Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

BJP J&K ST Morcha President Visits Banihal Constituency

Jul 01, 2024 13:03:36
Banihal,

Choudhary Roshan Hussain, the BJP Jammu and Kashmir Union Territory president of ST Morcha, visited Kawna and Mahu areas in the Banihal Assembly constituency. He addressed public gatherings in both locations, listening to local issues and concerns. Hussain assured the residents of prompt action to address their problems.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 01, 2025 16:56:37
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 01, 2025 16:49:02
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने कबीर पंथ के भंडारे का पोस्टर फाड़ते हुए सोशल मीड़िया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पंथ के अनुयायियों को जान से मारने की धमकी थी, दरअसल टीकमगढ़ शहर के अस्पताल चौराहे पर यथार्थ कबीर पंथ द्वारा आगामी राष्ट्रीय समागम भंडारे का पोस्टर लगाया गया था, 27 नवंबर 2025 को पोस्टर को नीलेश उटमालिया और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से फाड़कर लातों से कुचल कर घटना का वीडियो अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया, वायरल वीडियो में न केवल पोस्टर फाड़ने की हरकत दिख दे रही है, बल्कि कबीर पंथ और उसके अनुयायियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था, शिकायतकर्ताओं का कहना है की वीडियो में पंथ गुरुदेव के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अनुयायियों ने आरोप लगाया है की वीडियो में उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी तक दी गई थी, वही पं. सुरेश श्रोति नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर अनुयायियों से अपने दस्तावेजों में स्वयं को ईसाई, मुसलमान या रामपाली लिखवाने और हिंदू धर्म छोड़ने की बात तक कही थी, वही पंथ के हजारों अनुयायियों ने आज जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को शिकायती आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए फआईआर दर्ज करने की मांग की है, पंथ अनुयायियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर पुलिस प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा, फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है, वही जिला प्रशासन ने पंश के अनुयायियों को आश्वासन दिया है की जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। वाईट-1- लोकेश दास (पंथ के अनुयायी) वाईट-2- शिवप्रसाद मंडराह (अपर कलेक्टर टीकमगढ़) वाईट-3- विक्रम सिंह कुशवाह (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 01, 2025 16:48:23
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर में मानसिक रोगी बेटे ने पैसे के लिए मां की हत्या कर दी सौराब सिंह निवासी राधा नगरी थाना कामां ने बताया कि वह हरियाणा के उटावड़ा में मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी रुक्सीना (40), दो बेटे दिलशान (16), इकराम (14) बेटी इकराना (10) घर पर रहती है। बेटा दिलशान दिमागी रूप से बीमार है। उसने करीब 1 महीने पहले किसी होटल पर काम किया था। वहां से उसे 7 हजार रुपये मिले थे। जो रुक्सीना के पास रखे हुए थे। कल दिलशान अपनी मां रुक्सीना से अपने 7 हजार रुपये मांग रहा था। रुक्सीना ने पैसे देने से मना कर दिया। रुक्सीना ने बड़े बेटे दिलशान से कहा कि वह पैसे कहीं गिरा देगा। इतना में दिलशान ने घर में रखा सरिया उठाया और अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाज सुन इकराम और इकराना तुरंत अपनी मां के पास पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपनी मां को लहूलुहान देखा तो, वह चिल्लाने लगे। जबकि पड़ौसी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन तुरंत रुक्सीना के घर पहुंचे। जहां वह लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। पड़ौसियों ने तुरंत कामां पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद रुक्सीना को कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान रुक्सीना ने दम तोड़ दिया। आज सुबह पुलिस ने रुक्सीना के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद सौराब सिंह ने अपने बेटे के खिलाफ अपनी पत्नी के मर्डर की FIR कामां थाने में दी। फिलहाल पुलिस ने दिलशान को हिरासत में ले लिया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 01, 2025 16:46:47
Jalore, Rajasthan:सांचौर(जालोर)-सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 72.184 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ महिला गिरफ्तार, महिला का दामाद डोडा सप्लायर फरार एंकर सांचौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 72.184 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। इस मामले में डेडवा निवासी 49 वर्षीय बाली देवी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका दामाद और डोडा पोस्त का सप्लायर राकेश कुमार फरार है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांचौर पुलिस टीम ने डेडवा स्थित बाली देवी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान वहां से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी महिला बाली देवी ने बताया कि जब्त किया गया डोडा पोस्त उसका दामाद राकेश कुमार बिश्नोई निवासी पीपलिया नाड़ी करड़ा लेकर आया था। इस संबंध में बाली देवी और राकेश कुमार के खिलाफ प्रकरण संख्या 506/2025 धारा 8/15 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी राकेश कुमार थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ के मामले में भी वांछित है। सांचौर थानाधिकारी नेमाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया है। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 01, 2025 16:46:28
Azamgarh, Uttar Pradesh:चोरी के सामान व नकदी के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जनपद आजमगढ़ में जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोधौरा में 41 दिन पूर्व हुई एक मकान का ताला, दीवार व दरवाजे तोड़कर घर के अंदर रखा कीमती सामान सोने की चेन, झुमका, तिलक के चाँदी का सामान, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन एवं अन्य घरेलू वस्तुएँ चोरी कर ली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के कुछ सामान व नकदी के साथ आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में गोधौरा गांव निवासी चन्द्रदेव राय द्वारा संबंधित थाने पर तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्जकर विवेचना तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना मिली कि गोधौरा चोरी कांड से संबंधित अभियुक्त सोनापुर गांव के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू राय, निवासी गोधौरा, थाना जहानागंज ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथी मोनू राजभर एवं अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रदेव राय के बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी किये सामान को बेचने के बाद उसे 20,000 रुपये हिस्सा मिला था, जिसमें से 7,500 रुपये शेष थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोनापुर गांव स्थित एक खण्डहर कमरे में छिपाया गया चोरी का सामान छोटा सिलेंडर, भगौना, बाल्टी, तवा, कुकर तथा उसके पास से 7500 रुपये बरामद किये गये।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 01, 2025 16:45:57
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के विभिन्न स्थानों में अवैध महुआ शराब तैयार करने व नकली अंग्रेजी शराब की बिक्री होने की सूचना पर राँची ईआईजी मुख्यालय धनबाद उत्पाद विभाग के साथ छापेमारी अभियान चलाया। बरौरा थाना क्षेत्र के गनेशपुर में महेश चौहान के अवैध महुआ चुवाई स्थल पर टीम ने छापेमारी कर 1000 जावा महुआ और 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया। वही शराब भट्टा और सम्रागी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान संचालक फरार हो गया। वही बरवाअड्डा और गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों और ढाबा में नकली शराब की सूचना पर टीम छापेमारी की। मौके से 10 लीटर अंग्रेजी नकली शराब और 8 लीटर महुआ शराब को जब्त किया। वही 4 होटल संचालक को गिरफ्तार टीम की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top