Back
नाबालिग के साथ दुष्कर्म: सोनभद्र पुलिस ने 30 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार
ADArvind Dubey
Jan 04, 2026 02:49:14
Obra, Uttar Pradesh
सोनभद्र जनपद पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले तीन युवको को घटना के तीस घण्टे के अन्दर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक तमंचा व कारतूस और नगद रुपये बरामद हुए है। जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ ओबरा अमित कुमार के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट से सम्बन्धित जघन्य अपराध का 30 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन वांछित आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 02 जनवरी को थाना ओबरा पर एक महिला द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है जो मजदूरी करने के उद्देश्य से ग्राम भलुआ टोला में किराये के कमरे में रहती थी। उसकी पुत्री के साथ कार्य करने वाला राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ने अपने अन्य दो साथियों के साथ 30 दिसम्बर को उसकी पुत्री को भलुआ टोला के पूर्व स्थित पहाड़ी पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया। सोनभद्र की ओबरा थाना पुलिस ने इस मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति केन्द्र थाना ओबरा के माध्यम से पीड़िता एवं उसकी माता से तत्काल संपर्क स्थापित कर संवेदनशील वार्ता, काउंसलिंग एवं विश्वास बहाली की गई। मिशन शक्ति टीम द्वारा पीड़िता को कानूनी सहायता, सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया व उक्त लिखित तहरीर के आधार पर धारा 70(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)v SC/ST एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ओबरा के नेतृत्व में दो विशेष पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी। 03 जनवरी की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव 30 वर्ष, निवासी कनहरा एवं अर्जुन डोम पुत्र स्व0 नन्हक डोम 19 वर्ष, निवासी भलुआ टोला मलिन बस्ती को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही तीसरे आरोपी करन डोम पुत्र चन्द्रमड़ी डोम 28 वर्ष, निवासी सेक्टर-10 लंका कॉलोनी द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी करन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी करन डोम के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना ओबरा में इन आरोपियो के खिलाफ अलग से धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया वही घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया है जहाँ वह इलाजरत है। वही मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में सीओ ओबरा ने बताया कि 02 जनवरी को एक महिला ने तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग बेटी जो ओबरा के भलुआ टोला में रहकर मजदूरी का काम करती थी उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद पुलिस की दो टीमें गठित की गई, इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपी बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में छिपे हुए है और कही भागने के फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया वही इस दौरान एक आरोपी भगाने लगे तो पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायरिंग कर दिया जिसके जवाब में पुलिस के द्वारा चलायी गयी गोली में करन डोम के पैर में गोली लगी ,जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RRRaju Raj
FollowJan 05, 2026 04:05:58Noida, Uttar Pradesh:ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। बिजली चोरी कर कई ई-रिक्शा चार्ज किए जाते थे।
0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJan 05, 2026 04:04:470
Report
SGSagar Gaikwad
FollowJan 05, 2026 04:04:250
Report
NZNaveen Zee
FollowJan 05, 2026 04:03:590
Report
IKIsateyak Khan
FollowJan 05, 2026 04:02:440
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowJan 05, 2026 04:01:470
Report
0
Report
0
Report
KPKAILAS PURI
FollowJan 05, 2026 04:01:030
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJan 05, 2026 04:00:130
Report
NKNished Kumar
FollowJan 05, 2026 03:53:380
Report
SPSohan Pramanik
FollowJan 05, 2026 03:53:250
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJan 05, 2026 03:53:000
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJan 05, 2026 03:51:550
Report