Back
BJP J&K ST Morcha President Visits Banihal Constituency
Banihal,
Choudhary Roshan Hussain, the BJP Jammu and Kashmir Union Territory president of ST Morcha, visited Kawna and Mahu areas in the Banihal Assembly constituency. He addressed public gatherings in both locations, listening to local issues and concerns. Hussain assured the residents of prompt action to address their problems.
1
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Gajraula, Uttar Pradesh:
गांव शाहपुर तिगरी निवासी भाजपा कार्यकर्ता कौशेंद्र यादव शुक्रवार की तड़के तीर्थनगरी बृजघाट पहुंचे। उन्होंने वहां से जल लेकर साईकिल से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। चौपला चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद भाजपा नेता, आसाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी विचित्र भाटी ने उनका फूला माला पहनाकर अभिनंदन किया। कौशेंद्र का स्वागत करने के लिए कई अन्य युवक भी आ गए। सभी ने कौशेंद्र यादव की हौसला अफजाई की।
2
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। सावन के पहले दिन मसौढ़ी और पुनपुन के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखी। सभी ने तालाब और नदी में स्नान कर भगवान शिव को जल अर्पित किया। पुनपुन बांध के समीप स्थित शिव की 25 फीट की प्रतिमा आस्था का केंद्र बनी हुई है। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की।
12
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर : में कावड़ यात्रा को लेकर मिली खामियां मेरठ कमिश्नर और डीआईजी मेरठ ने बुलन्दशहर के थाना आहर इलाके में स्थित प्रसिद्ध अंबकेश्वर महादेव मन्दिर आहार का शिवरात्रि को लेकर निरीक्षण किया यहां लाखों की तादात में कांवरिया दूर-दूर से जल लेकर आते है मेरठ कमिश्नर डॉ ऋषिकेश भास्कर यशोद, ने बताया कि अनूपशहर नहर पटरी इलाके में कुछ खामियां मिली है
7
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
देव बलौदा, 11 जुलाई 2025: सावन माह में देव बलौदा में भगवान शिव की भव्य पालकी यात्रा 14 जुलाई को शुरू होगी। फूलों से सजी पालकी शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। भक्त जलाभिषेक करेंगे और 'बम-बम भोले' के जयघोष के साथ वातावरण शिवमय होगा। शुभ योगों में होने वाली इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
10
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बता की बड़ी खबर
हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल।
गुरु पूर्णिमा पर डिबाई के गांव नयावास से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु।
अचानक ट्रैक्टर नियंत्रण बिगड़ने के कारण बताया जा रहा है हादसा।
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
नरौरा थाना क्षेत्र में रतनपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे 509 पर हुआ हादसा इस संबंध में ग्रामीण एसपी की वाइट
12
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
मेरठ कमिश्नर और डीआईजी ने अंबकेश्वर महादेव मंदिर, आहार का दौरा कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए। प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने का आश्वासन दिया।
13
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी निशियावां पंचायत के आवास सहायक का रिश्वत लेने का एक विडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल विडियो की पुष्टि PINEWZ नही करता है। बता दे कि आवास सहायक ने बीते बुधवार को पंचायत के उसमानचक निवासी बखोरी मोची के पुत्र सुदन कुमार के बिरूध क्षेत्र भ्रमण के दौरान गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला लहसुना थाना में दर्ज कराया था।प्राथमिकी दर्ज होते ही उक्त विडियो सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में जांच शुरू है।
11
Share
Report
Bangawan, Uttarakhand:
अमरिया क्षेत्र में आने वाले ग्राम गिधौर उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में काम कर रहे किसान महेश पर तेंदुए ने हमला कर दिया गुरुवार की शाम किसान महेश अपने खेत में काम कर रहा था । इसी बीच
झाड़ियां में से निकले तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से किसान ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास में काम करते ग्रामीणों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया शोर की आवाज सुन तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग निकला हमले में किसान के हाथ और पैरों में गहरे निशान देखे गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभा
7
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार ई रिक्शा की चपेट में आने से दो घायल लोग घायल हो गए। डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया है। थाना बिलसंडा के करनैया गांव का रहने बाला अभिषेक कुमार बाइक से अपनी पत्नी मीना और बेटी राधिका की दवाई लेने बिलसंडा आया था। आरोप है वापस लौटते वक्त कनपरा गांव के पास अभिषेक की बाइक में ई रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी। जिससे मीना और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें सरकारी अस्पताल बिलसंडा लाया गया। मीना के हेड इंजुरी देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
12
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद पुलिस ने बीते एक माह के भीतर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिले में लंबित मामलों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई मासिक क्राइम मीटिंग के बाद यह जानकारी साझा की गई।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते माह कुल 1167 मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे जिले की पेंडेंसी 4100 से घटकर 3500 पर आ गई है। इसके अलावा, 2600 वारंटों का भी निष्पादन किया गया है, जो कि पुलिस की सक्रियता का परिचायक है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने अब तक का रिकॉर्ड 65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है, जो सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई को दर्शाता है।
6
Share
Report
SSandeep
FollowJul 11, 2025 02:11:35Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
दलित मजदूर की पीटकर निर्मम हत्या
सपा जिला अध्यक्ष के बेटे और परिवार वालों पर हत्या का आरोप
मृतक मजदूर आरोपी के नव निर्मित मकान में करता था मजदूरी और देखभाल
मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मजदूर परमहंस की हत्या
घर से ले जाकर पीटाई कर हत्या का आरोप
04 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का किया मुक़दमा दर्ज आरोपी फरार
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरापार गांव का मामला,
14
Share
Report
SSandeep
FollowJul 11, 2025 01:12:39Deoria, Uttar Pradesh:
प्र०नि० खुखुन्दू मय टीम मुसैला मगहरा मार्ग पर दोघड़ा गांव के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान मगहरा की तरफ से आ रहे एक बाईक सवार दो व्यक्तियों के तरफ टार्च की रोशनी से रुकने की इशारा किया गया नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त गण हड़बडा कर अपनी बाईक दोपड़ा छठ घाट के कच्चे मार्ग की तरफ बाईक मोड़कर भागने लगे तथा कुछ दुरी पर जाकर मोटरसाईकिल के झाड़ियो में चले जाने के कारण बाईक से गिर गए उसके बाद पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिए जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी ।
14
Share
Report
Jawai Parari, Uttar Pradesh:
हाइवे पर पलटी बैगन लदी पिकअप, चालक घायल #kaushambinewsहाइवे पर पलटी बैगन लदी पिकअप, चालक घायल #kaushambinewsहाइवे पर पलटी बैगन लदी पिकअप, चालक घायल #kaushambinewsचैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
https://youtu.be/BuHxRcrKeZw?si=DcuZVIV5IxL7PGGuहाइवे पर पलटी बैगन लदी पिकअप, चालक घायल #kaushambinewsराजस्व_विभाग
14
Share
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
खबर जनपद बलिया के सिकंदरपुर से बेल्थरा मार्ग पर स्थित सपा कैंप कार्यालय (लाइफ केयर हॉस्पिटल) में सपा के जिला कोषाध्यक्ष डॉ सैयद शुएबुल इस्लाम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व नेता विरोधी दल व सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी का 71वां जन्मदिन सादगी से मनाया।
इस अवसर पर डॉ इस्लाम ने उपस्थित आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए, समाजवादी पुरोधा राम गोविंद चौधरी जी को 71वें जन्म दिन की बधाई दिया तथा ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किया।
इस अवसर पर रामबचन यादव,दिनेश चौधरी,रामाशंकर खरवार,अमरनाथ राम,ब्रह्मानंद यादव,जयप्रकाश यादव,रामकुंवर भारती,सुमंत तिवारी,तेज बहादुर, मो.शफीक अंसारी,एडवोकेट आजाद खान,अशोक यादव
14
Share
Report
Baskhari, Uttar Pradesh:
बसखारी बीडीओ की वार्ता से नाराज बीजेपी जिलाध्यक्ष त्रंयबक तिवारी ने ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर बीडीओ दिनेश राम को हटाने की मांग करते हुए उच्चधिकारियों को मामले अवगत कराया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीडीओ की गाड़ी के सामने गाड़ी कर दिया। मौके पर सीडीओ आनंद शुक्ला ने पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी लिया और जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिस पर भाजपा कार्यक तिवारी जिंदाबाद का नारा लगाया। उसके बाद सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष ब्लॉक से निकलकर जिला मुख्यालय चले गए ।
14
Share
Report