Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Krishna521190

ఘోర రోడ్డు ప్రమాదంలో ఐదుగురు ప్రాణాలు కోల్పోగా, మరో నలుగురు తీవ్రంగా గాయపడ్డారు

Jun 14, 2024 12:32:45
Penuganchiprolu, Andhra Pradesh

కృతివెన్ను మండలం సీతానపల్లి వద్ద జరిగిన రోడ్డు ప్రమాదంలో అమలాపురం, కాకినాడ జిల్లాలకు చెందిన ఆరుగురు మృతి చెందారు. కృష్ణా జిల్లాలో జరిగిన ఘోర రోడ్డు ప్రమాదంలో ఆరుగురు మృతి చెందగా, మరో నలుగురు తీవ్రంగా గాయపడ్డారు. స్థానికుల సాయంతో అతడిని సమీపంలోని ఆస్పత్రికి తరలించారు. మునిపెడలో చేపల వేటకు అమలాపురం తాళ్లరేవు నుంచి పది మంది మత్స్యకారులతో వెళ్తున్న మినీ వ్యాన్‌ కంటెయినర్‌ను ఢీకొనడంతో శుక్రవారం ఉదయం క్రుతివెన్ను సమీపంలో రోడ్డు ప్రమాదం జరిగింది.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Dec 12, 2025 02:48:45
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी दिनेश पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दिनेश पासवान आज अपनी बाइक पर सवार होकर मंजन बेचने के लिए जा रहा था उसी क्रम में समस्तीपुर के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई । तत्पश्चात परिजनों ने शव की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 12, 2025 02:48:30
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 12, 2025 02:48:13
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के पेक थाना क्षेत्र में हार्ड कोक कोयला फैक्ट्री में प्रदूषण और अवैध कोयला को लेकर जब जिप अध्यक्ष एवं ऊपरघाट के जिप सदस्य ने निरीक्षण किया तो पिलपिलो में संचालित कोयला फैक्ट्री में जमकर हंगामा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्यावरण प्रदूषण के मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा कोयला जलाने से प्रदूषण फैल रहा है। मामले में ऊपरघाट के पेक थाना क्षेत्र के पिलपिलो में संचालित हार्ड कोक कोयला फैक्ट्री का उल्लेख है। बोकारो जिला जिप अध्यक्ष सुनीता देवी एवं नावाडीह ऊपरघाट के जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने निरीक्षण के दौरान यह खुलासा किया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत थी कि फैक्ट्री में कोयला पोड़ा करने के दौरान प्रदूषण फैल रहा है जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीण परेशान हैं और इस प्रदूषण से कई बीमारियाँ भी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में कोयला का कागजात और नदी के पानी के परमिशन नहीं दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें उल्टा भाग जाने की धमकी दी गई, जिसे प्रशासन के पास शिकायत के रूप में दर्ज किया गया है और फैक्ट्री के अवैध कोयले कारोबार को रोकने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 12, 2025 02:47:54
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर प्रेमिका का गमछे से गला दबाकर प्रेमी और उसकी माँ ने मिलकर हत्या की बारदात को दिया अंजाम जंगल मे ले जाकर माँ और बेटे ने दिया घटना को अंजाम मृतिका द्वारा आरोपी से शादी करने का बनाया जा रहा था दवाव जिससे नाराज होकर प्लानिंग के तहत माँ बेटे ने मृतका को घर छोड़ने के बहाने जंगल मे ले जाकर हत्या की बारदात को दिए अंजाम मृतका के भाई ने थाने में बहन की दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट एक दिन बाद ही पुलिस को सिलाजु गांव से लगे हुए जंगल मे मिली लड़की की लाश कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतिका के प्रेमी ने कबूला अपना जुर्म पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसकी माँ को गिरफ्तार करके भेजा है जेल
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 12, 2025 02:47:37
Jamui, Bihar:जमुई :बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने चकाई व चिहरा पुलिस के सहयोग से गुरुवार को चीहरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली मोती लाल किस्कू उर्फ चुन्ना किस्कू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी चीहरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव स्थित उसके घर से हुई। एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोतीलाल चकाई थाना कांड संख्या 2/5, दिनांक 9.11.2005 का महत्वपूर्ण नामजद अभियुक्त है और घटना के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद मोतीलाल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जाता है कि वर्ष 2005 में चकाई थाना क्षेत्र के चहबच्चा निवासी जिवलाल पासवान के घर पर नक्सलियों ने हमला किया था। मोतीलाल किस्कू सहित दर्जनों नक्सलियों ने पहले घर में घुसकर लूटपाट की, फिर जिवलाल को गोली मार दी। इसके बाद नक्सली उसे घर से दूर पहाड़ी पर ले गए और बेरहमी से काटकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के बाद मोतीलाल फरार हो गया था और दो दशकों से पुलिस की पकड़ से बाहर था। गुरुवार को हुई छापेमारी में चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, चीहरा थाना अध्यक्ष रिंकू रजक, अवर निरीक्षक बृजलाल प्रसाद, एसटीएफ टीम और सशस्त्र बल के जवानों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस नक्सल गतिविधियों पर बड़ी सफलता मान रही है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 12, 2025 02:47:20
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिलसिरिंग के जंगल से सिरकटे लाश बरामद किया गया था जिसकी पहचान डुमरगड़ी निवासी अमरदीप के रुप में हुई थी। इसे हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमरदीप की हत्या का आरोप जिस शख्स पर था, वह कोई सामान्य आरोपी नहीं बल्कि कर्रा, लापुंग, बेड़ो और तोरपा थानों में कई मामलों में वांछित अपराधी अर्जुन मुंडा उर्फ अर्जुन कच्छप है, जिसे अपराध जगत में ‘बम्बईया’ के नाम से भी जाना जाता है। अर्जुन ने अमरदीप की बहन से प्रेम करने में रोड़ा बनते देख उसने अमरदीप को ठिकाने लगाने का मन बना लिया और मौका देख बिलसिरिंग जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। शव 1 जून को सिरकटाव पुलिस ने बरामद किया था। मामला का अनुसंधान हुआ तो पता चला कि खूँटी जिले में प्रेम प्रसंग ने एक और जिंदगी छीन ली और हत्यारा बना वही युवक जो मृतक की ही बहन से प्रेम करता था। हत्यारे का पता चलते ही 11 दिसंबर, बुधवार को कर्रा पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन मुंडा को डुमरगड़ी स्थित उसके घर से दबोच लिया गया। एसडीपीओ खिस्तोफर केरकेट्टा के अनुसार, 1 जून 2025 को बिलसिरिंग के पास अमरदीप का सिरकटा और अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस जांच में साफ हुआ कि आरोपी ने पहले गला रेतकर हत्या की और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की। “आरोपी अर्जुन का मृतक की बहन के साथ प्रेम संबंध था। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और उसने अमरदीप की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पर हत्या और अन्य कई गंभीर अपराधों के कुल आठ मामले दर्ज हैं।” गिरफ्तारी के बाद अर्जुन की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक, मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अन्य अहम सबूत बरामद कर लिए हैं। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने लगातार तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। तोरपा पुलिस अब इस सनसनीखेज हत्या से जुड़े कुछ और पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 12, 2025 02:46:16
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड के लहार कस्बे में बीती देर शाम पुराना बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट की चलते भीषण आग लग गई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में पूरी दुकान में फैल गई और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, लहार दबोह रोन मिहोना आलमपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जानकारी के अनुसार लहार के रहने वाले कर्मवीर सिंह कुशवाहा की पुराना बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है और वह बीती देर शाम अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी दुकान के पीछे स्थित गोदाम में आग की लपटें दिखाई दी जैसे ही आग लगी तो उन्होंने और आसपास के दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती चली गई तो लहार थाने पहुंचे और आग की सूचना दी और फायर बिग्रेड जब तक पहुंची तब तक एक घंटे की देरी हो चुकी थी और आग गोदाम से बढ़कर दुकान तक पहुंच गई, और पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय यादव ने रोन मिहोना,दबोह, आलमपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलवाया तब कहीं दो घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था, दुकान मालिक का आरोप है तो सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड 1 घंटे देरी से पहुंची जिसके चलते आग पर काबू पाने में समय लगा और उनका काफी बड़ा नुकसान हो गया, लहार एसडीएम विजय यादव ने आगाजनी से हुए दुकानदार की मदद के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 12, 2025 02:45:55
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। आज हनुमान अष्टमी पर महाकाल मंदिर में सुबह की भस्म आरती बेहद खास रही। आज बाबा महाकाल हनुमान रूप में सजे नजर आए। मस्तक पर ‘राम’ नाम का अलंकरण और हनुमान जी जैसी मुखाकृति देखते ही श्रद्धालु आनंदित हो उठे। पुजारियों ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर आज विशेष श्रृंगार किया है, आज इस अवसर पर महाकाल को रामभक्त हनुमान के रूप में सजाया गया। फूलों से सजा मुकुट, लाल-पीला तिलक और पारंपरिक भस्म का लेप — सब मिलकर आज का दर्शन बेहद अद्भुत बना रहे थे। भस्म आरती में मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि यह दृश्य उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है.. आज का दिन उज्जैन के लिए खास है — एक तरफ हनुमान अष्टमी का उत्साह, दूसरी तरफ महाकाल का यह अनोखा रूप। भक्त इसे शुभ संकेत मानते हुए लगातार जय श्री राम और जय बजरंगबली, जय श्री महाकाल के जयकारे लगा रहे हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 12, 2025 02:45:40
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 12, 2025 02:45:30
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top