Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

ओवैसी ने Prophet के परिवार से जुड़ा सवाल किया; दो लोगों को 1000 रुपये नकद इनाम

DSDM Seshagiri
Oct 02, 2025 15:31:44
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: During a public meeting on October 2 in Jubilee Constituency ahead of the upcoming by-election, AIMIM president Asaduddin Owaisi engaged the gathering with questions about the family of Prophet Muhammad. He asked the crowd to name the Prophet’s grandfather, and two individuals who answered correctly were rewarded with ₹1,000 each in cash. While handing out the reward, Owaisi remarked in a lighter tone: “Sab bolenge ke elections aarai bolkar paise dera, lekin agar elections mein koi aur aapko paise dera toh zaroor lelo aap.” In his address, Owaisi further stressed that true love for the Prophet comes through knowledge and practice, not just slogans. He urged Muslims to remain disciplined and abide by the law during any form of protest, emphasizing the importance of peaceful conduct.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Oct 02, 2025 17:16:54
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 17:15:45
Jasa, Bihar:मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में रावण दहन का भव्य आयोजन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण, फायर ब्रिगेड की सतर्कता, सत्य की जीत का संदेश。 मोहनिया के दुर्गा पड़ाव मोहनिया में कड़ी सुरक्षा के बीच रावण दहन का भव्य और शांतिपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। लाखों श्रद्धालु यहां इस परंपरा को देखने के लिए मौजूद थे। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और एसडीएम अनिरुद्ध पांडे के नेतृत्व में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। फायर ब्रिगेड विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही, और रावण दहन से पहले लगाए गए सभी पटाखों का निरीक्षण किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और भीड़ को रावण से सुरक्षित दूरी पर रखा गया था। इस व्यवस्था के कारण यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा。 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलताप्रवण संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। मंदिर प्रबंधन के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रावण दहन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और आम जनता के लिए भी यह संदेश है कि सत्य की सदैव जय होती है। इस भव्य रावण दहन कार्यक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को एकजुट किया, बल्कि सत्य और नैतिकता के महत्व को भी रेखांकित किया। यहां की यह आपसी सौहार्द्र और अनुशासित व्यवस्था इस पावन पर्व को यादगार बनाती है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 02, 2025 17:15:32
Bihar:समस्तीपुर के घटहो थाने में शराबी युवक का हंगामा, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमले का आरोप। मेडिकल के दौरान भी जमकर किया हंगामा, दो सिपाही घायल, पुलिस ने रावण दहन देखने जाने के दौरान किया था गिरफ्तार। समस्तीपुर जिले के घाटहो थाना पर एक शराबी पर थाने में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ का आरोप लगा है। आरोपी को घटहो थाने की पुलिस मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाई तो शराबी ने जमकर हंगामा की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए इस दौरान उसके द्वारा शराबबंदी पर भी सरकार पर खूब हमला किया। शराबी ने हंगमा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी के द्वारा शराब पी लिया जाता है तो उसे हाजत में बंद कर दिया जाता है यही तो सुशासन की सरकार है हम लोग रावण देखने के लिए जा रहे थे इस दौरान शराब पिए हुए थे लेकिन पुलिस ने पुलिस टीम पर हमले के आरोप में मुझे गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले पुलिस के द्वारा गाड़ी से निकालकर हम लोगों के साथ मारपीट किया। फिर पकड़कर हाजत में बंद कर दिए।हमलोग चार लोग थे जिसमे तीन को छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। शराबी युवक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। मेडिकल कराने के लिए आई पुलिस टीम के एसआई हरेंद्र साह का बताना है कि शराब पीने के आरोप में इसकी गिरफ्तारी की गई है। यह थाने पर तोड़फोड़ और हंगामा किया है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 02, 2025 17:02:35
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में सत्य की असत्य पर विजय का पर्व दशहरा आज पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । तस्वीरों में देख सकते हैं कि डिंडोरी के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया गया । यहां पहले भगवान राम और रावण का युद्ध हुआ। भगवान श्रीराम ने अपने एक बाण से प्रहार कर रावण का अंत कर दिया। रावण दहन का ये दृश्य देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। हर तरफ जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व धूमधाम से मनाया। रावण दहन के बाद प्रतिमाएं भव्य नगर भ्रमण के लिए रवाना हुईं, जहां चल समारोह का आयोजन किया गया। नर्मदा तट पर दुर्गा विसर्जन देर रात तक चलता रहा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 02, 2025 17:01:57
Karauli, Rajasthan:करौली में 19 साल बाद हुआ विजयदशमी उत्सव,51 फीट के रावण का हुआ दहन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं। यह आयोजन मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान, करीब 51 फीट ऊंचे अधर्म रूपी दशानन रावण के पुतले का दहन कर भगवान राम की सत्य पर जीत का उद्घोष किया गया। विजयदशमी के इस खास अवसर को नगर परिषद ने विशेष लाइटिंग और शानदार आतिशबाजी के साथ यादगार बना दिया। आयोजन स्थल पर भगवान राम का दरबार सजाया गया, जिसकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। करौली में यह उत्सव 2006 के बाद पहली बार आयोजित हुआ है, जिसने शहरवासियों में नया उत्साह भर दिया। आयोजन में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रोहिणी देवी, नगर परिषद सभापति डॉक्टर राजरानी शर्मा, भाजपा नेता सुशील शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, पूर्व विधायक की पुत्रवधू गौरांबी, और लोकसभा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव शामिल थे। प्रशासनिक अमले से जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसडीम और कार्यवाहक आयुक्त प्रेम राज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से करौली एसपी लोकेश सोनवाल, एएसपी गुमनाराम, थाना अधिकारी की निगरानी में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा, जिसने हजारों की भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 02, 2025 17:01:40
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक विजयदशेमी का त्यौहार सवाई माधोपुर जिले में बडे ही धुमधाम के साथ मनाया गया । इस दौरान दशहरा मैदान एंव शहर के रामलीला मैदान में रावण दहन किया गया । बजरिया स्थित मानटाउन रामलीला मैदान से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे दशहरा मैदान पहुॅची । शौभायात्रा में श्रीराम ,लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान , रावण और मेघनाथ की बडी ही मनमौहक सजीव झाॅकिंयाॅ सजाई गई । साथ ही शौभायात्रा में अखाडेबाजों ने अपनी हेरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया । इस दौरान स्थानिय लोगों ने भगवान श्री राम का जगह जगह पर स्वागत किया ओर पूजा अर्चना की । सवाई माधोपुर में नगर परिषद द्वारा विजय दशमी के अवसर पर तीन दिवसीय विजय दशमी महोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । शहर के दशहरा मैदान पर रावण दहन हुवा । रावण दहन से पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, जिला कलेक्टर कानाराम, नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सांमरिया, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शोभायात्रा के दशहरा मैदान पहुंचने पर श्रीराम , लक्ष्मण ,सीता माता और हनुमानजी की पूजा अर्चना की ,जिसके बाद शुरू हुवा राम रावण युद्ध ,जो रावण दहन के साथ समाप्त हुआ । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक रावण दहन पर रावण तो जल गया । मगर पिछे छोड गया काम ,क्रोध ,मोह ,माया ,स्वर्थ, ईरश्या, द्ववेश ,भेदभाव ,जलन जैसे रावण जो आज के समय में हर ईन्सान में मौजुद है । असली रावण दहन उस वक्त होगा जब लोग एक दुसरे के बारे में सौंचेंगें । एक दुसरे के हितों का ध्यान रखेंगें, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक विजयदशमी का त्यौहार रावण दहन के साथ यही दशार्ता है की जो बुराईयाॅ हमारे अन्दर है उन पर भी लोग विजय पाऐं । इस बार जहां सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा दशहरा मैदान पर 40 फुट का रावण ,मेघनाथ और कुम्भकरण का पुतला बनवाया था । रवाण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी का नजारा देखनें को मिला । रावण दहन के समय दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिये बडी संख्या में स्थानिय लौग मौजुद रहे । साथ ही तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर परिसद अधिकारी और जनप्रतिनिधी भी मौजुद रहे । सुरक्षा की दृस्टी से पुलिस व्यवस्था चाक चैबंद नजर आई ।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top