Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 20, 2025 12:25:52
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 12:24:30
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिन के प्रवास पर जोधपुर पहुंचे, जहां उनका आगमन दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ। एयरपोर्ट पर उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शिष्टाचारपूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया गया। जोधपुर के एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।अपने प्रवास के दौरान कोविन्द का कार्यक्रम केलावा खुर्द, बावड़ी स्थित रघुवंशपुरम आश्रम रवाना हुए। जहां वे श्री राम-जानकी विवाह उत्सव में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम कल प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति की विशेष उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के पश्चात रामनाथ कोविन्द कल दोपहर 3:15 बजे पुनः जोधपुर एयरपোর্ট पहुंचेंगे और इसके बाद 4 बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 20, 2025 12:23:33
Kota, Rajasthan:Kota रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक यात्री को आया हार्ट अटैक, पुलिस कांस्टेबल ने दिया सीपीआर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एंकर - रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 4 पर गुरुवार सुबह खङी ट्रेन दयोदया एक्‍सप्रेस पर एक यात्री अचानक हार्ट अटैक आकर प्‍लेटफार्म पर गिरकर बैहोश हो गया व पसीने से लथपथ हो गया, यह देखकर यात्री की पत्‍नी घबरा गई, जिसपर मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल गोविन्‍द शर्मा द्वारा तुरन्‍त ही सुझबुझ दिखाते हुए यात्री को सीपीआर दी गई, लेकिन यात्री को हौश नहीं हुआ, फिर भी हार नहीं मानी एवं लगातार सीपीआर देता रहा व काफी प्रयास के बाद यात्री को हौश आगया व यात्री की जान बच गई, जिसपर मौके पर मौजूद यात्रियों एवं पीङित यात्री की धर्मपत्‍नी द्वारा गोविन्‍द शर्मा के उक्‍त कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। तत्‍पश्‍चात यात्री अविनाश निवासी जवाहर पांडुरना मध्यप्रदेश को उसकी wife के साथ अस्‍पताल जाने की हिदायत देकर रवाना किया गया। पूर्व में भी गोविन्‍द शर्मा ने रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 2 पर चलती ट्रेन से एक महिला के गिरने के दौरान तत्‍परता दिखाते हुए महिला को चलती ट्रेन से गिरकर नीचे जाती हुई को प्‍लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचाई थी।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 20, 2025 12:22:53
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाने की घोषणा की है, सरकार के इस एलान के बाद देश दुनिया में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों में खुशी की लहर है. प्रवासियों ने सीएम भजनलाल सरकार के इस कदम की तारीफ की है. ब्रिटेन से लेकर नीदरलैंडस तक, और कोलकाता से लेकर पुणे तक प्रवासी राजस्थानियों में हर ओर खुशी का माहौल है, भजनलाल सरकार ने कल प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से नया महकमा बनाने का एलान किया था, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. प्रवासियों को महसूस हो रहा है कि इससे उनका अपनी जड़ों से जुड़ाव बढ़ेगा, और सुख दुख में सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. राजस्थान फाउंडेशन पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने कहा: अब तक कई सरकारें आईं और चलीं गईं पर किसी ने भी प्रवासी राजस्थानियों के हितों के लिए इतना काम नहीं किया. विभाग खोलना तो बहुत दूर की बात थी. सीएम बनने के बाद भजनलाल सरकार हमसे लगातार संपर्क में है. हमें निवेश के लिए आमंत्रण भेजे गये हैं; हर कार्यक्रम में सम्मान के साथ बुलाया जाता है; जो भी काम हम सरकार को बताते हैं वो तत्काल होते हैं; ऐसे में प्रवासी राजस्थानी इस सरकार से बहुत खुश हैं; नया विभाग बनने से सरकार के प्रति इस जुड़ाव में और मजबूती आयेगी; प्रवासी अपने ही प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा. कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने कहा: ये खुशी का बड़ा मौका है; सीएम भजनलाल ने हमसे जो वादा किया था उसे उन्होंने निभाया है; प्रवासी राजस्थानियों को गर्व की अनुभूति हो रही है. क्या फायदे होंगे, किस तरह से होंगे रिश्ते मजबूत. देश हो या विदेश, प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी आबादी देश और दुनियां के कोने-कोने में रहती है; अपनी जन्मभूमि से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है. भजनलाल सरकार प्रवासियों के प्रदेश से जुड़ाव को और ज्यादा जीवंत बनाना चाहती है. इसलिए पहले देश विदेश में प्रवासी राजस्थानी फाउंडेशन के चैप्टर खोले गये, फिर सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश के कई बड़े शहरों में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन आयोजित किये गये और अब जब जयपुर में अगले महीने प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर देश दुनियां के प्रवासी जुटेंगे, उससे ठीक पहले सरकार ने अलग से महकमा ही खोलने का एलान कर दिया. प्रवासी राजस्थानी विभाग खोलने से नया क्या होगा: एक सिंगल-पॉइंट संपर्क केंद्र; हर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश ताकि प्रवासियों की समस्याओं का निपटान आसान हो; निवेश को प्रोत्साहन; प्रवासी राजस्थानियों को निवेश में शामिल करने की कोशिश — उन्हें व्यापार, उद्योग, नवाचार में भाग लेने का मौका देना और उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करना; संस्था-संवाद: प्रवासी एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए पोर्टल; सम्मेलन और सम्मान: प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन और ऐसे प्रवासियों को सम्मान देना जिन्होंने आर्थिक और सामाजिक योगदान दिया है; समस्या-निवारण में सुगमता: सिंगल-पॉइंट संपर्क से उनकी शिकायतें सीधे जिला स्तरीय अधिकारी तक पहुंचेंगी; और समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा; निवेश के अवसर: सरकार उन्हें राजस्थान में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है; हॉस्पिटैलिटी, अक्षय ऊर्जा, फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल आदि क्षेत्रों में प्रवासियों ने निवेश में काफी रुचि ली है; सरकार उन्हें संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध रही हैं; उनका अनुभव, नेटवर्क और पूंजी राजस्थान के विकास में मदद कर सकती है और उन्हें मातृभूमि में वापस योगदान देने का इससे मौका मिलेगा; संस्कृति और पहचान: प्रवासी राजस्थानी दिवस जैसे आयोजन उनकी सांस्कृतिक और भावनात्मक पहचान को मजबूत करेंगे; यह कदम ब्रांड राजस्थान को ग्लोबली मजबूत करने की दिशा में है — प्रवासी राजस्थानियों की सफलता को राज्य अपनी ताकत के रूप में दिखा सकता है. बाइट: नितिन जैन (प्रवासी राजस्थानी, नीदरलैंडस); BYTE अविनाश गहलोत (कैबिनेट मंत्री); वीओ: सरकार को इस फैसले के लिए दुनियाँ भर से बधाई संदेश मिले हैं, इससे सरकार का प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन को लेकर हौसला बढ़ेगा, और ब्यूरोक्रेसी की भी प्रवासियों प्रति जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 12:22:38
Jodhpur, Rajasthan:जोद्धपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल के सान्निध्य में “प्लास्टिक फ्री कैम्पस” अभियान की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। बैच 2022 के स्नातक अध्येताओं ने विश्वविद्यालय परिसर कॉलेज भवन, चिकित्सालय, अकादमिक शाखा, कैंटीन और लाइब्रेरी के आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण मानवता का घोर शत्रु है और यदि अभी कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य की पीढ़ियाँ इसका दुष्परिणाम भुगतेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विभाग स्तर पर उन्होंने स्वयं पहल की थी तथा आज छात्रों के साथ सफाई कर सभी को प्रेरित किया। कुलगुरु ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले महीनों में चरणबद्ध रूप से पूरे परिसर को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण–अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा तथा नियमित स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, सहायक आचार्य डॉ. रविप्रताप सिंह सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर “स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक फ्री कैम्पस” बनाने का संकल्प दोहराया।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:22:19
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा नगर पालिका में सामने आ रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस खुलकर मैदान में उतर आई है। जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नगर पालिका कुछ लोगों के स्वार्थ के कारण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। जिन पार्षदों और उपाध्यक्ष पर अपने ही वार्ड में भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन्हें ही पालिका की जिम्मेदारी दे दी गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। कांग्रेस ने पालिका को भंग करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 20, 2025 12:21:55
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित पनासी बड़ी गांव में एक महिला पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बुधवार की है, जब लक्ष्मी पत्नी सुरेश (35) गांव के पास अपने खेतों में काम कर रही थीं। तभी झाड़ियों से अचानक एक जंगली सुअर निकला और उसने महिला पर हमला कर दिया। सुअर ने लक्ष्मी के पैर पर बुरी तरह से काट लिया, जिससे गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुअर भाग चुका था। खून से लथपथ लक्ष्मी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में तुरंत उसका उपचार शुरू किया। घाव काफी गहरा होने से डॉक्टरों ने जांघ के घाव पर सात टांके लगाए। महिला की हालत सामान्य है। इस घटना से ग्रामीणों में खेतों में काम करने को लेकर दहशत का माहौल है, बुआई का सीजन होने से दिनभर ग्रामीण खेतों में कार्य करते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 20, 2025 12:21:06
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के थाना मीरगंज में चौथे दिन खेत में खड़ा खराब हेलीकॉप्टर गुरुवार शाम आखिर उड़ान भरने में सफल रहा। सेना और तकनीकी टीम की लगातार कोशिशों के बाद बृहस्पतिवार शाम करीब 4:00 बजे अधिकारियों के निर्देश पर हेलीकॉप्टर ने परीक्षण उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सोमवार शाम तकनीकी खराबी के कारण करनी पड़ी थी। मंगलवार और बुधवार को इंजीनियरों की टीम ने फॉल्ट को ठीक करने में लगातार प्रयास किया। बुधवार को तकनीकी सुधार तो कर दिया गया था, लेकिन उड़ान की परमिशन न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर वहीं खेत में खड़ा रहा। गुरुवार सुबह पुनः जांच के बाद अधिकारियों की अनुमति मिलते ही शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी। उड़ान भरते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। सभी ने राहत की सांस ली कि दो दिन से खेत में खड़ा हेलीकॉप्टर सुरक्षित तरीके से रवाना हो गया।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:20:49
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top