Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

Inspiring Scene at MP Polls: 81-Year-Old Casts Vote on Wheelchair

May 13, 2024 13:38:17
Ujjain, Madhya Pradesh

During the 4th phase of the Lok Sabha elections, an 81-year-old senior citizen arrived at the polling booth on a wheelchair, determined to exercise their democratic right. Coincidentally, Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav also reached the same polling station with his family to cast their votes. Witnessing the elderly voter, CM Mohan Yadav assisted the old men by ensuring that they could cast their vote comfortably.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 25, 2025 03:48:30
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 25, 2025 03:48:28
Pratapgarh, Rajasthan:पीपलखूंट उपखंड अधिकारी निलेश कुमार कलाल ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत डूंगलवानी पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। सीडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा घंटाली से रिछड़ी तक बनाई जा रही करीब 5 किलोमीटर लंबी डामरीकृत सड़क का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत केलामेला का भी दौरा किया। यहां विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 03:48:27
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 25, 2025 03:48:17
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ | विधानसभा प्रतापगढ | खबर की लोकेशन: पीपलखूंट पीपलखूंट पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेवापाड़ा में विद्यालय एवं समुदाय के बीच सहभागिता सुदृढ़ करने हेतु कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराना रहा। संस्था प्रधान मनोज प्रजापत ने इसे संवाद का सशक्त माध्यम बताया। इस दौरान बाल वैटिका के विद्यार्थियों का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यार्थियों ने कविता व नृत्य प्रस्तुत किए। ग्रामीण महिलाओं व अभिभावकों के लिए नींबू-चम्मच दौड़ व चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 25, 2025 03:48:06
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर दरगाह अजमेर में सूफी बुजुर्ग हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का 814वा उर्स अपने परवान पर है। ऐसे में जयपुर रोड कायड़ गरीब नवाज मेहमान खाना में 1 लाख से भी ज्यादा जायरीन ठहरे हुए हैं। तक़रीबन 200 बीघा ज़मीन पर ऊंचाई से देखने पर लगता है मानो कोई बड़ी बस्ती यहां पर बसा दी गई है। यहां जिला इंतजामिया ने जायरीन को बुनियादी सोहलियात के लिए माकूल इंतजाम किए हैं। दरगाह कमेटी में असिस्टेंट नाजिम आदिल बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में जियारत के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन आते हैं. इनमें बड़ी तादाद में जायरीन विश्राम स्थली गरीब नवाज मेहमान खाना में ठहरते हैं। यहां छोटा सा एक शहर बसाया जाता है, जो 24 घंटे आबाद रहता है। यहां जायरीन बिल्कुल अपने घर की तरह ही रहते है। यहां खाने-पीने के लिए भी बेहतरीन इंतजाम हैं. जायरीन इस बात से खुश हैं कि उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर आने का मौका मिला। ख्वाजा गरीब नवाज के ऐसे आशिक जो के बेरुनी मुल्क में रहते हैं मगर उर्स के दौर amid अजमेर में जायरीन के लिए लंगर का अहतेमाम भी करते हैं। मोबाईल चार्ज करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. मोबाईल चार्ज करने के लिए ख़्वातीन के लिए अलग और मर्दो के लिए अलग इंतेजाम है, जहां हर रोज़ 10 हजार से ज्यादा मोबाइल चार्ज हो रहे हैं। रवा बरस उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा जायरीन अजमेर आए हुए हैं। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर से भी जायरीन पहुंचे हैं। विश्रामस्थली गरीब नवाज मेहमान खाना में चोलदारी, डॉरमेट्री हाल, डोम समेत दीगर जगह जायरीन से भर चुकी हैं। इन सभी के लिए नहाने, वजू और नमाज़ का बेहतरीन इंतजाम किए हुए है। अजमेर शरीफ में सुल्तानुल हिन्द का ये 814व उर्स 9 रजब को बड़े कुल की रस्म के साथ इखतेताम पज़ीर होगा।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Dec 25, 2025 03:47:49
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी शहर के रिंग बांध सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तकरीबन दो दशक से यह सड़क जर्जर हालत में है और यात्री इस सड़क पर चलने को मजबूर है। जर्जर सड़क होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पहल नहीं किया जा रहा है। रिंग बांध सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण शहर में जाम की समस्या भी बनी रहती है। कई बार मरम्मत को लेकर टेंडर भी किया गया लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के कारण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि बुडको के माध्यम से जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 25, 2025 03:47:35
Rajgarh, Rajasthan:राजगढ़ उपखंड में निरीक्षण के दौरान 43 कर्मचारी अनुपस्थित, वन विभाग कार्यालय तीन बार बंद मिला राजगढ़ (अलवर) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देश पर गठित निरीक्षण दल ने वरिष्ठ शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक केआर मीना के नेतृत्व में बुधवार को राजगढ़ उपखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल के पहुंचते ही अधिकांश विभागीय कार्यालयों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान कुल 171 राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों-कर्मचारियों में से 43 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। टीम ने उपस्थिति पंजीयकाओं को कब्जे में ले लिया। केआर मीना ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत यह नियमित निरीक्षण कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन संरक्षक कार्यालय में टीम तीन बार पहुंची, लेकिन हर बार कार्यालय पर ताला लगा मिला और कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। वहीं, एसडीओ कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर की जांच के दौरान पाया गया कि एसडीएम द्वारा नवंबर और दिसंबर माह की उपस्थिति दर्ज ही नहीं की गई थी, जिसे गंभीर और चिंतनीय लापरवाही माना गया है। बाइट — केआर मीना, वरिष्ठ शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण)
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 25, 2025 03:47:21
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के अंतर्गत डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने एक सुने घर में चोरी की घटना हुई। घर से 55 हजार कैश और लाखों के जेवर चुराए गए हैं। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कालीन में जैन मंदिर के पास तुलसी देवी गोर के सुने घर में चोरी की घटना हुई। तुलसी देवी बुधवार दोपहर के समय घर का ताला लगाकर काम से शहर में गई थीं। रात को वापस घर पहुंची तो घर के टूटे ताले और अंदर बिखरा पड़ा सामान देखकर चौंक गईं। घटना के बाद कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। तुलसी देवी ने बताया कि चोरों ने अलमारियाँ भी तोड़ दीं। एक दिन पहले ही बैंक से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे, इसके अलावा करीब 5 हजार रुपए पहले से रखे थे। चोर cash के पैसे लेकर चले गए, वहीं अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर भी चोरी हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 25, 2025 03:46:46
Satna, Madhya Pradesh:सतना। शहर में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसको लेकर उपभोक्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। बिजली कंपनी के कर्मचारी जिस क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं, उन्हें विवाद की स्थिति से निपटना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। मंगलवार को इस मामले में नया मोड तब आया जब विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ने कांग्रेस नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ उपभोक्ताओं को भ्रामक जानकारी दे कर भड़काने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के वार्ड क्रमांक -5 मुख्त्यारगंज में मीटर बदलने पहुंचे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला सड़क में आ गया। वार्ड के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए अपने घरों में लगवाने से मना कर दिया। इसकी जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर उपभोक्ताओं को समझाइस दी। लेकिन उपभोक्ता मीटर लगवाने के लिए राजी नहीं हुए और सड़क में बैठकर प्रदर्शन करने लगे। अंतत: जिन उपभोक्ता के यहां स्मार्ट मीटर लग गए थे उन्हें भी निकाल कर पुराने लगाने का काम किया गया। वहीं इस मामले को लेकर विद्युत वितरण कंपनी शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायती पत्र देकर कांग्रेस नेता राजदीप सिंह मोनू, मयंक वर्मा व अन्य पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 25, 2025 03:46:29
Mathura, DARWAJAMATHURA, Uttar Pradesh:मथुरा में पुलिस मुठभेड़: बलात्कार का आरोपी घायल, तमंचा और कारतूस बरामद मथुरा। मथुरा जिले में थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की है। के.आर. डिग्री कॉलेज के पास हुई एक पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी शातिर अपराधी ओमप्रकाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है。 क्या है पूरा मामला? पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया अभियुक्त ओमप्रकाश (34 वर्ष), पुत्र राधारमन, ग्राम जुल्हेदी (थाना गोवर्धन) का निवासी है। उस पर आरोप है कि उसने लिफ्ट देने के बहाने एक महिला के साथ बलात्कार की जघन्य वारदात को अंजाम दिया था。 मुठभेड़ और गिरफ्तारी आज सुबह करीब 04:45 बजे, मुखबिर की सूचना पर एसओजी और कोतवाली पुलिस ने के.आर. डिग्री कॉलेज के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है。 बरामदगी का विवरण गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है: * वाहन: एक मारुति एस्प्रेसो (S-Presso) कार, जिसका उपयोग उसने घटना के दौरान किया था。 * हथियार: एक .315 बोर का कंट्रीमेड तमंचा。 * कारतूस: एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (.315 बोर)。 अपराधिक इतिहास: दिल्ली तक फैला है जाल पुलिस जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश एक अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी है। उस पर पहले से ही थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज हैं。
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top