Back
खानाकुल में पेड़ के नीचे पाठशाला: प्रवासी मजदूर बच्चों को शिक्षा की रोशनी
DSDIBYENDU SARKAR
Jan 08, 2026 06:38:08
Arambag, West Bengal
आरामबाग: 08 जनवरी
--------------------------------------------
एक ओर जहाँ आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की थाली में खाना नहीं है, पोषण की चोरी हो रही है, और प्रति बच्चे आवंटन बेहद मामूली है— वहीं दूसरी ओर एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। मानवीय पहल के तहत खानाकुल के रामनगर अतुल विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमित आढ्य ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उनकी इस मानवीय पहल से क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं。
इस बंगाल से काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों को कई सवालों और परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्हें कई तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। ऐसे में उन्हीं दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के छोटे-छोटे बेटे-बेटियों के साथ खड़े होकर अमित बाबू ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है। वे इस स्कूल के प्रधान शिक्षक हैं。
हालाँकि अमित बाबू का साफ कहना है कि खानाकुल के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के हार्दिक सहयोग के बिना यह पहल सफल नहीं हो पाती। यहाँ तक कि स्थानीय ईंट-भट्ठा मालिक भी इस महान पहल में आगे आए हैं।
दूसरे राज्यों से आए आदिवासी प्रवासी मजदूरों के बच्चों तक आज भी शिक्षा की रोशनी नहीं पहुँच पाई है। वे नहीं जानते कि अक्षर क्या होता है, पढ़ना-लिखना क्या होता है। साल के सात–आठ महीने वे इस राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आते हैं। कोई ईंट-भट्ठों में काम करता है, तो कोई धान काटने के समय, आलू बोने और निकालने के समय इन इलाकों में आता है। यहीं अस्थायी तंबू लगाकर वे दिन गुजारते हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा उपेक्षित रह जाते हैं दूधमुंहे बच्चे। न शिक्षा है, न संस्कारों की कोई सीमा। इसलिए इन दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों का हौसला बढ़ाने, उनके बच्चों को भाषा सिखाने और शिक्षा की रोशनी देने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
उनकी शिक्षा के लिए “पेड़ के नीचे पाठशाला” शुरू की गई। ये मूलतः आदिवासी हैं, इसलिए उन्हें संथाली भाषा यानी ओलचिकी भाषा सिखाई जाएगी। साथ ही बिल्कुल प्रारम्भिक स्तर पर बंगाली, गणित और अंग्रेज़ी भी सिखाई जाएगी। इससे ये सभी बहुत खुश हैं।
जानकारी मिली है कि कुछ बच्चे बिहार के अलग-अलग इलाकों से आए हैं और कुछ झारखंड से। विभिन्न ईंट-भट्ठों और अन्य कामों के लिए उन्हें यहाँ लाया जाता है। फिलहाल सात शिक्षक-शिक्षिकाएँ, जिन्हें ओलचिकी भाषा आती है, वे रविवार को कक्षाएँ लेंगी। ये सभी खानाकुल के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाते हैं और अमित बाबू की इस पहल से खुश होकर तुरंत तैयार हो गए।
प्रारंभिक चरण में लगभग 70 प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चों को इस पाठशाला में पढ़ाया जाएगा। खानाकुल के इस स्कूल की पहल से कृष्णनगर इलाके में घरेलू माहौल में “पेड़ के नीचे पाठशाला” की शुरुआत हुई। यह गर्व की बात है कि इस क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी परिवारों के बच्चों को शिक्षा की रोशनी मिलेगी।
इस इलाके के एक ईंट-भट्ठे में लगभग 70 परिवार काम करते हैं, जिनके बच्चे उपेक्षित हैं। सर्दी, गर्मी और बरसात—किसी मौसम में उन्हें न ठीक से कपड़े मिलते हैं, न खाना। शिक्षा की रोशनी न होने के कारण उन्हें स्कूल और किताबों से जोड़ने के लिए यह मानवीय पहल की गई।
अतुल विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमित आढ्य कहते हैं कि खानाकुल के अन्य स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के हार्दिक सहयोग से ही यह पहल सफल होने जा रही है। वे परिवार बहुत खुश हैं, क्योंकि बंगाल में वे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। वे निश्चिंत होकर काम करते हैं, कोई खतरा नहीं होता—यह भी हमारी बड़ी उपलब्धि है।
प्रवासी मजदूर परिवारों के बच्चे— अमर भूमिच, साहिल भूमिच, कृष्णा शाय, अनिता चौहान—“पेड़ के नीचे पाठशाला” में आए हैं। उन्हें भी नहीं पता कि वे आगे चलकर कितने समृद्ध होने वाले हैं। बच्चों तक ज्ञान की रोशनी पहुँचाने की अमित बाबू की यह पहल एक मिसाल बनकर रहेगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NGNakibUddin gazi
FollowJan 09, 2026 04:25:100
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJan 09, 2026 04:24:580
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJan 09, 2026 04:24:360
Report
GBGovindram Bareth
FollowJan 09, 2026 04:24:090
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJan 09, 2026 04:23:420
Report
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJan 09, 2026 04:22:320
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 09, 2026 04:22:200
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowJan 09, 2026 04:22:010
Report
RKRupesh Kumar
FollowJan 09, 2026 04:21:440
Report
SPSohan Pramanik
FollowJan 09, 2026 04:21:040
Report
MDMahendra Dubey
FollowJan 09, 2026 04:19:510
Report
0
Report
KSKamal Solanki
FollowJan 09, 2026 04:18:300
Report
SKSantosh Kumar
FollowJan 09, 2026 04:17:540
Report