Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का रायपुर: नक्सलवाद पर सख्त रुख, धार्मिक भावनाओं पर दी चेतवनी

Oct 04, 2025 19:37:50
Raipur, Chhattisgarh
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर में कहा, "आई लव मोहम्मद ठीक है, पर आई लव महादेव भी चलेगा।" धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ या धमकी को कानून और हिंदू विचारधारा बर्दाश्त नहीं करेगी। नक्सलवाद को राज्य का काला धब्बा बताते हुए उन्होंने इसे मिटाने की जरूरत पर जोर दिया। चंदखुरी को राम का ननिहाल बताकर उन्होंने भावनात्मक लगाव जताया।
10
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MAMILIND ANDE
Oct 05, 2025 01:16:14
Wardha, Maharashtra:वर्धा शेतकऱ्यांकडे पैसेच नाही..बियाणं नाही खतं नाही... शेतकऱ्यांची जमीन मी बटाईने घेतली केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांची माहिती शेतीत ए आय तंत्रज्ञानाचा उपयोगाशिवाय संकटावर मात करता येणार नाही... शेतकरी इंधन दाता झाला पाहिजे... मी सांगितलं तर तुम्हाला माहिती आहे.. नेते येते.. फोकनाड्या मारते आणि चालला जाते... मी त्यापैकी नाही आहे... शेतकरी मेळाव्यात केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या शेतकऱ्यांपुढे भाष्य अँकर : वर्ध्याच्या सेलू येथे मानस एग्रो कंपनीकडून शेतकरी मेळाव्याचे आयोजन करण्यात आले. यावेळी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांनी शेतकऱ्यांना तंत्रज्ञानाचा वापर करण्याचा सल्ला दिलाय. आपल्या गावात शेतकऱ्यांकडे पैसे नसल्याने आपण शेतकऱ्यांची जमीन बटाईने करीत असल्याचे सांगितले. गडकरी यांनी शेतकरी हा इंधन दाता झाला पाहिजे असे सांगून... ' मी सांगितलं तर तुम्हाला माहिती आहे.. नेते येते.. फोकनाड्या मारते आणि चालले जाते... मी त्यापैकी नाही आहे...' असे आपल्या भाषणात म्हटले आहे... सेलू येथे शेतकरी मेळाव्याचे आयोजन करण्यात आले. यावेळी पालकमंत्री पंकज भोयर, माजी खासदार रामदास तडस, सुरेश वाघमारे उपस्थित होते. विवो :  माझा ड्रोन आला, माझ्याकडे इलेक्ट्रिक ट्रॅक्टर आहे. मी माझ्या गावाच्या दोन दोन तीन तीन एकराच्या शेतकऱ्यांची जमीन बटाईने घेतली. त्यांच्याकडे पैसेच नाही आहे. बियाणे नाही... खतं नाही... श्रीहरी बापू महाराज धापेवाड्याचे आहे. त्यांची पस्तीस एकर जमीन मी बटाईने घेतली. माझ्याकडील इलेक्ट्रिक ट्रॅक्टरने पस्तीस एकर जमीन वखरणी झाली, खर्च शून्य लागला... ड्रोनने स्प्रेइंग सुरू आहे. ड्रोन देखील इलेक्ट्रीकवर आहे. म्हणजे येणाऱ्या काळात कलमापासून, बिजापासून, तर स्प्रेइंग पर्यत आपल्याला ए आय तंत्रज्ञानांचा उपयोग केल्याशिवाय आपण संकटावर मात करू शकत नाही. सरकारची धोरण महत्वाची आहे. मी जेव्हा मक्यापासून इथेनॉल करण्याचा विषय मांडला तेव्हा खुप लोकांनी विरोध केला. पेट्रोलियमने बावीस लाख कोटी रुपये देशाच्या बाहेर जातात. तो इम्पोर्ट बंद करण्याच्यासाठी आम्ही संघर्ष करतो. पेट्रोलियम लॉबी माझ्याही मागे लागली. मी इथेनॉल तयार करीत नाही असा खोटा प्रचार केला. पण मी कधी डळमळलो नाही. आपला शेतकरी केवळ अन्नदाता नाही तर इंधन दाता झाला पाहिजे, इंधन दाता नाही तर ऊर्जा दाता झाला पाहिजे, ऊर्जा दाता नाही तर डांबर दाता झाला पाहिजे, डांबर दाता नाही तर हायड्रोजन दाता झाला पाहिजे, हायड्रोजन दाता नाही तर हवाई इंधन तयार करणारा झाला पाहिजे.... मी सांगितलं तर तुम्हाला माहिती है.. नेते येते फोکنाड्या मारते आणि चालला जाते... मी त्यापैकी नाही आहे... आपल्या कनसापासून डांबर तयार केले गेले...नागपूर - जबलपूर रस्त्यावर रामटेकजवळ एक किलोमीटर रस्ता हा या डांबरापासून बांधल्या गेला. बाइट : नितीन गडकरी यांचे भाषण
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 01:15:21
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर पथराव भी किया. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दलित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक युवक के गंभीर चोटें भी आई हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव के रहने वाले देवकरण के परिवारीजन नगरकोट माता की जात लगाने के लिए गए हुए थे. जिसके चलते उनके घर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत चाव आ रही है. इस आयोजन को लेकर देवकरण के यहां रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगा हुआ है. शनिवार की देर शाम देवकरण का रिश्तेदार युवक सागर निवासी गांव सिखेड़ा, थाना सिंभावली भी पहुंचा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर गांव में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. तभी उसे गांव के ही मुस्लिम दबंग युवकों ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में सागर का सिर फट गया और उसके गंभीर चोटें आईं. इसकी जानकारी जब सागर ने घर आकर दी, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवारों के घरों की ओर चढ़ आए. यहां उन्होंने न सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, बल्कि लोगों के साथ मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचते ही मुस्लिम दबंग युवक मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साए दलित परिवार के युवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक मुस्लिम युवक को वहां खड़ा देखकर उसकी पिटाई भी कर दी. जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने दबंग मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. गांव में एहतियात बतौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 01:01:05
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ. यहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दलित परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमकर पथराव भी किया. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो मौके पर तीन से चार थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दलित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक युवक के गंभीर चोटें भी आई हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव के रहने वाले देवकरण के परिवारीजन नगरकोट माता की जात लगाने के लिए गए हुए थे. जिसके चलते उनके घर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत चाव आ रही है. इस आयोजन को लेकर देवकरण के यहां रिश्तेदारों का आना-जाना भी लगा हुआ है. शनिवार की देर शाम देवकरण का रिश्तेदार युवक सागर निवासी गांव सिखेड़ा, थाना सिंभावली भी पहुंचा हुआ था. बताया जा रहा है कि सागर गांव में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. तभी उसे गांव के ही मुस्लिम दबंग युवकों ने घेर लिया और उसकी जमकर پिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में सागर का सिर फट गया और उसके गंभीर चोटें आईं. इसकी जानकारी जब सागर ने घर आकर दी, तो परिवार के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के युवक दलित परिवारों के घरों की ओर चढ़ आए. यहां उन्होंने न सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, बल्कि लोगों के साथ मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचते ही मुस्लिम दबंग युवक मौके से फरार हो गये. घटना से गुस्साए दलित परिवार के युवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस دوران एक मुस्लिम युवक को वहां खड़ा देखकर उसकी पिटाई भी कर दी. जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है. पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से बचाया. पुलिस ने दबंग मुस्लिम युवकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. गांव में एहतियात बतौर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, गांव में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. बाइट- पीड़ित युवक बाइट- महिला ग्रामीण
4
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 05, 2025 01:00:50
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे ने लोगों में दहशत फैला दी है। रात होते ही गांव के आसमान में दिखाई देने वाले इस ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग अब रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसको अफ़वाह मान रही है। ये तस्वीरे सैनी थाना क्षेत्र निदुरा गाँव की है। जहाँ बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे रहा है। शुरुआत में लोगों ने इसे मज़ाक या किसी बच्चे की शरारत समझा, लेकिन लगातार कई रातों तक ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कैमरा गांव के कई हिस्सों के ऊपर घूमता है और कुछ देर रुककर आगे बढ़ जाता है। अब लोगों ने घरों के बाहर बैठकर रातभर पहरा देना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस गाँव पहुँची, और लोगो से सतर्कता बरतने की बात कही।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 05, 2025 01:00:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे ने लोगों में दहशत फैला दी है। रात होते ही गांव के आसमान में दिखाई देने वाले इस ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग अब रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसको अफ़वाह मान रही है। ये तस्वीरे सैनी थाना क्षेत्र निदुरा गाँव की है। जहाँ बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे रहा है। शुरुआत में लोगों ने इसे मज़ाक या किसी बच्चे की शरारत समझा, लेकिन लगातार कई रातों तक ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कैमरा गांव के कई हिस्सों के ऊपर घूमता है और कुछ देर रुककर आगे बढ़ जाता है। अब लोगों ने घरों के बाहर बैठकर रातभर पहरा देना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस गाँव पहुची, और लोगो से सतर्कता बरतने की बात कही।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 05, 2025 00:47:32
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - भीतरीबांध में पहाड़ से रिसाव से बना बाढ़ का स्थिति रामपुर प्रखंड के भीतरी बांध गांव में पहाड़ से लगातार पानी के रिसाव से महादलित परिवारों के घर और गली जलमग्न, सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट, प्रशासन पर आक्रोश। वियो - कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के भीतरी बांध गांव में पिछले एक महीने से पहाड़ से लगातार पानी के रिसाव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गांव के महादलित बस्ती की गलियों में दो फीट तक पानी जमा है। लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों घर बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। अब तक 30 से 40 मिट्टी के घर बारिश और जलजमाव के कारण गिर चुके हैं। महादलित बस्ती में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों को घुटने भर पानी पार कर रोजमर्रा के काम करने पड़ रहे हैं। पीड़ित उषा देवी, सिंघासन राम, प्रीति देवी, रमुनी देवी, मालती देवी और सुनील_ram सहित अन्य ने बताया कि इस बाढ़ से करीब 50 से अधिक महादलित परिवार प्रभावित हैं। पिछले एक महीने से पानी गलियों में जमा है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेना पड़ा है। ग्रामीण महिलाओं ने पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया। उनका कहना है कि एक सप्ताह पूर्व विधायक और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और बीडीओ दृष्टि पाठक ने गांव का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण अब प्रशासन से तत्काल राहत और स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। बाइट- स्थानीय
5
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 05, 2025 00:47:22
Bihar:दिवंगत सीपीआईएम विधायक रामदेव वर्मा की पत्नी व माले नेत्री मंजू वर्मा ने वर्तमान विधायक अजय कुमार के सामने देने लगी गली साथ ही लगाए मुर्दाबाद के नारे और जूते की माला पहनाने की दी धमकी ।कही मुझे सीपीआईएम से नहीं वर्तमान विधायक से है दुश्मनी ।इसने मेरे पति को पहनाया था जूते का माला । सीपीआईएम के तीन बार से विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव वर्मा की पत्नी जो वर्तमान में माले नेत्री है उनके द्वारा वर्तमान सीपीआईएम विधायक अजय कुमार को खदेरनी और जूता का माला पहनाने की बात कहने लगी । साथी कार्यकर्ताओं के द्वारा रखे हुए माला को फेंकते हुए कार्यकर्ताओं को विभूतिपुर विधानसभा के पतेलिया में विधायक अजय कुमार का कोई कार्यक्रम नहीं होने की धमकी दी । और कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम नहीं होने दिया गया । अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वर्तमान सीपीआईएम विधायक अजय कुमार के विरोध में जमकर अकेले नारेबाजी करने लगी । उस वायरल वीडियो में रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा कहती है कि जिस तरह से पकाही में कभी यही अजय कुमार ने मेरे पति को जूते का माला पहनाया था ठीक उसी प्रकार अगर कार्यकर्ता के साथ यहां बैठक होगा तो उसे भी माला पहनाए गे । यही कहते हुए अपने चाहने वालों को वो जूते का माला लाने के लिए बोलने लगी । साथ ही कही की मुझे सीपीआईएम से दुश्मनी नहीं है मुझे अजय कुमार से दुश्मनी है उसे भगाएंगे । इतना हंगामा चल ही रहा था कि विधायक अजय कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उन्हें देखते ही अजय कुमार मुर्दाबाद के नारे मंजू वर्मा लगाने लगी ,अपशब्द भी बोली लेकिन विधायक अजय कुमार ने बिना कुछ कहे कार्यक्रम स्थल से बिना कुछ कहे कार्यकर्ताओं के साथ निकल गए ।
4
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 05, 2025 00:46:21
Madhubani, Bihar:एंकर मधुबनी में नाबालिग से गैंग रेप का प्रयास और वीडियो वायरल का मामला सामने आया है। बारदात अरेर थाना क्षेत्र की है। गांव के ही तीन दरिन्दे ने दिया बारदात को अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पीड़िता लड़की अपने मां, बहन के साथ गांव में मेला देखने गई थी,मां कुछ देर बाद घर लौट गई । पीड़िता अपनी बहन के साथ आर्केस्ट्रा देखने लगी और देर रात दोनों बहन घर लौट रही थी,घर से कुछ दूरी पर छोड़कर एक बहन वापस प्रोग्राम देखने लौट गई। घर के पास तीन युवकों ने लड़की का अपहरण कर सुनसान इलाके स्थित एक जर्जर कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया और लड़की का नैकेड वीडियो बना लिया । तीनो युवक ने लड़की को किसी से नहीं बताने का धमकी भी दिया और कहा अगर किसी को बताएगी तो वीडियो वायरल कर देंगे और भाई की हत्या कर देंगे। अगले ही दिन लड़की का वीडियो इलाके में वायरल होने लगा। पीड़ित लड़की ने तीनो लड़का द्वारा अपहरण और उसके द्वारा किये गए गलत काम की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया,पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी।इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया नामजद प्रकाश महतो ,गोविंद महतो सहित तीन आरोपियों में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पीड़िता और गिरफ्तार एक आरोपी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 05, 2025 00:45:31
Jasa, Bihar:रामपुर प्रखंड के भीतरी बाँध गांव में पहाड़ से लगातार पानी के रिसाव से महादलित परिवारों के घर और गली जलमग्न, सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट, प्रशासन पर आक्रोश। विभाग के रामपुर प्रखंड के भीतरी बाँध गांव में पिछले एक महीने से पहाड़ से लगातार पानी के रिसाव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गांव के महादलित बस्ती की गलियों में दो फीट तक पानी जमा है। लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों घर बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। अब तक 30 से 40 मिट्टी के घर बारिश और जलजमाव के कारण गिर चुके हैं। महादलित बस्ती में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों को घुटने भर पानी पार कर रोजमर्रा के काम करने पड़ रहे हैं। पीड़ित उषा देवी, सिंघासन राम, प्रीति देवी, रमुनी देवी, मालती देवी और सुनील राम सहित अन्य ने बताया कि इस बाढ़ से करीब 50 से अधिक महादलित परिवार प्रभावित हैं। पिछले एक महीने से पानी गलियों में जमा है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेना पड़ा है। ग्रामीण महिलाओं ने पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया। उनका कहना है कि एक सप्ताह पूर्व विधायक और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और बीडीओ दृष्टि पाठक ने गांव का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण अब प्रशासन से तत्काल राहत और स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 04, 2025 23:32:00
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:ड्रोन कैमरा की दहशत, रातभर जागकर निगरानी कर रहे ग्रामीण कौशांबी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे ने लोगों में दहशत फैला दी है। रात होते ही गांव के आसमान में दिखाई देने वाले इस ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग अब रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसको अफ़वाह मान रही है। ये तस्वीरे सैनी थाना क्षेत्र निदुरा गाँव की है। जहाँ बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे रहा है। शुरुआत में लोगों ने इसे मज़ाक या किसी बच्चे की शरारत समझा, लेकिन लगातार कई रातों तक ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कैमरा गांव के कई हिस्सों के ऊपर घूमता है और कुछ देर रुककर आगे बढ़ जाता है। अब लोगों ने घरों के बाहर बैठकर रातभर पहरा देना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस गाँव पहुची, और लोगो से सतर्कता बरतने की बात कही। वन टू वन-- ग्रमीण
12
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 04, 2025 23:31:46
Bihar:दिवंगत सीपीआईएम विधायक रामदेव वर्मा की पत्नी व माले नेत्री मंजू वर्मा ने वर्तमान विधायक अजय कुमार के सामने देने लगी गली साथ ही लगाए मुर्दाबाद के नारे और जूते की माला पहनाने की दी धमकी । कही मुझे सीपीआईएम से नहीं वर्तमान विधायक से है दुश्मनी ।इसने मेरे पति को पहनाया था जूते का माला ।सीपीआईएम के तीन बार से विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव वर्मा की पत्नी जो वर्तमान में माले नेत्री है उनके द्वारा वर्तमान सीपीआईएम विधायक अजय कुमार को खदेरनी और जूता का माला पहनाने की बात कहने लगी। साथी कार्यकर्ताओं के द्वारा रखे हुए माला को फेंकते हुए कार्यकर्ताओं को विभूतिपुर विधानसभा के पतेलिया में विधायक अजय कुमार का कोई कार्यक्रम नहीं होने की धमकी दी ।और कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम नहीं होने दिया गया ।अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वर्तमान सीपीआईएम विधायक अजय कुमार के विरोध में जमकर अकेले नारेबाजी करने लगी ।उस वायरल वीडियो में रामदेव वर्मा की पत्नी मंजू वर्मा कहती है कि जिस तरह से पकाही में कभी यही अजय कुमार ने मेरे पति को जूते का माला पहनाया था ठीक उसी प्रकार अगर कार्यकर्ता के साथ यहाँ बैठक होगा तो उसे भी माला पहनाए गे । यही कहते हुए अपने चाहने वालों को वो जूते का माला लाने के लिए बोलने लगी ।साथ ही कही की मुझे सीपीआईएम से दुश्मनी नहीं है मुझे अजय कुमार से दुश्मनी है उसे भगाएंगे ।इतना हंगामा चल ही रहा था कि विधायक अजय कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उन्हें देखते ही अजय कुमार मुर्दाबाद के नारे मंजू वर्मा लगाने लगी ,अपशब्द भी बोली लेकिन विधायक अजय कुमार ने बिना कुछ कहे कार्यक्रम स्थल से बिना कुछ कहे कार्यकर्ताओं के साथ निकल गए ।
5
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top