Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर कोर्टः मां और बेटे-बेटियों को आठ साल पुराने मामले में हुई चार साल की सजा

Nov 22, 2024 12:58:40
Sultanpur, Uttar Pradesh

खेत का मेड काटने के विवाद में मां बेटे को मरणासन्न करने वाली मां और उसके बेटे बेटियों को एडीजे एकता वर्मा ने शुक्रवार को चार साल कैद क़ी सजा सुनाई है। चारों पर चौबीस हजार रूपये अर्थदंड भी लगाया है। घटना आठ साल पहले अमेठी जिले के अम्मरपुर गांव में हुई थी। सहायक शासकीय अधिवक्ता संजय सिंह ने बताया कि घटना क़ी एफआईआर सीता देवी पत्नी राम नरेश ने 17 मार्च 2016 को लिखाई थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 03, 2025 05:55:42
Sultanpur, Uttar Pradesh:अमेठी:गौकशी की योजना बना रहे दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस दोनों बदमाशों ने पुलिस को देख कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से की फायरिंग. पुलिस ने जबाबी कार्यवाही ने दोनों अभियुक्तों के पैर में मारी गोली.दोनों अभियुक्तों के पैर में लगी गोली. दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर इलाज के लिए ले गए अस्पताल. गिरफ़्तार हुए अभियुक्तों के पास 2 तमंचा,1 जिंदा मिस कारतूस,दो खोखा कारतूस 315 बोर,एक महेंद्र जायलो गाड़ी,और गौकसी में प्रयोग होने वाले औजार हुए बरामद. मुसाफ़िर खाना थाना क्षेत्र के रसूला बाद गाँव के पास पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 03, 2025 05:49:10
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 05:48:48
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री के रोड शो में नीतीश कुमार के शामिल न होने पर कहा कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार पब्लिकली कहीं भी नहीं दिखेंगे. 14 नवंबर के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार रहेंगे नहीं रहेंगे उस महागठबंधन को कोई मतलब नहीं है. राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 4 महीने से केंद्र का काम छोड़कर बिहार में डेरा डाले हुए गृह मंत्री जी भी बिहार में बैठे हुए है. राहुल गांधी जो एक इंटेलेक्चुअल व्यक्ति हैं देश के नेता प्रतिपक्ष है आम लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए गंदे पानी में खुद कर फिशिंग किया तो इस पर मजाक बनाया जा रहा है. बीजेपी के किसी नेताओं में है हिम्मत तो वह आकर इस गंदे पानी में कूद कर दिखाएं. राहुल गांधी मछली पकड़ना जानते हैं तैरना भी जानते हैं. प्रधानमंत्री जी ने चार घंटे रोड शो किया और पूरा पटना ठप रहा एंबुलेंस नहीं गुजर पाई उस पर भी सवाल होने चाहिए. 4-4 घंटे देश का प्रधानमंत्री नुकर नकाड कर रहा है. जंगल रंगदारी कट्टा इन मामलो को ले करके बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमलावर है इस पर संजय यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की आप भाषा और सोच देखीये. बुरा देखन मै चला बुरा मिला ना कोई जब खोजा आपने मुझसे बुरा ना कोई. उनके ऐसे सोच विचार हैं. 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है गृह मंत्रालय के अधीन है क्राइम रिपोर्ट टॉप 5 राज्य भाजपा शासित है वह अपहरण मामले में अपराध मामले में सबसे आगे हैं. इतिहास के वासी पन्ने सुघने बिहार आया है तो सुघते रहे किसको कौन सा फर्क पड़ता है. बिहार आकर के यह लोग क्या बात कर रहे हैं. देश का सबसे यंग स्टेट है बिहार और बिहार के लोगों से मेरी प्रार्थना है मुझे मोदी जी और अमित शाह जी गुजरात में जाते हैं तो एक-एक भाषन को सुनिए वहां क्या बात करते हैं वह कहते हैं हम गुजरात में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएंगे स्पेशल इकोनामिक जोन बनाएंगे गुजरात में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क बनाएंगे. हम गुजरात के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का वर्ल्ड क्लास बनायेंगे और यही दोनों आदमी जब बिहार में आते हैं तो कहते हैं कट्टा रंगदारी अपहरण इससे पता चलता है कि उनके बिहारी के प्रति क्या भावना है सच है. बिहार में आगे क्यों नहीं कहते की बिहार में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएंगे. गुजरात में जाकर के डेवलपमेंट की बात करेंगे और बिहार में डिस्ट्रक्शन की बात करेंगे. पूछना चाहिए कि गुजरात में जाकर के पॉजिटिव बात करते हैं और बिहार में आकर के नेगेटिव बात करते हैं. बाइट : संजय यादव, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 03, 2025 05:48:02
Patna, Bihar:श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित किया ….इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा हमने श्रद्धांजलि अर्पित किया है आज , उन्होंने कार्यकर्ताओं को सींचा है , बनाया है और संगठन को यहां तक लाने के योगदान को आज याद कर रहे है । तेजस्वी के सीएम बनने के बयान पर कहा ये फैसला मतदाता लेता है , मतदाता मालिक है , मतदाता जो फैसला लेगी वो दिख रहा है की एनडीए की सरकार बन रही है ….कोई राजतंत्र चलाना चाहता है और ख़ुद को सीएम घोषित कर ले भगवान बचाए उसे …
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 03, 2025 05:47:51
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में नोखा में दो भाइयों ने मिलकर भांजों की शादी में अनूठा मायरा भरा है, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा हो रही है. दरअसल एक नवंबर 2025 की शाम को नोखा में गिरधारी और जगदीश गोदारा के बच्चों की शादी में मायरा की रस्म हुई. इसमें एक करोड़ 56 लाख का मायरा भरा गया. सीनियाला गांव के निवासी भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों की शादी में मायरा भरा है. भंवर लेघा ने बताया कि दो भांजो की शादी में भरे गए मायरे में एक करोड़ 11 लाख नगद दिए है. वहीं सवा किलो चांदी और 31 भरी सोना दिया। जिसकी कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है. जेपी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक भंवर लेघा और जगदीश लेघा ने अपनी बड़ी बहन मीरा के बच्चों की शादी में मायरा भरा. मीरा के दो बच्चों की शादी है. भंवर लेघा ने बताया कि हम दो भाई और तीन बहनें है. यह हमारे परिवार का पहला मायरा है. हम दो भाइयों ने मिलकर यह मायरा भरा है. बीकानेर में हुए इस डेढ़ करोड़ रुपये के मायरे की चर्चा अब पूरे जिले में जोरों पर है. स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस भव्य आयोजन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. मायरे में शामिल लोगों ने बताया कि यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक है. दोनों भाइयों ने भांजों के प्रति अपना स्नेह और जिम्मेदारी निभाने के लिए इस मायरे को यादगार बनाया. समारोह में गहनों, कपड़ों और नकदी के साथ-साथ रिश्तों की गहराई झलकती दिखी. बीकानेर जैसे शहर में इस स्तर का मायरा न केवल चर्चा का विषय बना, बल्कि पारिवारिक संस्कारों और राजस्थान की समृद्ध परंपरा का भी शानदार उदाहरण पेश किया.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 03, 2025 05:47:36
Bhilwara, Rajasthan:जन्म के बाद नवजात बालक को गोबर के साथ पानी में फेंका, जननी बनी कुमाता मां मेरा क्या कसूर था, जिस बच्चे के लिए मां-बाप लाखों मन्नत करते हैं, दर-दर भटक कर दुआ करते हैं, तूने मुझे जन्म देने के बाद पल भर भी अपनी आंचल में नहीं रखा और यूं ही मरने के लिए सर्द भरे इस मौसम में छोड़ दिया, मैं तेरे गर्भ में कितने सपने संजोए थे, लेकिन मेरी आंखें खुलने से पहले ही तूने मुझे मार दिया, मां की ममता भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर से तार-तार हो गई, जहां एक कुमाता ने नवजात को जन्म देने के बाद सर्द भरे इस मौसम में मरने के लिए गोबर के साथ पानी में फेंक दिया । ऐसा ही मामला आज सोमवार सुबह सवाईपुर क्षेत्र के सालरिया गांव से सामने आया जहां लखमणियास रोड पर स्थित पानी की टंकी के पास सड़क किनारे पानी में एक नवजात का शव पानी में तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखा, ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटड़ी थाना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने साथ कोटड़ी चिकित्सालय में ले गई, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा । ग्रामीण देबी सिंह दरोगा ने बताया कि आज सुबह वह चंबल परियोजना की टंकी से पानी की सप्लाई चालू करने के लिए गया तो उन्होंने पास ही पानी में एक बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया, इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों व पुलिस को दी । सूचना पर कोटड़ी थाने से एएसआई कैलाश चंद्र प्रजापत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । और ग्रामीणों की सहयोग से शव को अपने कब्जे में लिया । एएसआई प्रजापत ने बताया कि आठ-नौ महीने का एक नवजात का शव सालरिया गांव में पानी में तैरता हुआ मिला, वही शव 5 से 7 दिन पुराना हो सकता है, कोटड़ी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, वही ग्रामीणों ने अज्ञात माता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । वहीं दूसरे और ग्रामीणों ने जन्म के बाद बच्चे को गोबर के साथ गोबर की रोड़ी के अंदर फेंक जाने की संभावना जताई । नवजात का शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौके पर जमा हो गए । ग्रामीणों की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही कि नवजात के शव को कौन छोड़ कर गया, इसकी जांच पड़ताल कर रही हैं ।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 03, 2025 05:46:55
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। फलोदी मतोड़ा भारतमाला क्षेत्र में हुए भीषण ट्रोले-ट्रैवलर हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों द्वारा मुआवजे और राहत की मांग को लेकर धरना दिया गया था, जो प्रशासन और सरकार के साथ सफल वार्ता के बाद समाप्त हो गया। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर सर्किट हाउस में पीड़ित परिजनों और समाज प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, “जैसलमेर दुखांतिका की तरह ही फलोदी के पीड़ित परिवारों को भी पूरी सहायता दी जाएगी।” सरकार ने घोषणा की है कि हादसे में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं घायलों को बेहतर उपचार और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। वार्ता के दौरान विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व महापौर राजेंद्र गहलोत, समाजसेवी नरेंद्र कच्चवाहा, और भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोनी सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे। प्रशास्न की ओर से संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, और जिला परिषद एडीशनल सीईओ गणपत लाल सुथार भी बैठक में शामिल हुए। हादसे में इन 15 लोगों ने जान गंवाई लता (50) पत्नी चंवर लाल, सज्जन कंवर (60) पत्नी ओमप्रकाश सांखला, टीना (40) पत्नी विनोद कुमार, दिशू (6) पुत्री उमेश सिंह, उर्मिला (55) पत्नी रामसिंह, पुंज उर्फ प्रणब (10) पुत्र जितेंद्र, दिव्या (23) पत्नी कार्तिक, मीना (53) पत्नी दीनदयाल, फतेह पुरी (32) पुत्र दौलत पुरी निवासी अमरावती नगर पाल रोड, मधु (45) पत्नी रविंद्र सिंह की मौत हो गई। इनकी बॉडी MGH मॉच्र्युरी में रखवाई गई। इसके अलावा रुद्राक्ष पुत्र राजेंद्र सांखला, सानिया (32) पत्नी दिलीप सिंह सांखला, गीता (50) पत्नी गोविंद सिंह सांखला, कुश सांखला पुत्र रविंद्र सांखला, रामेश्वरी पत्नी मूलाराम की भी जान गई है। इनके शव एम्स मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 03, 2025 05:46:44
Jammu, :एनसी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का आरोप — वह फाइलों पर बैठे हैं, काम को जानबूझकर रोका जा रहा है नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी “फाइलों पर बैठे हैं और उन्हें आगे नहीं बढ़ा रहे।” उन्होंने कहा, “मैं कई बार कह चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मैंने उपराज्यपाल से भी कहा कि आपने श्रीनगर में संस्थान का दर्जा घटा दिया है। वह झूठ बोल रहे हैं। फाइलें रुकी हुई हैं और कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा।” फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन को चुनी हुई सरकार के कामकाज में बाधा नहीं डालनी चाहिए। उन्होंने कहा, “वह चुनी हुई सरकार को नहीं रोक सकते। उन्हें सरकार के मित्र की तरह काम करना चाहिए, न कि विकास में रुकावट डालनी चाहिए।”
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Nov 03, 2025 05:46:19
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 03, 2025 05:45:49
Jaunpur, Uttar Pradesh:मांगलिक कार्यक्रम में युवक ने अवैध असलहे से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय एक युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया。 बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किसी यूजर द्वारा पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल जांच के आदेश दिए。 एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बकथरी गांव में लोगों से पूछताछ की। पुलिस वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान में जुट गई है。 थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान होते ही उसके खिलाफ अवैध असलहा रखने और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top