Back
UP News: मंडुवाडीह में गिरे ओले
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में बदलाव दिखा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKARAN KHURANA
FollowJul 16, 2025 04:01:23Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
*कांवड़ यात्रा के दौरान सनसनी, शिवभक्त ने चाकू से खुद का गला रेत कर की आत्महत्या की कोशिश।*
*रोहतक निवासी 23 वर्षीय प्रवीण कुमार ने रेड लाइट पर खुद को किया लहूलुहान ।*
*ज्वालापुर के जुर्स कंट्री रेड लाइट पर कांवड़ यात्रा के दौरान काटा अपना गला ।*
*घायल अवस्था में शिवभक्तों ने मौके पर की मदद, तुरंत दी पुलिस को सूचना ।*
*108 सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया कावड़िया प्रवीण, डॉक्टरों ने लगाए टांके ।*
*पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या के पीछे की वजह अब भी बनी हुई है रहस्य।*
0
Share
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 16, 2025 04:00:30Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेक: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश घायल
*दिनांक 15/16.07.2025 की रात्रि में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दिल्ली ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सैक्टर 37 की तरफ मुडने वाले कट पर चैकिंग के दौरान भागे अपराधी*
*एक कार में सवार कुछ व्यक्ति एक्सप्रेस वे से सैक्टर 37 की तरफ दादरी रोड पर आये, पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके बल्कि दादरी रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगे*
*शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त संदिग्ध कार सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख ग्रीन बैल्ट में गाडी मोड दी जहॉ घबराहट में गाडी एक पेड से टकरा गयी तथा गाडी से उतर कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया*
पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी भागलपुर बिहार हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली के रूप में हुयी
जिसके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त के अन्य 04 साथियों को पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया जिनकी पहचान 2. रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 3. मौ0 कुर्बान पुत्र बाबू जान निवासी जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 4. पिन्टू उर्फ संजय पुत्र सलमान निवासी जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली 5. अमन पुत्र नन्हें मियॉं निवासी पटियाली कासगंज हाल पता जे0जे0 कालोनी बबाना दिल्ली के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद रजि0 नं0 डीएल 1जैडडी 3259 पीली नम्बर प्लेट, दो पुलिन्दा सफेद रूमाल में बंधी कागज की गड्डी जिसके ऊपर एक-एक नोट 500 का लगा हुआ व 05 मोबाईल फोन बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधि इतिहास व अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*अभि0 विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1. मु0अ0सं0-007/2020 धारा 420,34 भादवि थाना शास्त्री पार्क मैट्रो स्टेशन दिल्ली।
2. मु0अ0सं0-12/2021 धारा 420,411,34 भादवि थाना शास्त्री पार्क मैट्रो स्टेशन दिल्ली।
3. मु0अ0सं0-515/2020 धारा 379 भादवि थाना कनॉट प्लेस दिल्ली।
4. मु0अ0सं0-11/2020 धारा 420,34 भादवि थाना राजीव चौक मैट्रो स्टेशन दिल्ली।
5. मु0अ0सं0-341/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैक्टर 39 नोएडा।
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार(अनूपशहर):मुजफ्फरनगर जिले के अंतर्गत आने वाले सिसौली किसान भवन में आयोजित छठी राज्य स्तरीय बालक वर्ग योग प्रतियोगिता में जेपी विद्या मंदिर, अनूपशहर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। धनंजय प्रताप सिंह और भवांश गौड़ ने रिदमिक पेयर सब जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
आर्टिस्टिक सिंगल सब जूनियर बालक वर्ग में धनंजय प्रताप ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी वर्ग में सजल शर्मा चौथे और तेजस शर्मा पांचवें स्थान पर रहे। ट्रेडिशनल सब जूनियर बालक वर्ग में भवांश गौड़ ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
योगाचार्य अंकित कुमार सुराण के अनुसार, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 48 जिलों से 300 बच्चों ने हिस्सा लिया। स्वर्ण पदक विजेता धनंजय और भवांश अब राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
8
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 16, 2025 03:37:10Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@ amitktp888,@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड)...श्रावण माह के हरियाली तीज सिंजारा पर्व जैसे जैसे नजदिक आ रही है वैसे ही कस्बे के बाजारों में घेवर बनाने का काम जोर पकड़ने लगा है गांव में हलवाई की दुकानों पर घेवर के थाल सजे नजर आने लगे है जिससे आस पास घेवरों की मिठास आकर्षण बनी हुई है। घेवर राजस्थान की शाही प्रसिद्ध मिठाइयों में से है। तीज त्योंहार पर घेवरों व फीणी की पूर्ति कर सके जिससे हलवाई घेवर बनाने में जुटे हुए है।
12
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 16, 2025 03:36:34Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जहां हर दिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं, अब वहां इलाज की प्रक्रिया एक नई चुनौती बन गई है। सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत अब ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अब मरीजों को DRIEFCASE नामक मोबाइल एप के जरिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें ओपीडी पर्ची मिलेगी और डॉक्टर से इलाज की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। हालांकि इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, लेकिन इसका प्रतिकूल असर उन गरीब और असहाय मरीजों पर पड़ रहा है, जो दूर-दराज से इस अस्पताल में मुफ्त इलाज की आस लेकर पहुंचते हैं। अस्पताल आने वाले कई बुजुर्ग, अनपढ़ और अत्यंत गरीब मरीजों के पास न तो स्मार्टफोन है और न ही एप डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने की जानकारी। नतीजतन वे घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी इलाज नहीं करा पा रहे हैं और मायूस होकर बिना इलाज के ही वापस लौट जा रहे हैं। कुछ मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में इलाज के पहले एप से रजिस्ट्रेशन करिए, तभी अंदर प्रवेश मिलेगा। बुजुर्गों के लिए यह प्रक्रिया बेहद जटिल साबित हो रही है। न तो वे एप चलाना जानते हैं, न ही उनके पास स्मार्टफोन है।
बाइट:-- सकीना खातून ( मरीज )
बाइट:-- शाहिदा खातून ( मरीज )
बाइट:-- अखिलेश कुमार ( मरीज )
भीओ --- वही इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि डिजिटल माध्यम से मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जाता है पर ऐसे बड़ी संख्या में मरीज है जिसके पर मोबाईल नहीं ऐसी परिस्थिति में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है या फिर टाइब के माध्यम से गरीब मरीजों का प्रशिक्षण किया जाता है।
बाइट:-- धर्मेंद्र कुमार ( प्रभार सुपरीटेंडेंट )
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 16, 2025 03:36:21Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
SDRF ने गंगा में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को जिंदा निकाला बाहर।
कांवड़ मेले के दौरान कांगड़ा घाट और प्रेम नगर घाट पर हुआ रेस्क्यू।
20 साल का गोकुल और 17 साल का हिमांशु SDRF की तत्परता से बचे।
तेज बहाव और खतरे के बीच चलाया गया साहसिक अभियान।
वहीं चंडी चौकी घाट से एक पूर्व में डूबे युवक का शव SDRF ने बरामद किया।
तीन अलग-अलग मोर्चों पर एक दिन में SDRF की बड़ी कामयाबी मौत के मुंह से लौटे श्रद्धालु।
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 16, 2025 03:36:12Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे प्रशासन द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिये दीवारों पर पर्यटक स्थलों की तस्वीरें बनाई गई हैं । जहां भगवान शिव के नीलकंठेश्वर मंदिर की तस्वीर भी बनाई गई है , इस तस्वीर पर एक पुलिस कर्मी द्वारा पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसके बाद हिन्दू संगठनों में इसका जमकर विरोध देखा गया , वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने आरोपी पुलिस कर्मी रमेश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
वहीं आम लोगों ने भी रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह से दीवारों पर भगवानों की तस्वीरों को बनाकर उनकी देखरेख नही करने को लेकर काफी नाराजगी जताई है ।
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 16, 2025 03:35:43Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
म्यूल एकाउंट को लेकर एक्शन में जिले की पुलिस
अभी तक 6 Fir में 28 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
फरार आरोपी इंजीनियर को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से कमीशन के पैसों से खरीदी गई ब्रेजा कार को भी पुलिस ने किया जप्त
देश मे अलग अलग जगहों से ऑनलाइन ठगी के पैसों को म्यूल एकाउंट के माध्यम से किया जा रहा था लेनदेन
कमीशन के लालच में आरोपियों द्वारा अलग अलग बैंकों में खाता खोलवाकर बेचा गया था ठग गिरोह को
मामले की विवेचना में जुटी है पुलिस
बाइट_ विश्व दीपक त्रिपाठी एडिशनल एसपी
4
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 16, 2025 03:35:37Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -सावन महीने में बारिश जो है रुक रुक कर होती है इन्हें सावन शेरे कहते हैं खरगोन में इस सावन शेरों की बारिश ने ही शहर में फ़जीयत कर दी है। शहर के सनावद रोड की बारिश के बीच ग्राउंट रिपोर्ट में सड़क पर इस हल्की रुक रुक कर बारिश ने ही सड़को पर जलभराव की स्थिति बना दी। सड़क पर पानी जमा होने से निकलने वाले लोगों को परेशानियां झेलना पड़ी रही थी। पूरी सड़क जल मग्न होकर पानी से वाहन निकल रहे थे। यही हालत शहर के सराफा बाजार ,परसाई कालौनी रोड , हॉस्पिटल रोड , पर बनी हुई थी ।
नगरपालिका पानी निकासी के जतन करते हुए देखी जाती है लोगो का कहना है कि बारिश से पहले जिम्मेदार जागते क्यों नहीं है।
VISUAL -1
PTC - सनावद रोड से
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 16, 2025 03:35:28Danapur, Bihar:
नौबतपुर में ट्रक और बस की सीधी टक्कर।बारह व्यक्ति घायल ,तीन की हालत गंभीर।मामला नौबतपुर का है।
नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वादीपुर पनशाला के समीप अनियंत्रित ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि नौबतपुर की ओर से जा रही ट्रक और पटना से पालीगंज की ओर आ रही बस की आमने सामने टक्कर हो गई। बस में सवार बस चालक सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिस बस से टक्कर हुई है उसपर जयराम ट्रेवल्स लिखा हुआ है।तीन यात्रियों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जिसमें प्रेम कुमार, कृष्णवणी कुमार,रेखा देवी शामिल ही। वही अन्य घायलों में अजय सिंह अरवल,सुहानी कुमारी जहानाबाद,सोनी कुमारी,नीरज कुमार पीपरदाहा,अक्षय कुमार,शशि कुमार,नीलम देवी अरवल एवं प्रियंका कुमारी शामिल है।
बाइट घायल यात्री
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 16, 2025 03:35:18Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - तमाड़ के दिउड़ी मंदिर में सौंदर्यीकरण को लेकर फिर विवाद दुकानदारों का विरोध प्रशासन ने संभाली कमान और पुलिस निगरानी में दोबारा शुरू हुआ काम।
एंकर- राँची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र का एनएच 143 के किनारे प्राचीनकालीन सोलहभुजी माँ दिउड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना है। जिसका कार्य शुरु होते ही दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है।
सरकार ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए आठ करोड़ चालीस लाख रुपये की योजना शुरू की है लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने विरोध कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। उनका डर है कि काम खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा दुकानें मिलेंगी भी या नहीं।
तनाव की स्थिति बनी तो मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ और विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।
तनाव न बढ़े, इसलिए एक ग्रामीण को एहतियातन हिरासत में भी लिया गया हालांकि बाद में आपसी सहमति बनने पर उसे छोड़ दिया गया।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जो दुकानदार पहले से वहां व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी।
फिलहाल पुलिस निगरानी में सौंदर्यीकरण कार्य दोबारा शुरू हो गया है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।
एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा आठ करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से सोलभुजी माँ दिउड़ी मंदिर का सुंदरीकरण कराने काम सरकार बना रही है। यह सोलहभुजी मंदिर पूरे भारत में विख्यात है। जिसका विकास पर्यटन विभाग द्वारा होना है। इससे व्यवस्थाएँ बढ़ी है। इससे क्षेत्र का विकास होना है।
सीडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ लोग इस कार्य का विरोध कर रहे थे हमारे समझाने पर लोग समझ गए हैं और काम शुरू हो गया है यह का विकास होना चाहिए क्योंकि यहां पर पूरे देश भर से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं व्यवस्था होनी भी आवश्यक है इसीलिए सरकार इस परियोजना को विकास के कार्य को लेकर आयी है।
बाईट - किष्टो कुमार बेसरा एसडीएम बुण्डू।
बाईट - ओम् प्रकाश, एसडीपीओ , बुण्डू।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 16, 2025 03:35:10Haridwar, Uttarakhand:
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के साथ साथ अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा सीसीआर चौक पर कांवड़ियों को फूल-माला पहनाकर शीतल पेय, बिस्किट, फल इत्यादि का वितरण किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से खुश नजर आए कांवड़ियों ने भोले के जयकारे लगाते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 16, 2025 03:34:57Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-भगवाडी( कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ क्षेत्र के गाँव भगवाडी में राजस्थान लोकायुक्त पीके लोहरा भगवाड़ी कलां पहुंचे। जहाँ उन्होंने बाबा श्याम मंदिर परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मंदिर परिसर में अशोक का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि वह वटवृक्ष बन सके।
इस मौके पर कहा वनों की रक्षा नहीं करेंगे तो कल ये होगा कि जो अर्बन डेवलपमेंट हो रहा है। उसका सबसे बड़ा कुप्रभाव होगा। कि वन्य जीवों को उनके रहने की जगह नहीं मिल रही। इसी लिए वो शहरों में आ रहे हैं।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 16, 2025 03:34:50Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- चुला(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के गांव चूला में प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास (श्री गुन्दा सिद्ध जी) महाराज के प्रसिद्ध मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिस प्रकार ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धा पूर्वक कदम के वृक्षों की छांव में विशाल भंडारे का आयोजन लोगों की भावनाओं से जुड़ी होती हैं और उनकी श्रद्धा के अनुसार जहां ग्रामीण परिवेश का संगम होता है। साथ ही महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों में धार्मिक स्थलों के प्रति उत्साह रहता है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 03:33:47Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
पुलिस ने सरकारी शिक्षक रामस्वरूप बाजिया को किया गिरफ्तार।
सोशल मीडिया फेसबुक पर मारपीट का वीडियो डालकर अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप।
लोसल थानाधिकारी सरदार मल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने भी दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
बिजली विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में भी की जा रही है पृथक से कार्रवाई।
आरोपी के परिवार में कृषि विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर चल रहा है आपसी विवाद।
फिलहाल पुलिस कर रही है आरोपी शिक्षक से पूछताछ।
सीकर की लोसल थाना पुलिस ने मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामस्वरूप बाजिया निवासी हरिपुरा सरकारी शिक्षक है। आरोपी के परिवार में दो पक्षों में हुई मारपीट में अलग से मामले दर्ज है। इसी झगड़े को लेकर आरोपी शिक्षक को पाबंद किया जा चुका है। उसके बावजूद उसने बिजली निगम लोसल के सहायक अभियंता को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाया था। इसकी रिपोर्ट भी थाने पर प्राप्त हुई थी। इसके बाद आरोपी शिक्षक ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक बाजिया के खिलाफ दुराचरण रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भिजवाई जा रही है।
1
Share
Report