Back
उत्तराखंड में बर्फ न गिरने से नेशनल विंटर गेम्स खतरे में, मौसम विभाग चेतावनी
SDSurendra Dasila
Dec 23, 2025 06:46:46
Dehradun, Uttarakhand
उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई .... ऐसे में यह अनुमान लगाया गया था कि सर्दियों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी.... लेकिन दिसंबर का आधे से ज्यादा महीना बीतने के बावजूद न तो औली और ना ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है और न ही बारिश....इसी बीच जनवरी 2026 में औली में नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन प्रस्तावित है, लेकिन हालात इतने हैं कि पर्यटन विभाग पूरी तरह मौसम के भरोसे बैठा नजर आ रहा है....सवाल यह है कि अगर बर्फ नहीं गिरी तो क्या विंटर गेम्स हो पाएंगे?.... और अगर आयोजन संकट में पड़ा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? देखिए ये रिपोर्ट........
पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाला एकमात्र आउटडोर स्कीइंग स्लोप औली है। इसी वजह से उत्तराखंड को नेशनल विंटर गेम्स की मेज़बानी मिली है....उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन अब तक औली में 35 नेशनल विंटर गेम्स और वर्ष 2011 में साउथ एशियन विंटर गेम्स का सफल आयोजन कर चुका है....औली आइस स्लोप को वर्ष 2010 में FIS यानी इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन से मान्यता मिली थी, जो वर्ष 2029 तक वैध है.....देश में आउटडोर स्कीइंग के लिए सिर्फ तीन ही स्थान हैं—उत्तराखंड का औली, हिमाचल का मनाली और जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग, इनमें औली को सबसे बेहतर माना जाता है.....
उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट का कहना है कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि एक बार फिर औली को नेशनल विंटर गेम्स की मेज़बानी मिली है.....उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देशभर से करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनमें भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के खिलाड़ी भी शामिल होते हैं....उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स जैसे बड़े राष्ट्रीय आयोजन के लिए महीनों पहले से तैयारियां शुरू करनी होती है, जिसमें पर्यटन विभाग और औली में मौजूद गढ़वाल मंडल विकास निगम की अहम भूमिका होती है....लेकिन इस बार न तो पर्यटन विभाग और न ही जीएमवीएन की ओर से कोई ठोस तैयारी या गंभीरता दिखाई दे रही है.....आयोजन को लेकर समय रहते सूचना देने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है....जब कोई नेशनल इवेंट उत्तराखंड में होता है, तो उस पर देश-विदेश की निगाहें रहती हैं, लेकिन इस बार विभागीय उदासीनता सवाल खड़े कर रही है........
एक तरफ विंटर गेम्स एसोसिएशन पर्यटन विभाग की ओर उम्मीद लगाए बैठा है, तो दूसरी तरफ मौसम भी चिंता बढ़ा रहा है.....मौसम विभाग के अनुसार जनवरी और फरवरी में उत्तराखंड में सामान्य से कम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.... इसका कारण पश्चिमी विक्षोभों की संख्या और उनकी तीव्रता में कमी बताया जा रहा है....मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार सीजनल फोरकास्ट पहले ही संकेत दे चुका है कि इस बार बर्फबारी सामान्य से कम रह सकती है.... ऐसे में सवाल यह है कि क्या पर्यटन विभाग ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया?
ऐसे में अगर जनवरी में बर्फबारी नहीं हुई, तो नेशनल विंटर गेम्स पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं....औली में आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग मशीन मौजूद है, लेकिन यह मशीन वर्ष 2018 से बंद पड़ी है...जबकि मौजूदा समय में औली का तापमान माइनस में बना हुआ है, जो कृत्रिम बर्फ बनाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है....उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर पर्यटन विभाग और जीएमवीएन समय रहते इस सिस्टम को चालू कर देते, तो न सिर्फ नेशनल विंटर गेम्स कराए जा सकते थे, बल्कि न्यू ईयर और क्रिसमस के दौरान पर्यटन को भी बड़ा फायदा मिलता...लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने अहम नेशनल इवेंट के बावजूद विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है...
कुल मिलाकर साफ है—
जब औली जैसी प्रतिष्ठित FIS अप्रूव्ड लोकेशन मौजूद है, आर्टिफिशियल स्नो की सुविधा उपलब्ध है और नेशनल इवेंट की जिम्मेदारी भी पर्यटन विभाग के पास है, तो फिर विभाग सिर्फ मौसम के भरोसे क्यों बैठा है? अगर समय रहते स्नो मेकिंग सिस्टम को चालू नहीं किया गया, तो न सिर्फ नेशनल विंटर गेम्स बल्कि उत्तराखंड की पर्यटन छवि को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 23, 2025 08:17:500
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 23, 2025 08:17:180
Report
VRVIJAY RANA
FollowDec 23, 2025 08:16:520
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 23, 2025 08:16:380
Report
LSLaxmi Sharma
FollowDec 23, 2025 08:16:210
Report
GJGaurav Joshi
FollowDec 23, 2025 08:16:040
Report
HBHemang Barua
FollowDec 23, 2025 08:15:370
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 23, 2025 08:15:240
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 23, 2025 08:07:380
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowDec 23, 2025 08:07:12Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल शैलेन्द्र शर्मा गिरफ्तार। एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार। टीम लेखपाल को लेकर पहुंची थाना शहर कोतवाली। बिजनौर सदर तहसील मे तैनात था लेखपाल।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowDec 23, 2025 08:06:460
Report
NKNished Kumar
FollowDec 23, 2025 08:06:26Patna, Bihar:पटना एयरपोर्ट पर नितिन नबीन का स्वागत किया बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी और सम्राट चौधरी ने
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 23, 2025 08:06:190
Report
ADAbhijeet Dave
FollowDec 23, 2025 08:05:560
Report