Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh Nagar140603

जीरकपुर में आग से मची अफरा-तफरी, 40 लोगों ने बचाई जान!

SBSANJEEV BHANDARI
Jul 09, 2025 13:37:46
Zirakpur, Punjab
जीरकपुर चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित सुषमा के एक कमर्शियल प्रोजेक्ट में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक बिल्डिंग की बिजली की डक्ट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दूसरी मंजिल से लेकर पांचवीं मंजिल तक फैल गई। बिल्डिंग में मौजूद करीब 40 लोग जैसे ही धुआं और आग की लपटें देखीं, तुरंत बाहर की ओर भागे और अपनी जान बचाई। घटना के समय बिल्डिंग में मौजूद लोग किसी कार्य से आए हुए थे, वहीं कुछ ऑफिस में रोज की तरह ड्यूटी कर रहे थे। आग लगने के दौरान केबिन नंबर 502 और 512 में कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें तुरंत सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने दिखाई मुस्तैदी घटना की सूचना मिलते ही जीरकपुर से दो और डेराबस्सी से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ऑफिसर बलजीत सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी और तुरंत दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुकी थी। बिल्डिंग में मौजूद स्टाफ ने आग लगते ही अन्य लोगों को सतर्क किया और सभी को नीचे उतरने में मदद की। यही कारण रहा कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। यदि आग लगने की सूचना में देरी होती या स्टाफ अलर्ट नहीं होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। BYTE- FIRE OFFICER SHOTS
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top