मोदी सरकार ने घुटने टेक जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया।इस ऐतिहासिक फैसले पर श्री राहुल गांधी जी का आभार जताते हुए वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा धन्यवाद राहुल जी ! आभार यात्रा निकाला गया।यात्रा का शुभारम्भ नदेसर स्तिथि स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर शुरू हुआ व विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ।कांग्रेस जन गगनचुंबी नारों संग उत्साहपूर्ण माहौल में अपने नेता श्री राहुल गांधी जी का आभार प्रकट किए।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Congress
@INCIndia
नेता विपक्ष श्री
@RahulGandhi
ने हरचंदपुर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कांग्रेस के निडर और ऊर्जावान कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, जो पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ते हैं और अन्याय का डटकर मुकाबला करते हैं।
हमें इसी तरह पूरे समर्पण के साथ काम करना है और साथ मिलकर देश में बदलाव लाना है।
जय हिंद
जय कांग्रेस
रायबरेली, यूपी
खबर अपडेट
जौनपुर ट्रैफिक पुलिस राजेश सिंह ने सड़क पर झाडू लगाने का वीडियो वारयल हुआ जिसको जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
बाईट सुशील कुमार मिश्रा यातयात प्रभारी
स्लग --तटबंध बनाने का काम शुरू
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने के कगार पर।तटबंध पर जिला प्रशासन तेजी से काम कराने मे जुटा। तटबंध पर सैकड़ो लोग कर रहे काम। काम कर रहे सैकड़ो लोगो के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने वितरित किये खाने के पैकेट पानी की बोतले। लोगो मे जगी जल्द तटबंध बनने की आस। तटबंध अगर टूट जाता तो दर्जन भर से अधिक गांव हो जाते तबाह। बिजनौर के बैराज -रावली तटबंध का मामला।
वीओ --बिजनौर गंगा बैराज रावली तटबंध टूटने से बाल बाल बचा। तटबंध टूट जाता तो इलाके के दर्जन भर गांव मे मच जाती भारी तबाही। 20 फिट चौड़ा तटबंध टूटकर महज 2 फिट का बचा। 500 मीटर लम्बा तटबंध पूरा टूट चुका है। Zee मीडिया पर खबरें चलने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और कल से काम मे तेजी आई है। जेसीबी, पोकलेन मशीनों और डंपरो से मिट्टी डाली जा रही है साथ ही साथ बड़े बड़े पेड़ो को काटकर गंगा जी मे डाला जा रहा है। सैकड़ो की संख्या मे मजदूर बड़े स्तर पर काम कर रहे है तो वही बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने तटबंध पर काम कर रहे क़ार सेवक और मजदूरों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने खाने के पैकेट बटवाये। तटबंध बनने की ग्रामीणों मे आस जरूर जगी है।
बाइट --साकेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष
WT राजवीर चौधरी
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी के किनारे संरक्षित ऐतिहासिक इमारतें की क्षति की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं। यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।आगरा में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। वॉटर वर्क्स स्थित यमुना नदी का जलस्तर 10 सितंबर 2025 की सुबह 10 बजे 152.715 मीटर पर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का स्तर 152.400 मीटर और अलर्ट स्तर 151.400 मीटर तय है। नदी का रुझान घटता हुआ है। बीती रात यमुना का जलस्तर 152.835 मीटर था, लेकिन 12 घंटे के भीतर जलस्तर में लगभग 120 सेंटीमीटर की कमी आई है। यमुना नदी के आसपास के इलाकों में व्यापक पैमाने पर जल भराव हो गया है। ऐतिहासिक ईमारत एत्माददौला के 12 कमरों में बाढ़ का पानी भर गया है। आगरा किले की खाई में नाले बैक करने के कारण पानी भर गया है। यमुना नदी का पानी इस समय ताजमहल की दीवार छूकर बह रहा है। ताजमहल के पिछले हिस्से में वन गार्डन पूरी तरह डूब चुका है। ताजमहल के खान ए आलम नर्सरी में भी बाढ़ का पानी भर गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को बाढ़ से नुकसान का सर्वे करने के लिए पानी के घटने का इंतजार है। इन हालातो और परिस्थितियों की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं और शिविरों में जीवन जीने को मजबूर हैं। यमुना नदी की बाढ़ का पानी सभी दाह संस्कार स्थलों में घुस गया है और चार-चार फीट ऊपर तक बह रहा है। हालात इतने बत्तर हो गए हैं कि मृतकों के दाह संस्कार करने तक दिक्कत आ रही है। मृतकों का दाह संस्कार श्मशान घाटों की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पोईया घाट पर किया गया। कैलाश गांव पोईया घाट बल्केश्वर घाट ताजगंज शमशान घाट आदि जगहों पर बाढ़ के पानी में दाह संस्कार की व्यवस्थाओं को भंग कर दिया है। विद्युत शवदाह गृह में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण 11000 केवीए की लाइन काट दी गई है। ओरिया घाट पर खासपुर जगन्नाथपुर दयालबाग स्वामी बाग सिकंदरपुर के अलावा करीब 4045 गांव व कॉलोनीयों के लोगों को अंतिम संस्कार करने में दिक्कत हो रही है। गांव में बाढ़ के पानी से बचे खेतों में दाह संस्कार किया जा रहे हैं। दाह संस्कार के लिए ब मुश्किल सूखी लकड़ी का दूर-दूर से लाकर इंतजाम किया जा रहा है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि यमुना किनारा रोड पर जगह-जगह पानी भर गया है और उनमें से निकलने वाले वाहन बंद हो जाते हैं। इस पानी से निकलते समय एक घोड़ा गाड़ी पलट गई और घोड़ा हवा में टंग कर नीचे गिर गया। यही हाल फतेहपुर सीकरी का है। कल भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल ने फतेहपुर सीकरी में ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। ट्रैक्टर में विधायक के साथ आगरा मंडल के आयुक्त शैलेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी भी साथ रहे। जल भराव के कारण ताजमहल के पीछे यमुना पार मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाइंट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जैगरा गांव के पास खारी नदी में दो युवक पानी में बह गए थे... ये दोनों युवक वैन में बैठे थे... वैन बसई से ज्योतिराज की तरफ जा रही थी... जैसे ही वैन खारी नदी के रपटे पर पहुंची, तेज बहाव के कारण डगमगाने लगी... वैन में सवार घबरा गए और 17 साल का अभिषेक और 21 साल का रवि खिड़की से जान बचाने के लिए पानी में कूद गए... नदी में बहुत तेज बहाव होने के कारण दोनों बह गए... एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर अभिषेक का शव बरामद कर लिया जबकि रवि की तलाश जारी है... बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं। शरणालयों में हजारों की संख्या में बूढ़े नौजवान और दूध मुह बच्चे तक शरण लिए हुए हैं। प्रशासन की तरफ से खाद्य पदार्थ और दूध, पानी का इंतजाम किया गया है। बाढ़ के जानलेवा हालातो को देखते हुए जिला अधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अपील की है कि कोई भी नदी के पास न जाए। नदी से दूर रहें। छत से भी ना देखें। शरण लिए हुए गजवाड़े की सलोनी सागर ने बताया हमारे घर में पानी घुस गया है कीड़े मकोड़े भी घुस गए हैं। सामान बह रहा है। यहां पर सब सुविधा मिल रही है खाने-पीने की सोने की। शरणार्थी शमी कुमार का कहना है कि बाढ़ आ गई है लाइट कट गई है यह परेशानी है। यहां पर सब मिल रहा है। राजवाड़े की शरणार्थी गुड़िया का कहना है कि बाढ़ के पानी में निकलने की सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। बहुत परेशानी आ गई है घर पर। इधर से भी उधर से भी पानी की बहुत सारी समस्या हो गई है। बिजली कट गई है। सारे पारिवारिक जान यही आ गए हैं सारी सुविधा मिल रही है।आगरा में हर तरफ इसी तरह तबाही के मज़र देखने को मिल रहें हैं।
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दारुल उलूम मदरसों के बच्चो ने अपनी पाकिट मनी दी, और शिक्षकों ने एक दिन की सैलरी दान में दी
पंजाब में आई बाढ़ को लेकर बाढ़ पीड़ितों को लेकर तमाम संगठन लगातार मदद के लिए आगे आ रहे है इसी को लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में चल रहे मदरसे दारुल उलूम के बच्चों ने अपने पॉकेट मनी से बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ रुपए इकट्ठा किया वही मदरसों की शिक्षकों ने एक दिन की तनख्वाह बाढ़ पीड़ितों के लिए दी साथी दुआ करें जिन-जिन राज्यों में बाढ़ आई है वहां हालात जल्द से जल्द अच्छे हो जाए
इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि आज टीम लखनऊ और दारुल उलूम मदरसों के बच्चों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी पॉकेट मनी से कुछ रुपए इकट्ठा किया वहीं मदरसे को शिक्षकों ने भी एक दिन की तनख्वाह पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी कुछ संस्थाएं जिन्होंने दवाइयां भी बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी है और हम लोग दुआ कर रहे हैं कि वहां के हालात जल्द से जल्द अच्छे हो जाए ताकि यह भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह लोग भी बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के लिए आगे हैं
TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया अध्यक्ष)
बाइट... मुरलीधर आहूजा ,वाहिद अली,
बाइट...मदरसों के बच्चो की
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है. इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे..."
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही / निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
CMO Delhi
@CMODelhi
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने भारत के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माननीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
श्री राधाकृष्णन जी का दीर्घ राजनीतिक अनुभव, जनसेवा के प्रति समर्पण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा निश्चित ही उच्च सदन की गरिमा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी और संवैधानिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।
Anchor - भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और जीवन दर्शन को समर्पित राम कथा संग्रहालय अप्रैल 2026 से आम श्रद्धालुओं के लिए अपने द्वार खोलेगा। यह संग्रहालय न केवल प्रभु श्रीराम के दिव्य चरित्र का दर्शन कराएगा, बल्कि अयोध्या की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को भी आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत अनुभव देगा। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि 25 नवंबर 2025 तक संग्रहालय और मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन पूर्ण हो जाएंगे। इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण होगा और राम मंदिर के पूर्ण होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दूसरे तल के मंदिर का गर्भगृह अब पूरी तरह तैयार है। यहां सभी प्रमुख भाषाओं में लिखी रामायण की प्रतियां स्थापित होंगी और भगवान श्रीराम का विशेष यंत्र भक्तों को दिव्य अनुभूति कराएगा। सप्तऋषि आश्रम के मध्य स्थित यह संग्रहालय अप्रैल 2026 से न केवल अयोध्या की पहचान को नई ऊंचाई देगा, बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
Byte - नृपेंद्र मिश्र अध्यक्ष राम मंदिर निर्माण समिति
ब्रेकिंग अलीगढ़
कचौड़ी खा रहे युवक की सब्जी में निकली छिपकली से मची हलचल,
लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल,
सब्जी में छिपकली निकलने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर उठे सवाल,
फुटपाथ पर खाद्य पदार्थों को बेचने बाले से अनजान है खाद्य सुरक्षा विभाग,
कचौड़ी खा रहे लोगों ने खाद्य पदार्थों की सुरक्षा व साफ सफाई न करने का लगाया आरोप,
अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के सब्जी मंडी का मामला।
ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल।
बसडिलिया गांव में कोटा चयन के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया।
डुमरियागंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के बाबू का 10,000 रुपये माँगते हुए वीडियो वायरल।
कोटा लेने पहुंचे दीप यादव ने स्टिंग कर वीडियो किया वायरल।
वीडियो में खंड विकास अधिकारी से सिग्नेचर कराने के नाम पर 10,000 रुपये माँगने और "अपने लिए जो भी दे दो" कहते हुए बातचीत सामने आई।
10000 रुपये देने के बाद भी काम न रुकने की चर्चा का भी जिक्र वीडियो में।
वायरल वीडियो डुमरियागंज ब्लॉक के बाबू नरेंद्र कुमार का बताया जा रहा है।
नेपाल के हालातों से चिंतित दिल्ली और देश के व्यापारी - CTI
नेपाल के हालात नहीं सुधरे तो दिल्ली और देश के व्यापारियों के अरबों रुपए फंस सकते हैं - सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल
CTI की पीएम मोदी से अपील- नेपाल में तुरंत हस्तक्षेप करे भारत सरकार
अरबों रुपए की दवाईयां, स्टील, आयरन, मोटर पार्ट्स, पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, गाड़ियां, मशीनरी - बाॅयलर्स भारत से नेपाल में निर्यात - सीटीआई
नेपाल में बिगड़ते हालातों ने दिल्ली और देश के लाखों व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है,
अरबों रुपए का सामान दिल्ली और देश के व्यापारी नेपाल में निर्यात करते हैं और व्यापारियों को अब अपनी पेमेंट डूबने का डर सता रहा है,
दिल्ली और देश में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बयान जारी करके कहा कि नेपाल के हालात ने दिल्ली और देश के व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है और यहां के व्यापारी , नेपाल के अपने साथी व्यापारियों से फोन और मैसेज करके हालात की जानकारी ले रहे हैं,
बृजेश गोयल के मुताबिक 2024-25 में भारत ने नेपाल को लगभग 7335 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था,
इसमें 2.19 अरब डॉलर के पेट्रोलियम प्राॅडक्ट्स, 700 मिलियन डॉलर के स्टील आयरन, 429 मिलियन डॉलर के मशीनरी बाॅयलर्स, 353 मिलियन डॉलर की गाड़ियां और मोटर पार्ट्स का निर्यात किया गया ,
इसके अलावा भारत से नेपाल को बिजली, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, रबर, पेपर, एल्यूमिनियम भी बड़े पैमाने पर निर्यात होता है ,
दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट से करोड़ों रुपए का मोटर पार्ट्स का सामान नेपाल के अलग अलग शहरों में सप्लाई होता है ,
नेपाल अपने कुल आयात का लगभग 50% तो भारत से ही खरीदता है ,
सीटीआई ने पीएम मोदी से अपील की है कि भारत सरकार को तुरंत नेपाल सरकार से बात करके मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए
CTI के मुताबिक अरबों रुपए की पेमेंट दिल्ली और देश के व्यापारियों की नेपाल में फंसी हुई है और व्यापारियों को पैसे डूबने का डर सता रहा है,
बृजेश गोयल ने बताया कि नेपाल भारत से एकदम सटा होने और दोनों देशों की भाषा, संस्कृति एक जैसी होने से नेपाल के व्यापारियों और कंपनियों को भारत से सामान खरीदना ज्यादा सुविधाजनक लगता है , इसी कारण दिल्ली और देश के व्यापारियों की रूचि में नेपाल में सामान भेजने में रहती हैं लेकिन वहां के वर्तमान हालात से व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ गई हैं
गाजियाबाद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नवयुग मार्केट में बीती देर शाम उस समय बवाल मच गया जब जटवाड़ा क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने दो होटलों पर छापा मारते हुए उन्हें अवैध देह व्यापार का अड्डा करार दिया। आरोप है कि इन होटलों में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, जिसके कारण इलाके की महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही थीं।
गुस्साई महिलाओं ने होटल से बाहर निकल रही तीन संदिग्ध महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने नवयुग चौकी पहुंचकर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए होटल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं का कहना है कि होटलों में आने-जाने वाले मनचले राह चलती महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो चुका है। उनका आरोप है कि शिकायतें करने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती।
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि पुलिस के सामने भी हंगामा जारी रहा। हालात बिगड़ते देख पार्षद राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों होटलों के शटर बंद करा दिए गए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की पुष्टि होने पर होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शॉट्स होटल से निकले युवक की पिटाई के
शॉट्स हंगामे के