Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001

हिमाचल हाईकोर्ट ने CSR फंड के इस्तेमाल पर सरकार को फटकार लगाई

SSSandeep Singh
Nov 10, 2025 09:22:43
Shimla, Himachal Pradesh
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड मामले پر سत्तاپक्ष اور विपक्ष आमने सामने, हिमाचल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को CSR फंड के सही इस्तेमाल न करने पर फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार کو यह तक नहीं पता कि बड़ी कंपनियों से CSR फंड लेना उसका कानूनी अधिकार और कर्तव्य है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि आपदा राहत के लिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन उसका रवैया सोई हुई व्यवस्था जैसा रहा है। अदालत का यह रुख न केवल सरकारी अफसरशाही और एडवाइजरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अगर सरकार सजग होती तो आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए करोड़ों रुपये CSR फंड से हासिल किए जा सकते थे। इसी मामले پر आरोप प्रत्यारोप में सत्तापक्ष व विपक्ष फिर आमने सामने है।
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 11:16:38
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Nov 10, 2025 11:08:51
4
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 10, 2025 10:49:13
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में तेज़ी से नेशनल हाईवे का काम हो रहा है. प्रदेशभर में 2 हज़ार 080 किलोमीटर की लंबाई के नेशनल हाईवे हैं. इनमें 785 किलोमीटर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तहत आते हैं. बारिश में हुए नुकसान के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के रिजनल ऑफ़िसर अजय सिंह बरगोती ने दावा किया है कि अथॉरिटी के तहत आने वाले 90 फीसदी से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है. उन्होंने कहा कि अप्रत्याक्षित बारिश की वजह से अत्याधिक नुकसान हुआ. आने वाले वक़्त में भी इसी तरह अत्याधिक बारिश होने के पूर्वानुमान के चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अपनी ओर से तैयारियों को दुरुस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि मनाली में जिस हिस्से में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, वहां नदी में ड्रेजिंग करने की आवश्यकता है. इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार को भी पत्र लिखा है.
4
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Nov 10, 2025 10:45:31
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:साढ़े 7 करोड़ की सड़क निर्माण में गड़बड़ झाले की आशंका, लोगों ने रुकवाया निर्माण कार्य पांवटा साहिब के गोंदपुर, अमरकोट, कांशीपुर अजोली बांगरण निर्माणाधीन सड़क पर रविवार को लोगों ने काम बंद करवा दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और मशीनों को रुकवा दिया। सबसे अधिक हंगामा तब हुआ जब एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने खाद्य एवं आपूर्ति निगम की अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ फोन पर दुर्व्यवहार किया और कहा कि आप कहीं और जाकर राजनीति करें। एक्सईएन ने कहा कि सड़क का काम रुक गया तो बाद में यह सड़क नहीं बनेंगी। स्थानीय लोग, विभाग और ठेकेदार के बीच कार्य को लेकर सहमति बनने ही वाली थी कि इस बीच एक्सईएन और नसीमा बेगम के बीच फोन पर हुई झड़प ने लोगों को भड़का दिया। गांव के लोग एक्सईएन के व्यवहार और सड़क नहीं बनने देने की धमकी से लोग भड़क गए हैं। लोगों का आरोप है साढ़े सात करोड़ की इस सड़क के काम में घोटाला हो रहा है। सड़क निर्माण अलग-अलग मापदंडों पर हो रहा है। बिना ड्रेनेज निर्माण किए ही सड़क की टायरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। कई हिस्सों में टाइलें लगाने के बाद ही टाइलें उखड़नी शुरू हो गईं हैं। यहां टाइलें लगाने के लिए सीसी फिलिंग नहीं की गई है न ही टाइलों वाले हिस्से में ठीक से स्लोप भी नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने करोड़ों की सड़क निर्माण में बड़े घपले की आशंका जताई है। लिहाजा अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ दर्जनों स्थानीय लोगों ने यहां काम रुकवा दिया। काम रुकने पर ठेकेदार और विभाग के लोग यहाँ पहुंचे। नाराज लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी। अधिकारियों और ठेकेदार ने इस बात को माना कि टाइलें ठीक नहीं लगीं हैं इन्हें उखाड़ कर दुबारा लगाया जाएगा। मौके पर पहुंचे एसडीओ रामभज तोमर ने यह भी माना कि टायरिंग से पहले नालियां बननी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि पहले नालियों का निर्माण करें, उसके बाद टायरिंग की जाए। स्थानीय लोग अधिकारों और अधिकारियों के साथ बातचीत में जुटे सुरक्षित तरीके से संतोषजनक समाधान के लिए प्रयास कर रहे थे। नसीमा बेगम ने बताया कि एक्सईएन ने उन्हें धमका कर कहा कि कहीं और जाकर राजनीति करें, यहां राजनीति न करें। एक्सईएन ने कहा आप सड़क का काम रुकवा देंगे तो यह सड़क दुबारा नहीं बनेगी। मामले के राजनीति के आरोप पर दोनों के बीच गर्मागर्मी हुई। फोन पर झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अध्यक्षा नसीमा बेगम ने इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात की। पीडब्ल्यू मंत्री ने इस मामले में जरूरी एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
2
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 10, 2025 10:37:17
Noida, Uttar Pradesh:Under section 163 of BNS, Chandigarh District Magistrate Nishant Kumar Yadav directs that all organizations like BPOs, Call Centres, Corporate Houses, Media Houses, companies, firms & other similar entities, having the facility of pick and drop for their employees and the transporters, security agencies, drivers & security guards attached/concerned with them shall: 1. Maintain a data of all employees, security personnel, cab drivers & contractual workers working with them, for access by the Police and other Govt. agencies as and when required. 2. Hire security personnel & other contractual personnel as far as possible from licensed agencies only. 3. Ensure verification of antecedents of all their employees including contractual employees. 4. Ensure that women employees are not made to travel alone with the cab driver and a duly verified security guard or a male colleague is deployed in each cab carrying women staff during night hours, i.e., 08:00 PM to 07:00 AM. 5. Choose the route in such manner that as far as possible a woman employee is not the first one to be picked up or the last to be dropped. 6. Ensure that during night hours, the cab involved in transportation of women employees' pick up and drop such employee right in their house and remain halted at the point where the women employee is dropped, till she confirms her arrival at their residence/place of stay through a telephone call. 7. Ensure that whenever the house of a woman employee is so located that the approach road is not motor-able, the duly verified security guard or the male colleague, during night hour, accompanies the employee on foot up to her house & takes a confirmation about her safe arrival. 8. Exercise effective check & control on the vehicles movement in order to check any unwarranted activities of the cab drivers, such as picking up strangers, straying away from the designated route, etc. and intimate the same to Police, if found any suspicious activity on the part of cab driver & passenger. 9. Get GPS system installed in the cabs used in transportation of such employees, especially women employees. This order shall come into force with effect from zero hours on 10.11.2025 and shall be effective for a period of sixty days up to and including 08.01.2026.
4
comment0
Report
ASAvtar Singh
Nov 10, 2025 10:36:31
Gurdaspur, Punjab:गुरदासपुर के गांव चौंता में रस्ते में स्कूल वैन लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर की गई हत्या,, पुलिस ने चार महिलाओं समेत पांच पर किया ममला दर्ज गांव चौंता में मामूली से विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि हत्या में एक ही परिवार की चार महिलाएं भी शामिल थीं। मामला नज़दीकी कस्बे दीनानगर के गांव चौंता का है। जानकारी के अनुसार विवाद स्कूल की गाड़ी एक जगह पार्क करने को लेकर हुआ था। मुनिश कुमार, जो स्कूल वैन चलाता था, तरसेम लाल की जगह पर वैन पार्क कर देता था, जिसे लेकर तरसेम ने एक बार उसे टोका भी था। आज जब मुनिश कुमार अकेला जा रहा था, तो गांव के ही तरसेम नामक व्यक्ति ने पहले उसे थप्पड़ मारा और कहा कि "आज इसे हमारी जगह वैन लगाने का मज़ा चखाओ।" इसके बाद घर की महिलाओं ने भी उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इन महिलाओं में तरसेम लाल की पत्नी रेखा देवी और तीन बेटियां रोहणी, वनीता और भूमिका भी शामिल थीं। इसी बीच तरसेम लाल ने चाकू निकालकर मुनिश कुमार के पेट में वार करने शुरू कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दीनानगर पुलिस के डीएसपी रजिंदर मनहास ने बताया कि दीनानगर थाने में चार महिलाओं सहित मुख्य आरोपी तरसेम लाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तर्सेम सिंह, उसकी पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं। वहीं मृतक के परिजन अशोक कुमार ने बताया कि घर में सिर्फ मुनिश कुमार ही कमाने वाले था उन्होंने बताया कि तरसेम लाल ने पहले गाड़ी लगाने को मुनिश कुमार से झगड़ा किया था लेकिन फिर मामला शांत करवा दिया गया था लेकिन कल तरसेम लाल ने झगड़ा शुरू कर दिया और पूरे परिवार ने उसके साथ मरपीट की और उसकी हत्या कर दी उन्होंने मांग की है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करें उन्होंने बताया कि मृतक की माता पहले से ही मंदबुद्धि है जिसका अब कोई नहीं है
4
comment0
Report
AMAjay Mahajan
Nov 10, 2025 10:25:10
Pathankot, Punjab:भोआ हल्के के बॉर्डर इलाके की गन्ने की बेल्ट को मंत्री लालचंद कट्टारु चक द्वारा दिया गया तोहफा, 11 किलोमीटर लंबी और 16 फुट चौड़ी साडे 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का मंत्री लालचंद ने किया उद्घाटन, बॉर्डर इलाके के कई गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क के बनने से लोगों को काफी सहूलत मिलेगी 11 किलोमीटर लंबी और 16 फुट चौड़ी साडे 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का मंत्री लालचंद ने किया उद्घाटन, बॉर्डर इलाके के कई गांवों को इस सड़क का फायदा होगा बॉर्डर इलाके की गन्ने की बेल्ट को मंत्री लालचंद द्वारा यह बड़ा तोहफा दिया गया है मंत्री लालचंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बजगवंत सिंह मांन द्वारा उनके हलके को सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं इन पैसों से इलाके की सड़कों की नौहार बदल रही है
4
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 10, 2025 10:24:56
2
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Nov 10, 2025 10:24:43
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत सोलधा पंचायत में विकास कार्यों में प्रशासनिक देरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है. वहीं इन विकास कार्यों में मुख्यत मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत फरवरी 2025 में खेल मैदान के निर्माण को मंजूरी के बावजूद भी मैदान का काम आधार में लटकना, 1.15 करोड़ के बजट से मॉडल पंचायत घर निर्माण में देरी, जून 2025 में बनी सोलधा स्कूल से सोलधा गांव तक बनी पक्की सड़क की हालत एक माह में ही खराब होना, सुब्बल गाँव घेरटा में सामुदायिक केंद्र के लिए पिछले वर्ष धनराशि स्वीकृत करने के बावजूद काम शुरू ना हो पाना व कटलाल खड्ड पर पुल का निर्माण देरी से होना शामिल है. वहीं सोलधा पंचायत में विकास कार्यों में देरी व समयबद्ध तरीके से पूर्ण ना करने के खिलाफ नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध रैली निकाली व उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार को ज्ञापन सौंप सोलधा पंचायत से जुड़े कार्यों के संदर्भ में संबंधित अधियाकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाकर जमीनी हकीकत जानने व विकास कार्यों का जायजा लेने की मांग की है ताकि सोलधा पंचायत में अधूरे व रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और इन विकास कार्यों का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिल सके. रणधीर शर्मा, नैनादेवी से भाजपा विधायक, जिला बिलासपुर. स्थानीय ग्रामीण.
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Nov 10, 2025 10:04:20
Batala, Punjab:ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ 350 ਸਾਲਾ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਨੂੰ ਸਮਰਪਿਤ ਅਸਾਮ ਦੀ ਧਰਤੀ ਤੋਂ 80 ਦਿਨ ਤੋਂ ਜਿਆਦਾ ਸਮਾਂ ਹੋ ਗਿਆ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਆਰੰਭ ਹੋਏ ਨੂੰ ਜੋ 23 ਸੂਬਿਆਂ ਵਿੱਚੋਂ ਹੁੰਦਾ ਹੋਇਆ ਜਿਲਾ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੀ ਧਰਤੀ ਦੇ ਪਹੁੰਚਿਆ ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਧਾਰੀਵਾਲ ਦੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਬੁਰਸਾਂ ਵਿੱਚ ਪੜਾ ਕਰਨ ਮਗਰੋਂ ਅੱਜ ਸਵੇਰੇ ਖਾਲਸਾ ਜਾਹੋ ਜਲਾਲ ਦੇ ਨਾਲ ਇਸ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਦੀ ਆਰੰਭਤਾ ਹੋਈ ਇਹ नਗਰ ਕੀਰਤਨ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪੜਾਅ ਪਾਰ ਕਰਦਾ ਹੋਇਆ ਬਟਾਲਾ ਪਹੁੰਚਿਆ ਜਿੱਥੇ ਸੰਗਤਾਂ ਨੇ ਸ਼ਰਧਾ ਪੂਰਵਕ ਇਸ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਦਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ। ਗੱਲਬਾਤ ਦੌਰਾਨ ਸੰਗਤਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਨੂੰ ਹਿੰਦ ਦੀ ਚਾਦਰ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਨੂੰ ਕਦੀ ਵੀ ਭੁੱਲਣਾ ਨਹੀਂ ਚਾਹੀਦਾ ਅਜਿਹੇ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਸਾਨੂੰ ਗੁਰੂ ਨਾਲ ਜੋੜਦੇ ਨੇ ਔਰ ਇਹ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ 80 ਦਿਨ ਤੋਂ ਜਿਆਦਾ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ ਹੈ ਅਸਾਮ ਦੀ ਧਰਤੀ ਤੋਂ ਚੱਲੇ ਨੂੰ ਇਹ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਜਾ ਕੇ ਸਮਾਪਤ ਹੋਏਗਾ ਅੱਜ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਬਾਬਾ ਬੁੱਢਾ ਸਾਹਿਬ ਕਥੂ ਨੰਗਲ ਵਿਖੇ ਇਸ ਦਾ ਰਾਤ ਦਾ ਪੜਾਅ ਹੋਏਗਾ ਸੰਗਤਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇਸ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਭਾਰੀ ಶਰਧਾ ਅਤੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਪਾਇਆ ਗਿਆ
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 10, 2025 10:00:31
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top