Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

Inspiring Scene at MP Polls: 81-Year-Old Casts Vote on Wheelchair

May 13, 2024 13:38:17
Ujjain, Madhya Pradesh

During the 4th phase of the Lok Sabha elections, an 81-year-old senior citizen arrived at the polling booth on a wheelchair, determined to exercise their democratic right. Coincidentally, Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav also reached the same polling station with his family to cast their votes. Witnessing the elderly voter, CM Mohan Yadav assisted the old men by ensuring that they could cast their vote comfortably.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Jan 26, 2026 08:33:20
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर देश का 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है, ग्वालियर के SAF मैदान पर हुए मुख्य आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की ली सलामी.. दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , कारगिल शहीदों के परिजन एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान भी किया.. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिवस हम सबके लिए गौरव का दिन है.. मैं सभी नागरिकों को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं..हम सबके लिए गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पूरा देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.. विश्व में हमारी साख बना रही है.. आने वाले कल में यह गौरव और बड़े इस दृष्टि से सभी नागरिकों को कदम से कदम और कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए.. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीव्र गति से विकास के लिए काम कर रहे हैं.. बाइट- नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष, मध्य प्रदेश विधानसभा।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 26, 2026 08:32:16
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस के कब्जे में बूंदी जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। यह कार्रवाई भीमलत महादेव के जंगल क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई। पुलिस को जंगल में संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक कार दिखाई दी। जांच करने पर कार के भीतर प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध डोडाचूरा पाया गया। मौके पर कोई भी आरोपी मौजूद नहीं था, जिसके चलते पुलिस ने मादक पदार्थ एवं वाहन को जब्त कर लिया। पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में तथा सदर थाना अधिकारी भवर सिंह के नेतृत्व में की गई। गणतंत्र दिवस एवं देवनारायण जयंती के मद्द्देनजर जिलेभर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jan 26, 2026 08:32:04
Korba, Chhattisgarh:कोरबा नगर सैनिक संतोष पटेल ने कलेक्टर परिसर में खाया जहर, सैनिक संतोष पटेल ने कोरबा जिला कमांडेंट और डिवीजनल कमांडेंट पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप है। नगर सैनिक की स्थिति गंभीर है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले इस सैनिक को बर्खास्त किया गया था। जिला सेनानी द्वारा जनरल परेड में अनुपस्थित रहने पर 127 नगर सैनिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, इसके कारण अन्य नगर सैनिक साथियों के साथ मिलकर जिला कमांडेंट को हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहा था। साथी सैनिक के जहर सेवन से अन्य नगर सैनिकों में भारी हड़कंप और असंतोष फैल गया है। नगर सैनिक संतोष पटेल के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे ही नहीं बल्कि अन्य नगर सैनिकों को कोरबा में पदस्थ कमांडेंट द्वारा निरंतर प्रताड़ित किया जाता है; शिकायत के बावजूद डिवीजनल कमांडेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की और बहाने बनाता रहा। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने आए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मामले में जानकारी से इनकार किया।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 26, 2026 08:31:52
Ratlam, Madhya Pradesh:ratlam रतलाम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम प्रेस क्लब का दिन और भी खास बन गया। इस मौके पर रतलाम प्रेस क्लब को आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन काश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री चेतन काश्यप ने अपने हाथों से रतलाम प्रेस क्लब को आईएसओ सर्टिफिकेट सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब प्रदेश का पहला आईएसओ सर्टिफाइड प्रेस क्लब बनकर उभरा है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। मंत्री काश्यप ने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ निभाया है और आगे भी समाज के हित में सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा। बाइट - चेतन कश्यप ( केबिनेट मंत्री रतलाम
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 26, 2026 08:31:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,चाळीसगाव चाळीसगाव तालुक्यातील टाकळी प्र.चा येथे नायलॉन मांजामुळे भीषण प्रकार घडला असून मोटारसायकलवर जात असलेल्या तरुणाचा गळा चिरला गेल्याची घटना घडली आहे. दिनेश पाटील असे जखमी तरुणाचे नाव असून नायलॉन मांजा गळ्याला लागल्याने तो गंभीर जखमी झाला आहे. घटनेनंतर दिनेश पाटील याला तातडीने चाळीसगाव शहरातील एका खाजगी रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल करण्यात आले आहे. दरम्यान घटनास्थळावर आणखी एक दुचाकीस्वराने अर्जंट ब्रेक मारल्यामुळे तो थोडक्यात बचावला आहे. नायलॉन मांजाच्या वापरामुळे नागरिकांच्या जीवाला धोका निर्माण होत असल्याचे पुन्हा एकदा स्पष्ट झाले आहे. या प्रकारास जबाबदार असलेल्या नायलॉन मांजा विक्रेत्यांवर कठोर कारवाई करावी, अशी मागणी जखमीच्या कुटुंबीयांनी केली आहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 26, 2026 08:31:29
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः काल भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। इस बार बाबा के मस्तक पर तिरंगा स्वरूप तिलक लगाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर के शिखर पर भी तीन रंगों की भव्य सजावट की गई और एक विशाल तिरंगा फहराया गया, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम के रंग में सराबोर नजर आया। भस्म आरती के पश्चात महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से महाआरती संपन्न हुई। मंदिर का यह अनुपम दृश्य देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 26, 2026 08:31:20
Morena, Madhya Pradesh:गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल मुख्यालय के आदेश पर अच्छे आचरण के चलते एक महिला कैदी सहित 9 कैदियों को ग्वालियर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया है। यह सभी कैदी लम्बे समय से अलग अलग अपराधों में सजा काट रहे थे...जेल प्रशासन ने इन कैदियों के परिजनों को रिहाई से पहले ही सूचना दे दी थी ऐसे में जेल के बाहर परिजन उनका बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखाई दिए..जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कैदियों ने जेल में रहते हुए अपने साथी कैदियों की भी मदद की है। लंबे समय तक जेल में रहने के दौरान इन्होंने अपने व्यवहार से सभी को प्रभावित किया है। रिहाई के समय भावभीनी विदाई देने के साथ श्री फल देकर विदा किया है..यह परंपरा हर साल की तरह इस साल भी निभाई गई है जिसमें अच्छे आचरण वाले कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया जाता है। यह पहल कैदियों में सुधार और अच्छे व्यवहार को प्रोत्साहित करने का एक सकारात्मक कदम है वहीं इस मौके पर जेल से रिहा हुए हुए कैदियों ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा करते हुए भविष्य में स्वंम के द्वारा अपराध ना करने की बात कहते हुए आगे शांति पूर्ण जीवन व्यतीत करने और अन्य लोगों से भी अपराध ना करने की अपील की है वहीं जेल से रिहा हुए एक कैदी ने सरकार से मांग उठाई है कि कोर्ट से सजा सुनाई जाने वाले और अपराध में बंदी बनाए गए कैदी को अलग अलग रखने मुलाक़ात के तरीकों को बदलने की मांग रखी है ।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 26, 2026 08:30:52
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ संपन्न दरभंगा जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को पूरे उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम,लहेरियासराय में आयोजित हुआ, जहां आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने प्रातः 09:05 बजे ध्वजारोहण किया।इसके बाद समाहरणालय, पुलिस कार्यालय सहित जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में निर्धारित समय पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। बीएमपी-13, जिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, होमगार्ड एवं बैंड पार्टी द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई, वहीं छात्राओं ने राष्ट्रगान से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। झांकी निकलकर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जनभागीदारी और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Jan 26, 2026 08:25:31
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 26, 2026 08:25:12
Jodhpur, Rajasthan:भोपालगढ़ जोधपुर खबरा गांव री भोपालगढ़ में मनाया जा रहा राष्ट्रीय पर्व 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह, भोपालगढ़ में उपखंड स्तरीय समारोह मदेरणा स्टेडियम में हुआ शुरू, पंचायत समिति में प्रधान शांति राजेश जाखड़, नगरपालिका ईओ सुनील चौधरी, डिप्टी ऑफिस में आरपीएस भूराराम खिलेरी, तहसील में तहसीलदार रामनिवास गोदारा, थाने में थानाधिकारी राजुराम बामनिया, खेड़ापा में लाखाराम जाखड़, आसोप में सुरेन्द्र चौधरी ने किया ध्वजारोहण, आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के अगुवाई में सरकारी व निजी स्कूलों में हों रहे देशभक्ति कार्यक्रम, वहीं किसान बनकर आये PTI गोरधनराम जाखड़, मानकमल धेडू, किशोर सारण, गणपत भड़ियार ने धोती साफा पहनकर कार्यक्रम में लिया भाग
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 26, 2026 08:24:56
Jaipur, Rajasthan:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस जयपुर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यालय अंबेडकर भवन में निदेशक आशीष मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराकर कार्मिकों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी。 निदेशक आशीष मोदी ने कार्मिकों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 77वें गणतंत्र दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि हम संविधान के मूल्यों का पालन करेंगे, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करते हुए विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे। मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि संविधान के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्यबोध का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम स्वतंत्रता सेनानियों, सशस्त्र बलों और सुरक्षा कर्मियों को नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान से देश सुरक्षित और सशक्त है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 26, 2026 08:24:46
Jodhpur, Rajasthan:उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुआ जिलास्तरीय मुख्य समारोह जोधपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया, परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्चपास्ट की सलामी ली। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 प्रतिभाओं का सम्मान मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 39 महानुभावों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। गणतंत्र : 140 करोड़ संकल्पों का पर्व पटेल अपने संबोधन में पटेल ने कहा कि गणतंत्र का यह पर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है, जो राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को निरंतर सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विगत 76 वर्षों से प्रकाश स्तंभ बनकर देश को मार्गदर्शन दे रहा है और इसके निर्माण में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार पटेल सहित अनेक महापुरुषों एवं नारी शक्ति का अमूल्य योगदान रहा है। विकसित भारत–2047 के विजन में राजस्थान अग्रसर पटेल ने कहा कि यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन का भी है, जिसमें लोकतांतिक परंपराओं के संरक्षण, जनकल्याण और समावेशी विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेना आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत–2047’ विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सेवा, सुशासन और संवेदनशीलता के मूल मंत्र के साथ विकास के नए आयाम छू रहा है। किसान, महिला, युवा और वंचित वर्ग के सशक्तिकरण पर जोर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल संरक्षण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जन-भागीदारी से विकसित राजस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जाएगा। भव्य मार्चपास्ट, आरएसी प्रथम मंडोर रोड प्रथम स्थान पर समारोह में परेड कमाण्डर (आरपीएस) देवेन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रथम बटालियन आरएसी, पुलिस आयुक्तालय (पुरुष एवं महिला), केन्द्रीय कारागृह, राजस्थान होम गार्ड्स (पुरुष एवं महिला), एनसीसी, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। परेड में आरएसी (प्रथम) मंडोर रोड जोधपुर ने प्रथम, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर (पुरुष प्लाटून) ने द्वितीय तथा एनसीसी महिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वंदे मातरम् के 150 वर्ष : राष्ट्रगीत को समर्पित रहा समारोह इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया। सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उमड़ा देशप्रेम स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक व्यायाम एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को उल्लासमय बना दिया और दर्शकों में राष्ट्रप्रेम का संचार किया। बैंड प्रतियोगिता में राजमाता कृष्णकुमारी स्कूल प्रथम समारोह में पुलिस बैंड एवं राजमाता कृष्णा कुमारी बालिका विद्यालय के बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने प्रथम तथा आरएसी (प्रथम) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झांकियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद की "विकसित भारत - जी रामजी योजना" को मिला प्रथम स्थान झांकियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद की "विकसित भारत - जी रामजी योजना" पर आधारित झांकी को प्रथम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात की "सुरक्षा से सीख,तकनीक से परिवर्तन" थीम पर आधारित झांकी को द्वितीय तथा आयुक्त नगर निगम जोधपुर की शहर को स्वच्छ रखने,उचित सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों के साथ साथ समस्या समाधान शिविर में किए कार्यों को समाहित करती हुई झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, आईजी रेंज राजेश मीणा, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top