Varanasi - आयर गांव में 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा का शव मिला, हत्या की आशंका
चोलापुर क्षेत्र के आयर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब बुधवार की सुबह एक वृद्ध का शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा पुत्र देवनाथ वर्मा के रूप में हुई है, जो अमर शहीद इंटर कॉलेज आयर से चपरासी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, रामजी प्रसाद वर्मा मंगलवार की शाम अपने घर से आयर बाजार दवा लेने के लिए निकले थे। देर रात तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। बुधवार की सुबह गांव से करीब 400 मीटर दूर सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे उनका शव मिला। शव के पास उनकी चश्मा और दवाइयां भी पड़ी थीं, मामले में परिवार का आरोप है कि भूमि विवाद में उनकी हत्या हुई है। सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|