कोलकाता में कथित सीरियल किलर सोहराब पकड़ा गया, 30 से अधिक हत्याओं में संलिप्त होने का शक
कोलकाता पुलिस ने शहर में दहशत फैलाने वाले कथित सीरियल किलर सोहराब को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि वह पिछले कई वर्षों में 30 से अधिक रहस्यमय हत्याओं से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से पुलिस की रडार पर था, लेकिन हर बार पहचान बदलकर बच निकलता था। हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उसकी गतिविधियों, लोकेशन हिस्ट्री और पुराने मामलों की जांच को तेज कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप साबित होते हैं, तो यह हाल के समय का सबसे बड़ा आपराधिक खुलासा होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|