Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134003

सर्दियों में बेसहारा लोगों के लिए अम्बाला में ठंड बचाव रैन बसेरे शुरू

AKAMAN KAPOOR
Dec 04, 2025 09:47:49
Ambala, Haryana
सर्दियों का आगाज होते ही बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे की शुरूआत हो गई है, अम्बाला कैंट बस स्टैंड के नजदीक बने रैन बसेरे में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पुरुषों के लिए 70 तो महिलाओं के लिए 22 बेड लगाए गए हैं और पूरी व्यवस्थाएं की गई है सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं। वही रैन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न संस्थाओं से बात करके खाने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। सर्दियों का आगाज हो चुका है, कई बार इस कड़कती ठंड में भी कुछ लोगों के बाद रात बिताने के लिए सर पर छत नहीं होती ऐसे लोगों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है, हालांकि जब हमारी टीम ने सर्दियां शुरू होने के बाद जब रैन बसेरा کی व्यवस्थाएं जांची तो ज्यादा व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली जानकारी देते हुए रैन बसेरा के सुपरवाइजर अभिषेक ने बताया कि यात्रियों कहना शुरू हो चुका है बेसहारा लोग भी यहां आकर रात को रहते हैं इसके लिए जो भी व्यक्ति यहां रहने आता है उसे सुरक्षा के लिए उसकी एक आईडी ली जाती है रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के पानी की व्यवस्थाएं भी की जाती है। यहां पर पुरुषों के लिए 70 तो महिलाओं के लिए 22 बेड की व्यवस्था की गई है ये पूरी तरह से निशुल्क सेवा है और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है। बाइट : अभिषेक, सुपरवाइजर रैन बसेरा सूचना देते हुए नगर परिषद के EO देवेंद्र नरवाल ने बताया कि बस स्टैंड के नजदीक रैन बसेरा बनाया गया है यह उन लोगों के लिए है जिनके पास ठंड में रहने के लिए कोई जगह नहीं है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। यहां रहने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाती है और सीसीटीवी कैमरास लगाए गए हैं वही गीजर लगाए गए हैं और वहां ठहरने वाले यात्रियों के लिए केयरटेकर का भी इंतजाम किया गया है। वहां रहने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं से बात की जा रही है। बाइट : देवेंद्र नरवाल, ईओ नगर परिषद
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ANAnil Nagar1
Dec 04, 2025 09:47:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 04, 2025 09:47:10
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगर दादा भुसे पीसी टीईटी हा विषय सुप्रीम कोर्टातून आलाय,  2010 पूर्वीचे शिक्षक बाबत येणाऱ्या काळात कसे मार्गक्रमण करता येईल याबाबत शासन निर्णय घेईल, या आधी ही शिक्षक सोबत  बैठक झाल्या आहेत,देशपातळीवर चा हा टीईटी निर्णय आहे इतर राज्य काय भूमिका घेताय यावर आपले लक्ष आहे... विधी व न्याय विभाग संवाद सुरू आहे , मार्ग काढण्याचा प्रयत्न सुरुय शिक्षकांना विनंती आवाहन आहे आम्ही याबाबत गंभीर आहोत सकारात्मक निर्णय करू,  आपण आंदोलन उद्या करू नये,  शासन सकारात्मक आहे, मग असे असताना आंदोलन कशाला आम्ही संवाद साधू शकतो ओन कोल्हापूर शिक्षक घोटाळा कोल्हापूर मधे जे काही प्रयत्न केला जात होता त्यात चौकशी करून कारवाई करण्यात आली आहे. - एस आय टी मार्फत अपेक्षित असलेला डाटा कलेक्ट केलेला आहे. आणखीन तीन महिन्याची मुदतवाढ या एस आय टी दिले आहे. - प्राथमिक पातळीवर चुकीचं काम केले जात होते तेथेच कारवाई करण्यात आली आहे. ऑन त्रिभाषा अहवाल. पाठीमागच्या काळात त्रिभाषा संदर्भात विचार झाला. समिती नेमण्यात आले आहे. ते वेगवेगळ्या विभागाशी संवाद साधून चर्च करीत आहेत. त्याचा अहवाल येईल. समितीला जे अपेक्षित आहेत तसे कार्य करीत आहेत. समितीचा अधिकारी आहे. - कुठलीही शाळा बंद होणार नाही, पटसंख्या काही वाढेल याचे नियोजन सुरू आहे. ऑन बदली. - ग्रामविकास विभागाच्या माध्यमातून जी प शिक्षकाच्या बदल्या होतात, कुणाच्या चुकीच्या पद्धतीने बदली होत असेल, तसे आढळले तर कारवाई केली जाईल. ऑन ठाणे जिल्हाप्रमुख आरोप. - या संदर्भात फडणवीस आणि एकनाथ शिंदे यांच्यापातळीवर बैठक संपन्न झाली आहे. ही युती नैसर्गिक युती आहे. दोन्हीही एकमेकाचे कार्यकर्ते घेणार नाही, दोन्ही पक्ष अंमलबजावणी करतील. - एकमेकांचे कार्यकर्ते घेण्याच्या अशा घटना होत असतील तर वरिष्ठांच्या निदर्शनास आणून देऊ - एकनाथ शिंदे यांचे आम्हाला स्पष्ट आदेश आहेत.की युतीच्या माध्यमातून निवडणुकीत सामोरे जायचे आहे. - महायुतीच्या पक्ष एकमेकांसमोर पण निवडणुका झाल्या आहेत हे देखील मान्य करेल... ऑन सपकाळ आरोप - ज्या निवडणूक झालेल्या बघितल्या.. आता जे बोलायला लागले त्यातील एकही निवडणुकीत नव्हता... पराभव होणार हे माहिती होते, म्हणून प्रचाराला विरोधक फिरकले नाही.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 04, 2025 09:46:54
Karauli, Rajasthan:यूरिया खाद किल्लत से परेशान किसानों ने किया मंडरायल उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन , खाद बीज की दुकानों को बंद रखने और कालाबाजारी करने के लगाए आरोप, मंडरायल(करौली) यूरिया खाद की किल्लत से परेशान मंडरायल क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन कर कृषि मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान भाजपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो किसान मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि मंडरायल क्षेत्र में खाद बीज की 10 दुकानों में से केवल एक दुकान खुली रहती है । जिस पर खाद लेने के लिए लंबी कतारें लगी रहती हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अन्य 9 दुकान दिन के समय बंद रहती हैं और रात के समय खाद की कालाबाजारी की जाती है । किसानों ने कृषि मंत्री डॉ किरौदी लाल मीणा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सभी दुकानों को नियमित समय पर खोलने के लिए पाबंद करने और दुकानों के बाहर खाद की रेट चस्पा करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Dec 04, 2025 09:46:33
Hanumangarh, Rajasthan:AVB :एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने हेरोइन चिट्टा तस्करी पर जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों से 3 किलो हेरोइन चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। इस संबंध में एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों भूपेंद्र सिंह और नासिर को गिरफ्तार किया है और इनसे दो विदेशी पिस्टल, मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और लग्जरी कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार दोनों तस्करों के संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल या गैंगस्टरों से भी हो सकते हैं और संभावना यह भी है कि हेरोइन चिट्टा और पिस्टल पाकिस्तान से भारत पहुंचे हो ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बाइट - हरिशंकर, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 04, 2025 09:46:17
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा गया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला. मृतक की पहचान सरवर पूरा गांव निवासी कैलाश पुत्र गौतम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक कल से लापता था, जिसकी गुमशुदगी के संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना भी दी थी. शव को निजी टेंपो की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवा दिया. कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा ने बताया कि युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है और परिजनों के बयान तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 04, 2025 09:45:34
Bikaner, Rajasthan:धरोहर का धरातल पर बिगड़ा हाल! सीएम भजनलाल की धरोहर बचाने की पहल, ढहती धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास, प्रवासी राजस्थानियों को लिया साथ, हवेलियों में बना राजस्थान की कला का अनोखा खजाना, एक हज़ार हवेलियों वाले शहर बीकानेर की कहानी, अब बहुत कम हवेलिया बची, सीएम की नई पहल से तस्वीर बदलने की उम्मीद intro- राजस्थान को रंग रंगीलो यू ही नहीं कहा जाता। रसगुल्ला और भुजिया के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बीकानेर अपनी सांस्कृतिक विरासतों, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए जाना जाता है। दुनिया में बीकानेर की स्थापत्य कला भी मशहूर है। यही कारण है कि बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है मगर अब हवेलियां दम तोड़ती नजर आ रही हैं। कुछ हवेलियां जर्जर अवस्था में है तो कुछ माफिया लोग इन हवेलियों को तोड़कर बाहर विदेशों में बेच रहे है。 दरअसल बीकानेर शहर के अंदरूनी हिस्से में बनी ऐतिहासिक हवेलियां पत्थरों पर नक्काशी के बारीक काम के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्हें देखने वाला बरबस ही दांतों तले उंगली दबा लेता है। देश और विदेश से बीकानेर आने वाले पर्यटक यहां के व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ-साथ इन हवेलियों को देखने जरूर आते हैं। माना जाता है कि हवेलियों को क्रमबद्ध करते हुए की गई गिनती में हजार हवेलियां निकलीं। इसी के बाद बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर भी कहा जाने लगा। ये हवेलियां कोरनी कला, बारीक नक्काशी, कलात्मक चित्रकारी, लकड़ी पर बारीक खुदाई कार्य के कारण अनूठी हैं। करीब चार सौ साल पुरानी ये हवेलियां शहर की विशिष्ट पहचान हैं। रियासतकाल से भीषण गर्मी, बारिश और लू के थपेड़ों और प्रतिकूल परिस्थितियों में सीना तान कर खड़ी रहने वाली हवेलियां आज अपनों के आगे दम तोड़ रही हैं। देख-रेख के अभाव, वर्षों से बंद रहने, मालिकों के बीकानेर से बाहर रहने, जर्जर होने और एक के बाद एक हवेली को तोड़कर उसके पत्थरों, गेट, जालियों, छत्तों आदि को बेचने से हवेलियां साल दर साल अब गायब होने लगी हैं। हर हवेली में बड़ी मात्रा में कलात्मक पत्थर, झरोखें, जालियां, गेट, बारियां, लकड़ी की छत्ते, सुनहरी कलम के कांच सहित कीमती सामान भी निकाला जा रहा है। हेरिटेज संरक्षण और हवेलियों पर शोध कर चुके एक्सपर्ट कलाकार डॉ मोना सरदार डूडी का कहना है कि आज के दौर में जरूरत के हिसाब से हवेलियों को खत्म किया जा रहा है। बीकानेर में अब हजार हवेलियां नहीं रही हैं। करीब-करीब ढाई सौ हवेली ही बची हैं। हर साल 10 से 15 हवेलियां तोड़ी जा रही है हालांकि पहले सरकार और प्रशासन के स्तर पर इन हवेलियों के संरक्षण के कभी गंभीर प्रयास हुए ही नहीं लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तरह की पहल की है ये सराहनीय है उम्मीद है की इस पहल से हमारी धरोहर को नया स्वरूप मिलेगा वही दूसरी तरह पुराने जूनागढ़ और गजनेर पैलेस, लालगढ़ और लक्ष्मी निवास जैसे महल अब हेरिटेज होटल बन गये है पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि हवेलियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए विभाग, निगम काम कर रहा है। सीएम भजनलाल ने राजस्थान की इन हवेलियों को बचाने और उसके संरक्षण को लेकर एक नई पहल शुरू करते हुवे प्रवासी राजस्थानियों को साथ में लिया है। जिससे इन हवेलियों को पुराना स्वरूप दिया जाए। साथ इस ऐतिहासिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों से रूबरू करवाया जाए।
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 09:38:06
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 04, 2025 09:37:25
Patna, Bihar:विधान परिषद में आज सियासी गहमागहमी रहा। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब देने खड़े हुए, लेकिन इससे पहले ही सदन का माहौल गरमा गया विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें संशोधन प्रस्ताव पर बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है और यह लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्पष्ट किया कि संशोधन प्रस्ताव समेकित रूप से ले लिया गया है। सदन के नेता के बोलने के बाद यदि आवश्यकता हुई तो अवसर दिया जाएगा। यह आसन का विशेषाधिकार है। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इसे प्रक्रियागत अन्याय बताते हुए जोरदार आपत्ति जताई स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी खड़ी हुईं और कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। इसके बाद उनके नेतृत्व में राजद, कॉंग्रेस और वाम दलों के सदस्यों ने एकजुट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया RJD के वरिष्ठ नेता और एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष भी सरकार अंग होता है यह व्यवस्था की गई है पक्ष और विपक्ष अगर लोकतंत्र में नहीं हो फिर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है राज्यपाल महोदय का कल अभी भाषण हुआ आज तक की जो परंपरा रही है विपक्ष जो है क्या-क्या उसमें बिंदु छूट गए हैं उनके भाषण में उसका संशोधन देती है विपक्ष को संशोधन पर बोलने का मौका दिया जाता है बाद में सरकार जो है सबको मिलकर पक्ष और विपक्ष को सुन कर अपना पक्ष रखती है और उत्तर देती है मगर मेरे संसदीय जीवन में पहला अवसर है विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बातों को रखने से रोका गया है हमारे बहुत सारे माननीय सदस्यों ने संशोधन पेश किया था इन्होंने कहा की प्रोसिडिंग का पाठ बन जाएगा लेकिन भाषण नहीं होगा हमको जब अपनी अभिव्यक्ति से रोका जाए हम मानते हैं तो हम मानते हैं याद मुझको आपातकाल का दिलाता है जिस तरह से विपक्ष का गला घोट गया था इमरजेंसी की विपक्ष का जिस तरह से गला घोटा गया था उसी तरह यह गला घुटने की कोशिश कर रहे हैं विरोध मरते दम तक करते रहेंगे बाइट--- अब्दुल बारी सिद्दीकी एमएलसी आरजेडी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है ऐसा नही है विधानसभा में बहस चल रही है लोग अपनी बात को रख रहे हैं मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम था इसलिए उन्होंने अपनी बात को रखकर चले गए हैं लोग विधानसभा में है और विधान परिषद में भी कार्रवाई चल रही है विधानसभा में भी सरकार बात रखने के बाद वह बोलते विपक्ष की इच्छा ही नहीं है क्योंकि उनके नेता भी भेज हुए हैं और इन लोगों को भी बहाना था इसलिए यह लोग भी भाग गए और हम लोगों को ऊपर ठीकरा फोड़ रहे हैं उनको रुकना चाहिए उनको कौन मना किया था जो विधानसभा में हो रहा है वह विधान परिषद में क्यों नहीं हो सकता है विपक्ष के पास मुद्दा नहीं और हर के हताशा से निकल नहीं पा रहे हैं यह लोग फेस नहीं करना चाह रहे हैं कि बिहार कैसे चलेगा क्या होगा इसलिए भाग जाते हैं बाइट--- अशोक चौधरी मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Dec 04, 2025 09:37:06
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळात दत्त जयंती निमित्त श्री स्वामी समर्थ केंद्रातून स्वामींची भव्य पालखी शोभायात्रा काढण्यात आली. मोठ्या संख्येने सेवेकरी यात्रेत सहभागी झाले. श्री दत्त व स्वामींची आकर्षक मूर्ती असलेल्या पालख्या आकर्षणाचे केंद्रबिंदू ठरल्या. दत्त जयंतीनिमित्त केंद्रात अखंड नाम, जप, यज्ञ सप्ताह साजरा करण्यात आला. या सप्ताहा दरम्यान ग्रामदेवता सन्मान, मंडल मांडणी, मंडल स्थापना, अग्नी स्थापना, स्थापित देवता हवन, नित्य स्वाहाकार, गणेश याग, मनोबोध याग, गीताई याग, चंडी याग, स्वामी याग, रुद्र याग, मल्हारी याग, बली पूर्णाहुती, श्री दत्त जन्मोत्सव, श्री सत्यदत्त पूजन व देवता विसर्जन असे धार्मिक कार्यक्रम पार पडले. त्यानंतर शहराच्या प्रमुख मार्गावरून उत्साहात व भक्तिमय वातावरणात पालखी शोभायात्रा काढण्यात आली.
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Dec 04, 2025 09:36:37
Mansa, Punjab:ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ premiere Service?? Wait. The content is in Punjabi/Gurmukhi; preserving as-is per instruction. محتوى खबर: जिला परिशद और पंचायत समिति चुनाव के लिए MANSA में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए गए। एंकर: MANSA में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।_sdM कार्यालय में स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया। राजनीतिक घमासान के बीच दलों के बड़े दावे और विकास योजनाओं के हवाले से नेतागण दावा कर रहे हैं कि आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनेगी। Shromani Akali Dal के पूर्व विधायक DIlraaj Singh Bhundra Budlaada ने कहा कि उम्मीदवारों ने जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए नामांकन दाखिल कर दिए हैं। और Akali Dal की नीतियाँ आम लोगों तक पहुँचाने की बात कही गई ताकि 2027 में भी सरकार बने। Satnam Singh Bandhwal ने कहा कि उनकी पार्टी निष्पक्ष चुनाव कराएगी और किसी प्रकार का दखल नहीं होगा। जनता-ऑ जनता पार्टी के विधायक Gurupr gat Sih Basanvali ने कहा कि उन्हें विकास और निष्पक्षता पर वोट मिले। नामांकन दाखिल हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी सरकार के विकास के नाम पर वोट माँगे जा रहे हैं। उम्मीदवारों ने कहा कि वे नशाखोरों के खिलाफ और अपने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से सहयोग चाहेंगे। बायट DIlraaj Bhundar, पूर्व विधायक Sardulgarh; बायट Dr Nisha Singh Akali Dal; बायट Gurpreet Singh BanwalI, विधायक Sardulgarh; बायट Satnam Singh उम्मीदवार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top