Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar244712

रामनगर में 72-फुट पुतलों का दहन आज, कोर्ट आदेशानुसार आतिशबाजी पर रोक

SKSATISH KUMAR
Oct 02, 2025 12:32:03
Jaspur, Uttarakhand
लोकेशन रामनगर स्लग रामनगर में आज होगा रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन हाई कोर्ट के आदेशों का होगा पालन एंकर आपको बता दे कि गुरुवार को रामनगर व आसपास के इलाकों में दशहरा पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं इस अवसर पर कोसी रोड स्थित पायते वाली रामलीला के तत्वाधान में एमपी इंटर कॉलेज के के Kerala मैदान में आज शाम को रावण एवं मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाएगा रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर गोयल ने बताया कि इस वर्ष यह दोनों पुतले 72-72 फुट के बनाए गए हैं जिनका दहन आज शाम 6:30 बजे किया जाएगा इससे पहले राम रावण के बीच होने वाला युद्ध भी आकर्षण का केंद्र रहेगा उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद एमपी इंटर कॉलेज में इस वर्ष फिर से रामलीला कमेटी को पुतला दहन की अनुमति दी गई है उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा तथा इन पुतलों में किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी एवं केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय रथ यात्रा नगर में निकाली जाएगी उन्होंने सभी लोगों से दशहरा मेला मैदान में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 02, 2025 15:32:45
Nagaur, Rajasthan:परबतसर मूर्ति विसर्जन कर लोट रहे श्रद्धांलुओं पर मधुमखियो का हमला। करीब 20- 40 बच्चो, पुरषों, महिलाओ को लाया गया उपजिला अस्पताल। सभी की हालात स्थिर परबतसर - विजयादशमी पर परबतसर के छिपोलाई तालाब मे मूर्ति विसर्जन कर लोट रहे श्रद्धांलुओं पर अचानक मधुमखीयो ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की शाम करीब 5 बजे छिपोलाई तालाब मे माताजी की विसर्जन कर डीजे के साथ वापस लोट रहे थे इसी दरमियान मधुमखीयो ने अचानक हमला कर दिया। आनन फानन मे 108 व अन्य वाहनों की मदद सें तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार दिया। श्रद्धांलुओं की इस भीड़ मे छोटे छोटे बच्चे, पुरुष व महिलाए भी शामिल है। वही सूचना मिलने नगरपालिका अध्यक्ष सहित श्रद्धांलुओं के परिवार हॉस्पिटल पहुचे।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 02, 2025 15:32:35
Jaipur, Rajasthan:हरमाड़ा जयपुर JDA की नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में धरना नींदड़ बचाओ आंदोलन के तहत 315 वें दिन भी धरना जारी नींदड़ के ग्रामीणों ने सरकार रूपी रावण दहन का किया दहन नींदड़ में जमीन अवाप्ति के विरोध में चल रहा हैं अनिश्चितकालीन धरना विगत 10 माह से किसानों का लगातार हैं जारी धरना किसान अपनी पुश्तैनी ज़मीन को बचाने के लिए दे रहे धरना एंकर-जयपुर के हरमाड़ा में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। नींदड़ बचाओ आंदोलन के तहत गुरुवार को धरने का 315वां दिन रहा। ग्रामीणों ने इस मौके पर प्रतीकात्मक रूप से सरकार रूपी रावण का दहन किया और अपनी नाराजगि जाहिर की। किसानों का कहना है कि वे अपनी पुश्तैनी जमीन को हर हाल में बचाएंगे। करीब 10 माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार बिना सहमति के जमीन का अवाप्ति कर रही है, जिससे हजारों परिवारों का भविष्य संकट में आ जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।...धरने का नेतृत्व कर रहे डॉ. नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा दुर्घाग है कि आज की राजस्थान सरकार और जेडीए इन्हीं किसानों और कॉलोनिवासियों की पुश्तैनी ज़मीन को हड़पना चाहती है। सरकार जनता से संवाद करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। आज 315 दिन बीत गए, लेकिन किसी नुमाइंदे ने किसानों से बातचीत तक नहीं की।。 बाइट डॉ नागेंद्र सिंह, संयोजक,समिति
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 02, 2025 15:30:37
Nuh, Haryana:नूंह जिले में दशहरा धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व बड़े ही उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और रामलीला मंचन के बाद रावण दहन किया गया। दशहरे के मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने इस पर्व का आनंद लिया। जैसे ही मैदान में रावण का पुतला जलाया गया, पूरे माहौल में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। आतिशबाजी और पटाखों ने रात को रोशनी से भर दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें इससे सीख लेकर समाज में बुराईयों को समाप्त करना चाहिए। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नूंह जिले में दशहरा पर्व ने एक बार फिर लोगों को एकजुट कर दिया और त्योहार की खुशियां सभी ने मिलकर मनाई।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 02, 2025 15:21:07
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में दशहरा उल्लास के साथ मनाया गया। रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ। रामलीला समिति पायते वाली रामलीला कोसी रोड के तत्वाधान में MP इंटर कॉलेज क्रिकेट मैदान में राम-रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का दर्शकों ने आनंद लिया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भगवान राम की पूजा कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रावण और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय यात्रा पूरे नगर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई। मेले की सुरक्षा पुख्ता की गई थी; एसडीम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे मेले की निगरानी पर जमे रहे। मेले का शुभारम्भ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top