जनपद सीतापुर में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपने तेवर पहले ही दिन से स्पष्ट कर दिए। देहात कोतवाली में आयोजित पहली जनसुनवाई और थानादिवस में फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया और स्पष्ट कहा कि अब अपराध, अव्यवस्था और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Sitapur - पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर लगाम लगाने का किया संकल्प
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हंसारी में बीच सड़क पर दबंगों ने एक युवक को भी घेरकर कर जमकर पीटा, कुछ दबंग नकाबपोश भी थे. जिन्होंने भरे बाजार में युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हंसारी मैन रोड का है।
मेडिकल कॉलेज महिला मरीज और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेडिकल कॉलेज की सीएमएस डॉक्टर सचिन मेहर ने अपना पक्ष रखते हुए उपयुक्त घटना के बारे में पूर्ण अवगत कराया एवं यह भी बताया किस तरह से यह पूरी घटना घटी ।
झांसी एसएसपी के निर्देशन में सर्वेलन्स, स्वाट व थाना बबीना पुलिस टीम की कार्यवाही के दौरान ट्रक में छुपा कर तस्करी हेतु ले जा रहे 311.437 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 01 करोड़ रुपये) के साथ अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बबीना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
चकिया चन्दौली नगर में टैक्स बढ़ोत्तरी के खिलाफ गांधी पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 38 वें दिन जन संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंच कर जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जब तक मामला हल नहीं होता है. तब तक हम समिति के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते रहेंगे. बता दें कि नगर के लोगों की इस लड़ाई का बीते दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी,भाकपा माले और शनिवार को आज जन अधिकार पार्टी अपना समर्थन दे चुकी है. वहीं धरनास्थल पर शनिवार को 38 दिन बाद नगर पंचायत के ईओ संतोष कुमार चौधरी ने पहुंचकर बताया कि आप की मांग को शासन को भेंजा जा चुका है, शासन से माफ होता है तो इसे हम समाप्त कर देंगे।
अमरोहा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में ‘वन नेशन,वन इलेक्शन’ बिल के समर्थन में आयोजित ‘युवा सम्मेलन-2025’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, हिमांशु त्यागी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के मारुताल गांव में हुए कमल राजपूत हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार दोपहर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे। राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के साथ उनके समर्थकों ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत की गई हत्या है। इसलिए इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां संडीला मार्ग पर पूरबावा के निकट बरुआ बाग के पास बैलगाड़ी से भूसा लेने जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें कमलेश कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई, वही उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है,आगे पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।