश्न का माहौल रहा। पिछले एक सप्ताह से लगातार जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
74
comment0
Report
Nov 25, 2025 17:38:10
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव चौधरपुर में उस वक्त लोगों में दहशत फैल गई जब उन्हें ये पता चला कि जिस बीएलओ को उन्होंने गणना पत्र भरकर जमा किए हैं उस बीएलओ ने उनके गणना पत्र को ए कॉलम के बजाय सी कलम में अपलोड कर दिए यह चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई एक के बाद एक लोग बीएलओ के पास आना शुरू हो गये जब उन्होंने बीएलओ से ए.बी.सी ऑप्शन कॉलम के बारे में जानकारी की तो बीएलओ भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए क्योंकि उन्हें भी इन कॉलमों के बारे में कोई सही जानकारी नहीं थी कई बार स्कूल में हंगामा की स्थिति बन गई मौके पर पहुंचे ए .ई. आर. ओ. नीरज गर्ग और लेखपाल प्रशांत कुमार ने लोगो को शांत किया और तीनों कॉलमों के बारे में जानकारी दी।ए .ई.आर. ओ. ने लोगों को ए.बी.सी. कालम की जानकारी देते हुए कहा ए कालम में उन लोगों के फॉर्म
207
comment0
Report
Advertisement
Back to top