वाराणसी के खालिसपुर (मिर्जामुराद) स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजा के साथ प्रबंधक विनोद तिवारी ने किया। न्याय पंचायत स्तर के इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने लोकगीत, भक्ति गीत और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और सही मंच देना है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गणपति उत्सव के तहत उदयपुर के बापूबाजार उदयपुर चा राजा के नाम से प्रसिद्ध भगवान गणपति का विशेष श्रृंगार धारण कराया गया। भगवान गणेश की 17 फिर ऊंची प्रतिमा का 1 करोड़ 50 लाख रूपए के नोटों की अंगी धराई गई। इसमें 50, 100, 200 और 500 रूपए के नोटों से श्रृंगार किया गया। 10 बजे के बाद हुई आरती में उदयपुर एसपी योगेश गोयल भी पहुंचे और उन्होंने आरती की। भगवान गणेश के इस विशेष श्रृंगार को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त पहुंचे। रात 9.30 बजे बाद गणेश जी के विशेष श्रृंगार के दर्शन खुले। कुछ समय तक भीड़ में हल्की धक्का मुक्की हुई लेकिन कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को संभाला। लगातार भीड़ बढ़ती देख रात 2 बजे तक दर्शन खुले रखे। साथ ही महाप्रसादी का भी आयोजन किया। भक्तों ने दर्शन करने के बाद प्रसाद ली और घर निकले।
बाइट- रौनक कनोजिया, कार्यकर्ता, उदयपुर चा राजा गणपति पंडाल
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
हैडलाइन:- खण्डार में खारी बाबड़ी बालाजी मंदिर में हुआ सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन, उमड़ी भीड़।
एंकर :- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय स्थित खारी बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात को मासिक प्रथम सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 501 सामूहिक सुंदरकांड पाठ पूरे हो चुके हैं। सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। भक्तों की भीड़ उमड़ी और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर गणेश जी महाराज एवं बालाजी महाराज की विशेष झांकी तथा फूल बंगला झांकी सजाई गई, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खबर:- सुंदरकांड सामूहिक पाठ कार्यक्रम देर शाम 8 बजे से शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चला। संगीतमय सुंदरकांड के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गूंजायमान कर दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मासिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ नवंबर 2024 से नियमित रूप से आयोजित हो रहा है, और हर महीने श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
खारी बावड़ी बालाजी युवा भक्त मंडल के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में आसपास के गांवों और कस्बों से भी श्रद्धालु पहुंचे। सामूहिक भक्ति पाठ में सभी ने मिलकर भाग लिया और प्रभु हनुमान जी का स्मरण कर सुख-शांति की कामना की।
बैकग्राउंड:- गौरतलब है कि मंदिर प्रांगण में केवल मासिक सुंदरकांड ही नहीं, बल्कि प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी नियमित रूप से किया जाता है। इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक वातावरण में जुड़ने और सामूहिक भक्ति का अवसर मिलता है। भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी में भक्ति और संस्कारों का प्रसार हो सके।
वीडियो अटैच।
जलझूलनी ग्यारस पर पलासमा में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब
भाई से मिलने बहन गोमती आई पलासमा, मंदिर के गर्भ ग्रह में हुआ अद्भुत मिलन
मेवाड़ की पावन धरती अपनी वीरता, संस्कृति और आस्था के लिए जानी जाती है। यहां के मंदिर केवल पूजा-अर्चना के केंद्र नहीं, बल्कि रहस्यमयी चमत्कारों का जीवंत प्रतीक भी हैं। ऐसा ही एक अद्भुत चमत्कार सायरा पंचायत समिति के पलासमा गांव का भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर, जहां हर साल जलझूलनी एकादशी पर प्रकृति और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिलता है।
जरगाजी पर्वत की गोद में बसा गांव
यह प्राचीन धाम जरगाजी (पहाडीनाथ) पर्वत के आंचल में बसा है। चारों ओर अरावली की उपत्यकाएँ और पास बहती बनास गंगा नदी इस गांव की प्राकृतिक छटा को मनमोहक बना देती हैं। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण पलासमा पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
13वीं सदी की धरोहर और चमत्कारी मंदिर
मंदिर संरक्षक एडवोकेट कुंदन सिंह सोनी ने बताया कि मंदिर की स्थापना 13वीं सदी में मेवाड़ के महाराणा समर सिंह के शासनकाल में हुई। कहा जाता है कि ठिकानेदारों ने सोने की मोल लेकर भगवान पद्मनाभ की मूर्ति प्रतिष्ठित करवाई थी। यह मंदिर अपनी विशिष्टताओं के कारण विख्यात है—जहर हरने वाला, मनोकामना पूर्ण करने वाला और भविष्य की दिशा दिखाने वाला। मान्यता है कि यहां पुष्प अर्पण करने पर भगवान हाँ या ना के संकेत देकर अपूर्ण इच्छाओं का मार्गदर्शन भी करते हैं।
जलझूलनी एकादशी का रहस्य
मान्यता है कि गोमती नदी के पाँच भाई—जगदीश, जगन्नाथ, द्वारकाधीश, चारभुजा नाथ और पद्मनाभ—में से चार भाई गोमती से मिलने स्वयं जाते हैं, परंतु छोटे भाई पद्मनाभ से मिलने गोमती स्वयं पलासमा आती हैं। यही कारण है कि हर साल जलझूलनी एकादशी की रात 11 से 1:00 बजे के बीच मंदिर के गर्भगृह की दीवारें रहस्यमयी तरीके से जलकणों से भीग उठती हैं। यह घटना वर्षा का संकेत भी मानी जाती है।
हजारों श्रद्धालुओं का मेला
हर साल इस दिव्य चमत्कार के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पलासमा पहुंचते हैं। आज जलझूलनी ग्यारस पर विशाल मेला लगेगा और भक्त इसे अपनी आस्था का पर्व मानकर दूर-दूर से आते हैं।
सनातन संस्कृति का प्रतीक
पलासमा का पद्मनाभ मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का वह अद्भुत प्रतीक है जहां इतिहास, प्रकृति, रहस्य और विश्वास एक साथ जीवित हैं।
बाईट- कुंदन सिंह सोनी, संरक्षक, मंदिर ट्रस्ट
बाईट- रामलाल सोनी, अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट
गोगुंदा से सुनील लोढ़ा की रिपोर्ट
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
7014197914
सीकर फतेहपुर
फतेहपुर कस्बे मे तेज बारीश होने से मुख्य रास्तो पर बरसाती पानी का भराव होने के साथ ही पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को भी आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। शहर के सीकर रोड उप जिला चिकित्सालय सहित ट्रोमा सेन्टर के सामने बरसाती पानी भराव के कारण अस्पताल आने वाले चिकित्सको रोगियो सहित अन्य लोगो को परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है।
इसी तरह कस्बे के मुख्य बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर तक तथा पुराना सनिमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड ठलवा आश्रम, मण्डावा रोड,चूणा चौक, गहणिया मंदिर मार्ग सहित अनेक स्थानो पर बरसाती पानी का भराव हो जाने से राहगीरो व वाहन चालको को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है।
नगर परिषद प्रशासन के पानी निकासी की व्यवस्थाओ की एक बार फिर पोल खुलती हुई नजर आयी।
शहर मे जगह जगह बरसाती पानी के भराव के कारण पैदल आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
फतेहपुर कस्बे के अनेक स्थानो पर सीवरेज चैम्बरो से भी पानी निकल रहा है तो सड़को पर जगह जगह बने खड्डो मे भी बरसाती पानी का भराव होने से वाहन चालको को जहा परेशानी हो रही है ।
कस्बे के मण्डावा रोड पर बरसाती पानी का भराव होने से राजकीय नेवटिया बालिका स्कूल मे विधार्थी भी स्कूल नही जा सके कारण की स्कूल जाने वाले रास्ते पर,बरसाती पानी का भराव हो गया।
यहा बरसाती पानी का भराव बन गया,तो इस सड़क मार्ग पर जगह जगह खड्डे भी बने हुए है वही कई जगह नाले खुले पडे है तो एक स्थान पर सीवरेज चैम्बर भी खुला पडा है।
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
इन्फॉर्मर:--MAHESH TNWAR
@mahesh, @amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--बखराना(कोटपूतली-बहरोड़)....ग्राम पंचायत बखराना के गांव श्यामपुरा से जुड़ा मुख्य मार्ग गढ्डों में तब्दील हो रहा है। ग्रामीणों का यहां निकलना भी दुश्वार हो रहा है। जानकारी मुताबिक इसी मार्ग से आधा दर्जन गांव व ढाणियों के लोगों का आवागमन बना रहता है,
बारिश के मौसम में गड्ढे पानी से भर जाते है जिससे अज्ञात राहगीरों को पता नहीं चलता है। बीते 6 से 8 वर्षों से यही हाल बना हुआ है। कई बार तो दोपहिया वाहन राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--नारेहड़ा(कोटपूतली-बहरोड़)....नारेहड़ा गांव के सार्वजनिक जोहड़ों की अनदेखी और गंदगी अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जगह-जगह फैला कचरा और गंदा पानी बीमारी को न्योता दे रहा है नारेहड़ा के अंबेडकर मोहल्ला और सेड माता मंदिर के पास स्थित जोहड़ कचरे से अटे पड़े हैं। प्लास्टिक, गंदगी और नालों का पानी मिलकर इनका रूप बदल चुके हैं। नतीजा यह है कि बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। बरसात में पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों को संक्रमण का खतरा सताने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई का दावा तो करता है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। लोग अब भी जोहड़ों में कचरा डालकर उन्हें कूड़ाघर बना रहे हैं।
एंकर--भरतपुर के नदबई उपखण्ड के गांव हंतरा में मानवीय संवेदना तार-तार होती नजर आई। जब 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने के बाद मजबूरीवश, ग्रामीण व परिजनों को पानी से भरे रास्ते से शव को शमशान स्थल तक ले जाना पड़ा। पानी से भरे रास्ते से होकर शव को ले जाने पर ग्रामीण व परिजनों को पीड़ा उठानी पड़ी तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के दावों की भी पोल खोल नजर आई। विभागीय सूत्रों की मां ने तो 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश की मौत होने के बाद, ग्रामीण व परिजन दाहसंस्कार को लेकर शमशान स्थल जाने लगे। लेकिन, सड़क के बीच पानी जमा होने के चलते, मजबूरीबस ग्रामीणों को पानी से होकर शव को ले जाना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण व पानी निकासी की मांग को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन, विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज कर लिया।
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
इंट्रो:--कुतीना(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराना उपखंड के ग्राम पंचायत कुतीना के गांव कांकर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने डैमेज पोल पर रखी टंकी दे सकती है कभी भी बड़े हादसे को न्योता विभाग नहीं दे रहा है ध्यान ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान ग्रामीणों का कहना है हादसे के डर के साये मे रहने को मजबूर है। हमारे साथ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
पंजाब के गुरदासपुर जिले में आई बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हैं। इस आपदा के बीच बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा खुद राहत कार्यों में हिस्सा लेने के लिए आगे आए। रणदीप ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने में मदद की। रणदीप ने कहा कि संकट की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और सभी को मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। उनकी पहल की खूब सराहना हो रही है।
एंकर--भरतपुर के भुसावर उपखण्ड के गांव
बारौली के राजकीय विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर
प्रिंसिपल रूम सहित विभिन्न तीन कमरों के ताले कुंदी तोड़ कर,प्रिंटर सहित आलमारी में रखी हजारों की नगदी को चुराकर ले गए।
सूचना पर पहुंची भुसावर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
श्रवण पंडित
शामली
स्लग... दुकान में आग
.....शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।वहीं आग इतनी भयानक थी वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब कई घंटे में आग पर काबू पाया।जबकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
...... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मुजफ्फरनगर बस स्टैंड के पास का है। जहां पर एक मयंक इलेक्ट्रॉनिक नाम से बिजली के सामानों की दुकान है।जहां अचानक आज सुबह शॉर्ट सर्किट से दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद एक धुआं बाहर आने लगा तो स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक मयंक को फोन किया।और मौके पर बुलाया वही आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने 3 घंटे की मेहनत और मशक्कत के बाद आज पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कई लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस मामले में मौके पर आए फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज कुलदीप चौधरी का कहना है। कि हम लोगों को आग लगने की सूचना मिली थी।मात्र 10 मिंट में हम यहां पहुच गये थे ।दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हुई है।वहीं दुकान लंबी और अंदर तक होने के कारण आग बुझाने में करीब घंटे भर से ज्यादा लगगया।
बाइट ... अग्निशमन अधिकारी
प्रतापगढ़ जिले से बडी खबर
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बीचो बीच सड़क पर निकला अजगर।
आने जाने वाले राहगीरों और दुकानदारों में दहशत ।
सड़क पर एक जुट हुए लोगो ने लाठी डंडे के सहारे अजगर को सड़क से किया जंगल के किनारे।
नगर कोतवाली के चिलबिला फ्लाई ओवर का मामला।
Note :- विजुअल ने एसएसपी ऑफिस और एसएसपी के फ़ाइल विजुअल और थाना विजुअल।
ब्रेकिंग......
गौकशी के आरोपियों कों छोड़ने पर एसएसपी सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही,
पाकबड़ा थाना प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों कों किया निलंबित,
एसएसपी ने 1 इंस्पेक्टर, 3 दरोगा एवं 6 सिपाहियों कों किया निलंबित,
गौमास के साथ मिली कार लेकिन अधिकारियो के संज्ञान मे लाने की बजाए पकड़े गए गए आरोपियों कों छोड़ दिया गया एवं गौ मास कों भी पुलिसकर्मियों ने कार से किया गायब,
मामला संज्ञान मे आते ही एसएसपी ने कराई 3 सीओ और एसओजी से मामले की जांच,
जाँच के दौरान जमीन खुदवाकर मांस बरामद होते ही एसएसपी ने तत्काल की बड़ी कार्यवाही,
एसएसपी सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उ0नि0 अनिल कुमार एवं महावीर सिंह, मुख्य आरक्षी बंसत कुमार एवं धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित एवं मनीष, पी0आर0वी0 यूपी 112 पर तैनात उ0नि0 तस्लीम, सिपाही राहुल एवं सोनू सैनी कों एसएसपी ने किया निलंबित,
एसएसपी ने सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिए उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 17(1)(A) के तहत कार्यवाही के निर्देश।
एंकर :-- अंबाला में कल रात से जारी बारिश से हालात बद से बदतर हो चुके हैं। अंबाला के विभिन्न इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। निचले इलाकों समेत पोर्श इलाको में भी पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वाहन भी जलभराव की वजह से बंद हो रहे हैं। अंबाला हिसार हाइवे को कनेक्ट करने वाला रास्ता भी पूरी तरह से जलमग्न है।
वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर
कुरुक्षेत्र :शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी में एक घर की छत गिरी,2 भाइयों की हुई मौत, मलबे में दबने से 4 घायल, प्रयागराज से काम करने आए थे सभी
कुरुक्षेत्र:-शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी में आज सुबह एक मकान की छत गिर गई। हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी की है। सुबह 6 बजे जब हादसा हुआ, 7 लोग सो रहे थे। एक व्यक्ति उठकर बाहर चला गया था, जिसके बाद 6 लोगों के ऊपर छत गिर गई।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले संदीप और कुलदीप के रूप में हुई है। सभी काम करने के लिए शाहाबाद आए हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
विजय कलसी ने बताया कि अनाज मंडी रोड स्थित डेरे के पास 8 दिन पहले सभी लोग काम करने के लिए आए थे। जिस मकान में ये सभी लोग रहे थे, वह कच्चा था। बुधवार सुबह 7 बजे अचानक मकान की छत गिर गई। उस समय लोग सो रहे थे। एक उठकर बाथरूम में चला गया था। आवाज सुनते ही व्यक्ति ने कॉलोनी के लोगों को बुला लिया।
विजय ने कहा कि मलबे में दबने से संदीप और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को शाहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले संदीप और कुलदीप की मौत हो चुकी थी। बाकी 4 लोगों को अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है।
आसपास के लोगों का कहना है कि शाहाबाद में पिछले एक महीने से लगातार बारिश हो रही है। जिस मकान में ये सभी लोग रह रहे थे, वह कच्चा था। मकान की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी हुई थी। बारिश का पानी रोकने के लिए उस पर तिरपाल लगाया गया था। साइड में बनी दीवार भी कच्ची थी। बारिश की वजह से मकान की छत कमजोर हो गई थी, इसी वजह से यह हादसा हुआ।
बाईट:- घयाल व्यक्ति
बाईट,,,विजय