Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
थाना आरसी मिशन पुलिस ने देर रात गुवारी गांव के दो वांछित अभियुक्त, कमलेश और विनोद को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एक मुकदमे में वांछित थे और न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिस पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में बारासगवर थाना क्षेत्र के कस्बों और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। ऊंचगांव चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बक्स चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी और उप निरीक्षक मानिक राम वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ टेढ़ा, बारा, सगवर, चिलौली, कुतुबुद्दीन गढेवा, राजापुर, कुम्भी, खरझारा, रावतपुर, धानीखेड़ा, सेढूपुर, रायपुर, बक्सर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। पुलिस टीम ने माइक से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की।
होली पर्व को देखते हुए मऊ जनपद के घोसी में एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। मिलावट की आशंका में 9 किलो सिंघाड़े का आटा और 20 किलो बेसन जांच के लिए भेजा गया। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया, कई दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।
थाना इंदिरापुरम पुलिस ने जलाल अहमद (26) मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। जलाल की हत्य उसके मकान मालिक ने की थी मृतक की पत्नी के मकान मालिक से संबंध थे लेकिन पति को पता चलने के बाद उसने इबादत से बात करना बंद कर दिया था दम्पति इबादत के मकान में किराए पर रहता था किराया मांगने को लेकर भी दोनों के बीच कहां सुनी हुई थी जिसमें जलाल ने इबादत की बेइज्जती की थी बदला लेने के लिए इबादत ने जलाल को शाम को पार्क में बुलाया उसे शराब पिलाई और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
उन्नाव में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखनऊ बाइपास पुल पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई। मृतक गोविंद (35) और सुरेंद्र (40) उन्नाव के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के रहने वाले थे।
एसपी अमित कुमार आनंद ने किया हसनपुर और डिडौली कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान उन्होंनें कार्यालयों/परिसर, हवालात, भोजनालय, बैरिक, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चेक किया।अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए तथा मालखाने में रखे शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा लिया।
गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौकी के पास एक वाहन खराब होने के कारण लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर लगभग 4 से 5 किलो मीटर लम्बा जाम लग गया जिसके कारण यातायात बाधित रहा। लखनऊ से कानपुर जाने वाले मार्ग पर वाहन रेंगते हुए गुजरे।
रुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुरा के सुभाष नगर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया . वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक युवक पर शांतिभंग की कार्यवाही की. थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि उदय नाम के युवक पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।