Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Australia U-19 स्टार हरजस सिंह ने 314 रन बनाकर ट्रिपल सेंचुरी ठोकी
SSSanjay Sharma
Oct 05, 2025 06:30:43
Noida, Uttar Pradesh
Australia U-19 star Harjas Singh smashes triple century in 50-over grade game The left hander, who doesn't hold a state contract, hit 35 sixes in a remarkable display in Sydney on Saturday Former Australia Under-19 batter Harjas Singh, who was part of the side that won the World Cup in South Africa last year, produced an extraordinary display in Sydney grade cricket on Saturday with 314 off 141 balls, including 35 sixes, for Western Suburbs. The phenomenal display from the left hander, who top-scored with 55 in the World Cup final against India, came against Sydney Cricket Club at Pratten Park. The next highest score in the innings was 37. For a little while there was a discrepancy with the online scoring available - perhaps Singh's onslaught had created a meltdown - but his final tally was confirmed as placing him third on the all-time list in New South Wales Premier first grade history, behind Victor Trumper's 335 in 1903 and Phil Jaques' 321 in 2007. It is also comfortably the highest limited-overs score in first grade premier cricket anywhere in Australia. The match was available to follow on YouTube via a single-camera stream (it's worth noting the current India A vs Australia A series isn't available to watch) and there was a roar of delight from Singh when he brought up his triple century with a six off left-arm spinner Tom Mullen. "Definitely that's the cleanest ball-striking I've ever witnessed from myself, for sure," Singh told Fox Cricket after the match. "It's something I'm quite proud of because I've worked in the off-season quite a bit on my power-hitting, and for it to come off today was quite special." Singh had reached his century in the 35th over, from 74 balls, before making 214 from his next 67. In 2023, Singh made a century in a Test against England U-19s in Northampton. Many of Singh's U-19 team-mates have gone into state cricket, including captain Hugh Weibgen who made his first-class debut for Queensland on Saturday, but Singh was overlooked for a NSW rookie contract. "I've missed out the last season or two, worrying about stuff outside my own game." he said. "But I feel like I've brought myself to just worrying about what's going on with my own game."
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAvtar Singh
Oct 05, 2025 09:30:42
Gurdaspur, Punjab:ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਐੰਕਰ.. ਅੱਜ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਥਾਣਾ ਸਿਟੀ ਵਿੱਚ ਵਧਾਈ ਮੰਗਣ ਦੇ ਏਰੀਏ ਨੂੰ ਲੈਕੇ ਖੁਸਰਿਆਂ ਦੀਆਂ ਦੋ ਧਿਰਾਂ ਨੇ ਖੂਬ ਹੰਗਾਮਾ ਕੀਤਾ ਇਸ ਮੌਕੇ ਇੱਕ ਧਿਰ ਜਿਸ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਸਾੱਬੋ ਮਹੰਤ ਅਤੇ ਦੂਸਰੀ ਧਿਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਮੰਜਲੀ ਮਹੰਤ ਕਰ ਰਹੀ ਸੀ ਦੋਵੇਂ ਧਿਰਾਂ ਇਕ ਦੂਸਰੇ ਦੇ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਜਾਂ ਕੇ ਲੋਕਾਂ ਕੋਲੋਂ ਵਧਾਈ ਲੈਣ ਨੂੰ ਲੈਕੇ ਹੋਏ ਝਗੜੇ ਦੇ ਚਲਦੇ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਠਾਣੇ ਪਹੁਚੀਆ ਸਨ ਪਰ ਇਥੇ ਵੀ ਦੋਵੇਂ ਗਰੁੱਪਾਂ ਵਿੱਚ ਤਕਰਾਰ ਹੋ ਗਈ ਅਤੇ ਇਕ ਧਿਰ ਜੋ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਏਰੀਏ ਨੂੰ ਲੈਕੇ ਆਪਣਾ ਦਾਵਾ ਕਰ ਰਹੀ ਸੀ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਰੋਪ ਲਗਾਏ ਕੇ ਇਹ ਬਾਹਰ ਤੋਂ ਆ ਕੇ ਸਾਡੇ ਇਲਾਕ਼ੇ ਵਿੱਚ ਵਧਾਈਆ ਮੰਗਦੇ ਹਨ ਜਿਸ ਦੇ ਰੋਸ ਵਜੋਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਰੋਡ ਉੱਪਰ ਖੂਬ ਹੰਗਾਮਾ ਕੀਤਾ ਬਾਈਟ...ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਵਾਲੈ ਧਿਰ ਸਾਬੋ ਮਹੰਤ ਗਰੁੱਪ ਓਧਰ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਦੂਸਰੀ ਧਿਰ ਜੋ ਕੇ ਦੀਨਾਨਗਰ ਇਲਾਕੇ ਤੋਂ ਆਈ ਸੀ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਵੇ ਦਾਹਵਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਇਹ ਸਦਾ ਇਲਾਕਾ ਹੈ ਇਹ ਬਾਹਰ ਤੋਂ ਆਕੇ ਸਾਡੇ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲ ਅੰਦਾਜੀ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਬਾਈਟ..ਦੂਸਰੀ ਧਿਰ ਅੰਜਲੀ ਗਰੁੱਪ ਓਧਰ ਇਸ ਮੌਕੇ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਠਾਣੇ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ ਦਵਿੰਦਰ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕੇ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਵਿਵਾਦ ਕਾਫੀ ਚਿਰ ਤੋਂ ਚੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਸੀ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦੋਵਾਂ ਗਰੁੱਪਾਂ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜਾ ਨੂੰ ਠਾਣੇ ਬੁਲਾਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਜਲਦ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਬਾਈਟ..ਦਵਿੰਦਰ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ SHO ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Oct 05, 2025 09:16:23
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर ज़िला के बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गॉड स्पीड सिस्टम के सीईओ आयुष घई ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरक़त की।  आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक और एआई जैसी आधुनिक तकनीक में लगभग 19 वर्षों का अनुभव रखने वाले आयुष घई ने प्रशिक्षुओं को इस अत्याधुनिक तकनीक के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने एआई की बारीकियों पर प्रशिक्षुओं के साथ संवाद किया तथा कॅरियर के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को लेकर व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को एआई के सही टूल्स का उपयोग सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करना है बल्कि बौद्धिक, नैतिक और जीवन कौशल के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।  इस मौके पर आयुष घई का स्वागत करते हुए संस्थान के प्राचार्य ई. चंद्रशेखर ने कहा कि इस संस्थान में समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के विषयों पर छात्रों के लिए सेमिनार करवाए जाते हैं। इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में एक अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला को दो सेशन में पूर्ण किया गया। पहले सेशन में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विषय के द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने और दूसरे सेशन में प्रथम वर्ष के कुल 500 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया。
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Oct 05, 2025 09:01:16
Chandigarh, Chandigarh:2024-25 में 450 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त करने के बाद, पंजाब का लक्ष्य एस.ए.एस.सी.आई 2025-26 तहत 350 करोड़ रुपये हासिल करना: हरपाल सिंह चीमा Punjab ने वित्तीय प्रबंधन को डिजिटल करते हुए बड़े ख़ज़ाना सुधारों से जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ायाः वित्त मंत्री कहा, एस.एन.ए-स्पर्श, पी.एस.पी और ए.एम.एस जैसी तकनीकों से हुई महत्वपूर्ण बचत, बढ़ी हुई जवाबदेही और बेहतर सेवा डिलीवरी हासिल हुयी Chandigarh, 4 अक्टूबर ख़ज़ाना और लेखा निदेशालय (डी.टी.ए), पंजाब ने वित्तीय प्रशासन को आधुनिक बनाने, पारदर्शिता को प्रोत्साहित करने और सभी सरकारी विभागों में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े डिजिटल परिवर्तन प्रयासों की एक श्रृंखला अपनाई है। लेखा-जोखा, ऑडिट, फंड प्रबंधन और नागरिक सेवाओं से जुड़े ये तकनीकी सुधार, पंजाब में पूरी तरह डिजिटल गवर्नेंस की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं। यहाँ जारी एक प्रेस बयान में इस बात का उल्लेख करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि निदेशालय ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए एक नया फंड फ्लो ढांचा, एस.एन.ए-स्पर्श को सफलतापूर्वक विकसित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 450 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह एकीकृत ढांचा पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पी.एफ.एम.एस), राज्य आई.एफ.एम.एस और भारतीय रिज़र्व बैंक के ई-कुबेर सिस्टम को जोड़ता है, जिसका उद्देश्य ख़ज़ाने में नकद तरलता (कैश लिक्विडिटी) बढ़ाना और बैंक खातों में पड़े अनुपयोगी फंड को कम करना है। उन्होंने आगे कहा, “इस प्रणाली की सुविधा के लिए एक अलग एस.एन.ए-स्पर्श ख़ज़ाना बनाया गया है और राज्य द्वारा अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना (एस.ए.एस.सी.आई 2025-26) के तहत 350 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।” एक अन्य प्रमुख पहल को उजागर करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सभी पेंशनरों का केंद्रीकृत डेटाबेस बनाने और बैंकों तथा ख़ज़ाने के बीच ऑनलाइन पेंशन केस प्रोसेसिंग की सुविधा हेतु, पंजाब डेवलपमेंट कमिशन (पी.डी.सी) से परामर्श लेकर पेंशनर सेवा पोर्टल (पी.एस.पी) विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ख़ज़ाने से बैंकों को ई-पीपीओ भेजने जैसी गतिविधियों को सक्षम बनाता है और पेंशनरों को पेंशन अपडेट्स की वास्तविक समय की ट्रैकिंग, शिकायत निवारण, जीवन प्रमाणपत्र एकीकरण तथा अपडेटेशन अनुरोध जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। नए ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम (ए.एम.एस) पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ए.एम.एस सभी हितधारकों को ऑडिट रिपोर्टों तक वास्तविक समय की पहुंच प्रदान करता है और समय पर ऑडिट आपत्तियों के समाधान हेतु प्रशासनिक सचिव स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकों के ज़रिये अधिक निगरानी की सुविधा देता है। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि डी.टी.ए के भविष्य के रोडमैप में अकाउंटेंट जनरल की ऑडिट रिपोर्टों को शामिल करने की भी योजना है। वित्त मंत्री ने और जानकारी देते हुए कहा, “नई पहलों में ग़ैर-ख़ज़ाना मॉड्यूल (नॉन-ट्रेज़री मॉड्यूल) भी शामिल है, जो कि वन और लोक निर्माण विभागों द्वारा जमा कार्यों के लिए लेखा-जोखा सरल बनाने हेतु अकाउंटेंट जनरल (ए.जी) कार्यालय के समन्वय से विकसित किया गया एक ग़ैर-ख़ज़ाना लेखा प्रणाली है। इस प्रणाली के ज़रिए इन विभागों के सभी डिवीज़नों द्वारा मासिक खातों के जमा करने के कार्य को स्वचालित किया गया है।” वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सभी बिलों के लिए ई-वाउचर का उपयोग भी शुरू कर दिया है, जिससे स्टेशनरी, यात्रा और ए.जी. पंजाब को जमा कराए गए भौतिक वाउचर संभालने से जुड़ी लागत में महत्वपूर्ण कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन ई-वाउचर को स्टोर करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर खरीदकर ए.जी कार्यालय में स्थापित किया गया है। इन नई तकनीकी प्रणालियों की सराहना करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विभागीय खातों को स्वचालित करने और एस.एन.ए-स्पर्श के ज़रिए कुशल केंद्रीय फंड फ्लो सुनिश्चित करने से लेकर संपूर्ण ऑडिट और पेंशन प्रक्रियाओं को डिजिटाइज़ करने तक, ये पहलें महत्वपूर्ण बचत देंगी, जवाबदेही बढ़ाएँगी और सबसे महत्वपूर्ण, हमारे कर्मचारियों और नागरिकों को सेवा डिलीवरी में सुधार करेंगी। उन्होंने आगे कहा, “इन व्यापक डिजिटल प्रणालियों की शुरुआत के साथ, हम केवल सॉफ़्टवेयर अपग्रेड नहीं कर रहे हैं; हम अपने वित्तीय ढांचे में बुनियादी सुधार कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर एक रुपये का हिसाब रखा जाए और उसे प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाए।
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 05, 2025 08:45:20
Nurpur, Himachal Pradesh:नई क्लस्टर प्रणाली पर शिक्षा विभाग की अधिसूचना के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ का कड़ा विरोध 5 अक्टूबर को प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन और धरना रैली आयोजित की शिक्षा विभाग द्वारा 23 सितंबर 2025 को जारी की गई नई क्लस्टर प्रणाली संबंधी अधिसूचना के खिलाफ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश ने तीव्र विरोध दर्ज कराया है। संघ का कहना है कि यह अधिसूचना न केवल प्राथमिक शिक्षकों के हितों के साथ कुठाराघात है, बल्कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को भी गंभीर रूप से प्रभावित करेगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व 29 नवंबर 2023 को शिक्षा विभाग ने नए क्लस्टर निर्माण संबंधी अधिसूचना जारी की थी, जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया था। वार्ता उपरांत 13 फरवरी 2024 को संशोधित अधिसूचना जारी की गई, जिसमें क्लस्टर प्रणाली को केवल रिसोर्स शेयरिंग तक सीमित रखा गया था। साथ ही यह तय हुआ था कि – नर्सरी से कक्षा 5 तक की प्राथमिक शिक्षा का प्रशासनिक नियंत्रण मुख्य शिक्षक, केंद्रीय मुख्य शिक्षक एवं खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के पास रहेगा। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों का संचालन प्रिंसिपल के अधीन रहेगा। हालांकि 23 सितंबर 2025 को जारी नई अधिसूचना में प्राथमिक शिक्षा का संपूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण प्रिंसिपल को सौंप दिया गया है, जिसे संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के अधिकारों पर सीधा प्रहार बताया है। संघ ने कहा कि वर्ष 1984 से प्राथमिक शिक्षा का अलग ढांचा कार्यरत है, और इसी ढांचे तथा शिक्षकों की मेहनत के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश ने ASER रिपोर्ट में देशभर में पहला स्थान तथा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) में कक्षा 3 के सर्वे में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसमें प्रिंसिपलों की कोई भूमिका नहीं रही। संघ के अनुसार, नई व्यवस्था से – शिक्षा प्रणाली केंद्रीकृत होकर बोझिल हो जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आएगी। मुख्य शिक्षक, केंद्रीय मुख्य शिक्षक और खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की शक्तियां सीमित होकर उनके पद निरर्थक हो जाएंगे। दो प्रशासनिक इकाइयों के अधीन होने से भ्रम और अस्थिरता उत्पन्न होगी। संघ ने यह भी कहा कि यह अधिसूचना उस समझौते और वादों के विपरीत है, जो निदेशालय गठन के बाद 43 दिनों के संघर्ष उपरांत शिक्षा मंत्री द्वारा किए गए थे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की 141 खंड कार्यकारिणी, 12 जिला कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 5 अक्टूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के उपमंडल मुख्यालयों पर विशाल रोष रैली एवं धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को अधिसूचना वापस लेने संबंधी ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार अधिसूचना वापस नहीं लेती है तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा। बाइट - कुलदीप पठानिया जिला - अध्यक्ष (राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हिमाचल प्रदेश)
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Oct 05, 2025 08:21:12
Zirakpur, Punjab:ZEE IMPACT ਜੀ ਮੀਡੀਆ ਦੀ ਖਬਰ ਦਾ ਹੋਇਆ ਵੱਡਾ ਅਸਰ ਪਿਛਲੇ ਦਸ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਬਲਟਾਣਾ ਇਲਾਕੇ ਵਿਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਕੂੜੇ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦੀ ਖਬਰ ਨਸ਼ਰ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਹਰਕਤ ਵਿੱਚ ਆਇਆ ਅਤੇ ਹੁਣ ਬਲਟਾਣਾ ਦੀ ਮੁੱਖ ਸੜਕ ਤੇ ਲੱਗੇ ਕੂੜੇ ਦੇ ਢੇਰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਹਟਾ ਕੇ ਸਾਫ ਸਫਾਈ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ । ਬਲਟਾਣਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ 20 ਮੀਡੀਆ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਲਟਾਣਾ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵੱਲ ਜੋੜਨ ਵਾਲੀ ਮੁੱਖ ਸੜਕ ਤੇ ਪਿਛਲੇ 10 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਕੂੜੇ ਦੇ ਢੇਰ ਲੱਗੇ ਪਏ ਸੀ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਖਾਸੀ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀਆਂ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਸੀ ਜਦ ਕਿ ਹੁਣ ਜੀ ਮੀਡੀਆ ਵੱਲੋਂ ਖਬਰ ਨਸ਼ਰ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਸੜਕ ਤੋਂ ਕੂੜਾ ਸਾਫ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ । ਸੜਕ ਤੇ ਲੱਗੇ ਕੂੜੇ ਦੇ ਢੇਰ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਗੰਭੀਰ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਫੈਲਣ ਦਾ ਵੀ ਖਤਰਾ ਬਣਿਆ ਹੋਇਆ ਸੀ ਅਤੇ ਸੜਕ ਤੇ ਪਏ ਪੂੜੇ ਤੇ ਗਾਈਆਂ ਮੂੰਹ ਮਾਰਦੀਆਂ ਨਜ਼ਰ ਆਉਂਦੀਆਂ ਸੀ ਜਿਸਦੇ ਕਾਰਨ ਕਈ ਵਾਰ ਹਾਦਸੇ ਵੀ ਵਾਪਰ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਪਰ ਹੁਣ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਰਾਹਤ ਮਿਲੀ ਹੈ। WALKTHROUGH PUBLIC BITES VISUALS OLD VISUALS
1
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 05, 2025 07:39:32
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के सरहदी इलाके में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है । हालात यह है कि अब सतलुज से पानी तो चला गया । लेकिन अभी भी सरहदी इलाके के कई जमीनों में बाढ़ का पानी जमा है । किसानों का कहना है कि इस वजह से न सिर्फ उनकी जमीनो में बिजी हुई धान की फसले बर्बाद हुई । बल्कि गेहूं की बिजाई भी नहीं हो पाएगी । और उन्हें आर्थिक स्तर पर काफी नुकसान हुआ है । जिस ओर सरकार ओर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है । गांव रेते वाली भैणी, झांगड़ भैणी के रहने वाले किसान सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह और मंगा सिंह ने बताया कि बाढ़ का पानी जाने के बाद भी हालातों में सुधार नहीं हुआ है । हालात ये है कि कई जमीनों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा है । जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है । कई जगह पर कई फुट रेत जमीनों में जमा हो चुका है । जबकि कई जमीनों में मिट्टी की परत है जिसपर ट्रैक्टर भी नहीं चल पा रहे है । उन्होंने बताया कि इलाके के गांवों की सड़के टूट चुकी है । सड़कों से पत्थर बाहर आ गए है । अभी भी कई गांवों का सड़की संपर्क प्रभावित है । जिसका समाधान नहीं हो पाया है । लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को इस इलाके में बाढ़ की समस्या का पक्का समाधान करना होगा । सतलुज करीक के दूसरी और भी बांध बनाना होगा और सतलुज की खुदाई करनी होगी । ताकि आने वाले समय में ऐसी समस्याओं से उन्हें न झूझना पड़े । लेकिन अब जमीनों में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे और जमा बाढ़ का पानी उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । जिसके लिए उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।
1
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Oct 05, 2025 07:38:19
Noida, Uttar Pradesh:पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अब तक 1.66 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन : डॉ. बलजीत कौर डॉ. बी.आर. अंबेडकर पोर्टल 2025-26 के लिए खुला — पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य के अब तक 1,66,958 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत डॉ. बी.आर. अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई में बाधा महसूस न करे। इस संबंध में और जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अब तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से 20,773 विद्यार्थियों के आवेदन सत्यापित किए जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 627 विद्यार्थियों के लिए 14.95 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, जबकि 19,244 विद्यार्थियों के लिए 4.62 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र ही जारी की जा रही है। मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य सरकार द्वारा 2,37,456 विद्यार्थियों के लिए 267.54 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई थी, जो विद्यार्थियों के कल्याण के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी ढंग से की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कार्यालयी दौड़-भाग से राहत मिली है। डॉ. बलजीत कौर ने विद्यार्थियों से अपील की कि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थी अपने स्थानीय कॉलेजों के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन करें और इसका लाभ उठाकर अपनी शिक्षा जारी रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रत्येक योग्य विद्यार्थी तक छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाने और शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
KSKamaldeep Singh
Oct 05, 2025 07:20:07
Chandigarh, Chandigarh:ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਤখ਼ਤ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਣਗੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ (ਪੁਨਰ ਸੁਰਜੀਤ) ਦੇ ਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਵਰਕਿੰਗ ਕਮੇਟੀ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲ੍ਹਾ ਅਤੇ ਕੌਨੀ ਏਕਤਾ ਅਤੇ ਸਰਬੱਤ ਦੇ ਲਈ ਹੋਵੇਗੀ ਅਰਦਾਸ ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸਾਹਿਬ () ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ (ਪੁਨਰ ਸੁਰਜੀਤ) ਦੇ ਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਵਰਕਿੰਗ ਕਮੇਟੀ ਮੈਂਬਰ ਦਿਨ ਮੰਗਲਵਾਰ (7 ਅਕਤੂਬਰ) ਨੂੰ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਤਖ਼ਤ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਣਗੇ。 ਮੁੱਖ ਦਫਤਰ ਤੋਂ ਜਾਰੀ ਬਿਆਨ ਵਿੱਚ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਕਿ, ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਜੱਥੇਦਾਰ ਗਿਆਨੀ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਸਾਰੇ ਮੈਂਬਰ ਦੁਪਹਿਰ 12 ਵਜੇ ਬੁਰਜ ਬਾਬਾ ਅਕਾਲੀ ਫੂਲਾ ਸਿੰਘ ਵਿਖੇ ਇਕੱਠੇ ਹੋਣਗੇ, ਜਿਥੋਂ ਇਕੱਠਾ ਜਥਾ ਪੈਦਲ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ ਲਈ ਰਵਾਨਾ ਹੋਵੇਗਾ。 ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਜੱਥੇਦਾਰ ਗਿਆਨੀ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ "ਅਸੀਂ ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਚਰਨਾਂ ਵਿੱਚ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋ ਕੇ ਅਰਦਾਸ ਕਰਾਂਗੇ ਕਿ ਪਾਰਟੀ ਹਮੇਸ਼ਾ ਗੁਰੂ ਮਰਿਯਾਦਾ ਅਤੇ ਕੌਮੀ ਸਿਧਾਂਤਾ ''ਤੇ ਕਾਇਮ ਰਹੇ। ਪੰਥ, ਕੌਮ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲ੍ਹਾ ਲਈ ਸਦਾ ਪ੍ਰੇਰਣਾ ਲੈਂਦੀ ਰਹੇ۔" ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਾਰੇ ਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਵਰਕਿੰਗ ਕਮੇਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਤੈਅ ਸਮੇਂ ਤੇ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਦੇਰੀ ਦੇ ਬੁਰਜ ਬਾਬਾ ਅਕਾਲੀ ਫੂਲਾ ਸਿੰਘ ਵਿਖੇ ਪਹੁੰਚਣ。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top