Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 27, 2025 10:03:49
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में धनतेरस पर खरीदी नई स्कॉर्पियो चार मिनट में हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। धनतेरस पर खरीदी गई नई स्कॉर्पियो कार को चोरों ने सिर्फ चार मिनट में चुरा लिया, और पूरी वारदात CCTV फुटेज में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डांगर गांव निवासी हनुमान ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो कार खरीदी थी, जिसकी डिलीवरी उन्होंने धनतेरस पर ली थी। 26 अक्टूबर को उन्होंने गाड़ी को सूरजगढ़ बाइपास स्थित कार केयर प्वाइंट पर Seat कवर लगवाने के लिए खड़ा किया और चाबी दुकान मालिक को सौंप दी। इसी दौरान रात को दो युवक स्कॉर्पियो कार को चुराकर फरार हो गए। CCTV फुटेज में स्पष्ट दिखा कि रात को दो युवक एक दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए। दोनों ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। उनमें से एक युवक ने स्कॉर्पियो का बोनट और दरवाजा खोला, जबकि दूसरा निगरानी करता रहा। कुछ ही पलों में चोरों ने गाड़ी स्टार्ट की और फरार हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 10:02:35
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 27, 2025 10:01:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। शहरी क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले 57 मॉडिफाइड साइलेंसर और एक हूटर को आज टावर चौक पर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई पिछले दो महीनों के विशेष अभियान के तहत की है। नष्ट किए गए इन साइलेंसरों की मार्केट वेल्यू लाखों रुपए में आंकी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुलेट गाड़ियों में लगे ये मॉडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज करने और फटके फोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे थे, जिससे आम नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते थे और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था। ट्रैफिक पुलिस ने इन दो महीनों के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें इन 57 साइलेंसरों और 1 हूटर को जब्त किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी गाड़ियों पर ₹1000 का चालान भी बनाया गया। यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 150 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसरों को नष्ट करने की कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा चुकी है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का अवैध मॉडिफिकेशन न करें, अन्यथा आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 27, 2025 10:00:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सोमवार को श्रीविजयनगर स्थित स्थानीय विष्णु कॉटन फैक्ट्री में CEC द्वारा सरकार की ओर से नरमे की सरकारी खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी, तहसीलदार राजवीर सिंह, फैक्ट्री संचालक विष्णु बिश्नोई, प्रमुख व्यापारी प्रवीण नागपाल, संजय शर्मा, सीताराम शर्मा, किसान नेता राजा हेयर व ब्रह्मदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सरकारी दरों पर शुरू हुई इस खरीदी से श्रीविजयनगर क्षेत्र के किसान अब निजी व्यापारियों की मनमानी दरों से मुक्त होकर राहत महसूस कर रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर पहली खरीदी किसान ओमप्रकाश जाखड़ के नरमे की की गई। इस दौरान प्रति क्विंटल 7800 रुपये से अधिक का दर तय किया गया, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 27, 2025 09:55:58
Jhalawar, Rajasthan:कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज झालावाड़ जिले के उन्हेल स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे। उनकी अगवानी गंगधार उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने की। इस दौरान पुलिस द्वारा गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद महामहिम गहलोत ने भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की। अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के आलोट से झालावाड़ जिले के नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचे कर्नाटक गवर्नर थावरचंद गहलोत ने यहां दर्शन के बाद तीर्थ में चातुर्मास कर रही साध्वी स्मित दर्शीता जी का भी आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है। करीब 40 वर्षों से वे यहां दर्शन के लिए निरंतर आते रहे हैं। इधर महामहिम राज्यपाल गहलोत के दौरे को लेकर नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। राज्यपाल प्रोटोकॉल के तहत उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, गंगधार डीएसपी जय प्रकाश अटल सहित आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह सहित भाजपा समर्थकों ने भी उनसे मुलाकात की। जिसके बाद गवर्नर गहलोत सड़क मार्ग से आलोट मध्यप्रदेश की ओर रवाना हो गए।
1
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 27, 2025 09:55:38
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। सरदारशहर से बड़ी कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई! सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी हुए ट्रैप, कृषि भूमि के कन्वर्जन के नाम पर माँगी थी 90 हजार की रिश्वत, परिवादी अंजनी सोनी शिकायत पर हुई कार्रवाई, तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया अधिकारी! सरदारशहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई सरदारशहर तहसील कार्यालय में देखने को मिली है। जहां एसीबी टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। झुंझुनू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। परिवादी अंजनी सोनी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उन्होंने तहसील कार्यालय सरदारशहर में कृषि भूमि के कन्वर्जन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान सरदारशहर तहसीलदार और सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी ने कन्वर्जन करवाने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। हमारी टीम द्वारा 25 अक्टूबर को सत्यापन करवाया गया। निर्मल सोनी ने परिवादी अंजनी सोनी को अपने घर पर बुलाकर बात की थी। निर्मल सोनी ने कन्वर्जन फीस के अलावा 90 हजार रुपये की डिमांड की थी। सत्यापन करवाने के बाद अब हमने तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निर्मल सोনি ने परिवादी से 90 हजार रुपये की राशि लेकर अपनी पैंट की जेब में रखी थी, जो हमारी टीम द्वारा बरामद की गई है। सब्बीर खान ने बताया कि तहसीलदार की भूमिका के बारे में जब निर्मल सोनी से पूछताछ की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। निर्मल सोनी का कहना है कि यह पैसे मेरे द्वारा उधार लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अनुसंधान जारी है; अनुसंधान में पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 27, 2025 09:55:10
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जालावाड़ जिले में रविवार से ही हो रही मावठ की बारिश का दौर आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले के विभिन्न कस्बों में रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। जिससे बुवाई कर चुके किसानों को तो मावठ का लाभ मिलेगा, लेकिन जिले के पनवाड़ क्षेत्र में धान की फसलों को इस बारिश से नुकसान हो रहा है। पनवाड़ क्षेत्र में मावठ की बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे खेतों में में खड़ी और कटी पड़ी धान की फसल पूरी तरह भीग गई। इस समय क्षेत्र में धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है, ऐसे में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों ने बताया कि धान की फसल पूरी तरह पक चुकी थी और कई खेतों में कटाई के बाद धान सूखने के लिए फैलाई गई थी। लेकिन रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश ने फसल को भिगो दिया, जिससे दाने बदरंग हो गए और गुणवत्ता पर असर पड़ा है। खेतों में पानी भरने से धान का दाना झड़ने और फसल सड़ने का भी खतरा बढ़ गया है। उधर बारिश से सब्जियों की फसलें भी गलकर सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है। यदि बारिश का दौर जारी रहा, तो खेतों में खड़ी फसल के साथ-साथ कटी पड़ी फसल भी खराब हो जाएगी। जिससे उत्पादन घटेगा और बाजार में धान के भाव पर असर पड़ेगा। इधर आज दूसरे दिन भी जारी रही बारिश से किसान मायूस है और खेतों में फसल संभालने की कोशिश में जुट हुए है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 27, 2025 09:54:52
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर चौरासी थाना पुलिस बेडसा गाँव में सडक किनारे झाड़ियो में एक युवक का शव मिलने के मामले का आज खुलासा कर दिया है | पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सगे भाई व उसके दो साथियो को गिरफ्तार किया है | पारिवारिक विवाद व पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी रामेश कुमार ने बताया की 19 अक्टूबर को बेडसा गाँव में सडक किनारे बेडसा फला उमरिया निवासी कल्पेश ननोमा का शव लहुलुहान हालत में मिला था | मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी | जांच के दौरान सामने आया की 18 अक्टूबर को मृतक कल्पेश व उसके भाई रणछोड़ ननोमा व उसके साथी मुकेश व हरीश ने शराब से ठेके से शराब खरीदी थी | जिसके बाद पुलिस ने मृतक कल्पेश के भाई रणछोड़ उसके साथी हरीश व मुकेश को डिटेन करते हुए पूछताछ की | पूछताछ में तीनो ने बताया कि उन्होंने कल्पेश के साथ शराब के ठेके से शराब खरीदकर शराब पी थी | वही इस दौरान शराब पीने पिलाने को लेकर झगडा हुआ था | वही रणछोड़ की उसके भाई कल्पेश से पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था इसके साथ ही हरीश की भी कल्पेश से पुरानी रंजिश थी | झगडे के बाद तीनो ने कल्पेश को जान से मारने का प्लान बनाया और घर जा रहे कल्पेश को रास्ते में रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की ओर उसके सर पर लोहे की रोड से भी हमला किया | जिसके बाद उसकी मौत हो गई | वही तीनो ने उसके शव को सडक किनारे झाड़ियो में फेक दिया था | पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | वही तीनो आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है |
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top