Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

अंधविश्वास और झोलाछाप डॉक्टर की वजह से मैनपुर में तीन मासूमों की मौत

Nov 17, 2025 14:15:58
Gariyaband, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मैनपुर में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज और अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की एक-एक दिन के अंतराल पर दर्दनाक मौत हो गई। तंत्र-मंत्र और नीम-हकीमी पर भरोसा करके परिवार ने बच्चों को अस्पताल नहीं पहुंचाया। यह दिल दहला देने वाली घटना समाज को झकझोर रही है। अंधविश्वास छोड़कर वैज्ञानिक चिकित्सा अपनाने की सख्त जरूरत है। #Chhattisgarh
159
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 17, 2025 16:18:01
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) जी राजस्थान ने उठाया था किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुद्दा, अब मिलेगा मुआवजा। दूदू विधानसभा के लाखों किसानों के लिए ख़ुशખ़बरी…डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने दी बड़ी सौग़ात। दूदू विधानसभा के किसानों को फसल मुआवजे के तौर पर मिलेंगे 80 करोड़ रुपए। डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने दी जानकारी, डिप्टी सीएम के प्रयासों से किसानों को मिलेंगी बड़ी राहत। दूदू विधानसभा में भारी बारिश के बाद डिप्टी सीएम के आदेशों से हुई खराबे की गिरदावरी। अतिवृष्टि और भारी बारिश के कारण हुई थी खरीफ फसल चौपट, फागी के किसानों को 26 करोड़ रुपए, मौजमाबाद के किसानों को 23 करोड़ रुपए और दूदू के किसानों के लिए 31 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। डिप्टी सीएम ने सीएम भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का जताया आभार।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 17, 2025 16:16:44
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा के वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के पेंच परासिया क्षेत्र के इकलहरा में स्थित बड़कुही की बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में अवैध उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे खदान की छत का मलबा अचानक गिर गया, जिससे एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें रिजवान, शादाब, सायना खान, कुणाल कोचे घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों के हाथ-पैर टूटने के साथ-साथ कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार कोयला चोरी के लिए रात में करीब 10 लोग बंद खदान में घुसे थे। हादसे की सूचना मिलते ही बड़कुही पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची। दोपहर में एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया है कि इकलहरा और अंबाडा क्षेत्र के कुछ अवैध कोयला कारोबारी लोगों को पैसे देकर उनसे खतरनाक सुरंगों के रास्ते कोयला निकलवाते हैं। गरीबी और मजबूरी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यह काम करने को मजबूर हैं, जबकि कारोबारी इस कोयले को तीन गुना कीमत पर बेचते हैं। बंद ओपन कास्ट खदान में गहरे पानी भरे होने के बावजूद कोयला चोरों ने सड़क की ओर ऊपरी हिस्से में सुरंग बनाकर अवैध गतिविधियां जारी रखी थीं। पूर्व में शिकायतों के आधार पर प्रशासन ने दो सुरंगों को बंद भी कराया था, लेकिन अवैध कोयला माफिया ने बाजू में फिर नई सुरंग बनाकर काम शुरू कर दिया था। इन सुरंगों के माध्यम से रोजाना कई लोग दिन-रात कोयला निकालने का काम कर रहे थे, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ। हालांकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और अधिकारी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 17, 2025 16:15:40
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 17, 2025 16:15:19
Chittorgarh, Rajasthan:मेकाहारा प्रबंधन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बैठक सम्पन्न. सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी बैठक में रहे मौजूद. बैठक में zee मीडिया की खबर पर लगी मुहर.. मेकाहारा और एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट की व्यवस्थाओं को लेकर हुई रायसुमारी.. सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्वस्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- 7 साल से बंद PET मशीन को चालू करने का फैसला लिया गया. सिटी स्कैन और एमआरआई 60 वर्ष से अधिक और बीपीएल कार्ड धारियों के लिए निःशुक्ल किया गया. मेडिकल कॉलेज के लिए 200 सीट का छात्रावास पर फैसला लिया. इसके अलावा DKS हॉस्टल की फीस को 5 हजार से घटाकर ढाई हजार रुपये लेने का निर्णय.. इसके साथ ही मेकाहारा और DKS अस्पताल के विस्तार और व्यवस्थाओं के सुधार पर भी चर्चा हुई.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 17, 2025 16:02:53
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सीएम योगी देंगे उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सौगात,72.78 करोड़ रुपये की परियोजना का मंगलवार को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री. गोरखपुर, 17 नवंबर। पुलिसिंग को अत्याधुनिक बनाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सौगात देंगे। वह मंगलवार (18 नवंबर) को गोरखपुर में शास्त्री चौक के समीप, जिला अस्पताल रोड पर 72.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन का लोकार्पण करेंगे। अब यह प्रयोगशाला बी श्रेणी से अपग्रेड होकर ए श्रेणी की हो गई है। लोकार्पण का समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। गोरखपुर में स्थापित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के भवन को उच्चीकृत कर छह मंजिला बनाया गया है। इसके साथ ही अब यहां फोरेंसिक जांच सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा। उच्चीकृत लैब की बिल्डिंग में लैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी के डाटा स्टोरेज की रिकवरी के साथ आवाज संबंधी फोरेंसिक जांच भी होगी। आग्नेय अस्त्र और विस्फोटक पदार्थों की जांच की भी मॉडर्न सुविधा उपलब्ध होगी। गृह विभाग के इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम नेबल कराया है।
77
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 17, 2025 16:02:42
Bihar:समस्तीपुर में समीप दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक युवक के बहन की होने वाली 26 नवंबर को शादी । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बालापर चौक के समीप ट्रक को साइड देने के दौरान दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल, रोसड़ा लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।मृतकों में खानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर वार्ड-6 निवासी राजेश पासवान का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तथा हीरा पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल हैं। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि 25 वर्षीय अभिषेक की शादी दो वर्ष पूर्व भिरहा गांव में हुई थी और उसका एक वर्षीय पुत्र आयांश कुमार है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरा परिवार टूटकर बिखर गया है।वहीं, 15 वर्षीय शिवम कुमार की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उसकी बहन की शादी आगामी 26 नवंबर को होने वाली थी। परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। शिवम भी शादी के समान की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। खुशियों के माहौल में अचानक मातम छा गया।हादसे में घायल तीसरे युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड-1 निवासी स्वर्गीय फुलो झा के पुत्र नवोनाथ झा के रूप में हुई है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे बेगूसराय में इलाज के लिए ले जाया गया है। जहां रास्ते में ही नवोनाथ झा की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर-सह-थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
24
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 17, 2025 16:02:25
Madhubani, Bihar:LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर सोनपुर के हरिहरनाथ बाबा मंदिर से 400 किमी दूरी तय कर 84 कोसी संकीर्तन परिक्रमा यात्रा मधुबनी पहुंची, 84 कोसी संकीर्तन परिक्रमा यात्रा में शामिल 700 से अधिक भक्तों का फुलहर में हुआ भव्य स्वागत। 670 साल पहले मुगलों के शासन में खत्म हो चुकी 84 कोसी यात्रा की साधु-संतों ने फिर से की शुरुआत। सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ बाबा मंदिर से 400 किलोमीटर की 84 कोसी संकीर्तन परिक्रमा यात्रा हरलाखी प्रखंड के फुलहर धाम पहुंची। जहां परिक्रमा यात्रीयों ने प्रभु श्री राम व माता सीता के प्रथम मिलन स्थल बाग-तराग पुष्पवाटिका का दर्शन कर भाव विभोर हो गए। परिक्रमा यात्रियों ने पुष्प वाटिका स्थित मंदिर में पूजा अर्चना किये,पास में गिरिजा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। इस यात्रा में करीब सात सौ साधु संत व भक्त शामिल हुए। तीन दिवसीय सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम होते हुए जनकपुरधाम पहुंची। जनकपुर धाम में रात्रि विश्राम हुआ,जहां सुबह जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा करने के उपरान्त परिक्रमा यात्रा भारतीय सीमा में मधुबनी जिला के पिपरौन बॉर्डर में प्रवेश किया। फुलहर में स्थानीय लोगों व समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। जहां विश्वामित्र स्थान विशौल के महंथ ब्रजमोहन दास, फुलहर पुष्पवाटिका समिति के अध्यक्ष झगरू यादव, कोषाध्यक्ष बृजमोहन यादव, सदस्य रमेश गिरी, पुजारी बिहारी पांडे, बगरू कामत, रामशोभित ठाकुर, संतोष यादव, मुखिया पति रंजीत ठाकुर, मिथलेश सादा, राजू कमती, अमरेश यादव, रामबालक चौधरी आदि मौजूद थे। कमिटी के द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।समिति के द्वारा सभी संत व भक्त गण को गमला में लगे तुलसी का पौधा भेंट किया। उसके बाद इस त्रेताकालीन दिव्य आलौकिक पुष्प वाटिका में करीब दो घंटे तक परिक्रमा यात्री रुके और पौराणिक स्थल के सभी पूजनीय स्थल से अवगत हुए। फिर दरभंगा जिले के अहिल्या स्थान के लिए रवाना हो गए। उसके बाद दरभंगा स्थित राज किला के अंदर कंकाली मंदिर का भी दर्शन करेंगे। यात्रा पुनः सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पंचकोसी परिक्रमा सम्पन्न होगी। संतों ने बताया कि सनातन धर्म का अलख जगाने के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की गई है। पहले यह यात्रा हर साल होती थी। मुगलों के शासन में खत्म हो गया था। संत-महात्माओं का कहना है कि यह धार्मिक यात्रा भारत-नेपाल मैत्री को नया आयाम देगी। परिक्रमा यात्री भक्त भजन कीर्तन कर रहे थे,महिलाये मंगल गीत गा रही थी। सोनपुर के साधु कर्मजीत कुमार उर्फ विनोद राय फौजी, सीता रामेश्वर दास, ब्रह्मानंद स्वामी, अनिल ठाकुर, वैधनाथ अधिवक्ता, किरण देवी, रागिनी तिवारी, सोनी गुप्ता समेत दर्जनों यात्रियों ने बताया कि यहां आकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वर्षों से यहां आने की मनोकामना थी,इस यात्रा के माध्यम से हमारी मनोकामना पूरी हुई। यहां से तुलसी का पौधा लेकर घर जाएंगे और पूरी आस्था के साथ घर के परिसर में पौधे लगाकर इसकी पूजा अर्चना करेंगे। स्थानीय लोगों ने परिक्रमा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ का खूब आवभगत किया। श्रद्धालुओं की सेवा में स्थानीय लोगों ने पुष्पवाटिका में लंगर व महा प्रसाद की भी व्यवस्था की। श्रद्धालुओं को महा प्रसास ग्रहण कराया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर त्रेता युग की अनुभूति हो रही है। पुष्पवाटिका को देखकर मन विभोर हो गया। भक्तों ने स्थानीय लोगों से माता सीता और भगवान श्री राम की पहली मुलाकात की गाथा सुनी। संतों ने कहा सरकार को इसके विकास को लेकर जल्द पहल करनी चाहिए। यह हमारी पौराणिक इतिहास व धरोहर है। गिरिजा स्थान फुलहर पहुंचने के बाद परिक्रमा यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गिरिजा मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने गिरिजा मंदिर के ऐतिहासिक व पौराणिक तालाब से कमल पुष्प लेकर अपने साथ ले गए। कमल पुष्प साथ ले जाने के क्रम में श्रद्धालुओं ने कहा कि सौभाग्य से यहां आने का मौका मिला। यह हमारी सनातन धर्म की धरोहर है,इसका वजूद नहीं मिटना चाहिए। इसके विकास के लिए सरकार को विशेष पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमलोग इस परिक्रमा यात्रा के माध्यम से सनातनियों में अलख जगा रहे हैं。
32
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 17, 2025 16:01:59
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में पार्षदों ने निकला मसाल जुलूस… विदिशा के विकास को लेकर पार्षदों ने निकाला मशाल जुलूस… पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना आज छठवें दिन भी जारी… जुलूस में विदिशा विधायक की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के जमकर लगाए पार्षदों ने नारे… विदिशा में नीमताल चौराहे पर विदिशा नगर पालिका के लगभग एक दर्जन पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने विदिशा मे विकास को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं… आज विदिशा के सबसे व्यस्ततम चौराहा माधवगंज से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से धरना स्थल पर जुलूसका समापन किया और धरना प्रदर्शन चालू रखा है… कांग्रेस का भी समर्थन प्रदर्शनकार्यों को मिला… इसमें अपने ही पार्टी के खिलाफ भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि शामिल है… साथ बड़ी संख्या में विशाल मसाल जुलूस निकाला… बाइट - धर्मेंद्र सक्सेना, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता। विगत 6 दिनों से हम लोग विदिशा के विकास के लिए सभी पार्षद धरने पर बैठे हुए हैं और इन 6 दिनों में विदिशा से कोई भी प्रतिनिधि हमारे पास बात करने नहीं आया है कल स्वच्छता अभियान का बहाना लेकर विदिशा विधायक मुकेश टंडन और नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा अपने मंडल अध्यक्षों के साथ यहां पर पधारे थे औपचारिकता के रूप में उन्होंने हमसे बात की उन्होंने कहा विदिशा आपने जो मांग रखी है कोई मांगे स्वीकार नहीं होगी आपके अपने-अपने कोई काम हो पर्सनल तो वह बता दीजिए वह हम देख लेंगे इसलिए आज हमने यह विदिशा की जनता के सहयोग से मसाल जुलूस निकाला है और विदिशा की जनता जागृत भी हो गई है आज बहुत संख्या में लोग हमारे मसाल जुलूस में पधारे और सभी लोगों ने हमारा समर्थन दिया धरने का आज छठा दिन है। बाइट - राजेश लोधी, वार्ड पार्षद, प्रतिनिधि, विदिशा। सोए हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए आज हमने मसाल जुलूस निकाला जो हमारे माधवगंज चौराहे से लेकर में मार्केट से होता हुआ धरना स्थल पर पहुंचा है। हमारी 12 सूत्रीय मांग है। हम चाहते हैं कि शहर का विकास हो जाए जो सड़क बदहाल स्थिति में है वह बन जाए। 1 घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है बल्कि तालाब और नदी जैसी शहर की स्थिति बन जाती है. अरे घर में पानी भर जाता है तो उसके लिए एक प्लान बनाया जाए जिससे कि शहर में भरने वाला यह पूरा पानी बाहर निकल जाए…
76
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 17, 2025 16:00:30
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- यदि आप भी गोलगप्पे यानी पानीपुरी खाने के शौकीन है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। क्योंकि ग्वालियर में फ़ूड विभाग ने पूजा स्वीट्स पर बिकने वाली पानीपुरी में कीड़े मिलने पर सेंपलिंग की कार्रवाई की है। वीओ- दरअसल भारत मे स्ट्रीट फूड्स में सबसे ज्यादा पानीपुरी यानी गोलगप्पे हर उम्र के लोगो की पसंद है। इसी कड़ी में ग्वालियर के साईं बाबा मंदिर रोड स्तिथ पूजा स्वीट्स की फ़ूड विभाग को शिकायत मिली कि एक ग्राहक जब स्वाद लेकर पानीपुरी खा रहा था उस वक्त अचानक उसे मुंह मे स्वाद अजीब लगा। जब उसने पानीपुरी के मसालापानी को देखा तो उसमें कीड़े तैरते नजर आए,जिसे देख उसके होश उड़ गए। पास में रखी अन्य मिठाईयो पर गौर किया तो उनमें भी छोटे छोटे कीड़े नजर आये। ग्राहक ने कीड़ो की मौजूदगी में वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किये,जिसकी शिकायत उसके द्वारा फ़ूड विभाग को की गई। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि पानीपुरी के मसालापानी में मरे हुए कीड़े थे। इसके अलावा कुछ अन्य मिठाइयों में भी कीड़े मिले,फ़ूड विभाग की टीम ने मौके से 04 मिठाई और 04 पानीपुरी के सैम्पल लिए,जिन्हें भोपाल फ़ूड टैस्टिंग लैब में भेजा जाएगा। मौके पर विधिवत सैम्पल जब्ती की कार्रवाई कर दुकान संचालक अनिल राठौर को साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही फ़ूड सेफ्टी नियमो का पालन करने की हिदायत भी दी गयी।फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर गोविंद सरगइयाँ का कहना है कि सैम्पल जब्त कर जांच के लिए भेजे जा रहे है,जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे वैधानिक कानूनी कार्रवाई तय होगी। फिलहाल पूजा स्वीट्स संचालक को सख्ती के साथ फ़ूड सेफ्टी नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है। बाइट- गोविंद सरगइयाँ- फ़ूड सेफ्टी अधिकारी, ग्वालियर
61
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 17, 2025 15:48:27
Jaipur, Rajasthan:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दिया कुमारी ने महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट, शेखावाटी हवेलियाँ, ट्राईबल सर्किट, जवाहर कला केन्द्र, शिल्पग्राम जैसे विकास कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के मार्केटिंग शाखा द्वारा एआर/वीआर शो की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए एआर/वीआर शो की रूपरेखा तयार करने के भी निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकारण द्वारा झुन्झुनू में बनवाये जाने वाले वार म्यूजियम की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री को बताया गया कि टूरिज्म ऐप की तैयारी प्रक्रियाधीन है। पर्यटन विभाग की विकास शाखा/टीआरसी जयपुर की ओर से जेडीए को जयपुर में कॉन्सर्ट पर्यटन के विकास हेतु पूर्व में आरक्षित भूमि को आवंटित करने की जानकारी दी गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि होहो के लिए जेसीटीएसएल द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि नगर निगम जयपुर द्वारा जयपुर वॉल्ड सिटी वर्क तकनीकी बोलिया प्रक्रियाधीन हैं। इसी प्रकार ए एण्ड एम द्वारा अल्बर्ट हाल वर्क हेतु प्राप्त ई-निविदाएँ समीक्षा प्रक्रिया में हैं। इसी प्रकार आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किये जाने वाले आमेर मास्टरप्लान पर भी चर्चा की गई। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की विकास शाखा द्वारा एमएचपी/पुष्कर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ समेत अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं और महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन और कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही समय बद्धता से लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
134
comment0
Report
Advertisement
Back to top