Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680301

Theft at Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple

Aug 16, 2024 06:32:23
Nenmanikkara, Kerala
A theft occurred at the Amballur Kalarikal Sree Mahaganapathi Temple, where the donation box was broken into, and money was stolen. The donation box in front of the sanctum was found smashed and overturned. A woman who arrived at the temple in the morning for assistance noticed the broken donation box. She immediately informed the temple authorities about the incident. The donation box in front of the sanctum was forcibly opened and overturned, and a nearby lamp was also found broken.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Jan 22, 2026 04:49:46
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला से 7 लाख 76 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई भिलाई के सेक्टर वन की रहने वाली तरन्नुम रशीद ने भिलाई भट्टी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि 8 जनवरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब से संबंधित विज्ञापन आया था लिंक पर क्लिक करते ही एक व्हाट्सएप नंबर खुला और उसका नम्बर अपने आप ही टेलीग्राम अकाउंट में जोड़ दिया गया जिसके बाद उसमें लिखा था कि यदि वह पैसे निवेश करेगी तो उसके पैसे कम समय में दोगुनी हो जाएंगे इसके बाद तरन्नुम रशीद को टेलीग्राम समूह में कई लोगों के प्रमाण भी नजर आए जिसे तरन्नुम को भरोसा हो गया और तरन्नुम झांसे में आ गई टेलीग्राम में ही यूपीआई नंबर भी था जिसमे उसने शुरुआती लाख 80 हजार रुपए जमा कर दिए जिसके बाद उसे बताया गया कि उसकी ये राशि जल्द ही डबल हो जायेगी 5 दिन बाद उसे बताया कि उसके पैसे डबल हो चुके हैं पैसा दोगुना होने का प्रमाण भी दिखाया गया इसके बाद तरन्नुम ने अपने घर के अलग-अलग खातों से 2 लाख 40 हजार रुपए और उसके बाद 3 लाख 50हजार रुपए जमा करा दिए इस तरह तरन्नुम ने कुल 7 लाख 76 हजार ₹ जमा कर दिये और पैसे डबल होने का इंतजार करती है लेकिन जब किसी तरह की कोई सुगबुगाहट उसे ग्रुप में नजर नही आई तो टेलीग्राम के ग्रुप में अपने राशि के बारे में जानकारी मांगी तो उसे किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला उसने जब नंबर पर कॉल किया तो नंबर लगातार बंद आ रहा था जिसके बाद तरन्नुम रशीद को शक हुआ कि उसके साथ उसके साथ ठगी हो गई जिसके बाद उसने लिखित में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई फिलहाल पुलिस मामले को साइबर थाने को सौंपने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jan 22, 2026 04:49:34
Sonipat, Haryana:सोनीपत में 28 साल की महिला ने की आत्महत्या 2 मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया बहालगढ़ थाना इलाके में फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या महिला मूल रूप उत्तरप्रदेश की रहने वाली अपने पति ओर 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी महिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की बहालगढ़ में 28 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय महिला द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान नीतू के रूप में हुई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की。 मृतका के पति ने बताया कि दोपहर तक घर में सब कुछ सामान्य था। वह काम पर गया हुआ था। जब वह काम से वापस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी नीतू ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पति के अनुसार, नीतू पिछले 15 दिनों से उसके साथ बहालगढ़ में किराए के मकान में रह रही थी। मूल रूप से मृतका का पति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है。 नीतू के दो बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 11 साल बताई जा रही है। अचानक हुई इस घटना से दोनों मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में मातम पसरा हुआ है。 घटना की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 22, 2026 04:48:00
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में अपने पिता के साथ मिलकर मां की डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवादवके बाद भैंस निकालने को लेकर विवाद के बाद महिला की हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के जोधपुर नवदिया गांव की थी, यहां के रहने वाला महाराज सिंह यादव और उसकी पत्नी मायावती के बीच में कई सालों से विवाद चल रहा था। पति अपने बड़े बेटे के साथ रह रहा था और पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है की भैंस निकालने को लेकर महिला का अपने बड़े बेटे से विवाद हो गया था। इसके बाद पति ने बड़े बेटे के साथ मिलकर पत्नी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। और पीट पीट कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। गांव में हुई हत्या के बाद से सनसनी फैल गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और उसका बेटा फरार हो गया था। पुलिस ने 2 दिन पहले ही पत्नी की हत्या में शामिल पति महाराज सिंह को पहले ही जेल भेज दिया था। आज पुलिस ने फरार चल रहे महिला के बेटे हरीसुमिरन को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेटे के पास से हत्या में इस्तेमाल लाठी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसकी मां के बीच में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मां की हत्या में शामिल बेटे को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 04:47:59
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 22, 2026 04:47:47
Deoghar, Jharkhand:देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के भूत बंगला के पास एक कांवरिया श्रद्धालु की मौत हो गई घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और श्रद्धालु की तलाशी ली गई जिसमें मृतक के पास से मोबाइल मिला जिसके माध्यम से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां से श्रद्धालुओं को एंबुलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर और ड्यूटी चिकित्सा के द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया घटना के संबंध में मृतक समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर निवासी कमलू मंडल के परिजन राम जी सिंह ने बताया कि वे लोग एक साथ 70 कांवरिया वसंत पंचमी में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए निकले थे जिसमें कमलू मंडल आगे बढ़ गए थे और भूत बंगला के पास अचानक वह गिर गए और उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा फोन के माध्यम से दिया गया परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में जांच के उपरांत श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jan 22, 2026 04:46:51
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking कुशीनगर - एसआईआर फार्म को लेकर डीएम की बड़ी कार्रवाई - डीएम महेंद्र सिंह तंवर 5 अधिकारियों के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस - निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के मामले हुई बड़ी कार्रवाई, - कुशीनगर में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में लापरवाही पर हुई सख्त एक्शन - तमकुहीराज,सेवरही,दुदही, हाटा के बीडीओ व सहायक ईआरओ शामिल - सहायक निर्वाचन अधिकारी और एसडीओ (विद्युत) कसया को भी नोटिस - 331-तमकुहीराज व 334-हाटा विधानसभा क्षेत्रों में गंभीर खामियां बाते आई सामने - नो-मैपिंग, डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन, नोटिस व सुनवाई में शिथिलता - निर्देश के बावजूद नोटिस डाउनलोड नहीं, प्रशिक्षण/बैठकों से दूरी - बिना जांच नाम विलोपित करने, ग्राम पंचायतों में खुली बैठक न कराने का भी आरोप - डीएम ने चुनावी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही - समय पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर मामला भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा रिपोर्ट ।
0
comment0
Report
DTDhiraj Thakur
Jan 22, 2026 04:46:01
Ranchi, Jharkhand:रांची संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है, देश का आम बजट भी पेश होने वाला है। एक फरवरी को देश के वित्त मंत्री संसद में देश का आम बजट पेश करेंगे। देश के आम बजट पर झारखंड की भी निगाहें टिकी है। झारखंड की सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी दल तक की अपनी अपनी प्रतिक्रिया है। सत्ताधारी दल का आरोप है केंद्र झारखंड के हिस्से पर कुंडली मारे बैठा है। बयान: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, आम बजट में केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया पैसा देने की मांग लगातार हो रही है, केंद्र से झारखंड के अंशदान में कटौती हो रही है। राज्य का बकाया पैसा है, केंद्र सरकार झारखंड के हक पर कुंडली मारे बैठी है और इस बजट में इसका समाधान हो। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, झारखंड आम बजट में केंद्र सरकार से अधिक सुविधाओं की उम्मीद रखता है, आधारभूत संरचना में भेदभाव है, रेल का रिजेक्टेड रैक झारखंड को मिलता है जबकि दो मंडलों से सबसे अधिक राजस्व आता है, फिर भी सुविधाएं नहीं हैं। हमारे बकाए की समूचित देयता चाहिए और आम बजट पर नजर है। बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने कहा, पीएम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं; झारखंड भी इसमें शामिल है, केंद्र से सब कुछ मिलेगा, पर केंद्रीय योजनाओं को लटकाने और भटकाने का काम करती है।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 04:37:45
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक मौत के बाद एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।डोहरा थाना बारादरी निवासी पप्पू ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि 14 जनवरी को उनके पुत्र राहुल के साथ लकी लभेड़ा, भीमा और आकाश ठाकुर ने उधार के पैसों को लेकर मारपीट की थी। इस घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए रामपुर गार्डन स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 21 जनवरी को राहुल की मौत हो गई।राहुल की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की विवेचना आगे बढ़ाई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामगंगानगर परियोजना के पंचवटी एनक्लेव सेक्टर-11 में मुख्य आरोपी लकी लभेड़ा को घेर लिया। पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दौरान आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी और घायल सिपाही दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top