Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

Omar Abdullah hopes for NC sweep in Kashmir and Hopes exit polls to go wrong

Jun 04, 2024 05:54:24
Chaka,

Omar Abdullah former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has expressed hope that his party National Conference (NC) will win all three seats in Kashmir Valley. Reacting to the exit polls, he said that the exit polls will be proven wrong in the rest of the country, and the results on the counting day will be different. He mentioned that by 2 PM on counting day, the picture will become clear.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MGMohd Gufran
Nov 19, 2025 05:54:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:3 जनवरी से फिर लगेगा संगम तट पर आस्था का माघ मेला, संगम की पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आएंगे करोड़ों श्रद्धालु, माघ मेले के लिए संगम क्षेत्र में तैयारियां तेज़ हो गईं हैं। गंगा और यमुना की जलधारा में पांटून ब्रिज बनाए जाने का काम तेज हो गया है। संगम क्षेत्र में बालू पर चकर्ड प्लेट बिछाई जा रही है, लाइटिंग के लिए बिजली के पोल लग चुके हैं। वायरिंग का काम अंतिम दौर में है। इसके अलावा सीवर पापलाइन बिछाने का काम भी तेज हो गया है। प्रभारी मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि इस बार माघ मेले का क्षेत्रफल बढ़ गया है। 7 सेक्टर में माघ मेले को बसाया जा रहा है। गंगा और यमुना में जल अधिक होने के चलते कार्य में थोड़ा व्यवधान जरूर है। लेकिन इससे निपटने से मेले के सभी कार्य समय से पूरा कराए जाएंगे। सभी विभागों की तरफ से कार्य तेज गति से शुरू कर दिए गए हैं। 7 पांटून ब्रिज गंगा और यमुना की जलधारा में बनाए जा रहें हैं। मिट्टी समतलीकरण का कार्य और रोड के लिए चकर्ड प्लेट बिछाई जा रहीं हैं। लाइट के लिए बिजली के पोल और वायरिंग की जा रही है। प्रभारी मेला अधिकारी ने कहा कि जैसे ही मिट्टी समतलीकरण का कार्य पूरा होगा, उसके तुरंत बाद ही संस्थाओं को बसाने के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले का आयोजन शुरू होगा, जो 16 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। माघ मेले में कल्पवासियों के साथ तमाम साधु संत और श्रद्धालु स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुंचते हैं। इस बार जनवरी 2025 में लगे महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की लगाने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में अनुमान है कि इस बार के माघ मेले भी आस्था का हुजूम उमड़ सकता है। इसी के चलते माघ मेले की तैयारियां अब तेज हो गईं हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 19, 2025 05:53:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर के रणथम्भोर टाईगर रिजर्व स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आज त्रिनेत्र गणेश भगवान के साथ ही जंगल के राजा टाइगर के भी दीदार हुए ।गणेश धाम से आगे मुख्य सड़क पर ही एक टाइगर ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रोक ली। लगभग 10 मिनट तक टाइगर मुख्य सड़क पर स्वच्छंद रूप से चहल कदमी करता रहा। जिससे रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाला यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई ।लोगों ने चौपाहिया वाहनों में बैठे-बैठे ही टाइगर का दीदार किया और उसकी तस्वीरे भी अपने केमरे में कैद की। हालांकि इस दौरान वन विभाग का कोई अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर दिखाई नहीं दिया। थोड़ी देर बाद टाइगर ने अपने आप ही मुख्य सड़क को छोड़ दिया और जंगल की ओर ओझल हो गया। इसके बाद रणथंबोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर एक बार फिर से शुरू हुआ। आज बुधवार का दिवस होने के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालु रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए सुबह सवेरे से ही जा रहे हैं। वहीं बुधवार का दिवस होने के चलते जोन नंबर एक से लेकर 5 के बीच साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही नहीं रही। बताया जा रहा है कि बाघिन सुल्ताना का मेल शावक गणेश धाम से लेकर दुर्ग तक की टेरिटरी में लगातार विचरण कर रहा है। ऐसे में आज बाघिन सुल्ताना का मेल शावक सड़क पर आ गया। जिसके कारण थोड़ी देर यातायात बाधित रहा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 19, 2025 05:52:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top