Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176202

नूरपुर स्कूल में बारिश का पानी, छात्राओं की पढ़ाई पर गंभीर असर!

Bhushan Sharma
Jul 02, 2025 13:37:03
Nurpur, Himachal Pradesh
लोकेशन नूरपुर भूषण .नूरपुर पीएमश्री बीटीसी कन्या विधालय की बिल्डिंग से टपक रहा पानी स्कूली छात्राओं को करना पड़ रहा भारी परेशानियों का सामना स्कूल प्रिंसिपल ने कहा 2015-16 में बनी थी बिल्डिंग छत पर पानी रूकने के कारण कमरों में टपकता है पानी एंकर -विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत पीएमश्री बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर की बिल्डिंग की छत पर बारिश में बहुत ज्यादा पानी रूक जाता है तथा यह छत से रिसाव हो कर कमरों में टपकता रहता है! लगातार पानी टपकने के कारण जहां एक तरफ बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ता है तो दूसरी तरफ बिल्डिंग को खतरा उत्पन्न हो रहा है! स्कूल प्रिंसिपल केसी दियोल ने बताया कि बीटीसी कन्या विधालय नूरपुर की बिल्डिंग लगभग 2015-16 में बनी थी!लेकिन बारिश के दौरान छत पर बहुत ज्यादा पानी रुक कर निचे बने कमरों में टपकता रहता है! उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर पर कुछ रिपेयर करवाई थी मगर उससे भी पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ! उन्होंने कहा कि हमने इसकी जानकारी एक्सियन पी डब्ल्यू डी को लिखित रूप में दी है तथा इसकी एक कापी स्थानीय एसडीएम को भी दी है! ताकि चैक किया जा सके कि अभी हाल ही में बनी इस बिल्डिंग से रिसाव क्यों हो रहा है! बाइट -केसी दियौल (प्रधानचार्य )
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement