Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 05, 2025 11:54:21
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 05, 2025 11:48:59
54
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 05, 2025 11:48:46
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहनिया में शुक्रवार को यूपी की तर्ज पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर पंचायत प्रशासन ने पहले कई दिनों तक माइकिंग कर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक किया था। लेकिन चेतावनी के बावजूद जब लोग नहीं माने, तो प्रशासन बुलडोजर और पुलिस बल के साथ अभियान में उतरा。 कार्रवाई के दौरान एसडीएम मोहनिया अनिरुद्ध पांडे, डीएसपी प्रदीप कुमार, मोहनिया थाना पुलिस, नगर पंचायत के कर्मचारी और भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर मौजूद रहे। टीम ने स्टुवरगंज, भभुआ रोड, रामगढ़ रोड और दुर्गावती रोड स्थित सर्विस रोड पर स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। प्रशासन ने कई दुकानों के सामने बने अवैध निर्माण और रास्ते में रखे सामानों को जब्त कर लिया。 कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। मोहम्मद अल्ताफ राजभर ने आरोप लगाया कि उन्होंने नाली के किनारे अपनी ही जमीन पर प्याज और आलू के बोरे रखे थे, लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लगभग 50 बोड़ा आलू और 25 बोड़ा प्याज जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि गरीबों पर सख्ती की जा रही है, जबकि रोज़ ठेला वालों से भी जबरन वसूली होती है। एसडीएम अनिरुद्ध पांडे ने स्पष्ट कहा कि मोहनिया नगर क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि ठेला लगाने वालों के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जगजीवन स्टेडियम के सामने और भवन कार्यालय के पास स्थलों को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा वाहन पार्किंग के लिए भी सरकारी भूमि चिन्हित की जा रही है, जो जल्द उपलब्ध होगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
85
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 05, 2025 11:48:21
Mumbai, Maharashtra:सड़क हादसे में अरवल के युवक की मौतः आरा के होटल में करता था काम, दोस्त के साथ घूमने निकला था उसी दौरान हुआ हादसे का शिकार। आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर गुरुवार को बेकाबू होकर बाइक ऑटो से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा अरवल निवासी युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाइक पर पीछे बैठा यूपी निवासी उसका दोस्त जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश निवासी विमल पांडेय का 25 साल का बेटा जितेश पांडेय है। वह आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल में काम करता था। वही इस सड़क हादसे में जख्मी उसका दोस्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के स Sukur थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामकेश यादव का 18 साल का बेटा शंकर यादव है। शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वे दोनों सपना सिनेमा मोड़ स्थित होटल से बाइक से रमना मैदान घूमने गए थे उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।
90
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 05, 2025 11:47:12
Chandrapur, Maharashtra:18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज झाला आक्रमक, विशेष मागास प्रवर्गात समावेशाची मागणी आँकर:--18 राज्यात अनुसूचित जाती प्रवर्गात असलेल्या परीट-धोबी समाजाचे प्रश्न सोडवण्यासाठी समाज आक्रमक झाला आहे. राज्यातही परीट-धोबी समाजाची अनुसूचित जाती प्रवर्गात समावेशाची मागणी पुढे रेटण्यात येत आहे. मागील अधिवेशनात जाहीर करण्यात आलेली परीट धोबी समाजासाठी महामंडळ स्थापनेची मागणी रखडली आहे. हा समाज ओबीसी प्रवर्गात सध्या समाविष्ट असला तरी प्रस्थापित दिग्गज जातींमुळे परीट-धोबी समाज आरक्षण लाभापासून वंचित आहे. 8 डिसेंबरपासून सुरू होणाऱ्या राज्य विधिमंडळ अधिवेशनात समाज बांधव विशेष मागास प्रवर्गात समावेशासाठी आंदोलन करणार असून चंद्रपुरात समाज संघटनेने बैठक आयोजित करून आंदोलनाला बळ दिले.
41
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 11:46:23
Jalgaon, Maharashtra:गुलाबराव पाटील ऑन वर्षपूर्ती सरकारने जी मागच्या काळात विकास काम सुरू केली आहे बऱ्यापैकी सुरू आहेत आणि नवीन प्रकल्प हे सुद्धा दिसत आहेत सिंचनाचे पाण्याचे रस्त्यांचे कामे तसेच उद्योग व्यवसाय प्रकल्प आणण्याचा प्रयत्न सरकारने केलेला आहे सरकारने जी आश्वासन दिली होती ती वर्ष पूर्ती मध्ये बरेच आश्वासन सरकारने पूर्ण केले आहेत गुलाबराव पाटील ऑन वर्षपूर्ती ( स्वतःच्या खात्याला व सरकारला 10 पैकी दिलेले गुण) मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्याकडे पाणीपुरवठा व स्वच्छता विभागाचे खाते असून वर्षभरात केलेल्या कामाबाबत गुलाबराव पाटलांनी 10 पैकी आपल्या खात्याला 7 गुण दिले आहेत, काही ठिकाणी निधीच्या अडचणी आल्याने कामे रखडली होती मात्र मुख्यमंत्र्यांनी राज्याचा निधी उपलब्ध करून दिल्याने माझ्या अडचणी सुटल्या मात्र एकाच वेळी निधी मिळाला असता तर 10 पैकी 10 गुण मिळाले असते. तसेच वर्षभराच्या सरकारच्या कामाला गुलाबराव पाटलांनी 10 पैकी 8 गुण दिले असून वर्षभरात सरकारची कामगिरी ही चांगली असल्याचे म्हटले आहे गुलाबराव पाटील ऑन ईव्हीएम स्ट्रॉंग खाजगी सुरक्षा रक्षक पाचोरा चे शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांनी स्ट्रॉंग रूम बाहेर स्वतःचे सुरक्षारक्षक लावण्याचा निर्णय घेतला आहे मात्र प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम बाहेर प्रत्येक पक्षाचे कार्यकर्ते आहेत. त्यामुळे प्रत्येकाचा हा वेगवेगळा निर्णय असल्याचे गुलाबराव पाटलांनी म्हटले आहे. गुलाबराव पाटील ऑन एकनाथ खडसे चंद्रकांत पाटील संघर्ष फक्त मतदान केंद्रावर जाण्याचा विषय हा मुक्ताईनगर मध्ये होता. कोणताही आमदार मतदान केंद्राची रेषा ओलांडू शकत नाही. कार्यकर्त्यांमध्ये झालेल्या वादातून चंद्रकांत पाटलांवर खडसेंकडून आरोप केला आणि त्यामुळे कार्यकर्ते भडकले असल्याचे मनात गुलाबराव पाटील यांनी मुक्ताईनगर मध्ये झालेल्या भाजप शिवसेना राड्यावर भाष्य केले आहे. निवडणुका या दोन दिवसाच्या आहेत त्याच्यामध्ये एवढे वाद होणे उचित नसल्याचा सल्लाही गुलाबराव पाटलांनी चंद्रकांत पाटील व खडसेंना दिला आहे. गुलाबराव पाटील ऑन रवींद्र चव्हाण निलेश राणे व रवींद्र चव्हाण यांच्या संघर्ष सुरू असून आज रवींद्र चव्हाण पत्रकार परिषद घेऊन मोठी माहिती सांगणार आहेत. मात्र रवींद्र चव्हाण नेमकी कोणती माहिती देणार हा त्यांचा विषय असल्याचे गुलाबराव पाटलांनी म्हटले आहे.
50
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 05, 2025 11:45:41
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। ढढनी निवासी रामबहादुर तिवारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एसबीआई मऊगंज शाखा से 2 लाख रुपये चेक द्वारा निकालकर एक छोटे हैंडबैग में रखे थे, जिसे उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में सुरक्षित रखा था। दोपहर करीब 3:50 बजे वे भाठी मोड़ के पास स्थित एक किराना दुकान पर झाड़ू लेने के लिए रुके। थोड़ी देर बाद वे बनवारीलाल शुक्ला के घर पहुंचे, जहां कुछ रुपये देने थे। जैसे ही उन्होंने स्कूटी की डिग्गी खोली, तो देखा कि डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और बैग गायब था। बैग के साथ उसमें रखा 2 लाख रुपये नकद, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आशंका है कि चोर ने मौका पाकर डिग्गी तोड़कर रकम और दस्तावेज ले उड़ा। शिकायत के आधार पर मऊगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे संभावित सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। आसपास के कैमरों की जांच कराई जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
66
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 05, 2025 11:45:29
Jaipur, Rajasthan:Jaipur जोर्जिया से डॉक्टर बनने की MBBS डिग्री, लेकिन भारत में तीन बार फेल, फिर खरीदे फर्जी सर्टिफिकेट, एसओजी ने दबोचे नकली डॉक्टर राजस्थान में कितने डॉक्टर्स फर्जी सर्टिफिकेट से बन गए डॉक्टर अब एसओजी बना रही इनकी सूची फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाला गिरोह FMGE एग्जाम कराने वाले सिस्टम के लोग तो नहीं, इसकी भी होगी जांच 16 लाख में बनवाए थे फर्जी सर्टिफिकेट राजस्थान एसओजी ने मेडिकल सेक्टर की कड़ी मेहनत वाले एग्जाम से खिलवाड़ करने वाले बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए तीन कथित डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया है। ये सभी विदेशी मेडिकल डिग्री के बाद भारत में अनिवार्य एफएमजीई (Foreign Medical Graduate Examination) में पास न होने पर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर रहे थे। ADG एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, क्योंकि फर्जी सर्टिफिकेट पर इंटर्नशिप कर रहे लोग सीधे मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। एसओजी ने समय रहते इस गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।एसओजी को जानकारी मिली कि दौसा निवासी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी ने तीन बार एफएमजीई परीक्षा में फेल होने के बावजूद गिरोह की मदद से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था। इसी के आधार पर उसने एनएमसी से इंटर्नशिप की अनुमति भी हासिल कर ली थी। करौली राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसका इंटर्नशिप आवंटन भी हो चुका था। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी जांच में पता चला कि पियूष ने जॉर्जिया से 2022 में एमबीबीएस किया था और 2022, 2023 व 2024 में एफएमजीई परीक्षा दी, लेकिन हर बार असफल रहा। इसके बाद उसने अपने परिचित डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर से संपर्क कर पूरा फर्जीवाड़ा करवाया।देवेंद्र और उसके साथी डॉ. शुभम गुर्जर ने 16 लाख रुपये लेकर पियूष का फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट व एनएमसी रजिस्ट्रेशन दिलवाया। एसओजी की पड़ताल में ही सामने आया कि डॉ. शुभम गुर्जर ने भी फर्जी एफएमजीई पास सर्टिफिकेट के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में इंटर्नशिप की।डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर ने इसी गिरोह की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में इंटर्नशिप पूरी की। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरोह लंबे समय से बड़े स्तर पर काली कमाई कर रहा था और कई फर्जी डॉक्टर मेडिकल सिस्टम में घुसपैठ कर चुके थे। गिरफ्तार आरोपी डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी, निवासी पीजी कॉलेज के पास, दौसा डॉ. शुभम गुर्जर, निवासी खेरवाल, जिला दौसा डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर, निवासी खुरी कला, जिला दौसा सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी ली जा रही है। प्रकरण में अब एसओजी फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करने वाले नेटवर्क, बिचौलियों और इसी तरीके से इंटर्नशिप कर चुके अन्य ‘फर्जी डॉक्टरों’की पहचान कर रही है।
64
comment0
Report
Advertisement
Back to top