Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 28, 2025 18:33:15
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 28, 2025 18:31:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरण नायक आज बिलासपुर दौरे पर रहीं। उन्होंने यहां आयोजित जनसुनवाई में कुल 22 मामलों की सुनवाई की। प्रदेशभर से आई महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं आयोग के सामने रखीं। बिलासपुर में आयोजित यह जनसुनवाई जिले की 22वीं और प्रदेश स्तर पर 355वीं जनसुनवाई रही। आयोग की अध्यक्ष किरण मई नायक ने हर महिला की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे गंभीर मामला एक ऐसी महिला का था जो पिछले डेढ़ साल से अपने पति से अलग रह रही है। महिला ने आयोग को बताया कि उसका पति न तो उसे साथ रख रहा है और न ही खर्चे के लिए पैसे दे रहा है। इस मामले में आयोग ने पति को 15 दिनों की मोहलत दी है। तय समय में पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एक अन्य मामले में बिलासपुर की एक लड़की की शादी महाराष्ट्र के युवक से हुई थी। शादी के बाद लड़की को sससुराल से निकाल दिया गया। यह मामला आयोग ने तुरंत शक्ति केन्द्र को सौंप दिया है, ताकि पीड़िता को मदद और सुरक्षा मिल सके। kira नायक ने बताया कि महिला आयोग की लगातार हो रही जनसुनवाई का सीधा असर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग में आने के बाद से पुलिस विभाग में भी मामलों की संख्या कम हुई है, क्योंकि आयोग कई मामलों का समाधान तेजी से कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रिय महिला आयोग की जनसुनवाई जहां प्रदेश में नहीं होती, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग लगातार हर जिले में जाकर जनसुनवाई कर रहा है, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।किरण नायक ने बताया कि फिलहाल आयोग में करीब 1800 मामले पेंडिंग हैं, जिनकी सुनवाई लगातार की जा रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले रायपुर में दर्ज होते हैं, क्योंकि अन्य जिलों के कई मामले भी रायपुर ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। किरण नायक ने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य हर पीड़ित महिला को न्याय दिलाना है और इस दिशा में लगातार तेज और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 28, 2025 18:31:00
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 28, 2025 18:30:40
Delhi, Delhi:दिल्ली के सबसे बड़े सफदरजंग हॉस्पिटल का द्वार अब नंबर के साथ महापुरुषों के नाम से 13 गेट जाने जायेंगे. सफदरजंग अस्पताल के 13 गेट डॉक्टर, साइंटिस्ट, स्पोर्ट्स महापुरुषों के नाम पर हुए. लोकेशन… SJH हॉस्पिटल. एंकर… दिल्ली सबसे बड़े हॉस्पिटल में गेट नंबरों के साथ महापुरुषों के नाम जाने जायेंगे. VMMC और सफदरजंग हॉस्पिटल ने देश के महान लोगों को सलाम करते हुए सभी गेट्स का नाम उनके नाम पर रखकर इस दिन को अनोखे तरीके से मनाया. देश के दूर दराज आने वाले मरीजों और तीमहरदार को अस्पताल में पहचानने में दिक्कत आ रही थी. सफदरजंग अस्पताल के एडिशनल MS RP अरोड़ा का कहना है, सफदरजंग हॉस्पिटल के 13 गेट डॉक्टर, साइंटिस्ट, स्पोर्ट्स महापुरुषों के फोटो नाम के साथ लॉन्च हुए हैं; अब देश के लोगों को अस्पताल में आने के दौरान नई पहचान के साथ गेट को जाना जाएगा. गेट 1 श्री अरबिंदो द्वार, गेट 2 नेताजी सुभाष द्वार, गेट 3 महात्मा गांधी द्वार, गेट 4 सरदार पटेल द्वार, गेट 5 सरोजिनी नायडू द्वार, गेट 6 डॉ राधाकृष्णन द्वार, गेट 7 अटल द्वार, IC MR गेट, गेट 8 डॉ बीसी रॉय द्वार, SSB गेट्स, गेट 9 डॉ एपीजे कलाम द्वार, गेट 10 भगत सिंह द्वार, SIC गेट्स, डॉ बीआर अंबेडकर द्वार, द्वार मेजर ध्यानचंद द्वार, स्वामी विवेकानंद द्वार पहचान के साथ जाने जायेंगे.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 28, 2025 18:25:34
73
comment0
Report
Nov 28, 2025 18:21:17
92
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 28, 2025 18:15:52
Kishanganj, Bihar:किशनगंज जिले के पोठिया थाना अंतर्गत दामलबाड़ी बाजार स्थित आभूषण व्यापारी आसिक लाल की बंद दुकान में देर शाम को लगी अचानक आग...दुकान में आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इमरजेंसी रिस्पांस नंबर पर कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर करीब आधा घंटा देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश का माहौल देखा गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान के अंदर आग तेजी से फैलती रही और आग की लपटें पास के दूसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। मौके पर पहले पहुंची फायर ब्रिगेड की केवल एक छोटी गाड़ी, जिसमें लगभग 400 लीटर पानी की टंकी थी, जिसके सहारे सिर्फ एक वाटर गन से आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि यह प्रयास नाकाम साबित हुआ। कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया और आग दूसरी दुकान तक फैलकर तबाही मचाने लगी।हालांकि, इसी बीच किशनगंज से एक बड़ी फायर ब्रिगेड टीम की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के करणों का खुलासा नहीं हो पाया।आग से जलकर राख हुई दोनों दुकानें आभूषण (ज्वेलरी) की बताई जा रही हैं।जहां लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
39
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 28, 2025 18:15:18
Muju, Jeonbuk State:कोरिया ब्रेक। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय ने अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी को जंगल में ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी पिता को दोनों प्रकरण में 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। लोक अभियोजक के मुताबिक, बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में 11 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उसके पिता 19 अक्टूबर 2024 की रात करीब 12 बजे जान से मारने की धमकी देकर घर के कमरे में अनाचार किया है। वहीं 21 अक्टूबर 2024 को दोपहर में लकड़ी लेने के बहाने जंगल में ले जाकर अनाचार किया है। मामले में पीड़िता की उम्र 12 वर्ष से कम होने एवं आरोपी के संरक्षक होने के बावजूद अनैतिक कृत्य करने पर धारा 64(2), 65(2), 87, 127 BN S एवं POCSO एक्ट की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वहीं 22 अक्टूबर 2024 को दूसरी नाबालिग 12 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उसका चाचा घटना 21 अक्टूबर शाम करीबन 5 बजे गलत काम करने की नियत से हाथ को पकड़कर जबरन खींचकर जंगल ले गया था, जहाँ जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया है। आरोपी के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। आरोपी के जल्द नहीं पकड़े जाने पर अन्य घटना को अंजाम देने की आशंका बनी हुई थी, आशंका इसलिए भी थी क्योंकि आरोपी को पहले अनाचार के केस में आजीवन कारावास की सजा मिली थी, जो केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था और पैरोल पर छूट कर अपने घर आया हुआ था। मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायालय बैकुंठपुर ने आरोपी पिता को दोनों प्रकरण में धारा 64(2-च,द),65(2),87, 351(3), POCSO एक्ट की धारा 6 में 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। घटना के बाद चार दिन बाद कोरबा जंगल से पकड़ाया था आरोपी पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी के रिश्तेदार, पड़ोसियों एवं आसपास के गाव वालों से पूछताछ कर पतासाजी कर रही थी। आरोपी घटना के बाद 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि से ही फरार हो गया था। आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखा था। हालांकि, आरोपी एक दो बार अन्य व्यक्ति के मोबाइल का उपयोग किया था। साइबर सेल के टेक्निकल इनपुट एवं आसपास क्षेत्र के लोगों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को जिला कोरबा के थाना बांगो क्षेत्र के बुरनी झरिया आमटिकरा एवं चौकी कोरबी थाना पासान क्षेत्र के पहाड़ी एरिया एवं उसके आसपास के क्षेत्र ग्राम बनेया सरमहा से गिरफ्तार किया गया था।
172
comment0
Report
Nov 28, 2025 18:06:17
151
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 28, 2025 18:02:56
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को तेज़ रफ्तार देने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय मोड में दिख रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अब तक की प्रगति, चुनौतियों और आगे की कार्ययोजना की जानकारी साझा की। डीएम के मुताबिक अब तक 51 प्रतिशत इंस्टॉसजेशन कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 46 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। बाकी 5 प्रतिशत प्रपत्रों में मृतक सदस्यों, दो स्थानों पर नाम और परिवार के स्थानांतरण जैसी जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनका सत्यापन तेज़ी से जारी है। प्रशासन अब अभियान के अंतिम सात दिनों में 100% लक्ष्य हासिल करने की दिशा में फोकस कर रहा है। डीएम ने नागरिकों से अपील की कि चुनावी पारदर्शिता और मताधिकार की सुरक्षा के लिए सभी लोग अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ICI Net पोर्टल सक्रिय है और लोग अपने घर बैठकर गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर 2003 की मतदाता सूची भी उपलब्ध है, जिससे लोग परिवार के पुराने विवरण बेहद आसानी से खोज सकते हैं। जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर नया नाम जोड़ सकते हैं—बीएलओ के पास ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध है और 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
169
comment0
Report
Advertisement
Back to top