Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

फाजिल्का में एक व्यक्ति ने जीती 15 लाख की लॉटरी, खुशी का माहौल!

SNSUNIL NAGPAL
Jul 09, 2025 13:39:09
Fazilka, Punjab
फाजिल्का में एक व्यक्ति को पंजाब स्टेट डियर लॉटरी का पहला इनाम निकला है l जिस पर 15 लाख रुपए की लॉटरी लगी है l ईनाम निकलने के बाद लॉटरी विक्रेता विजेता को फोन कर रहा था l लेकिन फोन नहीं लग रहा था l जैसे-तैसे उसके घर का पता लगा वह उसके घर पहुंचा घर की घंटी बजाई और विजेता के पास टिकट का नंबर मिलाया तो घर में खुशियां आ गई l जब परिवार को पता चला कि 15 लाख की लॉटरी लगी है तो वह फूले नहीं समा रहे थे l जानकारी देते हुए राधा स्वामी कॉलोनी के रहने वाले मनोहर लाल ने बताया कि वह पहले करियाना की दुकान चलाता था l लेकिन अब उसके लड़के काम करते हैं l वह घर पर रहता है l वह अपनी पौती के साथ बाजार सब्जी लेने के लिए गया था l कि लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए रूपचंद लॉटरी के संचालक की दुकान पर चला गया l जहां पर उसकी पौती द्वारा उठाए टिकट को उसने खरीद लिया l जिस पर अब उसे 15 लाख की लॉटरी लगी है l जबकि रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि मनोहर लाल द्वारा उनके यहां से पंजाब स्टेट डियर 100 मंथली लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जिस पर पहला इनाम 15 लाख रुपए का निकला है l उन्होंने बताया कि लॉटरी नंबर A 50344 पर यह इनाम निकला है l कल निकले इस इनाम के बाद उनके द्वारा लगातार लॉटरी विजेता के फोन पर संपर्क किया जा रहा था l लेकिन फोन नहीं लग रहा था l आखिरकार उन्होंने विजेता के घर का पता किया और वह मिठाई का डिब्बा लेकर उनके घर पर पहुंचे हैं l जिन्हें बधाई दी और बताया कि उन्हें 15 लाख रुपए का लॉटरी लगी है l
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top