Back
गोरखपुर: बहू ने सास पर ढाया कहर, वीडियो वायरल!
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 16:01:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 10-07- 2025
स्थान गोरखपुर
गोरखपुर की कलयुगी बहू ने सास पर ढाया कहर, वीडियो वायरल...
गोरखपुर की एक कलयुगी बहू ने अपनी सास पर जमकर कहर ढाया है उसने अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दिया घटना के वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बेरहम बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी. सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहू ने 70 वर्षीय बुजुर्ग सास को इतना मारा कि उनकी बाई आंख से खून आने लगा और आपरेशन के बाद लगा आंख का लेंस टूट गया और आंख की रोशनी भी प्रभावित हो गई. उनके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई हैं. पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे परिवार के लोग बहू की हरकतों से दहशत में है।
29 जून को हुई पिटाई की यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के झारखंडी शिवपुर कालोनी के रहने वाले दिनेश चन्द्र जायसवाल के घर की है. वे चार बेटियों और दोनों बेटों की शादी कर चुके हैं. पीड़ित सास शकुंतला जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बड़े अरमानों के साथ दो बेटों में बड़े बेटे दुर्गेश की शादी की थी. दुर्गेश जायसवाल की शादी साल 2017 के दिसंबर माह में बड़ी ही धूमधाम के कुशीनगर जिले की रहने वाली निहारिका जायसवाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही बहू ससुरालवालों से विवाद करने लगी. दुर्गेश की एक बेटी भी है. हालांकि निहारिका उसे लेकर ससुराल चली गई और ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न के दो मुकदमें दर्ज करा दिए.
पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि बहू ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद सुलह हुई तो बीते 11 माह से वो यहां पर रह रही थी. एक दिन बेटे दुर्गेश से उसका झगड़ा हो रहा था. उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद वो छुट्टियों में 27 मई को मायके चली गई. 29 जून को जब वो आई तो विवाद के बाद वो लोग पुलिस के पास गए. पुलिसवालों ने उसे होटल में रुकने के लिए कहा था. उनका बेटा दुर्गेश भी बहू के साथ था. इसके बाद वो घर आने के लिए अड़ गई. यहां आने के बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया. उसने पहले ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल और सास शकुंतला जायसवाल की पिटाई कर दी.घटना को लेकर बताया गया कि बहू निहारिका ने हाथ और मोबाइल से अपनी सास के ऊपर हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी बाईं आंख से खून आने लगा और पूर्व में हुए आपरेशन में लगा लेंस भी टूट गया. इतना ही नहीं शकुंतला देवी हार्ट की पेशेंट भी हैं और उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है. उन्हें डर है कि वो दोबारा यहां आएगी, तो उन्हें और उनके पति को जान से मार देगी. वो उसे नहीं रखना चाहते हैं. उन्हें न्याय चाहिए. पीड़ित सास को परिजन एम्स ले गए. वहां पर एक सप्ताह उनका इलाज हुआ है. वहां पर चिकित्सकों ने आंख से कटा हुआ लेंस निकाला है. चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स या पीजीआई ले जाने की सलाह दी है. ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल ने आरोप लगाया कि बहू मायके वालों के चढ़ाने पर कोई भी फर्जी केस करा सकती है। उससे हम लोगों को जानमाल का भी खतरा बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने बहु के द्वारा सास की पिटाई के इस मामले में बहू निहारिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) व 351 (3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement