Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
YSYatnesh Sen
Dec 22, 2025 05:08:31
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 22, 2025 05:07:50
Lucknow, Uttar Pradesh:नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले सिंडिकेट के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल ने रांची की शैली ट्रेडर्स के जरिये 2.24 करोड कफ सिरप की बोतलें बेच डालीं दोनों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सिरप की तस्करी की。 ED की जांच में हुआ खुलासा । नेताओं व माफिया के संरक्षण की वजह से शुभम दुबई भागने में कामयाब रहा। ईडी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयारी कर रही है ईडी को शुभम जायसवाल और उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापों इसके पुख्ता सुराग मिले हैं। शुभम के पुश्तैनी घर से बरामद दस्तावेजों में आधा दर्जन से अधिक नेताओं और दो ड्रग इंस्पेक्टरों को दी गई रकम का ब्योरा भी हाथ लगा है। छापे के दौरान दिल्ली की एबॉट कंपनी से खरीदे गए फेंसेडिल सिरप के बिल और फर्जी फर्मों के लेन-देन का ब्योरा भी पाया गया है, जिससे एबॉट कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अधिकारियों को शक है कि शुभम को फर्जी बिलिंग के लिए बंद हुई फर्मों का ब्योरा ड्रग इंस्पेक्टरों ने मुहैया कराया था। साथ ही जिन फर्मों के लाइसेंस निरस्त हो चुके थे, उनका नाम-पता आदि भी दिया था। इसी वजह से अब ईडी के अधिकारी वाराणसी में बीते तीन साल के दौरान तैनात रहे ड्रग इंस्पेक्टरों के बारे में पता लगा रहे हैं, जिनसे जल्द पूछताछ करने की तैयारी है। जांच में सामने आया है कि शुभम ने 13 जिलों की 177 फर्मों के नाम पर फर्जी बिलिंग की, जबकि सिरप की पूरी खेप त्रिपुरा भेज दी ताकि उसे बांग्लादेश तस्करी किया जा सके।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 22, 2025 05:07:39
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 22, 2025 05:07:24
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर में रविवार को खेल और न्याय जगत का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में 22वें क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शंखनाद हुआ। 22 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस 9 दिवसीय खेल महाकुंभ में प्रदेश भर की 54 टीमें काशीपुर के चार विभिन्न मैदानों पर अपना कौशल दिखाएंगी। आयोजन के प्रथम दिन कटोराताल स्थित ऐतिहासिक छावनी मैदान में भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति आलोक मेहरा रहे, जिन्होंने फीता काटकर और पिच पर स्वयं बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। इस गरिमामयी अवसर पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया गया, जो न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के अटूट अंतर्संबंधों को समर्पित है। साथ ही, मेधावी स्कूली बच्चों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। अपने संबोधन में न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि: "यह आयोजन महज एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशनों के मध्य परस्पर विश्वास, समन्वय और अटूट भाईचारे का जीवंत प्रमाण है." उन्होंने अपनी पुरानी खेल स्मृतियों को साझा करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की और खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया और सफल आयोजन हेतु मंगलकामनाएं दीं।
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Dec 22, 2025 05:07:06
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ से खबर है जहां दिनेश वर्मा हत्या के मामले में परिजनों के साथ सरदार सेना के लोगों ने डीएम आवास का घेराव किया। ताजा मामला शहर कोतवाली के डीएम आवास का है जहां शाम को परिजनों के साथ दर्जनों की संख्या में सरदार सेना के लोग डीएम आवास पहुंच गए, डीएम के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. वहीं सरदार सेना ने कहा कि दिनेश वर्मा की हत्या कर दी गई है, हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, वहीं परिजनों को जमीन और आर्थिक सहायता दी जाए. परिजनों ने डीएम को पत्र भी सौंपा. अफसरों के आश्वासन के बाद सरदार सेना और परिजन लौट गए. आपको बताते चले कि बीते सोमवार को लालगंज के तिलकराम के पास नाले में दिनेश वर्मा अचेत अवस्था में मिला था, चेहरे पर चोट के निशान भी थे, इलाज के दौरान बीते बुधवार को दिनेश की मौत हो गई, परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया, परिजनों का आरोप है दिनेश वर्मा ई रिक्शा चालक था, उसकी हत्या की गई है, पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करे.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 22, 2025 05:06:51
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद जिले में पढ़ रहा कोहरा विजिबिलिटी करीब 10 मीटर जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक के विद्यालय किए बंद सर्दी के चलते सर्दी के चलती 23 दिसंबर तक के लिए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल हुए बंद फर्रुखाबाद में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है एक सप्ताह से अधिक समय से कोहरा पड़ रहा है। सोमवार को शहर से लेकर देहात तक कोहरा पड़ा। इस दौरान विजिबिलिटी सुबह 7 बजे करीब 10 मीटर तक रही। 9 बजे 15 मीटर तक पहुंचीं, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा。 सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को हल्का कोहरा था ऐसे में सूर्य देव के दर्शन सुबह हल्के से हो गए थे। हालांकि गलन भरी सर्दी ने लोगों को परेशान किया था। वहीं सोमवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है। वाहनों की रफ्तार भी धीमी है। फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग हो, फर्रुखाबाद हरदोई हो, इटावा बरेली नेशनल हाईवे हो, सभी पर वाहन चालक लाईटों को जलाकर चल रहे हैं। विजिबिलिटी सुबह 7:00के तरफ करीब 10 मीटर थी हालांकि वह 9:00 बजे बढ़कर 15 मीटर के आसपास हो गई। सर्दी का प्रकोप लोगों को परेशान किए हुए हैं। जरूरी कार्यों से सुबह के समय घरों से निकले लोग गर्म कपड़े पहन कर निकले। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा आद्रता 28 दर्ज की गई। जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था。 *गेहूं की फसल के लिए अच्छा है कोहरा, आलू की फसल के है नुकसानदायक लग जायेगा झुलसा रोग* किसान अनुज ने बताया गेहूं की फसल के लिए कोहरा अच्छा है। पहले फसलों के लिए नुकसानदायक होता है। कोहरा अगर पड़ेगा तो गेहूं की फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। हैबतपुर गढ़िया निवासी अवधेश ने बताया सर्दी का प्रकोप जारी है। गेहूं की फसल के लिए कोहरा सही है। जानकीपुर निवासी सत्यम राजपूत ने बताया कि कोहरे के साथ पाला पड़ रहा है जो आलू की फसल के लिए नुकसानदायक है, आलू की फसल में झुलस लग जायेगा।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 22, 2025 05:06:32
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Dec 22, 2025 05:05:29
Noida, Uttar Pradesh:Showing a master class
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top