CM हेल्पलाइन पर धामी सख्त, 'अधिकारी तय समय पर करें जन शिकायतों का समाधान, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई', करप्शन में लिप्त रहने वाले बचेंगे नहीं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के भीतर हर हाल में किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धामी ने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारी किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद का माध्यम है, इसलिए इसकी विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को गंभीरता से शिकायतें निपटाने के निर्देश दिए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|