Back
उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ घाट पर गुरु पूर्णिमा गंगा स्नान पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
Bangarmau, Uttar Pradesh
उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ घाट हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। नानामऊ घाट,परियार घाट,बक्सर घाट,फत्तेपुर चौरासी,शुक्लागंज और गंगाघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।उसके बाद वहां पर बैठे पंडितों से सत्यनारायण स्वामी की कथा सुन दान दक्षिणा किया।
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।घाटों पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तैनात रहीं। गोताखोरों की मदद से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह,पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।विभिन्न धार्मिक संगठनों ने घाटों पर भजन संध्या,कीर्तन और आरती का आयोजन किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:02:53Gauri Kala, Uttarakhand:
अपडेट। अधिकारी की बाइट है
स्लग- फेक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदुर की मौत दर्जन से अधिक घायल
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई है । वही एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ यह घटना आज दोपहर हुई जब जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आए हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गया और देखते ही देखते फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल फैक्ट्री को सील कर दिया, जिसके बाद घायलों को काशीपुर के आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया है। जहां घायल श्याम यादव की मौत ही गई है। वही अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक जनक बताई जा रही है। इस दौरान घायल श्रमिकों ने बताया जब वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे तो तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद वह फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में होश आया।
वही सूचना पर काशीपुर अस्पताल पहुंचे जनपद ऊधमसिंह नगर के सीएमओ ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बाइट- डॉ के.के अग्रवाल, सीएमओ ऊधमसिंहनगर
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुमाऊं कमिश्नर भी फैक्टरी पहुंचे और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल श्रमिकों का हाल जाना साथ ही अधिकारियों को जांच के बाद रिपोर्ट भेजने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया हादसे में एक श्रमिक की मौत हुई है जबकि 10 श्रमिक घायल है घायल को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।
बाइट- दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं
बाइट– घायल श्रमिक
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 10, 2025 16:02:24Delhi, Delhi:
दिल्ली के रघुवीर में चला एमसीडी का पीला पंजा
इलाके में शांति बनाने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा
एमसीडी के अधिकारी डीडीए के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद
राजेशशर्मा
पश्चिमी जिला के रघुवीर नगर इलाके के घोड़े वाले मंदिर के साथ बनी झुग्गियों पर आज एमसीडी का पीला पंजा चला।और देखते ही देखते गुजराती समाज के रहने वाले झुग्गियों को तोड़ा गया।जबकि यह झुगिया काफी सालों पुरानी बसी हुई है।कई मौके पर इलाके में शांति बनी रहे इसके लिए ख्याला पुलिस फोर्स मौजूद रही हालांकि शुरुआत में लोगों ने विरोध जगाया था लेकिन पुलिस पर मौजूद होने के कारण एमसीडी का पीला पंजा लगातार चलता रहा और कई झुग्गियों को तोड़ा गया।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 10, 2025 16:02:17Udaipur, Rajasthan:
गुरु पूर्णिमा के मौके पर सलूम्बर जिले के केनर गांव में आयोजित किए जा रहे 45 दिवसीय श्रावण महाकुंभ की भव्य शुभारंभ हुआ। विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुए महाकुंभ के मौके पर हाजरो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर चले। हाथी, घोड़े, पालकी और डीजे ने यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। सोम नदी के तट से शुरू हुई यात्रा धौलागढ़ धाम पहुंची। जिसने क्षेत्र का माहौल शिव मय बना दिया। यात्रा योगी प्रकाश नाथ महाराज के सानिध्य में यात्रा रवाना हुई जो मेहरा गुड़ा, कल्याणा कला और पायरा गांवों से गुजरती हुई पहुंची धौलागढ़ धाम। इस यात्रा के मुख्य अतिथि रहे सलूंबर जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, गुजरात से आए पूर्व सांसद रतन सिंह , भाजपा विधायक प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ,नरेंद्र मीणा मंडल अध्यक्ष हितेश जोशी भवानी सिंह , गोपाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। करीब तीन घंटे बाद कलश यात्रा के धाम पहुंचने पर महादेव का जलाभिषेक किया गया।योगी प्रकाशनाथ महाराज के सान्निध्य में ध्वज पूजन और महायज्ञ का शुभारंभ।
बाईट- हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 10, 2025 16:02:04Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
जाली नोटों की करेंसी का मामला हुआ उजागर
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
1,50लाख की असली करेंसी और 22,500 हजार की नकली नोट बरामद
महाराजगंज से लेकर आते ने नकली करेंसी
गिरोह का सरगना परवेज अपने साथी गुफरान और उसमान के साथ देता था काम को अंजाम
गिरोह के तीन सदस्य पहले ही जा चुके है जेल
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
बाइट- ब्रजमोहन राय, सीओ खागा
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 16:01:39Jaisalmer, Rajasthan:
super fast
************
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
गुरु पूर्णिमा के अवसर शक्तिपीठ भादरिया महाराज की समाधि स्थल पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित,अनुष्ठानों में उमड़ा श्रद्धाुलओं का हुजूम
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित संत हरवंशसिंह निर्मल भादरिया महाराज की समाधि पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तथा दर्शन कर गुरु की समाधि पर पूजन किया। आचार्य पंडित महेन्द्र पुरोहित व रमेश पुरोहित के सानिध्य में यजमान पुर्व महारावल चैतन्यराजसिंह जैसलमेर,मनोज बिसानी,राधेश्याम गांधी,रजनीश बोहरा,किशोर परिहार,शोभ्यगसिंह राजपुरोहित,पुर्व विधानसभा स्पीकर दीपेंद्रसिंह शेखावत,डाक्टर मोहनसिंह,प्रताप सिंह,डाक्टर प्रहलादसिंह,जसराज पुरोहित की ओर से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद चरण पादूका पूजन किया गया। वेदपाठियों की ओर से रुद्राभिषेक किया गया।
जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगलकिशोर आसेरा सहित श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक में भाग लिया तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अच्छी बारिश, अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। दोपहर बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्य अशोक सोढानी ने बताया कि बुधवार रात मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही कस्तूरबा छात्रावास की बालिकाओं ने भी भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर पुर्व विधायक सांगसिंह भाटी,जुगलकिशोर आसेरा,सरपंच प्रेमसिंह भाटी, हीरसिंह, घनश्याम पालीवाल, पप्पुसिंह,सूरजमल सेवग, भंवरलाल सुथार सहित संत महात्मा उपस्थित रहे। इसी प्रकार गुरु पूर्णिमा के मौके पर भादरिया महाराज की ओर से किए गए कार्यों से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 16:01:30Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 10-07- 2025
स्थान गोरखपुर
गोरखपुर की कलयुगी बहू ने सास पर ढाया कहर, वीडियो वायरल...
गोरखपुर की एक कलयुगी बहू ने अपनी सास पर जमकर कहर ढाया है उसने अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दिया घटना के वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बेरहम बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी. सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहू ने 70 वर्षीय बुजुर्ग सास को इतना मारा कि उनकी बाई आंख से खून आने लगा और आपरेशन के बाद लगा आंख का लेंस टूट गया और आंख की रोशनी भी प्रभावित हो गई. उनके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई हैं. पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे परिवार के लोग बहू की हरकतों से दहशत में है।
29 जून को हुई पिटाई की यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के झारखंडी शिवपुर कालोनी के रहने वाले दिनेश चन्द्र जायसवाल के घर की है. वे चार बेटियों और दोनों बेटों की शादी कर चुके हैं. पीड़ित सास शकुंतला जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बड़े अरमानों के साथ दो बेटों में बड़े बेटे दुर्गेश की शादी की थी. दुर्गेश जायसवाल की शादी साल 2017 के दिसंबर माह में बड़ी ही धूमधाम के कुशीनगर जिले की रहने वाली निहारिका जायसवाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही बहू ससुरालवालों से विवाद करने लगी. दुर्गेश की एक बेटी भी है. हालांकि निहारिका उसे लेकर ससुराल चली गई और ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न के दो मुकदमें दर्ज करा दिए.
पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि बहू ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद सुलह हुई तो बीते 11 माह से वो यहां पर रह रही थी. एक दिन बेटे दुर्गेश से उसका झगड़ा हो रहा था. उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद वो छुट्टियों में 27 मई को मायके चली गई. 29 जून को जब वो आई तो विवाद के बाद वो लोग पुलिस के पास गए. पुलिसवालों ने उसे होटल में रुकने के लिए कहा था. उनका बेटा दुर्गेश भी बहू के साथ था. इसके बाद वो घर आने के लिए अड़ गई. यहां आने के बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया. उसने पहले ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल और सास शकुंतला जायसवाल की पिटाई कर दी.घटना को लेकर बताया गया कि बहू निहारिका ने हाथ और मोबाइल से अपनी सास के ऊपर हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी बाईं आंख से खून आने लगा और पूर्व में हुए आपरेशन में लगा लेंस भी टूट गया. इतना ही नहीं शकुंतला देवी हार्ट की पेशेंट भी हैं और उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है. उन्हें डर है कि वो दोबारा यहां आएगी, तो उन्हें और उनके पति को जान से मार देगी. वो उसे नहीं रखना चाहते हैं. उन्हें न्याय चाहिए. पीड़ित सास को परिजन एम्स ले गए. वहां पर एक सप्ताह उनका इलाज हुआ है. वहां पर चिकित्सकों ने आंख से कटा हुआ लेंस निकाला है. चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स या पीजीआई ले जाने की सलाह दी है. ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल ने आरोप लगाया कि बहू मायके वालों के चढ़ाने पर कोई भी फर्जी केस करा सकती है। उससे हम लोगों को जानमाल का भी खतरा बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने बहु के द्वारा सास की पिटाई के इस मामले में बहू निहारिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) व 351 (3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 10, 2025 16:01:23Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार में लैंड जिहाद का एक और मामला सामने आया है...यहां रातों रात 10 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध मजार बना दी गई
हरिद्वार जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 10, 2025 16:01:13Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल, फरहदा में आकाशीय बिजली से दो बकरियों की मौत
स्लग
बारिश
एंकर
:अनूपपुर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई इलाकों में निचले घरों में पानी भर गया है, जिससे घरेलू सामान भीगकर खराब हो रहे हैं। वहीं, पुष्पराजगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत फरहदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। लगातार बारिश से किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है।
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 16:01:06Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा तहसील के शेरपुर गांव में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला सेवा समिति द्वारा धर्मशाला का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम मुख्य अतिथि रहे. रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज दीक्षित ने की.
गृह राज्यमंत्री बेडम ने बताया कि शेरपुर में मेवात के संत बाबा लाल दास का मंदिर स्थित है. इस मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है. नई धर्मशाला का लाभ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा. वे अपने परिवार के साथ यहां विश्राम कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार की गुरुकुल और रसोई चलाने की योजना है. गुरुकुल में बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ा जाएगा. मंत्री ने आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के भामाशाहों का आभार जताया. उन्होंने अपनी कमाई का हिस्सा इस नेक कार्य में लगाया है. कार्यक्रम में अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे. समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर आदि गौड़ समाज के प्रबुद्ध नागरिक और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाषण बाइट__जवाहर सिंह बेडम, गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 10, 2025 16:00:58Jalore, Rajasthan:
जालोर:एनडीपीएस कोर्ट ने तस्कर भागीरथराम विश्नोई को सुनाई 5 साल की सजा
जिले के बागरा थाना क्षेत्र के देवदा निवासी मादक पदार्थ तस्कर भागीरथराम विश्नोई को एनडीपीएस कोर्ट ने 5 साल कठोर कारावास व 10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई,पुलिस ने प्रकरण संख्या 59/2020को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर की थी प्रभावी पैरवी,आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज हैं 5आपराधिक प्रकरण,उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक व नकल में भी रहा है संदिग्ध,आरोपी के बेटा-बेटी भी एसओजी पूर्व में कर चुकी हैं गिरफ्तार
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 10, 2025 16:00:50Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
Jaipur_police
Breaking...
बगरू (जयपुर)
जय गुरुदेव के सत्संगियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर,
ट्रक की टक्कर लगने के बाद सड़क पर पलटी बस,
ठीकरिया टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना,
दुर्घटना में चार -पांच लोगों को आई है गंभीर चोटें,
108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल,
अजमेर रोड, ठीकरिया स्थित जय गुरुदेव आश्रम स्थल से यूपी जा रही थी बस,
पुलिस पहुंची मौके पर,
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात किया सुचारू।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 10, 2025 16:00:33Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली की अदालत ने इज्जत की खातिर गर्भवती बेटी की हत्या के मामले में पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए एक लाख रुपए का अर्थ दंड लगाया है। दोषी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और खुद ही थाने पहुंच गया था फिलहाल अदालत ने आरोप पत्र दाखिल होने के साथ महीने के अंदर ही ऑनर किलिंग की घटना में फैसला सुनाया है।
ANCHOR...बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली 19 साल की छाया का दूसरी जाति के भूरा से प्रेम प्रसंग थे बताया जा रहा है कि 19 साल की छाया के प्रेमी भूरा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था जिससे वह गर्भवती हो गई थी पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया इसके बाद छाया के पिता ने बेटी के प्रेमी भूरा के खिलाफ रेप सहित गंभीर धाराओं में सीबीगंज थाने में 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया । बेटी के प्रेम प्रसंग और उसे गर्भवती होने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई थी जिसके चलते रमेश की बदनामी हो रही थी । सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश्वरी गंगवार ने बताया कि छाया के दूसरी जाति के प्रेमी से अवैध संबंध होने और गर्भवती होने को लेकर गांव में चर्चा होने लगी इसको लेकर गांव के ही रहने वाले अनिल और अनुज ने रमेश से बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि अपनी बेटी की शादी नाइयों में करोगे तो तुम्हारा मुंह काला हो जाएगा और इसी बात से परेशान होकर रमेश ने अपनी बेटी छाया की रात में सोते वक्त गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और तब से मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
बाइट राजेश्वरी गंगवार सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 10, 2025 16:00:24Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
युवक ने दरोगा की मोटरसाइकिल रख ली युवक दरोगा से बोला जब 15 हजार रुपए भूत वाले वापस करोगी तब मोटरसाइकिल दूंगा पीड़ित युवक बोला जब पिकअप वाले ने ट्राली में गाड़ी लड़ा दी थी दरोगा जी ने ₹25000 मांगे थे 15000 दिए थे मैंने 10 आदमियों के सामने और बनवा भी हम ही को देनी पड़ रही है दरोगा जी मेरे रुपए दे दे और अपनी गाड़ी ले ले वायरल वीडियो में दूसरा व्यक्ति का रहा है जब कानून ही लूट रहा है तो कानूनी कार्रवाई क्या करें। पीड़ित युवक दीपक मिश्रा सालपुर का रहने वाला है और दरोगा श्रीनिवास पांडे थाना तंबौर में तैनात है।
Vis
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 10, 2025 16:00:14Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
700027230
रामघाट में डूबने से युवक की मौत
अमरकंटक में गुरुपूर्णिमा पर हुआ हादसा
स्लग
मौत
एंकर
अमरकंटक। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरकंटक में स्थित पवित्र नर्मदा नदी के रामघाट में गुरुवार को एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी। स्नान के दौरान राज भदौरिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बालनपुर, थाना बालनपुर, जिला भिंड, की नदी में डूबने से मौत हो गई।
वी ओ 01
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज भदौरिया अपने बड़े भाई अर्जुन भदौरिया और जीजा के साथ गुरुपूर्णिमा के मौके पर स्नान हेतु रामघाट पहुंचा था। स्नान करते हुए राज और अर्जुन तैरते-तैरते नदी के बीच में बने फव्वारे तक पहुंच गए। इसी दौरान राज का पैर फव्वारे में लगी रेलिंग में फंस गया, जिससे वह अचानक पानी में डूबने लगा।
वी ओ 02
साथ आए स्वजन और अन्य स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकल सका। जैसे ही घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई, स्थानीय निवासी कृष्णा पाल चौहान ने तत्परता दिखाते हुए राज को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राज को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 22/25 बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राज भदौरिया अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम का शिष्य था। वह भजन और संगीत का एक उभरता हुआ गायक था तथा आश्रम में रहकर अध्ययन भी कर रहा था। उसका व्यवहार विनम्र और अध्यात्म के प्रति समर्पित बताया गया है।
इस अप्रत्याशित हादसे से अमरकंटक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर जब हजारों श्रद्धालु आस्था के भाव से घाट पर उपस्थित थे यह घटना सभी को स्तब्ध कर गई।
वाइट: डॉ रानू प्रताप सारिवान (मेडिकल ऑफिसर) PHC अमरकंटक
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 10, 2025 15:35:43Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरी, महिला गंभीर रूप से घायल
अमरपाटन: बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरी, महिला गंभीर रूप से घायल मैहर जिले में सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार की शाम अमरपाटन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक महिला दीवार के नीचे दब गई, जिसे स्थानीय रहवासियों और परिजनों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घटना वार्ड 10 निवासी गोविंदा रजक के घर की बताई जा रही है। जैसे ही दीवार गिरी, घर में मौजूद मुन्नी रजक नामक महिला उसके नीचे दब गई। शोरगुल सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे तत्काल सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बाईट - केपी त्रिपाठी टीआई
14
Share
Report