Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 09, 2025 09:42:32
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 09, 2025 09:34:42
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर भारत में ड्रग्स का कारोबार नया नही है पहले बड़े महानगरों यानि की दिल्ली, मुम्बई, गुजरात शहरों में चलता कारोबार लेकिन अब ठिकाने बदलने लगे है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, जालौर और सांचौर में पिछले कुछ वर्षों से MD (मेथाम्फेटामाइन) ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस, एसओजी व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में लगातार ऐसी फैक्ट्रियां पकड़ी जा रही हैं जहाँ रेगिस्तानी धोरों में बने अस्थायी शेल्टरों या खेत-खलिहानों के बीच चल रही यूनिटों में इस जानलेवा ड्रग का उत्पादन किया जा रहा था। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि अब ये नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी जड़ें पसार चुका है, जहाँ भौगोलिक परिस्थितियां और कम आबादी इनके लिए सुरक्षित ठिकाने साबित हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो पाकिस्तान से सटे इलाके लंबे समय से तस्करों के लिए संवेदनशील रहे हैं, लेकिन MD ड्रग्स के मामले में इस क्षेत्र का इस्तेमाल सिर्फ आवागमन ही नहीं बल्कि अब निर्माण के तौर पर भी होने लगा है। पुलिस के अनुसार अवैध प्रयोगशालाएँ अक्सर दूर-दराज़ रेतीले क्षेत्रों में स्थापित की जाती हैं जहाँ पहुँच पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होती है। पकड़ी गई फैक्ट्रियों में अधिकांश में रासायनिक उपकरण, ड्रग्स और तैयार MD पाउडर की बड़ी मात्रा मिली है जिसका बाजार मूल्य करोड़ों में आंका जाता है। जोधपुर का ग्रामीण इलाका इस अवैध कारोबार का नया केंद्र बनता जा रहा है। यहाँ की सुनसान ढाणियाँ, खेतों में बने खाली कमरे, तथा रात के समय कम आवाजाही का फायदा उठाकर गिरोह अपनी यूनिट संचालित करते हैं। पिछले महीनों में पकड़ी गई फैक्ट्रियों से यह संकेत मिलता है कि इस नेटवर्क के पीछे प्रशिक्षित केमिस्ट और अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं। खासकर एज्यूकेटेड लोग शार्टकट से पैसा बनाने के चक्कर में इस कारोबार में शामिल होने लगे है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी फैक्ट्रियाँ नष्ट की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क जटिल है और इसमें कई स्तरों पर लोग जुड़े होते हैं। केमिस्ट, सप्लायर, स्थानीय मददगार और सीमापार के तस्कर। प्रशासन अब ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और जन-जागरूकता अभियान बढ़ा रहा है। कितनी खतरनाक है MD मानसिक चिकित्सक के अनुसार MD एक अत्यंत खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है जो सीधे मस्तिष्क की तंत्रिका प्रणाली पर असर डालती है। मनोचिकित्सक डॉ सुरेन्द्र कुमार बताते हैं कि MD के सेवन से व्यक्ति को क्षणिक ऊर्जा और उत्साह तो मिलता है, लेकिन यह धीरे-धीरे गंभीर मानसिक रोग, अवसाद, पागलपन जैसे लक्षण, दिल की धड़कन में अनियमितता और कई बार अचानक मृत्यु का कारण बनती है। उनका कहना है कि इसके आदी लोग सामाजिक जीवन से कटने लगते हैं और अपराध के रास्ते पर भी बढ़ सकते हैं। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असुरक्षा जैसी स्थितियाँ युवाओं को नशे की ओर धकेल रही हैं। MD की उपलब्धता बढ़ने से कॉलेज और कामकाजी युवाओं में इसका प्रयोग तेजी से बढ़ा है। यह ड्रग سस्ती नहीं है पर आसानी से मिलने की वजह से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। बाइट डॉ सुरेन्द्र कुमार सह आचार्य मेडिकल कॉलेज पश्चिमी राजस्थान में MD ड्रग्स का बढ़ता कारोबार सिर्फ कानून-व्यवस्था की चुनौती नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है। कड़े कानून, लगातार पुलिस कार्रवाई और जन जागरूकता व सहयोग से ही थार के धोरों में बढते इस कारोबार को रोका जा सकता है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 09, 2025 09:33:42
Dungarpur, Rajasthan:नए नियमों में फंसा पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य, छात्र बोले : 6 साल के समय को बिना बताए कम कर दिया पॉलिटेक्निक कॉलेज डूंगरपुर के विद्यार्थियों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो ने की डिप्लोमा के लिए पहले 6 साल का समय दिया था। लेकिन बिना बताए ही इस नियम में बदलाव कर दिए ओर अब 4 साल में ही डिप्लोम पास करने की अनिवार्यता कर दी। इससे कुछ छात्र इससे वंचित रह गए है। छात्रों ने विषय पास करने में एक ओर अवसर देने की मांग की है。 पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र रमेश समेत कई विद्यार्थी आज मंगलवार को कलेक्टर के सामने पहुंचे। यहाँ उनकी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी। छात्रों ने बताया कि उन्होंने तकनीकी शिक्षा लिए 2021 में पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया था। उस समय डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के लिए 6 साल के समय के बारे में जानकारी दी गई थी। इसके बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 2022 में नियमों में बदलाव करते हुए 6 साल के समय को घटाकर 4 साल में डिप्लोमा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। 15 नवंबर को परीक्षा फॉर्म के लिए 2021 बैच के विद्यार्थी पहुंचे। लेकिन उनका किसी का परीक्षा फॉर्म उपलब्ध नहीं हुआ। जब इसके बारे में पता किया कि बताया कि नए नियमों के अनुसार अब उनका एनरोलमेंट नंबर उपलब्ध नहीं है। जबकि उन्होंने जब एडमिशन लिया तब 6 साल में डिप्लोमा पास करने का नियम था। नए नियमों के बारे में कॉलेज और विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। छात्रों ने उनके परीक्षा फॉर्म उपलब्ध करवाकर एक ओर अवसर प्रदान करने की मांग की है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 09, 2025 09:33:13
Uttarkashi, Uttarakhand:बॉबी पंवार ने युवा कल्याण अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और बॉबी पंवार ने अपने समर्थकों के साथ युवा कल्याण विभाग में तालाबंदी कर दी। निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बॉबी पंवार भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। दूसरी तरफ युवा कल्याण विभाग में कार्यरत कई पीआरडी स्वयंसेवकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बॉबी पंवार मुर्दाबाद के नारे लगाए क्योंकि इन स्वयं सेवकों को लग रहा है कि उनके रोजगार पर प्रभाव पड़ने वाला है। बॉबी पंवार का कहना है कि हमारा किसी व्यक्ति विशेष से कोई द्वेष नहीं है हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि जो भ्रष्टाचार युवा कल्याण विभाग में हुआ है इसकी निष्पक्ष जांच और जांच तक युवा कल्याण अधिकारी को कहीं अन्यत्र अटैचमेंट किया जाए। वहीं युवा कल्याण में पीआरडी स्वयंसेवकों का कहना है कि बॉबी पंवार युवा कल्याण अधिकारी पर अनावश्यक आरोप लगा रहा है; अगर बॉबी पंवार बेरोजगारों का इतना हित चाहता हैं तो हमें 365 दिन का कार्य और समान वेतन की मांग उठाए तो हम सभी बॉबी पंवार के साथ हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि जांच के लिए प्रार्थना पत्र मेरे पास आया है; 5 बिंदुओं पर जांच युवा कल्याण निदेशालय देहरादून से होनी है, निदेशालय के लिए हम पत्र भेज रहे हैं साथ ही 2 बिंदुओं पर जांच जिला स्तर पर होनी है, इसकी कार्यवाही भी शुरू की जा रही है। जल्दी जांच कमेटी बनाई जाएगी।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 09, 2025 09:32:34
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के उत्तर खीरी वन विभाग के चौखड़ा फॉर्म में नेपाली हाथियों ने फार्म की देखभाल करने वाले किसान की रौंदकर कर मौत के घाट उतार दिया। बीती शाम वन विभाग की टीम और इलाके के लोग हाथियों को खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे इस बीच एक शख्स मिसिंग हो गया था जिसका शव आज इलाके के गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। मामले में वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। शव मिलने के बाद परिजन में कोहराम मच गया है और परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है। फिलहाल मौके पर डीएफओ नॉर्थ कीर्ति चौधरी पहुंच गई है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 09, 2025 09:31:56
Patna, Bihar:एंकर--पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे पर सोमवार की देर शाम हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक महिला ने रॉन्ग साइड से घुस रही पुलिस गश्ती गाड़ी को रोक दिया। इस गाड़ी में कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी मौजूद थीं। महिला ने गलत दिशा से आ रही पुलिस गाड़ी पर आपत्ति जताई और अपनी गाड़ी रोककर सीधे SI पल्लवी से सवाल-जवाब करने लगीं। करीब 30 मिनट तक बीच सड़क पर दोनों के बीच हॉट टॉक चलता रहा। राहगीरों और आम लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला लगातार यह सवाल उठाती रहीं कि “अगर प्रशासन की गाड़ी है, तो क्या कानून तोड़ने का अधिकार मिल जाता है? अगर आम आदमी ऐसा करता तो कार्रवाई होती। गलत दिशा से आने पर होने वाली दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा?” मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कहासुनी थमने का नाम नहीं ले रही थी। बाद में मामले को शांत कराने के लिए महिला और SI पल्लवी दोनों को थाने लाया गया। थाने में पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी और बीच-बचाव कर विवाद को सुलझाया। चर्चा के बाद माहौल शांत हुआ और महिला थाने से वापस लौट गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top