हल्द्वानी : रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामला, सर्वे शुरू
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण से जुड़े सर्वे का काम आज से शुरू हो गया। रेलवे ने 30 हेक्टेयर भूमि की मांग की है और इसके लिए प्रशासनिक सहयोग मांगा है। सर्वे के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें राजस्व विभाग, नगर निगम और बाल विकास की टीमें शामिल हैं। यह सर्वे घर-घर जाकर किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। दस्तावेज प्राप्त करने के बाद, यह पता लगाया जाएगा कि कितने परिवार प्रभावित हैं और अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|