Unnao: बांगरमऊ में मुंशीप न्यायालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय की दूर स्थिति पर अधिवक्ताओं का विरोध
बांगरमऊ में मुंशीप न्यायालय के लिए तहसील से 5 किलोमीटर दूर जोगी कोट गांव के पास भूमि चिन्हित कर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही हरदोई मार्ग पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय को भी दूर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है, जबकि तहसील में पहले से ही यह कार्यालय सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि न्यायालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय को इतनी दूर ले जाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और आम जनता को असुविधा होगी, जबकि तहसील परिसर में ही पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। इसी मुद्दे पर अधिवक्ताओं ने सभी न्यायालयों का बहिष्कार किया और विरोध जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला तो वे आंदोलन जारी रखेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|