Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

BJP J&K ST Morcha President Visits Banihal Constituency

Jul 01, 2024 13:03:36
Banihal,

Choudhary Roshan Hussain, the BJP Jammu and Kashmir Union Territory president of ST Morcha, visited Kawna and Mahu areas in the Banihal Assembly constituency. He addressed public gatherings in both locations, listening to local issues and concerns. Hussain assured the residents of prompt action to address their problems.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSATYENDRA PARMAR
Nov 23, 2025 10:45:29
Niwari, Madhya Pradesh:एंकर- निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हो चुकी है, मौका है जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम राजा सरकार और माता जानकी के विवाह महोत्सव का, भगवान श्री राम का विवाह महोत्सव हर वर्ष 3 दिवस तक बड़ी ही धूमधाम और राजसी परंपरा और वैभव के साथ साथ बुंदेली संस्कृति के साथ मनाया जाता है, पहले दिन भगवान राम राजा को बुंदेली रीति रिवाजों के अनुसार पहले दिन गणेश पूजन के साथ भगवान को तेल व हल्दी चढ़ाई जाती है, दूसरे दिन भगवान का मंडप सजाया जाता है और बुंदेली परंपरा के अनुसार भगवान के मंडप के नीचे महाभोज का आयोजन किया जाता है, तीसरे दिन भगवान राम राजा दूल्हा बनते हैं और उनकी बारात पूरे राजसी ठाठ वाट और वैभव के साथ नगर में भ्रमण करती है, जहां नगरवासी भगवान का अपने अपने घरों के दरवाजों पर भव्य स्वागत करते हैं, उसके बाद भगवान की बारात जानक मंदिर पहुंचती है, जहां भगवान के विवाह की रस्मों को पूरा किया जाता है, विवाह की सारी रस्मो के बाद भगवान की बारात श्री राम राजा मंदिर में आ जाती है. बी.ओ.-1- भगवान राम की नगरी ओरछा में सदियों से मनाए जाने वाले राम जानकी विवाह महोत्सव को लेकर नगर सहित बुंदेलखंड के लोगों में भारी उत्साह है, 23 से 25 नंबर तक आयोजित इस पारंपरिक विवाह महोत्सव की मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, इस पावन महोत्सव की मंगल बेला पर धार्मिक नगरी ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया गया है, 25 नंबर को गोधूल वेला के समय ढोल नगाड़े गाजेबाजों और राजशी ठाटबाट के साथ श्री रामराजा सरकार की बारात राजशी वैभव के साथ निकाली जायगी, बारात मंदिर से बाहर निकलते ही सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा दूल्हा बने राजाराम सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा, इसके बाद राम जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के संग पालकी में विराजमान होकर पूरे नगर वासियों को दर्शन देते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित जनक भवन मंदिर के लिए निकलेंगे, साथ ही पूरी बारात में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 10:42:43
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 23, 2025 10:35:31
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में सियासी भूचाल: ABVP ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, शराब पिलाकर फूंका पुतला!फर्रुखाबाद। शहर की सियासत में रविवार को बड़ा धमाका देखने को मिला, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया। चौक घंटाघर इलाके में सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की—“गली-गली में शोर है, सदर विधायक चोर है!” गुस्साए कार्यकर्ताओं ने विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का पुतला उठाया और उसे शराब पिलाने के बाद प्रतीकात्मक रूप से आग के हवाले कर दिया। कथित तौर पर विधायक पर ABVP कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं, जिसके विरोध में संगठन ने यह उग्र प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच माहौल तनावपूर्ण बना रहा, जबकि पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा। बाइट--सर्वजीत Abvp प्रांत संयोजक
103
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 23, 2025 10:35:13
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में आपसी विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से हमला, पुरानी कहा सुनी बताई जा रही विवाद की वजह. हर्षित तिवारी नाम के आरोपी ने अपने दोस्त अमरेश गुप्ता के हाथ पर मारा चाकू, पयागपुर के कांदू पुरवा निवासी अमरेश गुप्ता घायल, CHC पयागपुर में अमरेश गुप्ता को कराया गया भर्ती, पयागपुर के खंडपुरवा निवासी दोस्त हर्षित तिवारी पर FIR दर्ज, वारदात से बाद से लापता चल रहा आरोपी दोस्त हर्षित तिवारी, पयागपुर के हसुवापारा में लड़की की शादी में गए थे दोनों दोस्त, पुलिस कर रही आरोपी हर्षित तिवारी की तलाश, अमरेश का CHC मे चल रहा इलाज, बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के हसुवापारा का मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच
44
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 23, 2025 10:34:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में आज पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर परिक्षेत्र कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस चनप्पा ने ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाया। इस दौरान पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने और कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सभी को प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम गोरखपुर परिक्षेत्र में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित किया गया था। परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस चनप्पा ने परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। DIG ने मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ निभाने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि कर्तव्य, सम्मान और समर्पण की पहचान है। पुलिसकर्मियों से अपेक्षा है कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली से इसकी गरिमा को हमेशा बनाए रखें। कार्यक्रम के अंत में पुलिसकर्मियों ने ध्वज को सलामी दी और राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया। गोरखपुर में मनाए गए पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम ने पुलिस बल में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का संचार किया है.
96
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 23, 2025 10:34:21
21
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 23, 2025 10:34:08
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में मां बेटे पर तेंदुए ने किया हमला, तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मां बेटे, घर के पास झाड़ियों में छुपे बैठे तेंदुए ने अचानक किया मां बेटे पर हमला, महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके कर एकत्रित हुए ग्रामीण ग्रामीणों के हांका लगाने पर जंगल की ओर भागा तेंदुआ, कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के दुर्गागौड़ी बाजार निवासी है घायल मां बेटे, घायल मां बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, 22 वर्षीय महिला श्री देवी व 5 वर्षीय जतिन का इलाज जारी, बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा दोनों घायलों का इलाज, बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के दुर्गागौड़ी बाजार का मामला, *बाइट: श्री देवी, घायल महिला*
21
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 23, 2025 10:33:33
Harda, Madhya Pradesh:हरदा रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 8 बजे हुई रेल की घटना के बाद बाधित हुआ रेलवे यातायात अब पूरी तरह सुचारू कर दिया गया है। अधिकारियों ने दोपहर 1:50 बजे यातायात शुरू करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद 2:14 बजे पहली ट्रेन—बलसाड़ एक्सप्रेस—हरदा प्लेटफॉर्म से होकर गुजरी, जिससे ट्रैक क्लियर होने की पुष्टि हुई。 करीब 6 घंटे तक मुंबई–दिल्ली रेलवे रूट प्रभावित रहा, इस दौरान कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक सुधार कार्य को तेजी से पूरा किया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है。
92
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 23, 2025 10:32:53
Patna, Bihar:लोकेशन पटना कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बीजेपी के कोटे में गृह विभाग जाने पर कहा कि गुंडाराज का समाप्ति हो सम्राट जी को मिला है और हम लोग उम्मीद करते हैं की गुंडाराज का समापन होगा आम जनजीवन बिना कोई डर भय का चलेगा. क्या बीजेपी के दबाव में है जनता दल यूनाइटेड इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी के दवा में रहना ही पड़ेगा बीजेपी बड़ी पार्टी है. केंद्र में भी उन्हीं का सरकार है इसलिए भाजपा के दबाव में रहेंगे ही. क्या बिहार में योगी मॉडल चलेगा इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में योगी मॉडल नहीं चल पाएगा बिहार दूसरा स्टेट है और UP दूसरा बाइट : अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
60
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 23, 2025 10:32:23
Satna, Madhya Pradesh:सतना में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक प्रसूता ने एक साथ तीन नवजात शिशुओं को दिया जन्म। यह बात जैसे ही जिला अस्पताल में सामने आई तो पूरे अस्पताल में खुशियों की लहर दौड़ गई। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें चिंता की बात यह है कि तीनों शिशुओं का वजन कम होने के कारण उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीनों बच्चों का इलाज जारी है। मध्यप्रदेश में अजब गजब चीजें सामने अक्सर आती ही रहती है। ऐसा ही एक अजब गजब मामला सतना जिला चिकित्सालय का सामने आया है। जहां पर जिला अस्पताल में बीते दिन एक प्रसूता को डिलेवरी के भर्ती कराया गया था। प्रसूता मैहर जिले के बुढेरुआ ग्राम निवासी रंजना पटेल उम्र 28 वर्ष पत्नी मिथिलेश पटेल जिला अस्पताल में लेवर पेन के चलते उसके परिजनों ने जिला अस्पताल लाया था। जहां उसे लेवर रूम में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के बाद रंजना ने शाम करीब 4 बजे एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसके बावजूद भी उसे लेवर पेन बना रहा। डॉक्टर ने उसे भर्ती कराए रखा कि शायद दो बच्चे हो सकते हैं। वही करीब दो घंटे बाद फिर रंजना ने एक साथ दो और नवजात शिशुओं को जन्म दिया। अब बड़ी बात यह है कि तीनों बच्चे जन्म देने से अस्पताल में चर्चा का विषय बन गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों बच्चे एक दम स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं। हालांकि वजन कम होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। यह मामला इस वर्ष का पहला मामला होगा। की एक प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। इस मामले पर जिला अस्पताल प्रशासक (RMO) डॉ शरद दुबे ने बताया कि बीते दिन एक प्रसूता जो कि मैहर जिले के अमरपाटन बुढेरुआ ग्राम से रंजना पटेल उम्र 28 वर्ष को उनके परिजनों ने डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था। जिसके बाद शाम को करीब 4 बजे रंजना ने नार्मल डिलेवरी में एक बच्चे को जन्म दिया। उसके करीब दो घंटे बाद फिर रंजना ने एक एक कर दो और बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक बच्चे का वजन 1 किलो 6 सौ ग्राम तो दूसरा 1 किलो 4 सौ ग्राम तो वही तीसरा बच्चा 1 किलो ग्राम का है। तीनों बच्चे वजन कम होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। अभी तक तीनों बच्चे एक दम स्वास्थ्य है।
86
comment0
Report
Nov 23, 2025 10:31:55
Shahabad, Uttar Pradesh:बाजार संभा की छोटी-छोटी गलियों से ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली बड़ी संख्या में प्रतिदिन निकल रहे हैं लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे दर्शक यह जो वीडियो देख रहे हैं यह रविवार को दोपहर 3:00 बजे का है। बाजार संभा से बासित नगर मार्ग को जोड़ने वाली गली का यह वीडियो है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली इस गली से गुजर रही है। दर्जनों के हिसाब से ऐसी ट्रालियां प्रतिदिन इस गली से गुजर जाती हैं। अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है। दुकानदारों का काफी नुकसान हो जाता है लेकिन पुलिस को यह ओवरलोड वाहन दिखाई नहीं देते।
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top