Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Nov 28, 2025 11:33:03
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA2 के साथ बाइक सवार 3 बदमाशों की हुई मुठभेड़,दो बदमाशों की टांग में लगी गोली,बीते दिनों बदमाशों ने एक दुकानदार पर चलाई थी गोलियां कुरुक्षेत्र: CIA 2 की टीम की बाइक सवार 3 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई है। यह मुठभेड़ जिला कुरुक्षेत्र के गांव जिरबड़ी के पास हुई है। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों की टांग पर गोली लगी है। और एक बदमाश को सुरक्षित काबू कर लिया गया है। तीन बदमाशों ने बीते दिनों कुरुक्षेत्र में एक दुकानदार पर गोली चलाई थी जिसमें दुकानदार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी दिल्ली, नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी कुरुक्षेत्र और अनमोल निवासी चनारथल कॉलोनी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। साहिल और नितिन के टांग में गोली लगी है। कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर तीन बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं। और कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। जिसके बाद टीम गांव जिरबड़ी के पास मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हथियार डालने के लिए बोला गया। लेकिन उन्होंने पुलिस की टीम को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी jawab-ई कार्रवाई में फायरिंग की।जिसमें दो बदमाशों की टांग पर गोली लगी है। और एक बदमाश को सुरक्षित काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों बदमाशों ने ही बीते दिनों जिला कुरुक्षेत्र के सिरसाला रोड पर एक दुकानदार को गोली मारी थी। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी दिल्ली, नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी कुरुक्षेत्र और अनमोल निवासी चनारथल कॉलोनी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। साहिल और नितिन की टांग में गोली लगी है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 28, 2025 11:32:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:बलरामपुर कोतवाली में 15 मार्च 2025 को होली उत्सव के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने एक महिला सिपाही को उसके मना करने के बावजूद जबरन रंग लगा दिया। महिला आरक्षी ने इस घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, जिसके बाद विशाखा कमेटी को मामला सौंपा गया। जांच में पाया गया कि महिला पुलिसकर्मी की सहमति के बिना रंग लगाया गया और अभद्रता की गई। विशाखा कमेटी रिपोर्ट के बाद ADG के निर्देश पर त्वरित एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए और इनके विरुद्ध FIR धारा 14(1) के तहत कार्रवाई शुरू है; बर्खास्तगी की तैयारी भी चल रही है।गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि महिला अपराध के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति लागू है; फिलहाल तीनों निलंबित हैं।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 28, 2025 11:32:05
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में एसपी के निर्देश पर आबकारी टीम और धनघटा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब करोबारियों के खिलाफ़ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कच्ची शराब बरामद कर माझा क्षेत्र में धधक रही शराब भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया। आबकारी आयुक्त बस्ती सत्यप्रकाश पांडेय और पुलिस टीम ने धनघटा थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 13 शराब भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया गया।इसके अलावा छापेमाही के दौरान टीम ने 18 कुन्तल लहन और 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे भी नष्ट किया। टीम ने अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है ।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 28, 2025 11:31:46
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग विमेंस प्रीमियर लीग में भी ताज नगरी चमकी आगरा की बेटी और महिला वर्ल्ड कप में मैच ऑफ द टूर्नामेंट रही दीप्ति शर्मा का यूपी वेरियर्स में हुआ चयन सबसे महंगी दूसरी महिला खिलाड़ी बनी दीप्ति शर्मा 3 करोड़ 20 लाख में यूपी बैरियर्स की खिलाड़ी बनी दीप्ति शर्मा इस उपलब्धि पर दीप्ति शर्मा ने जाहिर की खुशी यूपी में आगरा की होने के नाते उसी प्रदेश से खेलना मेरे लिए गर्व की बात/दीप्ति वर्ल्ड कप जीत के बाद आगरा आने पर जो मिला मुझे और मेरे परिवार को सम्मान वो बना यादगार इस प्रीमियर लीग जीतकर फिर अपने शहर और प्रदेश का नाम करूंगी रोशन/दीप्ति 2017 के बाद से महिला क्रिकेट की बदल गई तस्वीर,बहुत सारी लड़कियां अब महिला क्रिकेट में तलाश रही भविष्य/दीप्ति अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी,/दीप्ति बाइट दीप्ति शर्मा/महिला क्रिकेटर टीम इंडिया कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 28, 2025 11:31:31
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिष्टुपुर द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान बागबेड़ा शंख बाबा मंदिर के पास रहने वाले आदित्य झा उर्फ सन्नी को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जांच करने पर उसके कमर से एक देसी पिस्टल और एक पैकेट से तीन जिंदा गोलियां बरामद की गईं, साथ ही एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है; बरामदगी के बाद उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदित्य झा पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज होने की बातें सामने आई हैं। छापामारी टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई आकाश कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल थे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 28, 2025 11:30:46
Delhi, Delhi:प्रदूषण पर इतने खराब हालत पहले कभी नहीं हुए है। अगर प्रदूषण बढ़ता तो सरकार उस पर काम करती थी। आज की सरकार ऐसी है कि AQI के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ कर रही है सरकार के पास प्रदूषण को लेकर कोई इनके पास प्लान नहीं है। पंजाब पर आरोप लगाते थे और पराली जलने के मामले पंजाब, उत्तर प्रदेश से नीचे है। बीजेपी सांसों पर भी टैक्स लग रही है, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगो की दिल की बात कही है। एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए पिछली सरकार में अगर कुछ गलत हुआ तो आपकी सरकार आ गई कब तक पिछली सरकार का ढिंढोरा पीटते रहेंगे पिछली सरकार इन मुद्दों को लेकर सेंसिटिव थी। एमसीडी चुनाव को लेकर हम अपनी तरफ से मेहनत कर रहे हैं लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं और सरकार लोगों के हितों के लिए काम नहीं हो रहा यह भी बता रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग पर दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री के होते हुए दिल्ली महिला आयोग कब पड़ा हुआ है तो काम नहीं कर रहा तो ऐसी स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। अगर महिला मुख्यमंत्री होते महिलाओं के लिए काम नहीं कर सकती तो बाकी लोग क्या उम्मीद करे。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 28, 2025 11:30:29
Delhi, Delhi:अल्का लांबा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष TT जो लोग सत्ता में है हवा उनकी खराब करनी पड़ेगी दिख दिल्ली के लोगों को सड़कों पर उतरना होगा。 दिल्ली के लोगों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है。 राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं पिछले साल भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था。 मौजूदा सरकार पिछली सरकार पर आरोप लगा रही है कि 10 साल अरविंद केजरीवाल को मिले。 अब बीजेपी समय की मांग कर रही है कितना और समय इनको चाहिए。 एमसीडी चुनाव हमने मुद्दों पर लड़ा है हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे。 लेकिन हमने एक नगर निगम बोर्ड की सूची राखी उसमें एक ही व्यक्ति की 91 फोटो जगह लगे हुए हैं फर्जीवाड़ा किया जा रहा है बिहार की तरह फिर तो यही जीतेंगे।
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 11:25:45
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 11:25:12
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 28, 2025 11:23:31
Jaipur, Rajasthan:मदन राठौड़ की टीम के एलान के बाद अब प्रदेश में निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर टिक गई हैं माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ से पहले मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल हो सकता है, सीएम भजनलाल के आज के दिल्ली दौरे के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचलें तेज हैं, मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की चर्चायें एक बार फिर गर्म हैं मदन राठौड़ की टीम की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो सकता है कुछ नॉन परफोरमर मंत्रियों को हटाने तक के कयास लग रहे हैं तो कई विधायक खुद को मंत्री पद का दावेदार मानते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से सियासी हलचलें तेज हो गईं जल्द मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल के कयास लगने लगे हैं इस बीच उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल सीएम का अधिकार हैं, जब वो उचित समझेंगे,_SUube में मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल हो जायेगा BYTE प्रेम चंद बैरवा उप मुख्यमंत्री जानकारों का मानना है मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की घड़ी अब नजदीक है, सरकार का होमवर्क पूरा हो चुका है मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों से सर्वे तक कराये जाने की खबरें आ रही हैं निजी एजेंसियां मंत्रियों के कामकाज, क्षेत्र में पकड़, जनता से जुड़ाव, विकास के कामों में रूचि से लेकर एंटी इंकमबेंसी तक की पड़ताल कर रही हैं सूत्रों का मानना है कि सरकार के विजन को धरातल पर लागू करने वाले मंत्रियों की कुर्सी बरकरार रहेगी, और जिन्होंने जनता से दूरी बनाकर सीएम और पीएम के विजन पर काम नहीं किया, ऐसे आधा दर्जन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है, कुछ मंत्रियों को प्रमोशन देने तक की अटकलें लगाई जा रही हैं टीम मदन राठौड़ में मंत्री पद के दो दावेदार विधायकों को शामिल करने से ये अटकलें भी तेज हैं कि क्या कुलदीप धनखड़ और कैलाश वर्मा को प्रवक्ता पद से ही संतोष्ज्ञ करना पड़ेगा, पूर्व में मदन राठौड़ लगातार कहते रहे हैं कि कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है, पर मदन राठौड़ की टीम का एलान पहले हो गया, अब शायद ही किसी मंत्री को हटाकर संगठन में भेजे जाने की नौबत आये, ग्राफिक्स वर्तमान में भजनलाल कैबिनेट में छह मंत्री पद खाली हैं, सीएम कुछ मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं, विवादों में रहे कुछ मंत्रियों की विस्तार फेरबदल में कुर्सी जा सकती है, वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाने की अटकलें तेज हैं, इनमें पुष्पेंद्र सिंह राणावत और श्रीचंद कृपलानी के नाम प्रमुख माने जा रहे हैं, झुन्झुनूं जिले से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है, गुर्जर समुदाय से मंत्री जवाहर बेढम को प्रमोट किया जा सकता है, मंत्रिमंडल में एक जाट सिक्ख और एक यादव चेहरे को शामिल किया जा सकता है, सीएम भजनलाल शर्मा जातीय, क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश करेंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top