Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 06:52:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की एक महिला ने अपने बेटे पर आरोप लगाया है कि उसे बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया गया और फिर एक मुस्लिम युवती से निकाह करवा दिया गया। इस सनसनीखेज मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर शुक्रवार को बागपत के खेकड़ा थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि युवक को पहले हैदराबाद ले जाया गया था, जिसके पीछे किसी बड़े धर्मांतरण गैंग का हाथ है। उन्होंने कहा कि “यह सब झांगुर बाबा जैसे गिरोह का काम लग रहा है, जो संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।” गुर्जर ने सवाल उठाया कि जब युवक नाबालिग है तो निकाह पहले से ही अवैध है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए ताकि धर्मांतरण के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस विवाद ने इलाके में तनाव और हलचल और बढ़ा दी है।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 06:51:24
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 18, 2025 06:49:47
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता के साथ निकली रावण शोभायात्रा, डीजे और बैंड बाजे के साथ महर्षि भरद्वाज आश्रम से निकली रावण शोभायात्रा, लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों पर उमड़ा हुजूम। एंकर -- देशभर में विजयादशमी यानी दशहरा के मौके पर रावण दहन की परंपरा तो आपने सुनी होगी, पर रावण की शोभायात्रा या फिर रावण की बारात निकालने की परम्परा आपने नहीं सुनी होगी। लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में रावण की शोभायात्रा डीजे, बैंड के साथ पूरी भव्यता से निकाली जाती है। यहां पर रावण को दहन नहीं किया जाता बल्कि उसकी विद्वत्ता के चलते उसकी पूजा की जाती है। यह अपने आपमें अनूठी परम्परा है जो प्राचीन काल से चली आ रही है। बुधवार की देर शाम कटरा रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत तरीके से महर्षि भरद्वाज आश्रम से शाही अंदाज में लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा निकाली गई। जिसे देखने के लिए शहर के कोने कोने से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गजेबाजे के साथ शाही अंदाज में निकली रावण की शोभायात्रा को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था। क्योंकि आमतौर पर रावण दहन लोगों ने देखा है, लेकिन रावण की पूजा अर्चना और उसकी शोभायात्रा निकाले जाने की परम्परा देश के किसी भी हिस्से में नहीं है। महर्षि भरद्वाज आश्रम से निकली शोभायात्रा में रावण आर्टिफिशियल हांथी पर रखे चांदी के हौदे पर सवार होकर शहरियों को दर्शन के लिए निकले तो यह तस्वीर हर कोई अपने फोन में कैप्चर करने के लिए लालायित दिखा। यह अद्भुत नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी शोभायात्रा का हिस्सा बने। लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा में आकर्षक लाइट और बैंड के साथ लोगों का हुजूम चलता हुआ दिखाई दिया। यह नजारा ऐसा था कि मानो दशानन रावण कलयुग में भी तीनों लोकों को जीतकर लंका वापस लौट रहें हों। कटरा रामलीला कमेटी के रावण शोभायात्रा के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में दशहरा का उत्सव भी शुरू हो जाता है। संगम नगरी प्रयागराज के कटरा रामलीला कमेटी सैकड़ों वर्ष पुरानी है। यहां हर वर्ष दशहरे का उत्सव तो मनाया जाता है। लेकिन रावण दहन नहीं किया जाता है। बल्कि यहां रावण की पूजा की जाती है, राम का नाम लेना यहां अपराध माना जाता है, अगर किसी ने भूल से भी राम का नाम ले लिया तो लंकाधिपति रावण प्रतीकात्मक रूप से उसका कान काटकर शीशा भरने का नारा यहां पर प्रचलित है। खुद रावण भी जब अपनी शोभायात्रा पर निकलता है तो वह अपनी विद्वता के चलते अपनी पूजा करवाता है। टीटी... बृजेश कुमार, रावण कैरेक्टर
2
comment0
Report
Sept 18, 2025 06:49:35
Delhi, Delhi:

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, "नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई. क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं. मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूँ कि न्यूज़ीलैंड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ और अधिक साझेदारी करेगा, क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें तलाश है. मुझे उम्मीद है कि मैं मार्च में आपके द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य का बदला यहाँ न्यूज़ीलैंड में आपकी मेज़बानी करके चुका पाऊँगा"

(सोर्स: क्रिस्टोफर लक्सन/'X')

6
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:48:57
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर | शिक्षा के अधिकार (RTE) मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान शिक्षा सचिव की अनुपस्थिति पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट चेतावनी दी कि कोर्ट को मजाक में न लें। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने सख्त लहजे में कहा कि अगली सुनवाई में सचिव स्वयं उपस्थित होकर शपथपत्र के जरिए बताएं कि गड़बड़ी करने वालों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है।कोर्ट ने शासन से यह भी पूछा कि गरीब बच्चों का हक मारकर बड़े घरों के बच्चों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दाखिला दिलाने वालों के खिलाफ अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।यह जनहित याचिका भिलाई निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भगवंत राव ने अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर के माध्यम से दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फर्जीवाड़े के जरिए आरटीई के तहत गरीब बच्चों की सीटें कब्जाई जा रही हैं और शिक्षा विभाग इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा।याचिका में इस बात पर भी गंभीर चिंता जाहिर की गई है कि बिना मान्यता के नर्सरी और केजी स्तर तक के निजी स्कूल गली-गली में खोले जा रहे हैं, जिनकी मान्यता और संचालन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 18, 2025 06:48:47
Jammu, :जम्मू में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल आज भी कायम, मेरठ यूपी से आए मुस्लिम व हिंदू कारीगर दशहरे के दिन दहन होने वाले रावण मेघनाथ व कुंभकरण के बना रहे पुतले, जम्मू में सालों से चली आ रही हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल आज भी कायम है, दशहरा के दिन दहन किया जाने वाले रावण मेघनाथ को कुंभकरण के पुतले बनाने के लिए मेरठ के यूपी से कारीगर जम्मू के गीता भवन में पहुंचे हैं जो पुत्रों को बना रहे हैं, इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए मुस्लिम कारीगर मोहम्मद रेहान ने कहा कि वै kai सालों से जम्मू में आ रहे हैं और यहां पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बना रहे हैं और जम्मू के लोग उन्हें बड़ी खुशी से यहां पर बुलाते हैं और वह हर बार यहां पर आते हैं ! उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है, वही मेरठ से ही आए मुस्लिम कारीगर Yashudin ने कहां की उनके साथ हिंदू कारीगर भी यहां आए हैं जो दशहरे के लिए पुतले बना रहे हैं उन्होंने कहा कि दशहरा के त्यौहार में भी सभी धर्म के लोग आते हैं हम इसे अलग नहीं कर सकते कि किस धर्म के लोग दशहरा में शामिल होते हैं उन्होंने जम्मू कश्मीर व देश के लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने का पैगाम दिया!
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 18, 2025 06:48:15
New Delhi, Delhi:एंकर : साउथ डिस्ट्रिक्ट के शहीद भगत सिंह कॉलेज पर वोटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम लोकेशन : (शेख सराय )साउथ डिस्टिक विजुअल: शहीद भगत सिंह कॉलेज के मौके से , पुलिस अन्य पुलिस बल फोर्स के ज़ी न्यूज़ के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से Vieo: राजधानी दिल्ली में कॉलेज के इलेक्शन को लेकर आज वोटिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं हम आपको बता दें साउथ डिस्ट्रिक्ट के शहीद भगत सिंह कॉलेज के इलेक्शन वोटिंग को लेकर साउथ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस और अन्य पुलिस बल फोर्स ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं वोटिंग सेंटर से करीबन आधा किलोमीटर पर सख्त चेकिंग की जा रही है सबके आई कार्ड चेक किया जा रहे हैं और कोई भी व्यक्ति जो शक के दायरे में दिखता है उसे पूछताछ की जा रही है ओर वोटिंग सेंटर के पास किसी को आसपास भी नहीं खड़ा होने दिया जा रहा है तस्वीरों में आप देख सकते हैं शहीद भगत सिंह कॉलेज के गेट पर अनाउंसमेंट भी की जा रही है की फोनों को ना ले जाया जाए स्विच ऑफ करें और अपना आईडी कार्ड दिखाकर गेट में एंटर एंटर करें हम आपको बता दें चुनाव के दौरान लगातार देंगे फसा दिया अन्य झगड़ों को लेकर पुलिस ने काफी पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर रखे हैं और जैसे फर्जी वोटिंग या जो पुलिस के शक के दायरे में आता है उस को अंदर नहीं जाने दिया जा रह है और जो स्टूडेंट्स वोट डालने आया हो और उसका आई कार्ड नहीं है तो उसको नहीं जाने दिया जा रहा है कॉलेज स्टूडेंटों से बात करने के बाद एबीपी को स्टूडेंट सपोर्ट कर रहे है हम आपको बता दें कि जिस तरीके से स्टूडेंट में बताया कि लगातार एबीपी पार्टी एक्टिव रही उसको लेकर स्टूडेंट ने एबीपी को ही सपोर्ट कर रहे हैं बाइट : कॉलेज स्टूडेंट्स बाइट कॉलेज स्टूडेंट्स बाइट कॉलेज स्टूडेंट्स ज़ी न्यूज़ के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top