Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

हाथरस में रावण दहन, पॉलिटेक्निक मैदान में भारी भीड़; आगरा रोड पर जाम

SKSumit Kumar
Oct 02, 2025 15:20:19
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस में रावण का दहन हुआ पॉलिटेक्निक मैदान में हुआ रावण दहन रावण दहन के दौरन रही भारी भीड़ आगरा रोड पर बनी जाम की स्थिति
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSandeep Mishra
Oct 02, 2025 17:02:35
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी में सत्य की असत्य पर विजय का पर्व दशहरा आज पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । तस्वीरों में देख सकते हैं कि डिंडोरी के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया गया । यहां पहले भगवान राम और रावण का युद्ध हुआ। भगवान श्रीराम ने अपने एक बाण से प्रहार कर रावण का अंत कर दिया। रावण दहन का ये दृश्य देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। हर तरफ जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व धूमधाम से मनाया। रावण दहन के बाद प्रतिमाएं भव्य नगर भ्रमण के लिए रवाना हुईं, जहां चल समारोह का आयोजन किया गया। नर्मदा तट पर दुर्गा विसर्जन देर रात तक चलता रहा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 02, 2025 17:01:57
Karauli, Rajasthan:करौली में 19 साल बाद हुआ विजयदशमी उत्सव,51 फीट के रावण का हुआ दहन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं। यह आयोजन मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान, करीब 51 फीट ऊंचे अधर्म रूपी दशानन रावण के पुतले का दहन कर भगवान राम की सत्य पर जीत का उद्घोष किया गया। विजयदशमी के इस खास अवसर को नगर परिषद ने विशेष लाइटिंग और शानदार आतिशबाजी के साथ यादगार बना दिया। आयोजन स्थल पर भगवान राम का दरबार सजाया गया, जिसकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। करौली में यह उत्सव 2006 के बाद पहली बार आयोजित हुआ है, जिसने शहरवासियों में नया उत्साह भर दिया। आयोजन में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रोहिणी देवी, नगर परिषद सभापति डॉक्टर राजरानी शर्मा, भाजपा नेता सुशील शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, पूर्व विधायक की पुत्रवधू गौरांबी, और लोकसभा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव शामिल थे। प्रशासनिक अमले से जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसडीम और कार्यवाहक आयुक्त प्रेम राज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से करौली एसपी लोकेश सोनवाल, एएसपी गुमनाराम, थाना अधिकारी की निगरानी में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा, जिसने हजारों की भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 02, 2025 17:01:40
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक विजयदशेमी का त्यौहार सवाई माधोपुर जिले में बडे ही धुमधाम के साथ मनाया गया । इस दौरान दशहरा मैदान एंव शहर के रामलीला मैदान में रावण दहन किया गया । बजरिया स्थित मानटाउन रामलीला मैदान से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे दशहरा मैदान पहुॅची । शौभायात्रा में श्रीराम ,लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान , रावण और मेघनाथ की बडी ही मनमौहक सजीव झाॅकिंयाॅ सजाई गई । साथ ही शौभायात्रा में अखाडेबाजों ने अपनी हेरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया । इस दौरान स्थानिय लोगों ने भगवान श्री राम का जगह जगह पर स्वागत किया ओर पूजा अर्चना की । सवाई माधोपुर में नगर परिषद द्वारा विजय दशमी के अवसर पर तीन दिवसीय विजय दशमी महोउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । शहर के दशहरा मैदान पर रावण दहन हुवा । रावण दहन से पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, जिला कलेक्टर कानाराम, नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सांमरिया, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शोभायात्रा के दशहरा मैदान पहुंचने पर श्रीराम , लक्ष्मण ,सीता माता और हनुमानजी की पूजा अर्चना की ,जिसके बाद शुरू हुवा राम रावण युद्ध ,जो रावण दहन के साथ समाप्त हुआ । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक रावण दहन पर रावण तो जल गया । मगर पिछे छोड गया काम ,क्रोध ,मोह ,माया ,स्वर्थ, ईरश्या, द्ववेश ,भेदभाव ,जलन जैसे रावण जो आज के समय में हर ईन्सान में मौजुद है । असली रावण दहन उस वक्त होगा जब लोग एक दुसरे के बारे में सौंचेंगें । एक दुसरे के हितों का ध्यान रखेंगें, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक विजयदशमी का त्यौहार रावण दहन के साथ यही दशार्ता है की जो बुराईयाॅ हमारे अन्दर है उन पर भी लोग विजय पाऐं । इस बार जहां सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा दशहरा मैदान पर 40 फुट का रावण ,मेघनाथ और कुम्भकरण का पुतला बनवाया था । रवाण दहन के दौरान शानदार आतिशबाजी का नजारा देखनें को मिला । रावण दहन के समय दशहरा मैदान पर रावण दहन को देखने के लिये बडी संख्या में स्थानिय लौग मौजुद रहे । साथ ही तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर परिसद अधिकारी और जनप्रतिनिधी भी मौजुद रहे । सुरक्षा की दृस्टी से पुलिस व्यवस्था चाक चैबंद नजर आई ।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 02, 2025 17:01:14
Panna, Madhya Pradesh:अपडेट मौके पर पहुंची पन्ना SP निवेदिता नायडू ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है । सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य माध्यम से जांच की जा रही है। आरोपी ड्राइवर की पहचान कर ली गई है । वाहन जप्त कर लिया गया है। बिग ब्रेकिंग पन्ना दुर्गा मूर्ति विसर्जन के जलसे के दौरान हादसा , दो दर्जन से अधिक घायल , पवई में कोहराम मचा तेज रफ्तार बोलेरो ने चलते जुलूस को रौंदा , ड्राइवर फरार , विधायक सहित अधिकारी मौके पर घायलों को कटनी और जबलपुर भेजा गया है । कटनी जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। पवई में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो चालक ने तेज़ रफ्तार में जुलूस को रौंद डाला। इस दर्दनाक घटना में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से लगभग 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुँचाया गया, जहाँ से गंभीर घायलों को कटनी रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहित विधायक सीएचसी पवई पहुँच गए हैं । पवई में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 02, 2025 17:00:32
Jaipur, Rajasthan:Anchor::गांधी जयंती के मौके पर कलक्टरेट परिसर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया। सेवा पखवाड़े-2025 के तहत हुए इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान सभी ने अपने-अपने कक्षों की सफाई कर जाले हटाए, डस्टिंग की, धूल-मिट्टी साफ की और अभिलेखों को सुव्यवस्थित किया। साथ ही अनुपयोगी कागज और सामग्री हटाकर कार्यालय को स्वच्छ व सुसज्जित बनाया गया। कलक्टरेट प्रांगण, गलियारों और खुले क्षेत्रों की भी सामूहिक सफाई की गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन कर कर्मचारियों ने उनके स्वच्छता संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। सभी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित यह गतिविधि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उस परिकल्पना को साकार करती है, जिसमें स्वच्छता को समाज और प्रशासन की प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया गया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top