Back
वाराणसी में तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों में हड़कंप
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी में थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव में तेंदुआ दिखा, जिसके बाद गावं में हाहाकार मचा हुआ है, जानकारी के अनुसार तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला भी किया है, वही डीसीपी वरूणा का कहना है कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है,साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने को भी कहा ।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Anupshahar, Uttar Pradesh:
दिन रविवार को अनूपशहर में गृहक्लेश से परेशान 20 वर्षीय युवती के गंगा पुल से लापता होने का मामला सामने आया था। युवती पिछले 53 घंटे से गायब है। परिजनों को बीच पुल पर युवती की चप्पल मिलने से नदी में कूदने की आशंका है।
लापता युवती कविता रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिसौना की रहने वाली है। परिजनों ने रविवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास कोतवाली पुलिस को सूचना दी। तब से पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी पंकज राय के अनुसार पुलिस 15 किलोमीटर के क्षेत्र में लगातार खोज अभियान चला रही है।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 29, 2025 07:51:06Ballia, Uttar Pradesh:
Slug-तेज आवाज में डीजे बजाने पर बलिया पुलिस की बड़ी कार्यवाई, डीजे संचालकों और आयोजको के खिलाफ एफआईआर
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-29-07-2025
एंकर-तेज आवाज में बजने वाला डीजे ध्वनि प्रदूषण फैलाता है जो आम आदमी की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। बलिया जनपद के सिकंदरपुर में बीते दिनों महावीरी झंडा जुलूस में मानक एवं नियम विरुद्ध डीजे बजाने के आरोप में बलिया पुलिस ने डीजे संचालकों एवं आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है। महावीरी झंडा के पहले भी बलिया पुलिस ने डीजे संचालकों एवं आयोजकों को नोटिस दिया था कि मानक के अनुरूप ही डीजे का संचालन किया जाए। डीजे संचालकों ने तेज आवाज में डीजे बजाया जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।वही पुलिस ने डीजे उपकरणों को जब्त कर पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बाईट-रजनीश कुमार ,सीओ
पीटीसी
0
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 29, 2025 07:51:00Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में बीती रात्रि अराजक तत्वों ने एक शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे, तो टूटी मूर्ति देखकर हैरान और दुखी हो गए। घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, लेकिन पुलिस ने समझदारी से हालात को संभाला है।
घटना रॉबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर चौराहे की है, जहां शिव मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी। बीती रात किसी ने मूर्ति को तोड़ दिया। सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मूर्ति जमीन पर गिरी हुई थी। हनुमान जी का हाथ, मुकुट और पर्वत सब टूटे हुए थे।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग, और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी मौके पर पहुंचे। माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन कस्बा चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने सभी को समझाया और शांत करवाया।
पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इसी बीच मंदिर के पास एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1500 रुपये और कुछ सामान भी चुरा लिया।
भाजपा नेता धर्मवीर तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसी हरकतें दोबारा न हो सकें।
V: घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 11, अंबेडकर नगर चौराहे की है। जहां शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को बीती रात निशाना बनाया गया।
सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मूर्ति टूटी हालत में देख भौचक्के रह गए हनुमान जी का हाथ, मुकुट और पर्वत पूरी तरह क्षतिग्रस्त था।
देखते ही देखते मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगी सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, और कस्बा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए लोगों को समझाया-बुझाया और नई प्रतिमा जल्द स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
वहीं, मंदिर से कुछ कदम दूर परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 1500 रुपये और सामान भी पार कर दिया।
Vo: घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि आज भोर में अराजक तत्व द्वारा मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी गई। यह मंदिर तकरीबन 50 वर्ष पुराना है जहां बहुत पुराने समय से पूजा की जा रही। इधर आस - पास के क्षेत्र में नशा करने वालों की तादात भी अत्यधिक बढ़ी हुई है। वहीं चोरियों का खुलासा नहीं होने से इनका मनोबल भी बढ़ता है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मूर्ति को दोबारा लगवाने का आश्वासन भी दिया गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहें।
Byte: धर्मवीर तिवारी - भाजपा नेता
Vo: वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर महाल में एक मंदिर में बीती रात्रि एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही।
Byte - अनिल कुमार : एएसपी सोनभद्र
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowJul 29, 2025 07:50:49Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଶିଳ୍ପାଞ୍ଚଳ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଟାଙ୍ଗିଆପଡା ଦୁଆରୀ ମନ୍ଦିର ନିକଟରୁ ୩୨ଲକ୍ଷ ଟଙ୍କାର ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ସହ ଦୁଇଟି ବାଇକ ଓ ଦୁଇ ମୋବାଇଲ ଜବତ, ଦୁଇ ଗିରଫ । ପ୍ରେସମିଟ୍ କରି ସୂଚନା ଦେଲେ ଏସପି ସାଗରିକା ନାଥ।
0
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 29, 2025 07:50:43Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- तीन तलाक बोलकर तोड़ लिया रिश्ता
ANCHOR- कौशांबी ज़िले में शादी के बाद महिला की जिंदगी तब नर्क बन गई जब ससुराल वालों ने बाइक की मांग को लेकर उसे तंग करना शुरू कर दिया, और आखिरकार, तीन तलाक बोलकर रिश्ता ही खत्म कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
VO- पइंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की रहने वाली शमीना बेगम की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई, जब दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। शमीना का निकाह 7 अक्टूबर 2015 को फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचंद्रपुर गांव निवासी हैदर अली से हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर ससुराल पक्ष ने पल्सर बाइक की डिमांड शुरू कर दी। इस बीच शमीना ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटी के आने के बाद शोषण और प्रताड़ना का दौर और तेज हो गया। आरोप है कि पति, ससुर और सास- तीनों उस पर लगातार मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने लगे। जब मामला बढ़ा तो बिरादरी की पंचायत बैठी और तय हुआ कि 50-50 हज़ार की किश्त में एक लाख रुपये बाइक के लिए दिए जाएंगे। दो किश्तें भी दी गईं, मगर फिर भी ससुरालीजनों का लालच नहीं थमा। 12 अप्रैल 2025 को शमीना को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। फिर पति हैदर अली ने जुबानी तौर पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।
BYTE- राजेश कुमार, एसपी
BYTE- शमीना बेगम, पीड़िता
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 29, 2025 07:50:33Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
हैडलाइन
सिख समाज ने रोष व्यक्त करते हुए एडीएम को सौंपा ज्ञापन,
आरजेएस की परीक्षा में सिख अभ्यर्थी को नही बैठने देने पर रोष
इंट्रो (एंकर)
हाल ही में जयपुर में आरजेएस की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियो की तलाशी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान एक सिख अभ्यर्थी को ककार पहने होने के कारण आरजेएस की परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया जिससे अनूपगढ़ के सिख समाज में काफी रोष है। आज सर्व सिख समाज के द्वारा अनूपगढ़ के एडीएम कार्यालय में एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर रोष व्यक्त किया है। सिख समाज के पदाधिकारियो ने बताया कि सिख धर्म की मर्यादा के अनुसार अमृतधारी सिख जो एक बार का ककार पहन लेता है उसे वह कभी नहीं उतारता और भारतीय संविधान के अनुसार धार्मिक स्वतंत्रता के अधीन सिख व्यक्ति ककार पहनकर पूरे देश-विदेश में घूम सकता है।
खबर का सार-
जट्ट सिख समाज के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने बताया कि ककार उन पाँच वस्तुओं को कहा जाता है जिनका पालन दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ के सदस्यों के लिए अनिवार्य किया था। ये पाँच वस्तुएँ केश (बिना कटे बाल), कड़ा (इस्पात का कंगन), कृपाण (छोटी तलवार), कंघा (लकड़ी की कंघी), और कच्छा (विशेष प्रकार का अंडरवियर) होता है। उन्होंने बताया कि ये पाँच ककार केवल प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक आध्यात्मिक और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने बताया कि आरजेएस की परीक्षा के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी को ककार उतरवाने के लिए विवश करना धर्म के विरुद्ध है।
गुरविंद्र सिंह जाखड़ और कुलदीप गिल ने कहा कि अगर सरकार या प्रशासन के द्वारा भविष्य में ऐसा दोबारा किया जाता है तो सिख समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। उन्होंने बताया कि सिख समाज किसी को भी धर्म को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं देता है।
जलन्धर सिंह तूर ने कहा कि आज एटीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है और राष्ट्रपति से मांग की गई है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो जिससे कि सिख धर्म के अनुयायियों को ठेस पहुंचे।
आज ज्ञापन सौंपते समय दर्शन सिंह बराड़,जंगीर सिंह धंजू, गोरा भुल्लर, हरविंदर सिंह गिल, वीरेंद्र सिंह ढिल्लों, रघुवीर सिंह, सुखचैन सिंह, बेअंत सिंह, सुखमन्द्र सिंह, हरचरण सिंह, सुरेन्द्र सिंह बराड़, सर्बजीत सिंह सहित काफी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।
बाईट- ग्रन्थी
विजुअल we transfer से
https://we.tl/t-JG9TBc9uJV
0
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 29, 2025 07:49:49Jammu, :
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर बड़ा प्रहार: सिर्फ 40 आतंकी कैंप बचे, 75 आतंकी मारे गए
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। ताजा खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अब केवल 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, जिनमें करीब 110–130 आतंकी मौजूद हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 135–140 (Jammu: 60-65; Kashmir: 70-75) आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 115 पाकिस्तानी हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल केवल 4 स्थानीय युवाओं ने आतंकवादी संगठनों में भर्ती ली है, जो स्थानीय स्तर पर आतंकवादी संगठनों की विफलता का संकेत है। भारतीय सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक 75 आतंकियों को मार गिराया है—17 सीमा पार घुसपैठ के प्रयास में और 26 आतंकी घाटी के भीतर हुए अभियानों में मारे गए हैं।
श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान तथा PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना चुका है और आतंकी नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है।
2
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 29, 2025 07:49:03Noida, Uttar Pradesh:
RAISEN
- एमपी के रायसेन में बारिश का बवाल...
- बड़ी तादाद में बस्तियों के घर जल मग्न...
- सड़को पर रखे वाहन डूबे...
- रायसेन में 10 फीट से ज्यादा मकान डूब गए ...
- कई घण्टों से बिजली गुल है... रायसेन का कई तहसील और गांव से संपर्क टूट गया है...
(GOod वीडियो बाढ़)
3
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना कर्नलगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन के पास से मोबाइल फोन चोरी में शामिल रहने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उनके पास से 12 स्मार्टफोन व 3 कीपैड फोन मौके पर बरामद हए हैं। पकड़े गए मो.गौहर उर्फ बबलू, शानू बौना उर्फ अफ़ज़ल व गुलाब बाबू को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय रवाना किया गया। इस अभियान में तेज़ बहादुर सिंह - स्वाट टीम प्रभारी , उपनिरीक्षक शुभम सिंह, रिंकू कुमार ,संदीप कुमार व कॉन्स्टेबल अनुज कुमार एवं पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा है।
2
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 29, 2025 07:48:58Sheopur, Madhya Pradesh:
बारिश ओर बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें खेत पर कार्य करते समय अचानक आया पानी ओर ट्रैक्टर ने ले ली जल समाधि, मामला श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के धीरोली गांव का है जहां खेत पर काम करते समय नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से ट्रैक्टर पानी में समा गया ग्रामीण पानी में तैर कर ट्रैक्टर के पास पहुंच रहे हैं और उसको निकालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं
2
Report
ATArun Tripathi
FollowJul 29, 2025 07:48:43Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर हम आपको दिखाते हैं बाघ सरंक्षण की अनूठी मिशाल जहां तार फेंसिंग के एक ओर पूरा गांव बसा है तो दूसरी ओर हिंसक वन्य जीव आराम से चहलकदमी करता दिखाई देता है,मामला उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर का है जहां तीन ओर कोर एवं एक तरफ से बफर के जंगल के बीच बसे गांव गोहड़ी का है जहां वन्य जीवों के आक्रमण और नुकसान से बचाने पार्क प्रबंधन ने गांव के चारों ओर 12 फुट ऊंची तार फेंसिंग का घेरा बनाया हुआ है जिसके बाघ या अन्य हिंसक वन्य गांव में प्रवेश न कर सके,ग्रामीण भी पार्क की इस पहल से खुश नजर आ रहे हैं,तार फेंसिंग से जहां हिंसक वन्य जीवों का गांव में प्रवेश बंद हुआ है वहीं उनकी फसलें और मवेशियों का गाहे बगाहे होने वाला नुकसान भी सुरक्षित हुआ है।
वॉक थ्रू -01
बाइट -01 महावीर सिंह (निवासी ग्राम गो)
बाइट -02 डॉ अनुपम सहाय (फील्ड डायरेक्टर)
विओ -02 बता दें मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का अहम योगदान रहा है,वर्ष 2022 की गणना में यहां देश भर में सर्वाधिक 165 से अधिक पाए गए थे जिनकी संख्या में लागतार वृद्धि हो रही है,बाघों के अनुकूल बायो डायवर्सिटी,आवास,आहार,पेयजल की उपलब्धता यहां बाघों के प्रजनन और सरंक्षण में बहुत मददगार है।
बाइट -03 डॉ अनुपम सहाय(फील्ड डायरेक्टर)
विओ -03 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1536 वर्ग किमी है जो बाघों की वर्तमान संख्या की अपेक्षा काफी कम है इसीलिए दुनिया भर में बाघों का घनत्व बांधवगढ़ में सबसे ज्यादा है,बाघों की विशाल संख्या वाले इस टाइगर रिजर्व में बाघ सरंक्षण को लेकर प्रबंधन के सामने कई चुनौतियां है टाइगर रिजर्व के कोर और बफर इलाके में 96 गांव आबाद है जहां ग्रामीणों का सीधे आवागमन कोर और बफर के जंगल में होता है और मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट की स्थित पैदा होती ही हालांकि तार फेंसिंग और समझाइश के भरोसे पार्क प्रबंधन टाइगर कंजरवेशन के प्रयास में जुटा है,पार्क प्रबंधन का दावा है वर्ष 2026 की गणना में बांधवगढ़ में 200 के ऊपर बाघों की संख्या होने का अनुमान है।
बाइट -04 डॉ अनुपम सहाय(फील्ड डायरेक्टर)
विओ -04 बाघ सरंक्षण को लेकर दुनिया भर में की जा रही कवायत के बीच बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में अनुकूल वृद्धि सकारात्मक संदेश देती है जिसके लिए यहां पर मौजूद प्राकृतिक संसाधन सरंक्षण में मददगार तो हैं साथ ही घने जंगलों के बीच रहने वाले ग्रामीण भी बाघ सरंक्षण की जिंदा मिशाल हैं।
1
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 29, 2025 07:48:35Patna, Bihar:
पटना के गर्दनीबाग अस्पताल तालाब बन गया है
इस अस्पताल में मरीज और तीमारदार को पानी तैर कर आना पड़ रहा है
पेशेंट परेशान है पर नगर निगम लापरवाह
पिछले 24 घंटे से अस्पताल की यही हालत है
दवा काउंटर से लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए पानी मे लोग खड़े है
यह अस्पताल प्रैग्नेंसी और ऐक्सिडेंट पेशेंट के लिए है
4
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 29, 2025 07:48:29Jammu, :
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर बड़ा प्रहार: सिर्फ 40 आतंकी कैंप बचे, 75 आतंकी मारे गए
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। ताजा खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अब केवल 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, जिनमें करीब 110–130 आतंकी मौजूद हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 135–140 (Jammu: 60-65; Kashmir: 70-75) आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से 115 पाकिस्तानी हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल केवल 4 स्थानीय युवाओं ने आतंकवादी संगठनों में भर्ती ली है, जो स्थानीय स्तर पर आतंकवादी संगठनों की विफलता का संकेत है। भारतीय सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक 75 आतंकियों को मार गिराया है—17 सीमा पार घुसपैठ के प्रयास में और 26 आतंकी घाटी के भीतर हुए अभियानों में मारे गए हैं।
श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान तथा PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना चुका है और आतंकी नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है।
3
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 29, 2025 07:48:24Mumbai, Maharashtra:
31 जुलाई को मुंबई की NIA कोर्ट साल 2008 में हुए मालेगांव के बम ब्लास्ट को लेकर अपना फैसला सुनाने जा रही हैl यही मामला था जिसके बाद तत्कालीन गृहमंत्री रहे चिदंबरम और फिर गृहमंत्री बने सुशील कुमार शिंदे ने भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया थाl यही नहीं, जब 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने तब के ATS चीफ हेमंत करकरे को मार दिया तब भी ये नैरेटिव बनाने की कोशिश की गयी थी की क्योंकि हेमंत करकरे मालेगांव बॉम्ब ब्लॉस्ट की जांच कर रहे थे, इसीलिए ये हमला कराकर उन्हें मार दिया गयाl
ऐसे में 31 जुलाई का फैसला न केवल पीड़ितों के लिए न्याय लाएगा बल्कि भगवा आतंकवाद नाम की थ्योरी का भी भविष्य तय करेगाl
*क्या था मामला*
29 सितंबर 2008 की शाम, रमज़ान का महीना चल रहा था, मालेगांव के भिकू चौक स्थित एक मस्जिद के पास लोगों की भारी भीड़ थी। उसी दौरान एक LML फ्रीडम मोटरसाइकिल में रखे विस्फोटक में जबरदस्त धमाका हुआ ,इस ब्लास्ट में 6 लोगो की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे और जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ था मस्जिद के आसपास की दुकानों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा था ।
इस धमाके ने ना सिर्फ मालेगांव बल्कि पूरे देश को झकझोर गया। इससे सांप्रदायिक तनाव की आशंका गहराने लगी। शुरुआत में जांच मुस्लिम युवकों की ओर गई, लेकिन जल्द ही जांच की दिशा बदल गई; और देश ने पहली बार सुना भगवा आतंकवाद जैसा शब्द।
धमाके की जांच महाराष्ट्र एटीएस ने शुरू की। घटनास्थल से बरामद LML फ्रीडम मोटरसाइकिल पर रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला कि यह मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाम पर थी ।यहीं से मामले ने नया मोड़ लिया और जांच का रुख हिंदू संगठनों और अभिनव भारत जैसे ग्रुप्स की ओर मुड़ गया।
*मालेगांव केस में अब तक क्या क्या हुआ*
29 सितंबर 2008: मालेगांव में बम धमाका, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल,अक्टूबर 2008: महाराष्ट्र एटीएस ने जांच शुरू की, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित सहित कई गिरफ्तार,2009: जांच एनआईए को सौंपी गई,2011: एनआईए ने अपनी पहली चार्जशीट दायर की,2016: एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा और 6 अन्य के खिलाफ मकोका हटाकर नई चार्जशीट दायर की, सबूतों के अभाव का हवाला दिया,2017: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल पुरोहित को ज़मानत दी,2017: कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को भी ज़मानत दी,2018: मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने मामले में चार्ज तय किए,2019: साध्वी प्रज्ञा लोकसभा चुनाव जीतीं, भोपाल से सांसद बनीं,2023-2024: कई गवाहों ने अपने बयान पलटे, एटीएस पर दबाव का आरोप लगाया,31 जुलाई 2025: जस्टिस ए.के. लाहोटी द्वारा फैसला सुनाया जा सकता है।
इस पूरे प्रकरण में कोर्ट में लगभग 323 गवाहों से अपना बयान दर्ज कराया था और जिसमें से 34 गवाह ऐसे थे जिन्होंने बाद में अपना बयान बदल दिया, कई लोगों ने इस दौरान ATS की जांच और एजेंसी द्वारा जैसे बयान लिए गए उसे पर भी सवाल खड़े किए।
*इस मामले में कौन-कौन से लोग आरोपी की लिस्ट में शामिल हुए उनके नाम और उनसे जुड़ी जानकारी।*
1. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर-
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर आरोप है,की बम धमाके की साजिश में शामिल बैठकों में भागीदारी ,धमाके में जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ, वह उनके नाम पर थी,कथित भूमिका: साजिश में भागीदारी, वाहन उपलब्ध कराना,वकील का दावा: बाइक पहले ही बेच दी गई थी, चेसिस नंबर नहीं था — साज़िश का हिस्सा
2. लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित
आरोप: ‘अभिनव भारत’ संगठन के जरिए हिंदू राष्ट्र की स्थापना का एजेंडा,कथित भूमिका: साजिश के सूत्रधार, विस्फोटक और मीटिंग्स की व्यवस्था,बचाव पक्ष का दावा: कांग्रेस सरकार द्वारा गढ़ी गई ‘हिंदू आतंकवाद’ की थ्योरी से जुड़ा नाम।
3. मेजर रमेश उपाध्याय (सेवानिवृत्त)
कथित भूमिका: अभिनव भारत से जुड़ाव, धमाके की योजना में भागीदारी
4. अजय राहिरकर
कथित भूमिका: धमाके के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्ता करना
5. सुधाकर द्विवेदी (उर्फ शंकराचार्य/दयानंद पांडे)
कथित भूमिका: धार्मिक नैरेटिव के माध्यम से विचारधारा का समर्थन, साजिश में मानसिक उकसावा
6. सुधाकर चतुर्वेदी
(कथित भूमिका: साजिश की बैठकों में भागीदारी)
7. समीर शरद कुलकर्णी
(कथित भूमिका: विस्फोटक में प्रयुक्त रासायनिक पदार्थों की व्यवस्था)
*बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें*
आरोपी समीर कुलकर्णी का बयान:
हम निर्दोष हैं,एटीएस ने घर में आरडीएक्स रखकर हमें फंसाया। कांग्रेस सरकार हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बनाकर हम पर अत्याचार करना चाहती थी।
*साध्वी प्रज्ञा के वकील जेपी मिश्रा का बयान:*
जिस बाइक की बात की जा रही है उसका चेसिस नंबर गायब है। बिना वैध प्रमाण के साध्वी को गिरफ्तार किया गया। उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
*एनआईए के वकील अविनाश रसाल का पक्ष:*
बाइक की पहचान साध्वी के नाम से हुई, रजिस्ट्रेशन सूरत से ,चेसिस नंबर मिटाया गया पहचान छिपाने का प्रयास,साध्वी की भूमिका सीमित, इसलिए मकोका हटाया गया,कर्नल पुरोहित का बयान राजनैतिक है, सबूतों से कोर्ट तय करेगा...
*मालेगांव बोम्ब ब्लास्ट में आखिर कैसे साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ लगाया गया मकोका हटा !!*
बम विस्फोट का मामला सबसे पहले आज़ाद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन नवंबर 2008 में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने इसे फिर से दर्ज किया जिसका नेतृत्व हेमंत करकरे कर रहे थे, जो 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।
और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत धाराएँ लगाई गईं। जनवरी 2009 में, एटीएस ने अपना पहला आरोपपत्र ( Chargesheet) दाखिल किया और उसके बाद अप्रैल 2011 में एक Supplementary आरोपपत्र दाखिल किया।
हालाँकि, अप्रैल 2011 में, गृह मंत्रालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एनआईए को मामले की आगे की जाँच करने का निर्देश दिया था। केंद्रीय एजेंसी ने मकोका, गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए थे। 13 मई, 2016 को, एनआईए ने अपना दूसरा Supplementary आरोपपत्र दायर किया था, लेकिन सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के आरोप हटा दिए थे।
उन पर यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी कृत्य करना) और 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रचने) और आईपीसी की धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 324 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 153 (ए) (दो धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमा चल रहा है।
31 जुलाई को इस मामले में जस्टिस AK Lahoti अपना फैसला सुनाएंगे 17 साल के इस समय में लगभग पांच जज ट्रांसफर हुए या उनका कार्यकाल खत्म हुआ... हाल ही में AK लोहाटी का भी रूटिंग तबादला हुआ था लेकिन इस केस में पीड़ित और उसके वकील जज के ट्रांसफर के फैसले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे और उनसे अपील की केस में फैसले को लेकर पहले ही काफी देर हो चुकी है, इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने ट्रांसफर के फैसले को रद्द कर दिया।
*मालेगांव ब्लास्ट के पूरे प्रकरण की टाइमलाइन : और साथ ही आंकड़े जो महत्वपूर्ण है।*
29 सितंबर, 2008
समय: रात 9:35 बजे मालेगांव में भिक्खु चौक पर एक होटल के पास एक विस्फोट होता है
घायल और मरने वालों की संख्या : 6 मारे गए, 101 घायल
समय : रमज़ान के महीने के दौरान, नवरात्रि की पूर्व संध्या पर
*जिन आरोपीयो को बरी कर दिया गया और जो फरार थे।*
शिवनारायण कलसांगरा
श्यामलाल साहू
-प्रवीण तकल्कि उर्फ मुतालिक
*दो फ़रार अभियुक्तः*
रामजी उर्फ रामचन्द्र कलसांगरा ( निवासी इंदौर )
संदीप डांगे (इंदौर निवासी )
ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है।
*कोर्ट केस टाइमलाइन :*
4-5 नवंबर, 2008: लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को गिरफ्तार किया गया
26-29 नवंबर, 2008 : मुंबई में 26/11 आतंकी हमला, मालेगांव मामले के मुख्य इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ATS चीफ हेमंत करकरे ने अपने प्राण त्याग दिए।
20 जनवरी, 2009: भारतीय दंड संहिता, मकोका और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत 4,528 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया गया।
19 जुलाई, 2010: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मकोका के आरोप बहाल किए।
दिसंबर 2010: एनआईए मामले में शामिल हुई।
23 मई, 2013: एनआईए ने मुंबई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया
24 जुलाई, 2015: तत्कालीन विशेष लोक अभियोजक रोहिणी सालियान ने मामले में "नरम" रुख अपनाने के दबाव का दावा किया
15 अप्रैल, 2016, एनआईए ने कहा कि वह 2006 के मालेगांव मामले के आरोपियों को बरी करने का समर्थन या विरोध नहीं करती है।
दिसंबर 2016: निलंबित पुलिस अधिकारी महिबूब मुजावर ने दावा किया कि दो भगोड़े रामजी उर्फ रामचंद्र कलसांगरा और संदीप डांगे को पुलिस ने मार गिराया, एनआईए ने जांच का आश्वासन दिया।
25 अप्रैल, 2017: कर्नल पुरोहित की ज़मानत बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ज़मानत मिली
21 अगस्त, 2017: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल पुरोहित को ज़मानत दी।
23 अगस्त, 2017: कर्नल पुरोहित तलोजा सेंट्रल जेल से बाहर आए
27 दिसंबर, 2017: कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मकोका मामला हटा दिया गया।
30 अक्टूबर, 2018: सात आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए
25 जुलाई, 2024: एनआईए अदालत में अंतिम सुनवाई शुरू
19 अप्रैल, 2025: ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 8 मई की तारीख तय की।
8 मई को फैसला 31 जुलाई के लिए सुरक्षित रख दिया गया।
25 अगस्त 2010 को डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने ‘‘भगवा आतंकवाद’’ का मुद्दा उठाया था। चिदम्बरम ने कहा था, ‘‘... मैं आपको सावधान करना चाहता हूं कि भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों में कोई कमी नहीं है। भारत में युवा पुरुषों एवं महिलाओं को कट्टरपंथी बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आयी है। इसके अलावा हाल में ‘भगवा आतंकवाद’ सामने आया है जो अतीत में कई बम विस्फोटों में पाया गया है..।’’
केंद्रीय गृह मंत्री का प्रभार संभालने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील कुमार शिंदे ने भी 20 जनवरी 2013 को तब विवाद उत्पन कर दिया जब उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर ‘‘भगवा आतंकवाद फैलाने’’ के लिए ‘‘आतंकी प्रशिक्षण’’ शिविर चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने जयपुर में कांग्रेस के सम्मेलन में कहा, ‘‘जांच के दौरान रिपोर्ट आयी है कि भाजपा और आरएसएस आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं...समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद में बम लगाए गए थे और मालेगांव में भी एक विस्फोट किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा और सतर्क रहना होगा।’’ जब उनकी टिप्पणी पर भाजपा और आरएसएस की ओर से हमला किया गया तो शिंदे ने बाद में कहा, ‘‘यह पेपर में कई बार आया है... यह कोई नई बात नहीं है जो मैंने आज कही है।’’ इस सवाल पर कि क्या यह हिंदू आतंकवाद है या भगवा आतंकवाद, शिंदे ने कहा, ‘‘यह भगवा आतंकवाद है (जो) मैंने कहा है।’’
1
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 29, 2025 07:47:45Sirsa, Haryana:
सिरसा।
सिरसा के गांव सुखेराखेड़ा में देवर ने किया भाभी का बेरहमी से कत्ल।
तेजधार हथियार से हमला कर महिला को मौत के घाट उतारा।
मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भिजवा गया।
ढाणी में पति को छोड़ अकेली रहती थी भाभी।
जमीनी विवाद के चलते भाभी की हत्या की वारदात को दिया अंजाम।
जांच में जुटी पुलिस।
आरोपी देवर ने भाभी की हत्या कर खुद पुलिस को कॉल कर दी जानकारी।
4
Report