Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASArvind Singh
Jan 25, 2026 12:02:18
Sawai Madhopur, Rajasthan:슬ग-मतदाता जागरूकता पदयात्रा-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 25 जनवरी 2026 एंकर- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत मुख्यालय के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं एवं आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली गई ,जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शर्मा ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता पदयात्रा कलक्ट्रेट से रवाना होकर अम्बेडकर सर्कल, शर्मा होटल होते हुए टोंक बस स्टैंड होते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन पहुंची। पदयात्रा में युवाओं, विशेषकर प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष फोकस रहा। कार्यक्रम की थीम “माय भारत, माय वोट” के नारे लगाते हुए प्रतिभागी युवाओं ने लोकतांत्रिक सहभागिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान चुनिंदा प्रथम बार के मतदाताओं माय भारत टी-शर्ट देकर सम्मान भी किया गया तथा सभी प्रतिभागी युवाओं को माय भारत बैज भी वितरित किए गए। पदयात्रा में शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग, माय भारत, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, खेल विभाग तथा भारतीय खेल प्राधिकरण से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने युवाओं एवं नागरिकों से अपील की है कि वे जन-जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा एक जागरूक और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
0
comment0
Report
RKRaushan Kumar
Jan 25, 2026 12:01:38
Noida, Uttar Pradesh:मुघल-अंग्रेज विदेशी थे, हम इसी मिट्टी के लाल हैं, अंग्रेजों की चापलूसी से बनी कांग्रेस का डीएनए विदेशी है” - ऊर्जा मंत्री अनिल विज टेरिफ विवाद पर मंत्री अनिल विज बोले, दुनिया से मोदी के रिश्ते मजबूत, एक देश की रुकावट से भारत को फर्क नहीं पड़ता, मोदी ने व्यापार के कई रास्ते खोले’ राहुल गांधी के तमाशे का पर्दाफाश हो गया, बिहार चुनाव में जनता ने इन्हें उखाड़कर फेंका - अनिल विज सुरजेवाला सपनों की दुनिया से बाहर आए, उन्हें थोड़ा जागृत रहने की जरूरत - विज खड्गे वो दिन भूल गए जब प्रजातंत्र को लहुलुहान करके कांग्रेस राज्यपालों से काम करवाती थी - विज चंडीगढ़, 25 जनवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि जैसे देश से मुगल और अंग्रेज चले गए वैसे ही भाजपा भी चली जाएगी, पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को इतिहास का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज विदेशी थे, इसलिए वो देश से वह चले गए। मगर भारतीय जनता पार्टी देश की माटी से बनी पार्टी है, इस देश की, संस्कृति की, ज्ञान की और यहां के लोगों की पार्टी है, और राहुल गांधी ऐसा कह रहे हैं तो वह लोगों को गाली दे रहे हैं। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारा देश है और हम इसी देश के हैं, यदि जाएगी तो कांग्रेस जाएगी क्योंकि कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है। कांग्रेस का जन्म 1885 में एक अंग्रेज एओ ह्यूम ने अंग्रेजों की चापलूसी के लिए किया था। ये पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और थोड़ी रह गई है वहां से भी जल्द खत्म हो जाएगी। टेरिफ विवाद पर मंत्री अनिल विज बोले, दुनिया से मोदी के रिश्ते मजबूत, एक देश की रुकावट से भारत को फर्क नहीं पड़ता, मोदी ने व्यापार के कई रास्ते खोले’ राहुल गांधी के बयान कि अमेरिका ने वस्त्र निर्यातकों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने को प्रधानमंत्री सिर्फ चुपचाप देख रहे हैं, पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी जी आने वाली तकलीफों को पहले देख उसका समाधान करते हैं और मोदी जी ने व्यापार के लिए सौ देशों के रास्ते खोल दिए हैं और यह दिख भी रहा है क्योंकि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मोदी जी ने विश्व के सभी देशों से अपने संबंध बनाए हैं। राहुल गांधी के तमाशे का पर्दाफाश हो गया, बिहार चुनाव में जनता ने इन्हें उखाड़कर फेंका - विज वहीं, राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने जितना तमाशा किया था उसका पर्दाफाश हो गया। कहीं पर भी कोई सच्चाई नहीं निकली। इन्होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत नहीं की क्योंकि इनके पास कोई तथ्य नहीं है और लोग भी इनकी बातों में नहीं आए। बिहार चुनाव से पहले इन्होंने पदयात्रा करते हुए वोट चोरी का मुद्दा बनाया, मगर लोगों ने बात नहीं मानी और चुनाव से इन्हें उखाड़कर फेंक दिया। राहुल गांधी का तो बहुत ही बुरा हाल हुआ क्योंकि झूठ बोले कव्वा काटे। सुरजेवाला सपनों की दुनिया से बाहर आए, उन्हें थोड़ा जागृत रहने की जरूरत -विज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की भाजपा की शह पर अवैध खनन चल रहा है, के बारे में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला कई बार सपनों की बातों को वस्त्विकता मान लेते हैं। इनको कांग्रेस के राज में जो 40-40 फुट गहरी नदियां खोद दी और जिस ढंग से इन्होंने पहाड़ों व नदियों का दोहन किया वह इन्हें कभी-कभी सपने में दिख जाता है और जो सपने में इन्हें दिख जाता है उसे वह असल में मान लेते हैं। आज हमारी भाजपा सरकार ने पूरा प्रतिबंध लगाया है और सुप्रीम कोर्ट अरावली पर भी इतना सख्त हो गया है। सुरजेवाला को थोड़ा जागृत रहना चाहिए। खड्गे वो दिन भूल गए जब प्रजातंत्र को लहुलुहान करके कांग्रेस राज्यपालों से काम करवाती थी - विज मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि सरकार राज्यपालों को कठपुतली बना रही है, के संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कांग्रेस के वो दिन भूल गए जब धारा 356 लगा-लगाकर प्रजातंत्र को लहुलुहान करके, चुनी हुई सरकारों को तोड़कर राज्यपालों से काम करवाया करते थे। आप कठपुतली बनाते थे, मगर हमारी सरकार के समय पूरा मान-सम्मान है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 25, 2026 12:01:15
Agra, Uttar Pradesh:आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के भव्य आयोजन ने शहर को खेलों के नक्शे पर एक नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। इस खास आयोजन का उद्घाटन देश की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने किया और युवा खिलाड़ियों में जोश भर दिया। आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. बीना लावानिया की पहल रंग लाई, जब बैडमिंटन एकेडेमी में देशभर से आए खिलाड़ियों और अधिकारियों के बीच सायना नेहवाल की मौजूदगी ने माहौल को उत्साह से भर दिया। सायना ने युवा खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि देश के लिए खेलो, गोल्ड लेकर आओ। उन्होंने अनुशासन, मेहनत और जुनून को सफलता की कुंजी बताते हुए खिलाड़ियों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का आह्वान किया। इस आयोजन में खिलाड़ियों की आंखों में सपने थे और हाथों में रैकेट, देश का नाम रोशन करने का संकल्प साफ झलक रहा था। आगरा के शटलर्स को एक ऐसा मंच मिला, जो उनके सपनों को नई उड़ान दे सकता है। स्टार खिलाड़ियों का मार्गदर्शन, मजबूत आयोजन और युवा जोश आगरा बैडमिंटन के भविष्य को नई दिशा देता नजर आ रहा है। उम्मीद है, यह पहल आगरा को बैडमिंटन में एक नई पहचान दिलाएगी।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 25, 2026 12:00:48
Haldwani, Uttarakhand:शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी सहित संत समाज के अपमान के विरोध में हल्द्वानी में आज़ कांग्रेस का मौन रहा, माघ मेले, प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज सहित अनेक साधु-संतों एवं संन्यासियों के साथ हुई अमर्यादित एवं निंदनीय बदसलूकी के विरोध में आज महानगर कांग्रेस द्वारा हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में प्राचीन राम मंदिर, रामलीला मोहल्ला के प्रांगण में दो घंटे का मौन उपवास रखा गया। कांग्रेस ने मौन उपवास कर सनातन धर्म, संत समाज एवं धार्मिक परंपराओं के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया। मौन उपवास का समापन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया गया। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि माघ मेले जैसे पावन आयोजन में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज सहित साधु-संतों के साथ हुई बदसलूकी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। संत समाज सदैव हमारे मार्गदर्शक रहे हैं और सनातन धर्म की आत्मा हैं। उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आज का मौन उपवास किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म की गरिमा, संत समाज के सम्मान और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए रखा गया है。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Jan 25, 2026 12:00:25
New Delhi, Delhi:मकरोनिया के दीनदयाल नगर में अवैध रूप से मस्जिद निर्माण का मामला, नगर पालिका ने की जांचसागर (मकरोनिया)। मकरोनिया के दीनदयाल नगर क्षेत्र में एक आवासीय मकान में मस्जिद बनाए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को नगर पालिका को मिली सूचना के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि जिस भवन में मस्जिद संचालित की जा रही है, वह आवासीय प्रयोजन के लिए स्वीकृत प्लॉट पर निर्मित है। इसके बाद नगर पालिका के इंजीनियर सत्यम देवलिया द्वारा संबंधित भवन स्वामियों से दस्तावेज तलब कर जांच की गई। इंजीनियर सत्यम देवलिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह निर्माण वैध नहीं पाया गया है। संबंधित संपत्ति हाउसिंग बोर्ड की है तथा भू-उपयोग आवासीय श्रेणी का है। हाउसिंग बोर्ड की किसी भी संपत्ति का स्वामित्व बोर्ड के पास ही रहता है और केवल लीज पर आवंटन किया जाता है। उन्होंने बताया कि संबंधित पक्ष द्वारा प्लॉट को खरीदकर उसे वक्फ को दान कर मस्जिद निर्माण किया गया, जबकि इसके लिए भूमि उपयोग परिवर्तन (लैंड यूज चेंज) की अनुमति नहीं ली गई। इस मामले को लेकर हाउसिंग बोर्ड एवं जिला कलेक्टर सागर को पत्राचार किया गया है, ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:56:47
Auraiya, Uttar Pradesh:

नगर पालिका परिषद, औरैया की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सभी सम्मानित नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं नगरवासियों से अपील....

स्वच्छ सर्वेक्षण -2025 में नगर को स्वच्छ रखने एवं अपना अभिमत देकर नगर को नंबर एक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद, औरैया अपील करती है

आनेवाले निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग अवश्य करे..

विधानसभा मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें । यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो बीएलओ से संपर्क कर अपना मतदाता सूची में नाम बढवाये..

नगर के सभी व्यापारियों/ दुकानदारों से अपील की जाती है कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना देय है..

दैनिक प्रयोग में पॉलीथीन को दूर हटाएं। पॉलीथीन की जगह कपड़े के थैले को अपनाएं। औरैया नगर को पॉलीथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें..

यदि आपके घर में शौचालय नहीं है तो तत्काल शौचालय बनवाएं। नगर पालिका परिषद औरैया को खुले मे शौच से मुक्त कराएं..

प्रात: सफाई कर्मचारियों के सफाई करने के पूर्व की कूड़ा अपने घरों से बाहर कर दें..

नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु कूड़ा नाले या नालियों में न डालकर नियत स्थानों पर ही डालें..

नलों को खुला न छोड़े, पानी को व्यर्थ न बहायें , क्योंकि पानी अमूल्य और सीमित है..

अपने करों/ शुल्कों की अदायगी समय से करें..

सड़कों, नालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें। पार्कों और पौधों को नुकसान न पहुंचाएं..

पालतू पशुओं को आवारा न छोड़े और सड़क या फुटपाथ पर न बांधे..

जन्म-मृत्यु का पंजीकरण अवश्य करें, एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए कूड़े को न जलायें..

0
comment0
Report
HSHarish Sharma2
Jan 25, 2026 11:55:43
Palwal, Haryana:हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल के शेखपुरा मोहल्ले में बूथ नंबर 65, 66 और 67 स्थित बघेल चौपाल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला भी उनके साथ मौजूद रहे。 इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को सीधे देशवासियों के सामने रखते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बदलते समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव और देश के भविष्य से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जो राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद आवश्यक हैं。 गौरव गौतम ने कहा कि युवाओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना है और निश्चित रूप से वे इनसे प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश की प्रगति के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे。 खेल राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पलवल जिले में बेहतर सेवा-सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सरकारी अस्पताल को और अधिक सुदृढ़ बनाने, खेल सुविधाओं को बेहतर करने, सड़कों को दुरुस्त और सुंदर बनाने, मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा मेट्रो विस्तार जैसे विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है。 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का केंद्र बिंदु गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार हैं। सरकार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं کا लाभ पहुंचे。 इस दौरान खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में राहुल गांधी हरियाणा आए और कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को तीन दिन तक रोके रखा। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एक घंटे में ऐसा कौन-सा ज्ञान देकर वे लौट गए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है, इस पर उन्हें अधिक जानकारी नहीं है。 भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर गौरव गौतम ने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्रों में दिखाई दे रही कथित गुटबाजी पूरी तरह निराधार है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मजबूत करने में जुटा है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है。 HKRN की नौकरियों को लेकर खेल राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष अपने दस साल के कार्यकाल की तुलना भाजपा सरकार के कार्यकाल से कर ले। उन्होंने कहा कि HKRN के माध्यम से युवाओं को स्थायी रोजगार देने का कार्य नायब सिंह सैनी सरकार ने किया है, जो युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम है。
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jan 25, 2026 11:55:10
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - तिरंगों से भरा खूँटी का बाजार । एंकर - खूँटी जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के पहले ही शहर का बाजार देशभक्ति के रंग में रंग गया है। तिरंगे और तिरंगे से जुड़े विभिन्न आकर्षक सामग्रियों से बाजार पटा हुआ है। दुकानों पर तिरंगा झंडा, बैज, टोपी, रिस्ट-बैंड, बैज, पताका , चकरी , ओढ़नी, दुपट्टा, की-रिंग से लेकर छोटे-बड़े झंडों तक की मांग तेजी से बढ़ी है। पहले से ही स्कूलों, सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और सामाजिक संगठनों के द्वारा झंडा सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी गई है। वहीं बच्चे और युवा देशभक्ति के जोश में तिरंगे का थीम लिए कई तरह के सजावटी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि बाजार अच्छी होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top