Varanasi: काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
वाराणसी के खालिसपुर (मिर्जामुराद) स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजा के साथ प्रबंधक विनोद तिवारी ने किया। न्याय पंचायत स्तर के इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने लोकगीत, भक्ति गीत और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और सही मंच देना है।
वाराणसी- आदर्श ग्राम नागेपुर में संविधान दिवस मनाया गया
वाराणसी के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति और आशा ट्रस्ट की ओर से संविधान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें संविधान की प्रस्तावना और मौलिक अधिकारों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमाओं के समक्ष दीप जलाकर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे गर्व और प्रसन्नता का दिन बताया।
वाराणसी मे महिला हिंसा के खिलाफ रैली का आयोजन
वाराणसी के प्रधान आदर्श ग्राम नागेपुर में सोमवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत हुई। रैली में स्कूली बच्चों, किशोरियों और ग्रामीणों ने महिला हिंसा, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ नारे लगाए। यह कार्यक्रम लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने महिलाओं को हिंसा के खिलाफ जागरूक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला संगठन, किशोरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की लड़कियां और गांव के लोग शामिल हुए।
ताल में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर-मोंगलांबीर गांव के बीच स्थित ताल(तालाब ) के बाहा किनारे रविवार की शाम एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान ससुराल वालों ने विनोद कुमार पटेल (38) के रूप में की। विनोद शादी समारोह में ससुराल आया था और रविवार सुबह से लापता हो गया। शव के पास से संदिग्ध सामान पुड़िया मे बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
डेनमार्क के छात्रों ने नागेपुर(वाराणसी)में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डेनमार्क के हसेरिस जिमनैजियम कॉलेज से आए 60 छात्रों का दल मंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर(वाराणसी )पहुंचा। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर और ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। विदेशी छात्रों ने गांव का भ्रमण कर सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को देखा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से संवाद कर भारत और यूरोप की शिक्षा व सामाजिक स्थिति पर अनुभव साझा किए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जगतपुर पीजी कॉलेज में "अर्थशास्त्र में रोजगार की उपादेयता" पर संगोष्ठी
जगतपुर पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में सोमवार को "अर्थशास्त्र में रोजगार की उपादेयता" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. शेफालिका राय, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार ने बताया कि अर्थशास्त्र अध्ययन से बैंकिंग, वित्त मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय और उच्च शिक्षा में रोजगार के अवसर मिलते हैं। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया और संचालन डॉ. सतीश कुमार ने संभाला।
लोहता पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, साथी फरार
लोहता के कोरौता इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। फायरिंग में बदमाश महेश गुप्ता घायल हो गया, जबकि उसका साथी शिवम यादव फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाश 6 नवंबर को सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख के गहने लूटने में शामिल थे। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, एक फरार
वाराणसी के कोरौता इलाके में शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश महेश गुप्ता घायल हो गया, जबकि उसका साथी शिवम यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाश 6 नवंबर को सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की लूट में शामिल थे। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
बाल दिवस पर बच्चों को उपहार दिए गए, बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के आशा सामाजिक विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर फीडिंग इंडिया ने 306 बच्चों को टॉफी, फ्रेंडशिप रिबन, स्केल, पेंसिल, कटर और बैग उपहार में दिए। इस अवसर पर बच्चों ने बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक आशुतोष सिंह और लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने बच्चों के अधिकारों पर जोर दिया।
वाराणसी में दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट
वाराणसी में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक स्वास्थ्य कर्मी से 5 लाख रुपये लूट लिए। रसुलाह निवासी विजय कुमार बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। कपसेठी थाना क्षेत्र में सर्वोदय इंटर कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग पर क्रॉसिंग बंद होने के कारण विजय अपनी बाइक रोके हुए थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें धमकाया और उनकी बाइक की डिग्गी से 5 लाख रुपये निकाल लिए। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। विजय ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
वाराणसी में 24 वर्षीय युवक की हत्या का 24 दिन बाद भी सुराग नहीं, इलाके में दहशत
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) के पास 24 वर्षीय युवक की हत्या को 24 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। फॉरेंसिक जांच और पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान और हत्यारों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि आस-पास के जिलों में भी गुमशुदगी और अपहरण के मामलों की जांच की जा रही है। इतने दिन बाद भी नतीजा न निकलने से इलाके में दहशत है और लोग पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
वाराणसी में कछवा रोड चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड से बढ़ रहा है दुर्घटना का खतरा
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित कछवा रोड चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यहां रोजाना यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 फ्लाईओवर के नीचे स्थित इस चौराहे पर ऑटो और अन्य निजी वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। यह चौराहा चारों दिशाओं के लिए प्रमुख मार्ग है, जिसके कारण यहां भीड़ भी अधिक होती है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।