Back
Varanasi221001blurImage

Varanasi- अर्दली बाज़ार स्थित मदरसा खानम जान में रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन

JAVED KHAN
Mar 19, 2025 10:51:46
Varanasi, Uttar Pradesh

मदरसा संस्थापक/ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा आयोग भारत सरकार के पूर्व सदस्य/पूर्व कोऑर्डिनेटर शहाबुद्दीन लोदी,के संयोजन मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब, इरफ़ाना यासमीन की देखरेख में अनवरत 31वे वर्ष रोजा इफ्तार का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी समुदाय के अनेक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक लोगों ने एक ही दस्तरख्वान पर एक साथ रोज़ा इफ़्तार कर गंगा जमुना तहज़ीब की नज़ीर पेश की साथ ही सभी‌ ने एक साथ मिलकर मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारे के मजबूती की दुआएं की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे संजय सिंह दाढ़ी गोरस भाई हाजी इमरान दिल्लू मलिक आजमी राजी राजेश हरिशंकर सिंह बबलू समीर आमिर दानिश आदि लोग मौजूद रहे। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|