Back
हरी सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी को किया परेशान!
Mansa, Punjab
हरी सब्जियों के बड़े रेट आम व्यक्ति की पहुंच से हरी सब्जी दूर
हरी सब्जियों के रेट ₹100 से पार
एंकर : सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं और आम व्यक्ति की पहुंच से हरी सब्जियां दूर हो गई हैं मानसा की मंडी में सब्जी लेने के लिए आए लोगों का कहना है कि कोई भी सब्जी ₹100 किलो से कम नहीं वही सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी ज्यादा होने और बारिश के कारण सब्जियों खराब होने के कारण रेट ज्यादा हो गए हैं।
वीओ_ सब्जियों के रेट सुनकर एक बार तो आम व्यक्ति चौक जाता है क्योंकि इन दोनों हरी सब्जियों के रेट इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि आम व्यक्ति सब्जी लेने से कतरा रहा है जिन लोगों ने अपने घर के लिए एक किलो सब्जी लेनी है वह महज आधा किलो सब्जी लेकर ही अपने घर को निकल जाते हैं मानसा की मंडी में आज कुदू, तोरी, भिंडी, करेला बैगन, चौले व पेठा 100 रुपये किलो मिल रहे हैं वही दूसरी सब्जियां गुआरे की फली ₹100 से ज्यादा बिक रही है वही मानसा की सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आई लोगों ने कहा कि हरी सब्जी आम व्यक्ति की पहुंच से दूर हो चुकी है क्योंकि रेट इतनी ज्यादा भर चुके हैं की कोई भी व्यक्ति हरी सब्जी लेने की इच्छा ही नहीं रख रहा उन्होंने कहा कि जो सब्जी कुछ दिन पहले 40 ₹50 बिक रही थी आज वह सब्जी ₹100 से अधिक दिख रही है जिसके चलते आम व्यक्ति हरी सब्जी लेने से दूर हो गया है।
बाइट शिंदरपाल सिंह
बाइट महिला राज कौर
बाइट बलविंदर सिंह
वही सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इन दोनों सारी सब्जियों के रेट ज्यादा बढ़ गए हैं उन्होंने कहा कि एक तो ज्यादा गर्मी होने के चलते हरी सब्जी कम हुई है वही बारिश होने के कारण भी हरी सब्जियां खराब हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि जब वह अपने कस्टमर को सब्जियों का रेट बताते हैं तो उन्हें भी दुख लगता है क्योंकि सब्जी के रेट बहुत ही ज्यादा बढ़ चुके हैं।
बाइट गुरप्रीत सिंह सब्जी विक्रेता
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement