Back
पुनपुन नगर पंचायत में फहराया तिरंगा
Patna, Bihar
।। मसौढ़ी।। स्वतंत्रता दिवस के दिन पुनपुन नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रितेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी कन्हैया सिंह ने ध्वजारोहण किया।
13
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Geedam, Chhattisgarh:
छोटेडोंगर के आमदाई पुलिस कैंप के आईटीबीपी 38 वाहिनी साहायक सेनानी संजीव कुमार परोचे ने गाया बेहतरीन गाना
4
Report
Geedam, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में ओरछा मुख्यालय से लेकर नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले कुतुल गांव में इस बार स्वतंत्रता दिवस का नज़ारा कुछ अलग ही था। जहाँ दशकों तक डर और सन्नाटा पसरा रहता था, वहां पहली बार ग्रामीणों ने बेखौफ होकर तिरंगा लहराया और पूरे गर्व से भारत माता के जयकारे लगाकर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह सिर्फ एक समारोह नहीं था, बल्कि आजादी की उस असली भावना का प्रतीक था जो अब तक इस क्षेत्र से कोसों दूर थी। डर के साये से बाहर निकला अबूझमाड़ ।
0
Report
Amretha, Uttar Pradesh:
उन्नाव .नवाब गंज ब्लाक क ग्राम पंचायत आशा खेड़ा मजरा बाबा खेड़ा प्राथमिक विधायल में स्कूली बच्चों ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी झंडा रोहण के साथ बड़ी धूम धूम से मनाया गया,झंडा रोहण कर स्कूली बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ देश भक्ति के गीत गाकर देश की मिली आजादी का जश्न मनाया, इस मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि, स्कूल शिक्षिका ज्योति, बबिता,संगीता अलीशा सिंह शबनम, रसोईया सहायिका भी मौजूद रही, वही नन्ने मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीत पर नाच गा कर संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की स्वतंत्रता दिवास के मौके पर स्कूल के बच्चो को लड्डू बाटे गए
5
Report
Ahamadpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर स्वतंत्रता_दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ध्वजारोहण,
79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी डा0 कौस्तुभ पुलिस लाइन जनपद जौनपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को कर्तव्य निष्ठा की
1
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
ध्वजारोहण के साथ ही परिसर "हर हर तिरंगा", "हर घर तिरंगा", "वंदे मातरम", "जय हिंद" और "जय भारत" जैसे देशभक्ति नारों से गूंज उठा। इस दौरान पुलिसकर्मियों और मौजूद नागरिकों में देशप्रेम का उत्साह देखने को मिला। शहर कोतवाली में तिरंगा ध्वज फहराया गया क्षेत्रअधिकारी रामकरण जी के नेतृत्व में इस अवसर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे
2
Report
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा
15 अगस्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का बड़ा उल्लंघन,,,
जांजगीर-चांपा के विधायक ब्यास कश्यप स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन से नाराज़ हो गए,,,
सूत्रों के अनुसार, सांसद की अनुपस्थिति के बावजूद एक स्थानीय नेता द्वारा सांसद के लिए निर्धारित कुर्सी पर बैठने से विधायक ने आपत्ति जताई। इस घटना से नाराज होकर विधायक ब्यास कश्यप कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गए,,,
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर विधायक ब्यास कश्यप को मनाने का प्रयास करते नजर
5
Report
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर चांपा,,,आजादी की 79 वा वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह,,,
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा किया ध्वजारोहण,,,
परेड की ली सलामी,,,
मुख्यमंत्री का संदेश वचन का कर रहे सबोधन,,,
परेड की निरीक्षण करने मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा ने साथ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एसपी विजय पाण्डेय शामिल,,,
जांजगीर के हाई स्कूल ग्राउंड मे आयोजित है स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह,,,
5
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी पटेल सेवा संस्थान ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल पुस्तकालय भेल आवास पुरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक डॉ के एन सचान जी एवं पू.अध्यक्ष गुलजारी लाल निरंजन सेना से सेवानिवृत पटेल लाल साहब जी मार्गदर्शक सदस्य श्री मुलायम सिंह चौधरी जी ने ध्वज फहराकर सलामी दी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रीय गान करते हुए जय हिंद जय भारत वंदे मातरम के नारे लगाए ।नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
कार्यक्रम में संस्थान के मार्गदर्शक सदस्य श्री एस के सिंह जी पटेल दुर्गा प्रसाद वर्मावरिष्ठ सदस्य श्री वीरेंद्र कुमार राजकिशोर कटियार एवं के एन निरंजन महेंद्र सिंह निरंजन रोहित पटेल योगेंद्र निरंजन कमलजीत सचान देवेंद्र निरंजन अवधेश निरंजन वंशराज पटेल आदि उपस्थित रहे।
7
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, झाँसी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण कर मातृभूमि को नमन किया।
11
Report
SSandeep
FollowAug 15, 2025 04:05:55Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण।
राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए, राष्ट्रगान की धुन के साथ याद किए गए आज़ादी के स्वर्णिम पल।
मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई कर्तव्यनिष्ठा और सत्यनिष्ठा की शपथ।
इसके बाद मिष्ठान वितरण और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ—
पूरा माहौल गूंज उठा देशभक्ति के नारों से
9
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं...सभी अधिकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सांकेतिक पैदल मार्च भी किया...इस महापर्व के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...शामली कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण।
16
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
शहीदाने क़र्बला की याद को ताज़ा करते हुए चेहल्लम के मौके पर प्रेमनगर नगरा में बुर्राख का जुलूस निकाला गया जुलूस गड़िया फाटक इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर प्रेमनगर थाना रोड होता बापस इमामबाड़े पर समाप्त हुआ जुलूस में या हुसैन के नारों से फ़िज़ा गूंजती रही जुलूस में शामिल अखाड़े में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया आजाद की बुर्राख आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त रही रही.
15
Report
Tainlo, Odisha:
ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ର ଅଭିନନ୍ଦନ ,Today, August 15, 2025, is a very special day for India as it marks the nation's 79th Independence Day. This national holiday commemorates the end of nearly 200 years of British colonial rule and the birth of a free and sovereign nation in 1947.
14
Report
Khairagarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से 4,04,50,000 रुपये बरामद किए गए। वाहन में सवार गुजरात के दो युवक, पारस पटेल और अक्षय पटेल, को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में सीटों के नीचे गुप्त खांचे में नोटों के बंडल मिले। कोई वैध दस्तावेज न होने पर नकदी और वाहन जब्त कर लिया गया। मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है, जो इस रकम के स्रोत की जांच करेगा। पुलिस को शक है कि यह कि
14
Report