Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun249201

ऋषिकेश शिवपुरी बंजी जंपिंग हादसा: टीन शेड पर गिरा युवक, घायल

ASAmit Singh01
Nov 13, 2025 14:52:45
Rishikesh, Uttarakhand
सलग : शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा, टीन की छत पर गिरा युवक, रोमांच का सफर जोखिम में बदला एंकर : ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक चोटिल हो गया। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शिवपुरी स्थित बंजी जंपिंग के दौरान युवक टीन की छत पर गिर गया। मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। युवको को चोट आई है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बंजी जंपिंग करवाने वाली कंपनी की ओर से बताया गया कि गुड़गांव निवासी करीब 24 वर्षीय युवक उनके यहां बंजी जंपिंग करने आया था, जो किसी कारण से पास में बने एक टीन शेड के ऊपर गिर गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है। वहीं तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है。
136
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Nov 13, 2025 16:17:57
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में दारू पार्टी के दौरान दिन दहाड़े घर आए लोगों ने अपने रिश्तेदार की बिजली के तार से गला दबाकर हत्या कर दी और बेटे के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले मृतक रमेश प्रजापति के रिश्तेदारी में शादी समारोह का आज आयोजन था। उसके परिवार वाले समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश और उसका बेटे प्रियांशु मौजूद था। तभी शादी में शामिल होने रिश्तेदार तीन युवक रमेश के घर आए और सभी ने घर में बैठ कर दारू पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिर तीनों युवकों ने रमेश के हाथ पैर बांध दिए और बिजली के तार से उसका गला कस कर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने आये उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हत्यारोपी भाग निकले। जब मृतक की बेटी घर पहुंची तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और भाई घायल अवस्था बेहोश था और पिता ऊपर वाले कमरे में पलंग पर पड़े थे। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया। रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे का इलाज चल रहा है। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 13, 2025 16:17:40
Jaipur, Rajasthan:पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के सारंगी वादन पर मंत्रमुग्ध हुए मोहन भागवत, बोले- नागपुर बुलाउंगा जयपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहनराव भागवत जयपुर के पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के भजन और सारंगी वादन पर मंत्र मुग्ध हुए। भागवत ने खां की कला की तारीफ करते हुए कहा कि नागपुर बुलाउंगा। वहीं पद्मश्री बेगम बतूल ने भी मांड गायकी से भागवत को प्रभावित किया। इसके शाम को भागवत ने प्रमुख उद्योगपतियों तथा प्रभावशाली लोगों से संवाद किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहनराव भागवत पांच दिवसीय राजस्थान प्रवास पर जयपुर आए हुए हैं। भागवत न्यू कॉलोनी भारती भवन में ठहरे हुए हैं। प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह कई प्रचारक और प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए प्रमुख कार्यकर्ता भारती भवन पहुंचे। वहीं जयपुर घराने के कलाकार पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां के सारंगी तथा पद्मश्री बेगम बतूल को भी प्रस्तुति के लिए भारती भवन बुलाया गया। भारती भवन के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। भारती भवन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर आने जाने वालों को पूछताछ कर ही जाने दिया जा रहा है। पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां सारंगी और पद्मश्री बतूल बेगम को एक महीने पहले ही भारती भवन आने का आमंत्रण मिल गया था। इस दोनों आज सुबह भागवत के सामने प्रस्तुति के लिए पहुंचे। पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां ने सारंगी पर सुबह का राग नट भैरव बजाया । जयपुर घराना के अंदाज में उन्होंने बड़ी शुद्धता के साथ बजाया। खां ने भागवत से कहा कि यह राग 36 कौम का राग है। बड़ा ख्याल 48 मात्रा, छाेटा ख्याल तीन ताल में निबंध है। उन्होंने अलग अलग प्रकार के पलटे बजाए तथा बाद में सपाट तान तीन सप्तक की धमक की तानें अलग अलग प्रकार से बजाई। इसके बाद सारंगी ने मीरां बाई का भजन मेरो मन राम ही राम रटे राम का नाम जप लीजे प्राण कोटिक पाप कटे। गाया तो डॉ भागवत मंत्रमुग्ध हो गए। सारंगी ने कहा कि उन्होंने राग भैरवी में ठुमरी एक राधा वृंदावन चली गाई। सारंगी का कहना है कि इसके बाद भागवत ने बुलाया कहा इतना कम समय में सारी तानें बजा दी, इतना अच्छा गाया कि नागपुर बुलाउंगा । इसके बाद पद्मश्री बेगम बतूल ने जयपुर के प्रसिद्ध मांड व भजन गाए। उन्होंने राम और गणपति के भजन गाए जिसकी भागवत ने सराहना की। शाम को कांस्टिट्यूशन क्लब में भागवत ने प्रमुख उद्योगपतियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली गणमान्य लोगों से संवाद किया। भागवत शाम साढे चार बजे भारती भवन से रवाना होकर कांस्टिट्यूशन क्लब पहुंचे। करीब दो घंटे तक उन्होंने संवाद किया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए करीब 350 लोग मौजूद थे। भागवत ने स्वदेशी और लोकल फॉर वोकल की बात करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। इसके बाद डॉ भागवत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ ही डिनर भी लिया।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 13, 2025 16:17:26
Raisen, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर जामगढ़ के निकट ऐतिहासिक जामवंत गुफा मौजूद है...जामवंत गुफा को भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में आधिकारिक मान्यता मिली हुई है। भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल जामगढ़ अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल करने जा रहा है। मध्य प्रदेश के श्रीकृष्ण पाथेय में सम्मिलित जामगढ़ में खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए शॉर्ट फिल्म की शूटिंग हो रही है...उल्लेखनीय है कि यहां अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने श्रीकृष्ण की ससुराल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की बात कही थी.इस स्थान को स्यमंतक मणि की खातिर 27 दिनों तक युद्ध जामगढ़ की जामवंत गुफा को भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में आधिकारिक मान्यता मिली हुई है. धर्मग्रंथों के अनुसार, यहां स्यमंतक मणि के लिए श्रीकृष्ण और जामवंत के बीच 27 दिन तक युद्ध हुआ था. पराजित होते ही जामवंत को श्रीकृष्ण के भगवद स्वरूप का बोध हुआ. उन्होंने श्रीकृष्ण को स्यमंतक मणि के साथ ही अपनी पुत्री जामवंती भी समर्पित की. तब से जामगढ़ को श्रीकृष्ण का ससुराल माना जाता है.मध्य प्रदेश फेस्टवल के प्रभारी और जामगढ़ पर बन रही फिल्म के निर्देशक सुनील सोन्हिया ने बताया कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी है. यहां 16 से 22 दिसंबर 2025 तक खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा. इस फेस्टिवल में देश-विदेश के कलाकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं मीडिया प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में यह फिल्म प्रदर्शित होगी.जामगढ़ के समीप विंध्याचल की पहाड़ी पर मौजूद प्राकृतिक शिव गुफा का अलग ही महत्व है. यहां देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. गुफा के बीच में प्राकृतिक शिवलिंग है. यहां की विशेषता यह भी है कि सूर्य की पहली किरण सीधे मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर पड़ती है.
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 13, 2025 16:17:07
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर कोर्ट के निर्देश पर महिला थाने में दर्ज हुई दुष्कर्म के प्रयास की FIR, आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी सीहोर जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस की प्रारम्भिक लापरवाही सामने आने के बाद, पीड़िता को न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद, अब महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सीहोर के ग्राम चादबड़ का है। पीड़िता, जिसका नाम पूजा बताया गया है, के घर में घुसकर भगवान सिंह नामक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था। पीड़िता ने पहले मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद, पीड़िता ने न्याय के लिए सीहोर कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के निर्देश के बाद, विधिक सहायता विभाग की सचिव के संज्ञान पर, महिला थाने में आरोपी भगवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधिक सहायता से जुड़े एडवोकेट सुभाष चौहान ने बताया कि आरोपी भगवान सिंह द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है और उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता के हरिजन वर्ग से होने के कारण, आरोपी पर हरिजन अत्याचार अधिनियम (SC/ST Act) की धारा 3/1/10 के तहत भी दंडनीय अपराध का मामला बनता है। विधिक प्रशासन ने इस मामले में समुचित और त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 13, 2025 16:16:45
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकरBएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर बीएसएफ के जवानों के द्वारा जम्मू से लेकर गुजरात के भुज तक लगभग 1726 किमी की बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में 60 जवान शामिल है जिसमें 4 महिला जवान भी शामिल है। बीएसएफ के जवानों की बाइक रैली के अनूपगढ़ पहुंचने पर जगह-जगह पर स्थानीय लोगों के द्वारा बाइक रैली में शामिल जवानों को फूल माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। जब बाइक रैली अनूपगढ़ पहुंची तो अनूपगढ़ के वातावरण में भारत माता की जय के जय घोष गूंज उठे। बाइक रैली अनूपगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए बीएसएफ केंपस पहुंची जहां बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के द्वारा रैली का जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। करीब 3 घंटे अनूपगढ़ में रुकने के बाद बाइक रैली बीकानेर के लिए रवाना हो गई। बाइक रैली में शामिल असिस्टेंट कंपनी कमांडेड पाटिल सागर ने कहा कि इस रैली मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने, राष्ट्र की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल का योगदान, भावी पीढ़ी में देशभक्ति की अलख जगाने के लिये बीएसएफ में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना तथा देशवासियों के बीच एकता, सदभावना और राष्ट्र प्रेम का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली 19 नवंबर को भुज पहुंचेगी। सीमा सुरक्षा बल का है गौरवशाली इतिहास बाइक रैली में शामिल महिला जवान जुनेजा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपनी 60वीं वर्षगांठ की डायमंड जुबली मना रही है उसी उपलक्ष्य में यह बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली में चार महिलाओं को भी शामिल होने का मौका मिला है। बीएसएफ में महिला जवान पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं। उन्होंने देश की युवतियों से भी अपील की है कि वह भी बीएसएफ में भर्ती होकर देश की रक्षा करें। उन्होंने कहा सीमा सुरक्षा बल का एक गौरवशाली इतिहास है जो शौर्य त्याग व बलिदानों से भरा है। बीएसएफ देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है हमारे जांबाज सरहद पर जागते हुए कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी देते हैं तभी देश चैन की नींद सोता है। समय-समय पर मैराथन और बाइक रैलियों का आयोजन कर देशवासियों में देशभक्ति की चेतना प्रज्ज्वलित करते हैं। आज इस अवसर पर महक फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, विपन बजाज, प्रवीण तायल, दिनेश सेतिया, राधा भाटी, प्रेम नागपाल, तिलकराज चुघ, लक्की आहूजा, सतीश नागपाल, पार्षद सन्नी धायल, मेघराज नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय नागपाल सहित अन्य शहरवासियों ने बाइक रैली का जोरदार स्वागत किया। बाईट- जुनेजा, महिला जवान
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 13, 2025 16:16:07
Datia, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में इंसान और जानवर के बीच सच्चे प्रेम की मिसाल देखने को मिली। यहां एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया और इंसानों की तरह तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया। भांडेर कस्बे के निवासी अंकी चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया का पालतू कुत्ता ‘रॉकी’ पिछले 12 सालों से परिवार के साथ रह रहा था। परिवार ने रॉकी का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। उसके बाद परंपरा के अनुसार तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भंडारे का आयोजन किया गया। तेरहवीं के दिन रॉकी की तस्वीर रखी गई, पूजा पाठ के बाद लोगों को भोजन कराया गया। परिवार ने रॉकी की याद में घट भी रखी। यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। मालिक का अपने पालतू कुत्ते से गहरा लगाव था, इसलिए उसने इंसानों जैसी इसकी त्रयोदशी की
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 13, 2025 16:15:51
Vidisha, Madhya Pradesh:नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ बगावत – विदिशा में पार्षदों का हल्ला बोल। विदिशा में भ्रष्टाचार की दीवार ढहाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है! भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय — तीनों दलों के पार्षद आज एक साथ एक ही मंच पर नज़र आए... मुद्दा — नगर पालिका में भ्रष्टाचार का अंत! विदिशा के नीमताल चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा के निकट पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय — सभी पार्षदों ने एक सुर में नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। आरोपों की बौछार मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ठाकुर पर हुई... पार्षदों ने उनका पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया — और ये संदेश दिया कि अब जनता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मेंद्र सक्सेना, वार्ड 24 पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता: “नगर पालिका में भ्रष्टाचार हद पार कर चुका है… जनता टैक्स देती है, लेकिन बदले में सड़कें टूटी हैं, नालियां जाम हैं और शहर गंदगी से भर गया है।” पार्षदों का आरोप है कि टैक्स तो वसूला जा रहा है, लेकिन शहर की मूलभूत सुविधाएं आज भी अधूरी हैं。 वहीं, अवैध निर्माणों को अनुमति देने में भी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। आशीष माहेश्वरी, वार्ड पार्षद, कांग्रेस नेता: “ये सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं है — ये जनता की लड़ाई है। अधिकारी जवाब दें कि आखिर शहर की योजनाओं का पैसा जा कहां रहा है?” अशोक जाट, वार्ड पार्षद, निर्दलीय: “जब तक जिम्मेदार अफसर हटाए नहीं जाते और जांच नहीं होती, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।” क्लोजिंग — "तो सवाल बड़ा है — जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं, तो नगर पालिका का सच आखिर कौन छुपा रहा है? क्या अब प्रशासन को जवाब देना होगा... या विदिशा की जनता यूं ही जवाब तलाशती रह जाएगी?"
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 13, 2025 16:09:16
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 13, 2025 16:01:05
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 13, 2025 16:00:49
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन-ब्यावर जिला-ब्यावर विधानसभा-ब्यावर संभाग प्रभारी अभिजीत दवे जिला संवाददाता ब्यावर के खरवा बस स्टैंड के पास ट्रक कंटेनर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा ब्यावर जिले के खरवा बस स्टStand के पास स्थित चौराहे पर गुरुवार देर रात एक ट्रक कंटेनर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ब्यावर फायर विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। आग पर काबू पाने के लिए दो फायर वाहन मौके पर भेजे गए। फायर प्रभारी तारा चंद भट्ट के नेतृत्व में फायरमैन बलराम सिंह, अर्जुन बंशीवाल, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद इस्माइल और वाहन चालक रणजीत सिंह ने मिलकर पूरी तत्परता के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सूत्रों के अनुसार ट्रक कंटेनर में लदे सामान के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी दुर्घटना या जनहानि से बचाव हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर विभाग की तत्परता और साहस की सराहना की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 13, 2025 16:00:24
Gonda, Uttar Pradesh:महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण आरोपों के 2 साल बाद आज पहली बार पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने रोहतक में कुश्ती से जुड़े अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से मुलाकात की है। रोहतक में ब्रजभूषण शरण सिंह का महिला पहलवानों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है रोहतक में ओलंपियन निशा दहिया, ओलंपियन रितिका हुड्डा, वर्ल्ड मेडलिस्ट सारिका, कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट पूजा गहलोत सहित कई खिलाड़ियों से इन्होंने मुलाकात की है। अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों और उनके परिजनों ने भव्य स्वागत किया है। ब्रजभूषण सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि सभी खिलाड़ियों के साथ समान भाव से कार्य किया जाएगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। इस दौरान पूर्व WFI सचिव विनोद तोमर भी मौजूद रहे हैं इनके ऊपर भी आरोप महिला पहलवान ने लगाया था। अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रजभूषण शरण सिंह रोहतक पहुंचे हुए हैं जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। पूजा ढांडा ने खेलों में अपने करिअर की शुरुआत जूडो से की थी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top