Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

BJP J&K ST Morcha President Visits Banihal Constituency

Jul 01, 2024 13:03:36
Banihal,

Choudhary Roshan Hussain, the BJP Jammu and Kashmir Union Territory president of ST Morcha, visited Kawna and Mahu areas in the Banihal Assembly constituency. He addressed public gatherings in both locations, listening to local issues and concerns. Hussain assured the residents of prompt action to address their problems.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 14, 2026 16:18:13
uttrapradesh, Uttar Pradesh:मीरगंज। थाना शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ। सिविल न्यायालय बरेली के निर्देश पर सुबह करीब 11 बजे सड़क किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई सिविल अमीन राकेश कुमार की निगरानी में की गई। बताया गया कि हैदरगंज निवासी छत्रपाल, लेखराज आदि ने जमीन खरीदकर चार दुकानों का निर्माण किया था, जबकि वादी जसवंत ने आरोप लगाया कि दुकानें उसकी जमीन गाटा संख्या 95 पर अवैध रूप से बनाई गई हैं। वादी ने वर्ष 2023 में कोर्ट की शरण ली थी। करीब तीन साल बाद कोर्ट ने कब्जा अवैध मानते हुए भूमि मुक्त कराने का आदेश दिया। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान शाही, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, आंवला, सिरौली थानों की पुलिस, एलआईयू हेड नीलम व पीएसी की एक प्लाटून तैनात रही। शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैशला मौके पर डटे रहे।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 16:14:13
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल । संभल बबाल के मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ FI R दर्ज किए जाने के आदेश के बाद चंदौसी में मुस्लिम धर्म गुरु मुतवल्ली बद्र ए आलम ने संभल हिंसा के मामले में न्यायायिक जांच आयोग और मजिस्ट्रेट जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए है ...मुस्लिम धर्म गुरु ने बयान देकर कहा है संभल बबाल के मामले में लोगों को शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिला ..इसलिए पीड़ित को न्यायपालिका से गुहार लगानी पड़ी , यह भी कहा , शासन प्रशासन यह समझता है .कि बीजेपी की सत्ता हमेशा रहेगी ..सरकार अनुज चौधरी जैसे अधिकारीयो को पनाह देती है ..बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा डाले .....
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:53:41
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:42:51
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज माघ मेले में लगातार दूसरे दिन आग भड़क उठी, बुधवार शाम को ब्रह्माश्रम शिविर में अचानक से आग लग गई। तेज हवा से लपटों ने दो महाराजा टेंट,तीन स्विस कॉटेज, एक इपी टेंट आग की चपेट में आ गए। कल्पवासियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई है।बता दे की ब्रह्माश्रम शिविर सेक्टर 4 के लोअर मार्ग पर है।घटनास्थल पर 2 मिनट के अंदर करीब 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची।सबसे पहले पुलिस और संतों ने बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति सामान्य बनी हुई है।पुलिस द्वारा आग लगने के कारण की जांच की जा रही।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:35:25
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात गौकश व गैंग लीडर जाहिद और उसके पुत्रों द्वारा अपराध से अर्जित करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को कुर्क कराया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सजायाफ्ता कुख्यात गौकश व गैंगस्टर अपराधी जाहिद और उसके पुत्रों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अपराध से अर्जित की गई करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को कुर्क कराने के आदेश सक्षम प्राधिकारी से पारित कराए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना और प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के नेतृत्व में की गई। जांच में सामने आया कि गैंग लीडर जाहिद पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा द्वारा हत्या, गौकशी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों से अवैध धन अर्जित किया गया, जिसे उसने स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम पर संपत्तियों में निवेश किया। कुर्क की गई संपत्तियों में ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा और ग्राम रियावली नंगला स्थित कई कृषि भूमि के खसरा नंबर शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इसके अलावा एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिलें भी कुर्क की गई हैं। इन सभी संपत्तियों की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गैंग लीडर जाहिद और उसके पुत्र खालिद व आमिर का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है, जिन पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, गौवध अधिनियम, हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध और संगठित अपराधियों के खिलाफ कठोर अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
1
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:35:08
1
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:32:23
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. ओबरा थाना क्षेत्र के सुभाष तिराहे के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, तड़के किसी ने पुलिस को सूचना दी की यहां एक युवक पड़ा हुआ है, जांच पड़ताल के दौरान थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने पहुंचकर देखा कि युवक का शव ट्रांसफार्मर के बीच में पड़ा है, मौके पर टॉयलेट और बोतल का पानी पाए जाने से उम्मीद जताई जा रही है कि युवक टॉयलेट के लिए आया होगा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि सुभाष तिराहे के समीप नगर पंचायत की ओर से वैकल्पिक टॉयलेट ट्राली खड़ी है, लेकिन साफ सफाई और पानी की व्यवस्था न होने से उसका कोई महत्व नहीं है, चर्चा है कि टॉयलेट ट्राली कामना करने की वजह से युवक लिंकन निषाद पुत्र निषाद वार्ड 15 थाना चोपन उत्तर खबर के समीप चला गया और करंट से उसकी मौत हो गई बता दे कि लिंकन निषाद पुत्र अशोक निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी गौरव नगर वार्ड 6 थाना चोपन सुभाष तिराहे की समीप एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी था, रोज रात में चोपन अपने घर चला जाता था, लेकिन बीती रात देर हो जाने की वजह से वह कैंटीन पर ही रुक गया और तड़के शौच के लिए निकला था।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:24:25
Sadawpur, Uttar Pradesh:भदोही जनपद के डीघ विकास खण्ड के ग्राम भावापुर स्थित पंचायत भवन पर ग्रामीण श्यामधर मिश्र व शिव प्रकाश तिवारी के अगुवाई में विकास कार्य की जांच कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील ज्ञानपुर के विकास खण्ड डीघ अंतर्गत ग्राम सभा भावापुर जौजपुर में ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक पर मनरेगा योजना सहित कई सरकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितता और धन गबन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में एक ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी भदोही को शपथ-पत्र सौंपकर निष्पक्ष एवं उ'चस्तरीय जांच की मांग की गई है। शपथ-पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक आपस में पिता-पुत्र हैं और दोनों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मामला सरकार और राजस्व हित से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी गहन जांच आवश्यक है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच के दौरान ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों, मनरेगा मजदूरों तथा संबंधित समितियों के बयान की वीडियोग्राफी कराई जाए। साथ ही यह भी जांच हो कि वर्तमान कार्यकाल में मनरेगा के तहत कुल कितनी धनराशि खर्च की गई, मजदूरों को वर्षवार किस कार्य के लिए कितनी मजदूरी दी गई और जिन कार्यों का भुगतान दिखाया गया है, वे वास्तव में मौके पर कराए गए हैं या नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आरोप है कि वर्ष 2010-11 से अब तक की आवास सूची का मिलान किए बिना अपने पिता और पुत्रियों के नाम हटाकर अन्य लोगों को आवास आवंटित किए गए। यह भी जांच की मांग की गई है कि सूची में शामिल सभी पात्र लाभार्थियों को वास्तव में आवास मिला या नहीं तथा कहीं अपात्रों को तो लाभ नहीं दिया गया। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब संख्या 287 के चयन पर भी आपत्ति जताई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब पहले से ही लगभग 8 फीट गहरा था, इसके बावजूद भारी खर्च दशार्या गया है। तालाब के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों की तुलना करने पर गबन की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा आरोप है कि जिला पंचायत की वह सड़क, जो 7-8 वर्ष पूर्व बन चुकी थी, उसके मरम्मत का अधिकार ग्राम प्रधान को नहीं था, फिर भी मरम्मत के नाम पर धन की निकासी की गई। प्रदर्शन करने वालो में मनोज मिश्र, राधेश्याम गुप्ता, जोखन गुप्ता, अमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद तिवारी, सुशील विश्वकर्मा, हिन्छलाल, सभाजीत, सुलेमा देवी, सितारा आदि रही। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी है इसकी जांच ऊच्चाधिकारी कर रहे है।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:16:06
Shamli, Uttar Pradesh:शामली: उत्तरप्रदेश के जनपद शामली केे मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर दिनदहाड़े हाथों में लाठी डंडे लेकर आधा दर्जन युवक वाहनों से जिला पंचायत के नाम पर जबरन वसूली कर रहे है।इस मामले को लेकर जहां ट्रक चालक अगर विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की घटना भी की जाती है।इस मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे हैं। वहीं एक ट्रक चालक ने जिला पंचायत के द्वारा छोड़े गए इन गुंडो की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित यूपी हरियाणा बॉर्डर का है। जहा हरियाणा से आने वाले वाहनों से यूपी के शामली में लाठी डंडों के दम पर जिला पंचायत के नाम पर वसूली की जा रही है। नेशनल हाइवे पर वसूली करने वाले ये दबंग युवक हाथों में डंडे लेकर ट्रक वालों से जबरन वसूली करते हैं और न देने पर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला करनाल के आने वाले ट्रक चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया है कि हरियाणा से जहां टोल टैक्स कटा कर और रोड टैक्स देते हुए शामली यूपी में एंट्री करते हैं तो बॉर्डर पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हाथों में डंडे लेकर गाड़ी रूकवाते हैं और जिला पंचायत के नाम पर वसूली करते हैं पैसे ना देने पर मारपीट भी करते हैं ट्रक चालक ने जहां वायरल वीडियो में उत्तर आरोपियों को से बातचीत करते हुए बताया कि हाथों में डंडे लेकर पहले तो गाड़ी रूकवाते हैं और फिर बदतमीजी करते हैं और जबरदस्ती जिला पंचायत के नाम पर वसूली की जाती है। वहीं नेशनल हाईवे के नियम के अनुसार बात करें तो किसी भी तरीके की नेशनल हाईवे पर लाठी डंडे लेकर वसूली नहीं की जा सकती ,केवल टोल टैक्स ही वसूला जा सकता है
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 15:12:45
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top