
वाराणसीः बच्चों के नुक्कड़ नाटक ने जगाई सामाजिक चेतना, स्वच्छता और शिक्षा जैसे मुद्दों पर दिया संदेश
वाराणसी के खालिसपुर स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन (तीसरे दिन) बच्चों ने हास्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता, बालिका शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया और बदलाव की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना और समाज के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाना था। दर्शकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
Varanasi: काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
वाराणसी के खालिसपुर (मिर्जामुराद) स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजा के साथ प्रबंधक विनोद तिवारी ने किया। न्याय पंचायत स्तर के इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने लोकगीत, भक्ति गीत और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और सही मंच देना है।
वाराणसी- आदर्श ग्राम नागेपुर में संविधान दिवस मनाया गया
वाराणसी के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति और आशा ट्रस्ट की ओर से संविधान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें संविधान की प्रस्तावना और मौलिक अधिकारों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमाओं के समक्ष दीप जलाकर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे गर्व और प्रसन्नता का दिन बताया।
वाराणसी मे महिला हिंसा के खिलाफ रैली का आयोजन
वाराणसी के प्रधान आदर्श ग्राम नागेपुर में सोमवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत हुई। रैली में स्कूली बच्चों, किशोरियों और ग्रामीणों ने महिला हिंसा, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ नारे लगाए। यह कार्यक्रम लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने महिलाओं को हिंसा के खिलाफ जागरूक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला संगठन, किशोरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की लड़कियां और गांव के लोग शामिल हुए।
ताल में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर-मोंगलांबीर गांव के बीच स्थित ताल(तालाब ) के बाहा किनारे रविवार की शाम एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान ससुराल वालों ने विनोद कुमार पटेल (38) के रूप में की। विनोद शादी समारोह में ससुराल आया था और रविवार सुबह से लापता हो गया। शव के पास से संदिग्ध सामान पुड़िया मे बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।