Back
घुमारवीं में पार्किंग समस्या: प्रशासन की योजनाएँ सिर्फ कागजों पर!
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowJul 12, 2025 09:32:11
Bilaspur, Chhattisgarh
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं शहर में नेशनल हाइवे के किनारे खड़े वाहनों से जाम की बनी समस्या, बीते दो वर्षों से पार्किंग प्लान को धरातल पर उतार पाने में नाकाम रहा प्रशासन तो जाम के चलते हमीरपुर व धर्मशाला जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी, एसडीएम घुमारवीं का कहना पार्किंग जोन में टाइल्स लगाने को लेकर दुबारा किया गया है टेंडर तो जल्द जाम से निजात दिलाने के लिए बनाई जाएगी पार्किंग.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- तेजी से विकसित हो रहे घुमारवीं शहर में वर्षों से वाहन पार्किंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है। वहीं घुमारवीं शहर के लिए पार्किंग प्लान को करीब दो वर्ष पहले उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर द्वारा मंजूरी दे दी गई थी बावजूद इसके प्रशासन अभी भी इस प्लान को धरातल पर नहीं उतार पाया है और यह प्लान केवल कागजों तक ही सीमित रह गया हैं. वहीं घुमारवीं शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के चलते शहर में अकसर जाम लगा रहता है, जिसका मुख्य कारण पार्किंग के अभाव के चलते लोगों द्वारा मजबूरी में सड़क के किनारे अपने वाहनों को खड़ा करना है। बता दें कि पर्किंग प्लान के तहत शहर की सड़क के बाहर के कच्चे हिस्से पर व्यवस्थित ढंग से टाइल्स लगाने का भी प्रस्ताव था, ताकि पार्किंग व्यवस्था को स्थायी और सुविधा जनक बनाया जा सके। वहीं लोगों को उम्मीद थी कि नई पार्किग व्यवस्था बनने से शहर में अकसर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा, मगर विभागों की लेट लतीफी के कारण स्थानीय दुकानदार तथा यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को आज भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। गौरतलब है कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग बनने के बाद से हमीरपुर, धर्मशाला व चंबा जाने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग अब ऊना के बजाए घुमारवीं से होकर जाते हैं, साथ ही शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग 103 भी घुमारवीं से होकर निकलता है ऐसे घुमारवीं में वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है, बावजूद इसके पार्किंग व्यवस्था ना होने के चलते घुमारवीं शहर में सड़क के किनारे खड़े वाहनों से अकसर जाम जैसे हालात देखने को मिल जाते हैं. हालांकि यातायात पुलिसकर्मी दिन-रात शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में लगे रहते हैं मगर शहर में पार्किंग ना होने चलते उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अकसर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने पर लोगों से भी जूझना पड़ता है। यही नहीं घुमारवीं शहर में जिन स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया था वहां आज भी वाहन खड़े दिखाई देते हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन की ओर से बनाई गई योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है। वहीं पार्किंग प्लान के तहत दो मुख्य बातें रखी गयी थी जिसमें येलो लाइन या सफेद लाइन लगनी थी और पार्किंग स्थल चयनित किया जाना था, जहां कार्य होना था मगर इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है और इस दिशा में नगर परिषद घुमारवीं द्वारा रिटेंडर किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि पार्किंग स्थल को लेकर नगर परिषद द्वारा रिटेंडर किया गया है और इसे जल्द ही पूरा कर पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा ताकि वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था हो सके. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा लोडिंग व अनलोडिंग पॉइंट पहले से ही चयनित किये गये हैं वहीं पर ही वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग करें, इसके अलावा आने वाले समय में पार्किंग स्थल बनने से लोगों को जहां वाहन खड़ा करने की सुविधा मिल जाएगी तो साथ ही घुमारवीं शहर के लोगों को जाम की समस्या से भी हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी व शहर व्यवस्थित हो पाएगा.
बाइट- गौरव चौधरी, एसडीएम घुमारवीं, जिला बिलासपुर.
6
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement