Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209862

उन्नावः महाकुंभ मेला में दूर-दराज से लोग भारी संख्या में स्नान करने आएंगे- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

Dec 29, 2024 18:11:42
Netua Grameen, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भाजपा कार्यकर्ता कुशाग्र कौशल के निवास पर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की और उनके परिवार के लोगों के साथ वर-वधु को नए जीवन की मंगल कामनाओं सहित आशीर्वाद दिया। इसके बाद कामाख्या देवी स्कूल पहुंचे। वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि महाकुंभ का मेला बहुत ही विशाल मेला है जिसमें दूर-दराज से लोग भारी संख्या में स्नान करने आएंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Jan 22, 2026 13:08:22
Ranchi, Jharkhand:दावोस/रांची झारखण्ड वैश्विक साझेदारी, समावेशन और सतत विकास के साथ ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ के लिए एक जिम्मेदार वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा दावोस/रांची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और सुगम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच युवा झारखंड ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के इंडिया पवेलियन में आयोजित एक उच्चस्तरीय वैश्विक राउंड टेबल मीटिंग के माध्यम से क्रिटिकल मिनरल्स के लिए अपनी दीर्घकालिक और दूरदर्शी रणनीति प्रस्तुत की। “झारखंड की क्रिटिकल मिनरल्स अवसर: भूविज्ञान से मूल्य सृजन तक” Jharkhand’s Critical Minerals Opportunity: From Geology to Value Creation विषय पर आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में नीति-निर्माताओं, शोध संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय उद्योग जगत, निवेशकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। चर्चा का केंद्र रहा कि खनिज-संपन्न क्षेत्र किस प्रकार पारंपरिक खनन आधारित अर्थव्यवस्थाओं से आगे बढ़कर प्रसंस्करण, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी-आधारित औद्योगिक विकास के वैश्विक केंद्र बन सकते हैं। क्रिटिकल मिनरल्स पारिस्थितिकी तंत्र को दिशा देने की विशिष्ट स्थिति में झारखण्ड झारखंड के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि ऊर्जा असुरक्षा और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों की बढ़ती वैश्विक मांग के वर्तमान दौर में क्रिटिकल मिनरल्स अब केवल औद्योगिक संसाधन नहीं, बल्कि भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक सुरक्षा के प्रमुख स्तंभ बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत के खनिज भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण झारखंड देश के क्रिटिकल मिनरल्स पारिस्थितिकी तंत्र को दिशा देने की विशिष्ठ स्थिति में है। झारखंड की रणनीतिक भूमिका इस तथ्य से और अधिक सुदृढ़ होती है कि भारत सरकार द्वारा चिन्हित 24 में से 20 क्रिटिकल मिनरल्स राज्य में उपलब्ध हैं। यह स्थिति झारखंड को भारत के ऊर्जा संक्रमण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, उन्नत सामग्री (एडवांस्ड मैटीरियल्स) और स्वच्छ प्रौद्योगिकी से जुड़े दीर्घकालिक राष्ट्रीय लक्ष्यों के केंद्र में स्थापित करती है। उत्खनन से मूल्य सृजन की ओर बदलाव अध्‍यक्ष एवरसोर्स कैपिटल एवं भारत सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि खनिज-समृद्ध राज्यों को कच्चे संसाधनों के निर्यात तक सीमित न रहकर स्थानीय स्तर पर मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण और औद्योगिक उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे राज्य में रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और दीर्घकालिक आर्थिक मजबूती सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने विकास और पर्यावरणीय संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। अगली पीढ़ी की अर्थव्यवस्था के लिए औद्योगिक पारिस्थितिक तंत्र श्री वरुण रंजन, प्रबंध निदेशक, जियाडा (JIIDCO) ने उद्योग जगत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए ने मुख्यमंत्री के विजन 2050 के अंतर्गत झारखंड की दीर्घकालिक औद्योगिक रणनीति को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि झारखंड किस प्रकार उत्खनन-आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर मूल्य-आधारित औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की ओर अग्रसर है, जिसमें विशेष रूप से खनिज प्रसंस्करण और परिष्करण, इलेक्ट्रिक वाहन घटक, मैग्नेट और उन्नत सामग्री, तथा बैटरी और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे एकीकृत औद्योगिक क्लस्टर राज्य में ही मूल्य सृजन को बनाए रखने, विनिर्माण निवेश आकर्षित करने और भारत की स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति शृंखला को सशक्त बनाने में सहायक होंगे। साझेदारी करने का आह्वान झारखंड सरकार के खनन निदेशक राहुल सिन्हा ने राज्य के क्रिटिकल मिनरल परिदृश्य का परिचय देते हुए उनके अन्वेषण और खनन को बढ़ावा देने हेतु वर्तमान सरकारी नीतियों एवं पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने झारखंड में एक पारदर्शी और निवेश-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा देश-विदेश के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के सभी हितधारकों से इस रणनीतिक प्रयास में झारखंड के साथ साझेदारी करने का आह्वान किया। ज्ञान, कौशल और संस्थागत क्षमता कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ग्लोबल सप्लाई चेन ऑब्ज़र्वेटरी के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि केवल संसाधनों की उपलब्धता ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने विशेष कौशल विकास, अनुसंधान सहयोग और मजबूत संस्थागत क्षमताओं की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे झारखंड वैश्विक मूल्य शृंखलाओं से प्रभावी रूप से जुड़ सके और खनिज संपदा को सतत आर्थिक परिणामों में परिवर्तित कर सके। वक्ताओं ने क्या कहा… बैठक में श्री डेनिस ने सतत खनिज विकास के लिए संस्थागत क्षमता की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने इन हाउस विश्वविद्यालय और शोध पारिस्थितिकी तंत्र, सरकारी अधिकारियों के लिए कौशल विकास और खनन व प्रसंस्करण क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले छात्रों के प्रशिक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उनके अनुसार मानव संसाधन और तकनीकी क्षमता दीर्घकालिक सफलता की नींव हैं। इंजीनियरिंग, ESG और निवेश का भरोसा DMT Group के प्रतिनिधि श्री लुकास ने खनन और क्रिटिकल मिनरल परियोजनाओं पर एक तकनीकी और इंजीनियरिंग-आधारित दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने डीएमटी ग्रुप का परिचय दिया, जो 200 वर्षों से अधिक पुराने जर्मन खनन नवाचार अनुभव वाला तकनीकी और इंजीनियरिंग संगठन है। उन्होंने कहा कि निवेश निर्णय मुख्य रूप से नियामकीय स्पष्टता, घरेलू बनाम विदेशी निवेश से जुड़े रणनीतिक विकल्पों और मजबूत जोखिम-न्यूनकरण तंत्र पर निर्भर करते हैं। भूविज्ञान, प्रसंस्करण और भू-तकनीक के साथ-साथ ESG (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) अब निवेशकों के विश्वास का केंद्रीय आधार बन चुका है। वैश्विक आपूर्ति जोखिम और रणनीतिक खनिज Sain Resources Group के प्रतिनिधि श्री BEN ने वैश्विक स्तर पर क्रिटिकल मिनरल्स की आपूर्ति में अत्यधिक भौगोलिक एकाग्रता से उत्पन्न जोखिमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व के लगभग 80 प्रतिशत पोलुसाइट (सीज़ियम अयस्क) का उत्पादन सिर्फ एक खदान से होता है, जिससे global supply chains असुरक्षित बनती हैं। भारत–जर्मनी–यूरोपीय संघ: साझा चुनौतियां, साझा समाधान श्री मार्टिन ने जर्मन कंपनियों और निवेशकों के दृष्टिकोण से कहा कि भारत जर्मनी और यूरोपीय संघ एक ही नाव में सवार हैं, तीनों ही क्रिटिकल कच्चे माल के लिए बाहरी आपूर्तिकर्ताओं पर अत्यधिक निर्भर हैं। उन्होंने इसे दीर्घकाल में अस्थिर बताते हुए आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने हाल ही में लागू यूरोपीय संघ के क्रिटिकल रॉ मैटीरियल्स एक्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि खनन और प्रसंस्करण दोनों स्तरों पर बड़े पैमाने पर निवेश और तकनीकी सहयोग की आवश्यकता है। सैटेलाइट आधारित अन्वेषण और ड्रिलिंग डेटा के लिए AI के उपयोग जैसी तकनीकों को Zukunft के लिए महत्वपूर्ण बताया। श्री मार्टिन ने भारत जर्मनी सहयोग को और गहराने की आवश्यकता पर बल देते हुए राज्य-स्तरीय साझेदारियों का सुझाव दिया और कहा कि जर्मनी की संघीय संरचना और भारत की राज्य-आधारित खनन व्यवस्था के बीच मजबूत समानताएं हैं। इस संदर्भ में झारखंड को एक प्रमुख साझेदार के रूप में देखा गया। वित्त सचिव प्रशांत कुमार ने बैठक के समापन में कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स के अन्वेषण, खनन और प्रसंस्करण को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त और सक्षम नीतिगत ढांचे की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नीतियां ऐसी हों जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करें, ताकि भारत और झारखंड क्रिटिकल मिनरल्स की वैश्विक मूल्य शृंखला में प्रभावी और टिकाऊ रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर सकें। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में शीघ्र प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ब्राउनफील्ड खनन परियोजनाओं की संभावनाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपयोग में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश क्रिटिकल मिनरल्स अन्य खनिजों के साथ सह-अस्तित्व (conjunction) में पाए जाते हैं, ऐसे में मौजूदा खनन क्षेत्रों का रणनीतिक विस्तार प्रारंभिक गति (early kick-start) प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा “झारखंड में क्रिटिकल मिनरल्स: परिदृश्य और अवसर” विषय पर एक विशेष फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें राज्य की भूवैज्ञानिक क्षमता, उभरते अवसरों और निवेश संभावनाओं को रेखाक्षित किया गया। साथ ही, झारखंड में क्रिटिकल मिनरल्स पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया, जो राज्य की खनिज संपदा, नीतिगत दृष्टि और भविष्य की रणनीति को प्रस्तुत करती है। बैठक में यह संदेश उभरकर आया कि झारखंड अपने संसाधनों, नीतिगत दृष्टि, मानव पूंजी और वैश्विक साझेदारियों के बल पर क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में एक दीर्घकालिक, जिम्मेदार और सतत वैश्विक केंद्र के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकता है。
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 22, 2026 13:07:30
Jaipur, Rajasthan:किरोड़ी ने डोटासरा पर किया पलटवार, गुंडागर्दी बढ़ाने वाला नहीं रोकने वाला कानून अशांत क्षेत्र घोषित करने को लेकर लाए जा रहे विधेयक पर सियासी तकरारी शुरू हो गई है। कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है। किरोड़ ने कहा कि यह गुंडागर्दी बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि रोकने वाला कानून है। उन्होंने डोटासरा से कहा कि वो रामगंज में जाकर देख ले कि कितनी गुंडागर्दी है। वहां रहने वालों को सांस लेने में भी दिक्कत है। किरोड़ी ने जोर देकर कहा कि यह आमजन को रिलीफ का बिल है, यह गुंडागर्दी को खत्म करने वाला बिल है, साहूकारों के हित में बिल है। डॉ किरोड़ी ने बिल को लेकर कहा कि यह लोक महत्व का है, बार बार दंगे हो जाते हैं, आशांति फैलाते हैं, भय फैलाते हैं। इस वजह से एक के लोगों के डर के कारण दूसरे लोग औने पौने दामों में अपनी प्रॉपर्टी को बेचकर चले जाते हैं। डॉ किरोड़ी ने कहा कि यदि कोई अशांति फैलाएंगे कानूनी कार्रवाई तो होगी, दबाव में लेकर उसकी प्रॉपर्टी को औनेपौने दामों में कोई नहीं खरीद सकेगा।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 22, 2026 13:06:42
Durg, Chhattisgarh:एंकर-मोबाइल में वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है भिलाई नगर थाना पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नकद ₹ सहित मोबाइल भी बरामद किए गए. वि/ओ- दुर्ग पुलिस को लगातार ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाने की शिकायते मिल रही थी जिसके बाद पुलिस लगातार ऐसे लोगो पर नजर रहीं थी इसी बीच दुर्ग पुलिस को शिकायत मिली कि जूस कॉर्नर के पास नरेश देवांगन नामक व्यक्ति ऑनलाइन वाट्सएप के माध्यम से सट्टा ख़िला रहे है जिसकी शिकायत मिलते ही दबिश देकर देवांगन को धर दबोचा और उससे पूछताछ की गई तलाशी लेने पर नरेश के कब्जे से मोबाईल फोन और सट्टा की रकम 3000 रुपए जप्त किये गए तो वही नरेश के मोबाइल में सन्दिग्ध,चिंटू कुमार के कब्जे से मोबाईल फोन और 5000 कैश, कुल 8000 रुपए कैश और मोबाईल जब्त किया गया आरोपियों को जुआं अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के तहत गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार सेक्टर-6 सी मार्केट में जुआ सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर संदेही कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलु, भीष्म कुमार देवांगन, दीपक कुमार, गिरधर रेड्डी और संजय सेनापति को पकड़ा इनके कब्जे से 5 मोबाईल, कैश 15000 रूपए जपत किये गए है. बाईट-सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 22, 2026 13:06:22
Dholpur, Rajasthan:आँगई पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई ,पुलिस ने अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त , गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चिलाचौंद इलाके में कोना खान के पास की गई कार्रवाई , आँगई SHO कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा , धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में इन दिनों आँगई थाना पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत आँगई पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आँगई थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चिलाचौंद क्षेत्र में झील कोना खान के पास अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही है। सूचना के आधार पर आँगई थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आँगई थाना परिसर पर खड़ा करवा दिया। पूरे मामले में पुलिस ने फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आँगई थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान आँगई थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jan 22, 2026 13:06:07
Azamgarh, Uttar Pradesh:कांग्रेस का अता-पता नहीं, सपा की परिवारवाद, गुंडागर्दी व तुष्टिकरण की राजनीति अब सफल नहीं, जहां लाल टोपी और जालीदार टोपी दोनों गायब-डिप्टी सीएम। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आजमगढ़ जिले में दौरा रहा, जहां जिले के हरिऔध कला केंद्र में ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा न्यास व महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए। इसके बाद जिले के शाहगढ़ में स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम तथा जन चौपाल को संबोधित किया। इसके बाद जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के समीक्षा करते हुए उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय पात्र व्यक्तियों को देने एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय मे पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। वहीं कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य जहां कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी पर हमला हमलावर रहे। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा जहां जनाधार भी बढ़ रहा है और बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले 2027 में चुनाव जो 2017 से भी बड़ी विजय हासिल करेंगे और समाजवादी पार्टी के फर्जी PDA की धज्जियां उड़ेंगी। समाजवादी पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके परिवारवाद, गुंडागर्दी तथा तुष्टिकरण की राजनीति अब सफल होने वाले नहीं है। कांग्रेस का जहां कोई अता-पता नहीं है। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली जैसे प्रदेश में जीत के बाद कहने में कोई संकोच नहीं है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लाल टोपी और जालीदार टोपी दोनों गायब हो गये। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी भाजपा चुनाव जीतेगी। केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा कहे गए की जब सत्ता में भाजपा का जुल्म बढ़ता है तो कलयुग आ जाता है के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव जी बिहार में चुनाव पराजय के बाद बौखलाहट में है। उनको बिहार चुनाव में लग रहा था कि आरजेडी की सरकार आ जाएगी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार आ जाएगी। उनको भी पता हो गया है कि 2047 तक ना कांग्रेस, ना समाजवादी और ना ही आरजेडी की सरकार आने वाली है। और पश्चिम बंगाल में टीएमसी और तमिलनाडु में डीएमके भी जाने वाला है। यूजीसी को लेकर संवर्ण समाज के नाराज के सवाल पर कहा कि कोई संवर्ण समाज नाराज नहीं है, बीजेपी अगड़ी जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति सबको सम्मान देती है। जो पीछे छूट गये हों उनको आगे बढ़ाने के लिए जो आवश्यक कदम आगे बढ़ायेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव के विकास में जो रोड मैप है पूरा रहेगा। श्रमिकों का कोई रोजगार छिनने वाला नहीं है। मनरेगा के माध्यम से जो भी सेवाएं लगी है, उसके दायित्व में कोई कमी नहीं आएगी। पहले जो 90 हजार करोड़ का बजट हुआ करता था, अब वह एक लाख 51 हजार करोड़ का बजट होने वाला है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 22, 2026 13:05:13
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर जनपद पुलिस ने थाना कोतवाली देहात पर दर्ज धर्मांतरण से जुड़े मामले में छठवीं गिरफ्तारी की है. गुरुवार की दोपहर एसपी सोमेन बर्मा ने भदोही जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल इरशाद खान को गिरफ्तार किया है. बताया कि अबतक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे भी जांच जारी है. गुरुवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित मुख्य आरोपी फरीद को गिरफ्तार किया गया. कुछ घंटे बाद ही हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया. थाना कोतवाली देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं द्वारा दी गई तहरीरों के आधार पर गंभीर आरोप दर्ज किए गए थे. आरोप था कि पहले पीड़िताओं से दोस्ती करते थे और बाद में उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे. मामलों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो मामले पंजीकृत किए गए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर एसओजी सहित चार पुलिस टीमों का गठन किया गया. विवेचना के दौरान 20 जनवरी 2026 को दो अभियुक्त मोहम्मद शेख अली आलम और फैजल खान को गिरफ्तार किया गया. इनके मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई में जहीर और शादाब को भी गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है तथा केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम से भी अभियुक्त जुड़े रहे हैं. पीड़िताएं इन्हीं जिमों में जाती थीं. साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने संबंधित जिमों को सील कर दिया है. आज सुबह मुख्य वांछित आरोपी फरीद को खड़ंजाफाल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी इरशाद खान को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. अब तक गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शेख अली आलम (31 वर्ष), फैजल खान (34 वर्ष), जहीर (32 वर्ष), शादाब (36 वर्ष), फरीद अहमद (28 वर्ष) पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. इसी के साथ छठा आरोपी जीआरपी के हेड कांस्टेबल इरशाद खान (40 वर्ष) को पकड़ा गया. किसी भी जिम में महिला ट्रेनर की तैनाती नहीं थी.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jan 22, 2026 13:04:49
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील में तैनात एक कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। यह रिश्वत मेड़बंदी के लिए ली गई थी। पकड़े गए कानूनगो का नाम भूपेंद्र सिंह बताया जा रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार एंटी करप्शन टीम को मिल रही थी। मोहम्मदी क्षेत्र के ही रहने वाले घनश्याम पाठक नाम के किसान को अपने खेत की मेड़बंदी करानी थी इसके लिए वह लेखपाल से मिले थे। मेडबंदी के नाम पर कानून को भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 5000 की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद किसान द्वारा एंटी करप्शन में पूरी शिकायत की गई थी। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी कानून को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Jan 22, 2026 13:04:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top