Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ

Aug 06, 2024 17:04:47
Rewa, Madhya Pradesh

रीवा नगर पालिक निगम में व्यापक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। मजदूर संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन करोसिया ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर मनमानी नियुक्तियां और पदोन्नतियां की गई हैं। दीपक और विनोद को फर्जी तरीके से दरोगा नियुक्त किया गया, जबकि अन्य दरोगाओं को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पदोन्नति दी गई। स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

6
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
JPJai Pal
Nov 18, 2025 09:21:04
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में नशे के अवैध सिरप के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए वाराणसी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सक्रिय सिरप माफिया की कुंडली और पूरे नेक्सस को खंगालने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ADCP सरवणन टी. कर रहे हैं। टीम में ACP कोतवाली शुभम कुमार और संबंधित SHO (थाना प्रभारी) को शामिल किया गया है। इस पूरे अभियान और जांच की साप्ताहिक समीक्षा DCP स्तर पर की जाएगी। पुलिस का यह एक्शन वाराणसी में अवैध मादक सिरप की बिक्री और सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है। इस जांच से सिरप माफिया के नेटवर्क के खुलासे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं जब हमने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी जो पूरे पूर्वांचल में विख्यात है वहां दवा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी एक दवा की दुकान में जांच करते भी मिले। जबकि वहां के अधिकतर दवा कारोबारियों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं और शुभम एक कुख्यात अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जानी चाहिए जिससे सप्तसागर मंडी की छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और एसआईटी टीम में शामिल एसीपी कोतवाली शुभम कुमार ने बताया कि अब तक कुल 102 फर्मों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजेगी।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 18, 2025 09:20:50
Jaipur, Rajasthan:नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है... एक बार फिर एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम में कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर तीन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसा... बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे... पुलिस ने आरोपीयों से भारी मात्रा में मॉडर्न ड्रग्स समेत स्मैक बरामद की.... एंटी नारकोटिक्स टीम ने जब आरोपियों को दबोचा तो बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए.... ANTF ने 50 हजार के 3 तस्करों को सांचौर, सूरत और जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है... गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई और महेश गिरी है... ANTF ने आरोपी सुरेश बिश्नोई को सांचौर से, रामस्वरूप बिश्नोई को गुजरात के सूरत से और महेश गिरी को जोधपुर से दबोचा ...यह तीनों तस्कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिरोइन, MD ड्रग्स और स्मैक का काला कारोबार कर रहे थे... आम लोगों के जीवन के साथ खेलना इन तीनों तस्करों का पेशा बना गया था... ANTF ने आरोपियों से 1 किलो 77 ग्राम MD ड्रग्स और 763 ग्राम स्मैक जब्त की.... जब्त की गई मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है.... गिरफ्तार आरोपी सुरेश बिश्नोई दसवीं पास होने के باوجود मादक पदार्थों के धंधे में धड़ल्ले से अपने पैर जमा रहा था... पहले बेशकीमती हीरो की घिसाई करता... अमीर बनने और अय्याशी करने की लालसा हुई तो घिसाई छोड़कर तस्कर बनकर नाइजीरिया तक अपने संपर्क बना लिए... हवाला के जरिए रकम ले देकर ऑन डिमांड नाइजीरिया से स्मैक और MD हीरोइन मंगवाना शुरू कर दिया... बस यही से सुरेश बिश्नोई ने अपने काले धंधे को बढ़ाना शुरू कर दिया... ANTF ने तस्कर सुरेश बिश्नोई को दबोचने के लिए तकनीकी और परिवार से मिले इनपुट पर अपने ऑपरेशन को सफल बनाया....
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 09:19:50
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली ब्लास्ट के बाद साइबर ठगों की नई चाल - 6.66 लाख की ठगी: एक अधिकारी बनकर थमा नहीं; पीड़ित से कहा गया दिल्ली ब्लास्ट में आपका नाम है - दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके खाते में ट्रांसफर कराई रकम कानपुर के बिरहाना रोड के पटकापुर में रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को हुए दिल्ली विस्फोट के कुछ घंटो बाद रात 8 बजकर 22 मिनट पर उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एटीएस चीफ प्रेम कुमार गौतम बोल रहा है। इसके बाद उन्हें डरा धमकाकर वीडियो कॉल करने को मजबूर किया। फिर कहा, आपका आधार कार्ड मनी लाड्रिंग व आतंकित गतिविधियों में उपयोग हुआ है। जांच के नाम पर डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसी दौरान महिला का गिरफ्तारी लेटर भी भेजा। गिरफ्तारी लेटर देखकर वह डर गईं और रुपये देने को राजी हो गईं। 11 नवंबर की सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर सदानन्द दादे नाम के व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और खुद को एटीएस का अफसर बताकर खाते की पूरी डिटेल ले ली, कहा कि जल्दी रुपये ट्रांसफर करों नहीं तो फिर गिरफ्तारी करनी पड़ेगी। इसके बाद महिला ने अपने बैंक खाते— पीएनबी ब्रांच मालरोड से आईडीएफसी बैंक सहारानपुर अंबाला रोड महक फाउंडेशन के खाते में 6.66 लाख रुपये RTGS कर दिए। साइबर ठग यहीं नहीं रुके। और रुपयों की डिमांड शुरू कर दी। जिसके बाद महिला को साइबर फ्राड का अंदेशा हुआ तो उन्होंने साइबर सेल के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने प्रार्थना पत्र के साथ बैंक खाते का डिटेल, वाट्सएप स्क्रीन शॉट, उन्हें भेजे गए गिरफ्तारी वारंट समेत अन्य दस्तावेज भी दिए हैं, इसके साथ कानपुर के रिटायर्ड बैंक कर्मी और मिठाई कारोबारी के पास भी दिल्ली ब्लास्ट के मामले में संलिप्तता की बात करके साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहकर साइबर ठगी करने की कोशिश की लेकिन अंदेशा होने पर ये पहले ही अलर्ट हो गए।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 18, 2025 09:18:18
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल लैंड पुलिंग एक्ट पर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सरकार किसान है हितैषी सरकार है और पहले दिन ही यह कह दिया था कि जो भी निर्णय होगा किसानों की सहमति के बाद ही होगा, अगर किसानों इस मामले में सहमति थी तो सरकार ने इस पूरे मामले का कल ही पटाक्षेप कर दिया है और सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए लाए गए कानून को निरस्त कर दिया है,आने वाले समय में विधिवत आपको पूरी जानकारी मिलेगी की किस तरह का पूरा या निर्णय लिया गया है,कांग्रेस का काम आरोप लगाना है वह अपना काम करती रहे, सरकार अपना काम कर रही है। पूरे प्रदेश में लैंड पुलिंग एक्ट लागू होगा कि नहीं यह आगे पता चलेगा。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 18, 2025 09:18:04
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के गोबिंदपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गोबिंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी के कांड के सामान जब्त किए हैं. इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे थे; इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर उनसे गिरफ्तार किया: सैय्यद अज़हर इमाम, मोहम्मद असदुल्लाह तथा समीर खान. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली समेत कई सोने-चांदी के आभूषण, तीन हजार रुपए नगद जब्त किये गये. सोने और आभूषण की कुल कीमत लगभग चार लाख से अधिक है. गिरफ्त में आये अपराधी सैय्यद अज़हर इमाम एक वांछित अपराधी हैं और पूर्व में उसके ऊपर 11 कांड दर्ज हैं और वर्तमान में 5 कांड में वह वांछित है; फिलहाल पुलिस ने trio को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top