Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar249401

लक्सर गन्ना समिति की बैठक हंगामे के कारण स्थगित, मिल शुरू होने की संभावना बनी

KKKARAN KHURANA
Oct 16, 2025 06:35:12
Haridwar, Uttarakhand
खबर लक्सर से है। लक्सर में गन्ना विकास समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बताया जा रहा है कि बैठक में दूसरे क्षेत्र का एक नेता और डायरेक्टरों के अलावा कई अन्य बाहरी लोग भी शामिल हो गए। इस पर गन्ना समिति के उप सभापति और कुछ डायरेक्टर्स भड़क उठे और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौर में बहसबाजी हुई और हाथापाई तक नौबत आ गई थी। बोर्ड सदस्य अनुराग भी बैठक से चले गए। समिति सचिव सूरजभान ने बताया कि हंगामे और बहिष्कार के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया। आपको बता दे कि बैठक में गन्ना मिल और किसानों से संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, क्योंकि अगले महीने शुगर मिल शुरू होने की संभावना है। लेकिन बैठक के हंगामे की भेंट चढ़ जाने से मामला अधर में लटक गया।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Oct 16, 2025 10:36:51
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा से नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए आज ढाई बजे बलिया के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह अपनी पत्नी और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी के साथ बाढ़ ब्लॉक भवन पहुंचे। उनकी पत्नी वीणा देवी राजद से सिम्बल लेने के बाद पटना से नामांकन के लिए यहां पहुंच गई हैं। उनके साथ हजारों समर्थकों का काफिला भी साथ चल रहा था। ब्लॉक भवन पहुंचने पर उन्होंने अपने समर्थकों को नारेबाजी करने से रोका। उन्होंने कहा कि फूल माला से नहीं, वोट से जवाब देना है। मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह की चुनौती पर उन्होंने कहा कि कोई बाहुबली नहीं होता है। राजनीति में जनता ही बाहुबली होती है। सब जनता मालिक है। वही तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा। वहीं राजद के एमएलसी कार्तिकेय सिंह ने कहा कि इस बार राजद की लहर है। मोकामा में भी राजद ही जीतेगा। मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मोकामा विधानसभा इस बार दो बाहुबलियों के चुनावी मैदान में होने के कारण सुर्खियों में है। बाइट सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद कार्तिकेय सिंह, एमएलसी, राजद
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 16, 2025 10:36:02
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Oct 16, 2025 10:35:25
Sakti, Chhattisgarh:सक्ती जिला के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागवार योजनाओं, राजस्व प्रकरणों, लोकसेवा गारंटी एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने विभागीय कार्यों की धीमी गति और लापरवाही पर नाराज़गी व्यक्त की थी; उन्होंने कहा कि जनता को पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के उपरांत कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जिसमें मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार को भोथिया से डभरा, सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार को जैजैपुर से भोथिया, संजय मिंज तहसीलदार को डभरा से जैजैपुर भेजा गया है; वही बालेश्वर राम अपर कलेक्टर डभरा को जिला कार्यालय सक्ती, विनय कुमार कश्यप डिप्टी कलेक्टर को जिला कार्यालय सक्ती से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी डभरा का दायित्व दिया गया है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 16, 2025 10:35:07
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात उडान दिव्यांग फाउंडेशनच्या दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी तब्बल साडेतीन लाख पणत्या, 10 टन एवढी गिफ्ट स्वतःच्या हाताने बनवली. दिवाळीच्या पार्श्वभूमीवर फाउंडेशनच्या वतीने दिव्यांग विद्यार्थी आत्मनिर्भर, रोजगार क्षम होण्यासाठी उपक्रम राबविला जाऊन आला आहे. तब्बल वर्षभरापासून दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी तयार केलेली ड्रायफूटची गिफ्ट तसेच सजवलेल्या पणत्यांना नागरिकांकडून चांगला प्रतिसाद मिळत आहे. दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी तयार केलेल्या वस्तूंनी विक्रीतून मिळालेले पैसेचा एक भाग संस्थेसाठी तर एक भाग विद्यार्थ्यांच्या खात्यावर जमा केला जाणार असल्याचे संचालिका हर्षाली चौधरी यांनी सांगितले. स्वतःच्या हाताने वस्तू बनवत असल्याचा मोठा आनंद दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी बोलताना व्यक्त केला आहे
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Oct 16, 2025 10:34:55
Balotra, Rajasthan:बालोतरा। मेहनत और लगन से किस्मत को बदला जा सकता है — यह साबित किया है बालोतरा निवासी जितेंद्र गहलोत पुत्र ओमप्रकाश गहलोत ने। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा बुधवार देर रात घोषित RAS 2023 परीक्षा के फाइनल परिणाम में जितेंद्र ने 295वीं रैंक प्राप्त कर बालोतरा जिले का नाम गौरवान्वित किया है। तीसरे प्रयास में मिली सफलता जितेंद्र ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था। दो बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता का परचम लहराया। घर पर 8–10 घंटे की पढ़ाई से पाई सफलता दैनिक भास्कर से बातचीत में जितेंद्र गहलोत ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था। कक्षा 10वीं में मेरिट में आने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि सिविल सेवा ही उनका लक्ष्य रहेगा। बिना किसी कोचिंग के सहारे उन्होंने घर पर रोजाना 8 से 10 घंटे अध्ययन किया और आज उस मेहनत का फल मिला है। जितेंद्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और पूरे परिवार को दिया। पिता जनरेटर मिस्त्री, मां गृहिणी जितेंद्र के पिता ओमप्रकाश गहलोत पिछले 40–41 वर्षों से बालोतरा शहर में जनरेटर मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी मां गृहिणी हैं। परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। वहीं, जितेंद्र के काका की बेटी वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। परिवार और शहर में खुशी का माहौल जितेंद्र की सफलता की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। बालोतरा शहर में भी लोग इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। जितेंद्र की यह सफलता इस बात की मिसाल है कि सीमित साधनों के बावजूद यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो हर सपना साकार किया जा सकता है।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Oct 16, 2025 10:34:11
Pakhanjur, Chhattisgarh:गरीबों के हक पर डाका डालने वाला एक बड़ा राशन घोटाला सामने आया है। पखांजूर इलाके के ग्राम पंचायत धरमपुर के राशन दुकान से 140 क्विंटल चावल की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की जांच में यह बात सामने आई कि यह चावल हितग्राहियों को वितरण किए बिना गायब कर दिया गया। दरअसल, जी न्यूज ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि दुकान संचालक गरीबों से दो-दो बार अंगूठा लगवाकर उनके राशन कार्ड में राशन की एंट्री तो कर देता था, लेकिन वास्तविक वितरण नहीं किया जाता था। अंदरूनी क्षेत्र होने के कारण हितग्राही इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाते थे। शासन ने तीन महीने का राशन दिया था, लेकिन संचालक ने केवल दो महीने का राशन बांटकर एक महीने का अनाज खुद हड़प लिया। जब खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो 140 क्विंटल चावल गायब मिला।हालांकि अधिकारी कार्रवाई की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन जांच के एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। अब देखना यह है कि गरीबों के हक पर डाका डालने वाले इस संचालक पर प्रशासन कब तक एक्शन लेता है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 16, 2025 10:32:03
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के अफीम कार्यालय में प्रतापगढ़ और छोटी सादड़ी खंडों के अफीम बंदोबस्त का कार्य अंतिम दौर में है। इस बार केंद्र सरकार की नई अफीम नीति के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते किसानों में उत्सुकता के साथ-साथ निराशा का माहौल भी देखने को मिल रहा है। प्रतापगढ़ खंड के जिला अफीम अधिकारी एच.एल. वर्मा ने बताया कि इस बार गम और सीपीएस पद्धति के तहत कुल 5473 किसानों को अफीम के पट्टे जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी नई अफीम नीति के अंतर्गत इस वर्ष किसी भी प्रकार के पुराने या रुके हुए पट्टे जारी नहीं किए गए हैं। अधिकारी के अनुसार, जीपीएस पद्धति में इस बार किसानों को पहले की तरह दस आरी के बजाय केवल पांच आरी के पट्टे दिए गए हैं। वहीं, कुछ किसानों ने पिछले वर्षों में बेहतर औसत उत्पादन दिया था, इसलिए उन्हें गम पद्धति के पट्टे प्रदान किए गए हैं। यह बदलाव सरकार की उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है। हालांकि, वर्षों से प्रतीक्षित पुराने पट्टे जारी नहीं होने और सीपीएस पद्धति में रकबा कम किए जाने से किसानों में निराशा का माहौल है। कई किसान अफीम उत्पादन की सीमाओं को घटाने और नई नीतियों की सख्ती को लेकर असंतोष जता रहे हैं। किसानों का कहना है कि कम रकबे के कारण उनकी आय पर असर पड़ रहा है और पुराने पात्र किसानों को पुनः अवसर नहीं मिल पा रहा। वहीं प्रशासन का कहना है कि नई नीति का उद्देश्य पारदर्शिता, तकनीकी सुधार और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करना है। अफीम बंदोबस्त का कार्य अब अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर विभाग अंतिम सूची जारी करेगा।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 10:31:54
Khutbhar, Khajani, Uttar Pradesh:खजनी गोरखपुर मार्ग पर स्थित खजनी थाना क्षेत्र के छपियां बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई बनाने वाले कारखाने में छापेमारी कर 50किलो नकली मिलावटी छेना और 25किलो पनीर नष्ट कर नमूने को जांच के लिए भेज दिया है।खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डाॅ.सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम के द्वारा खजनी गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित छपियां बाजार में एक मिठाई बनाने वाले कारखाने में छापेमारी की गई,विभाग को सूचना मिली थी कि इस कारखाने में बड़े पैमाने पर नकली छेने की मिठाईयां,रसगुल्ले तथा पनीर का निर्माण किया जाता है,सूचना के आधार पर टीम के साथ औचक जांच में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा के पहुंचते ही वहां पर मौजूद कर्मचारी भागने लगे टीम ने मौके पर एल्यूमीनियम के बड़े भगौनों में बन रही 50किलो छेना 25किलो पनीर नष्ट किए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top