Back
बीकानेर की हजार हवेलियां बचाने के लिए सीएम की नई पहल
RVRaunak Vyas
Dec 04, 2025 09:45:34
Bikaner, Rajasthan
धरोहर का धरातल पर बिगड़ा हाल! सीएम भजनलाल की धरोहर बचाने की पहल, ढहती धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास, प्रवासी राजस्थानियों को लिया साथ, हवेलियों में बना राजस्थान की कला का अनोखा खजाना, एक हज़ार हवेलियों वाले शहर बीकानेर की कहानी, अब बहुत कम हवेलिया बची, सीएम की नई पहल से तस्वीर बदलने की उम्मीद
intro- राजस्थान को रंग रंगीलो यू ही नहीं कहा जाता। रसगुल्ला और भुजिया के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बीकानेर अपनी सांस्कृतिक विरासतों, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए जाना जाता है। दुनिया में बीकानेर की स्थापत्य कला भी मशहूर है। यही कारण है कि बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है मगर अब हवेलियां दम तोड़ती नजर आ रही हैं। कुछ हवेलियां जर्जर अवस्था में है तो कुछ माफिया लोग इन हवेलियों को तोड़कर बाहर विदेशों में बेच रहे है。
दरअसल बीकानेर शहर के अंदरूनी हिस्से में बनी ऐतिहासिक हवेलियां पत्थरों पर नक्काशी के बारीक काम के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्हें देखने वाला बरबस ही दांतों तले उंगली दबा लेता है। देश और विदेश से बीकानेर आने वाले पर्यटक यहां के व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ-साथ इन हवेलियों को देखने जरूर आते हैं। माना जाता है कि हवेलियों को क्रमबद्ध करते हुए की गई गिनती में हजार हवेलियां निकलीं। इसी के बाद बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर भी कहा जाने लगा। ये हवेलियां कोरनी कला, बारीक नक्काशी, कलात्मक चित्रकारी, लकड़ी पर बारीक खुदाई कार्य के कारण अनूठी हैं। करीब चार सौ साल पुरानी ये हवेलियां शहर की विशिष्ट पहचान हैं। रियासतकाल से भीषण गर्मी, बारिश और लू के थपेड़ों और प्रतिकूल परिस्थितियों में सीना तान कर खड़ी रहने वाली हवेलियां आज अपनों के आगे दम तोड़ रही हैं। देख-रेख के अभाव, वर्षों से बंद रहने, मालिकों के बीकानेर से बाहर रहने, जर्जर होने और एक के बाद एक हवेली को तोड़कर उसके पत्थरों, गेट, जालियों, छत्तों आदि को बेचने से हवेलियां साल दर साल अब गायब होने लगी हैं। हर हवेली में बड़ी मात्रा में कलात्मक पत्थर, झरोखें, जालियां, गेट, बारियां, लकड़ी की छत्ते, सुनहरी कलम के कांच सहित कीमती सामान भी निकाला जा रहा है।
हेरिटेज संरक्षण और हवेलियों पर शोध कर चुके एक्सपर्ट कलाकार डॉ मोना सरदार डूडी का कहना है कि आज के दौर में जरूरत के हिसाब से हवेलियों को खत्म किया जा रहा है। बीकानेर में अब हजार हवेलियां नहीं रही हैं। करीब-करीब ढाई सौ हवेली ही बची हैं। हर साल 10 से 15 हवेलियां तोड़ी जा रही है हालांकि पहले सरकार और प्रशासन के स्तर पर इन हवेलियों के संरक्षण के कभी गंभीर प्रयास हुए ही नहीं लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तरह की पहल की है ये सराहनीय है उम्मीद है की इस पहल से हमारी धरोहर को नया स्वरूप मिलेगा
वही दूसरी तरह पुराने जूनागढ़ और गजनेर पैलेस, लालगढ़ और लक्ष्मी निवास जैसे महल अब हेरिटेज होटल बन गये है पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि हवेलियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए विभाग, निगम काम कर रहा है।
सीएम भजनलाल ने राजस्थान की इन हवेलियों को बचाने और उसके संरक्षण को लेकर एक नई पहल शुरू करते हुवे प्रवासी राजस्थानियों को साथ में लिया है। जिससे इन हवेलियों को पुराना स्वरूप दिया जाए। साथ इस ऐतिहासिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों से रूबरू करवाया जाए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPrashant Jha2
FollowDec 04, 2025 10:23:220
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowDec 04, 2025 10:23:040
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 04, 2025 10:22:52Noida, Uttar Pradesh:सीएम के आदेश के लखनऊ की मेयर ग्राउंड जीरो पर
gुडंबा रोड पर स्थित झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगो की کریںगी जांच
बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ चलाया जा रहा है ऑपरेशन क्लीन लखनऊ
0
Report
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowDec 04, 2025 10:22:390
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowDec 04, 2025 10:22:150
Report
JKJitendra Kanwar
FollowDec 04, 2025 10:21:560
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowDec 04, 2025 10:21:250
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 04, 2025 10:21:090
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 04, 2025 10:19:5387
Report
44
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowDec 04, 2025 10:19:2963
Report
MGMOHIT Gomat
FollowDec 04, 2025 10:19:0831
Report
VRVIJAY RANA
FollowDec 04, 2025 10:17:51104
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 04, 2025 10:17:3482
Report