Back
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam Cabinet Minister Sakeena Itoo, paid a significant visit Kulgam
Bongam,
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
Cabinet Minister Sakeena Itoo, paid a significant visit to the Domnates Shea area in Devsar & DH Pora Constituencies in Kulgam District, as part of Muharram outreach programme. The visit emphasized community solidarity and infrastructure review ahead of the sacred Islamic month.The Cabinet Minister was accompanied by district officials, engineers, and local administrative officers. During her visite, she visited local Imambarghas (Shia community centers) to assess
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन कस्बा में शासन के तीन दिवसीय अभियान के तहत एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर न्यू महावीर स्वीट्स दुकान से पनीर का नमूना लिया। इसके बाद जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान मधुबन बाजार में खलबली मची रही। एसडीएम राजेश अग्रवाल व फूड इंस्पेक्टर सत्यराम यादव,डॉ नीता एवं चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर देवेंद्र यादव की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार को छापेमारी किया। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर सत्यराम यादव ने मधुबन कस्बा स्थित न्यू महावीर स्वीट्स से पनीर का नमूना लिया और संग्रहीत किया। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाजार के कारोबारियों को निरीक्षण के दौरान मिलावट न करने के सख्त निर्देश दिए गए। छापेमारी के दौरान बाजार स्थित अन्य दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। संग्रहि
0
Share
Report
Kharoha, Uttar Pradesh:
रेउसा पुलिस ने सिकडोहर कला में लेखपाल के घर और सर्वेश मेडिकल स्टोर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को कोड़वा धम धमपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान तोतराम पुत्र कामता प्रसाद पासी निवासी कोडवा धमधमपुर और कृपाशंकर पुत्र मिश्री लाल लोनिया निवासी सुपौली के रूप में हुई है। दोनों के पास से चोरी के 48 हजार रुपए नगद, जेवर और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
इसी के साथ पुलिस ने एक हिस्ट्रीशटर किशोरी पुत्र महावीर पासी को भी गिरफ्तार किया है। किशोरी टापरपुरवा मज
0
Share
Report
Seoni Malwa, Madhya Pradesh:
सिवनी मालवा में शनिवार दोपहर 3:30 बजे संयुक्त कलेक्टर बबिता राठौर ने सिवनी मालवा उप-जिला अस्पताल (सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए उन्होंने अलग-अलग वार्डों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दवाइयों की कमी सामने आई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में पिछले दिनों कांग्रेसियों पर हो रही FIR मामले में अधिकारियों को धमकाया था इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कुछ नेता सीरियस होते हैं और कुछ नेता नॉन सीरियस होते हैं अधिकारी सीरियस नेताओं की बातों को गंभीरता से लेते हैं वही नॉन सीरियस नेताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं यही हाल जीतू पटवारी का है उनकी बातों को अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं।
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
महाराष्ट्र में इन दोनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है जहां कुछ लोगो का मानना है कि महाराष्ट्र में रहना है तो आपको मराठी बोलना पड़ेगा और जिन्हें मराठी नहीं आती है उनके साथ मारपीट की जा रही है जिसका वीडियो लगातार मीडिया में देखे जा रहे हैं इसी विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश में सभी भाषाओं का सम्मान होता है यह लोग शॉर्ट पॉलिटिक्स कर रहे हैं ऐसे लोग समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं और उन्हें इसका भुगतान करना पड़ेगा।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली: मोहर्रम का दसवां दिन आ चुका है और देशभर में ताजिया निकालने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संबंध में Zee मीडिया टीम ने मुस्लिम धर्मगुरु हाजी मोहम्मद सूफी अशफाक नूरी से खास बातचीत की। उन्होंने मोहर्रम के महत्व, ताजिया निकालने के सही तरीके और इस दौरान होने वाली खुराफातों पर अपनी राय व्यक्त की।
0
Share
Report
Jungle Araji Amauni, Mafi Chhapauli, Uttar Pradesh:
देवरिया
BJP विधायक दिशा की बैठक को छोड़ नाराज होकर बाहर जाने का मामला,
भोजपुरी गायकार ने बरहज विधायक के नाराज होने पर गाना गाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
स.पा प्रवक्ता मनीष सिंह का बयान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में नहीं है ताल मेल है चल रहा है अंतर कलह
अपने विधानसभा क्षेत्र के खराब सड़कों को लेकर वर्षों से नाराज चल रहे हैं विधायक
नाराज होकर दिशा की बैठक छोड़कर बाहर जाते BJP विधायक का वीडियो वायरल
बरहज विधानसभा से भाजपा से विधायक हैं दीपक मिश्र उर्फ शाका
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर के देवास रोड पर पिछले दिनों लंबा जाम लगा था और इससे कई लोगों को परेशान होना पड़ा था जिसके बाद ग्रामीण पुलिस द्वारा मार्ग डायवर्सन कर दिया गया है जिसके बाद अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ग्रामीण एसपी ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्जन किया गया था जिसके बाद वहां का यातायात सुचारू रूप से चल रहा है अब किसी तरह का यातायात का दबाव नहीं है पिछले दिनों इंदौर देवास के मध्य 20 घंटे से अधिक का जाम लगा था वही जाम के चलते कई एंबुलेंस भी फस गई थी और तीन लोगों की मौत हो गई थी।
0
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के बांगरमऊ नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष पहल की गई। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 7 जुलाई 2025 के बीच जन्मे सभी नवजात शिशुओं को सम्मानित किया गया।
उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सात नवजात बच्चों के परिवारों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीएम ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज सुविधाओं से वंचित न रहे।
सीएचसी अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई है।
0
Share
Report
Jungle Araji Amauni, Mafi Chhapauli, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बटुलही से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
0
Share
Report