लहरपुर बिसवां तिराहा गेट पर आज शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर सदन में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा टिप्पणी किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन की योजना बनाई थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद लहरपुर चौकी प्रभारी विजय शंकर पाण्डेय और केशरीगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत वर्मा और संगठन के पदाधिकारीयों को अजीत वर्मा के आवास मोहल्ला ठठेरी टोला पर ही नजरबंद कर दिया।
सीतापुरः राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया नजरबंद, अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला फूंकने की थी योजना
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मैनपुरी पुलिस ने 955 लीटर पुरानी शराब का नष्टकरण किया है जिसकी कीमत 2,86,500 रुपये बताई गई है। क्षेत्राधिकार और SDM ने सबर कोतवाली में इस शराब का नष्टकरण कराया। SDM सदर अभिषेक कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 35 से अधिक मुकदमों में रखी गई पुरानी शराब का नष्टकरण किया गया है।
अम्बेडकर नगर से शाहगंज, जौनपुर सड़क मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में अनियंत्रित बाइक खड्डे में पलटने से एक की मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रिफर कर दिया गया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बनबहासिरखिनपुर गांव निवासी प्रवेश पुत्र कृपाशंकर एवं घायल की आलोक कुमार पुत्र शिवपूजन के रूप में हुई है।
प्रयागराज के थाना उतराव अंतर्गत भोपतपूर मुल्लापुर क्षेत्र में चोरों ने 250 केवी का ट्रांसफार्मर चुरा लिया। चोरों ने ट्रांसफार्मर को नीचे उतारकर उसके अंदर का सारा सामान उठा लिया जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश और चिंता फैल गई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और 112 पर सूचना दी। घटना रात के समय हुई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस चोरी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने की आशंका है और लोगों ने प्रशासन से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
हरपालपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने पुलिस कर्मियों को लोकतंत्र की मर्यादा व आस्था का पाठ पढ़ाते हुए जाति ,धर्म,सम्प्रदाय से हटकर निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से निर्वाचन सम्बन्धित कार्य करने की शपथ दिलाई।
शनिवार को गजरौला में सलेमपुर रोड स्थित जेवी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मां ललिता देवी मंदिर से तिरंगा रैली निकाली। स्कूल के प्रबंधक प्रमोद सिंघल ने जानकारी दी कि रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 10 बजे मंडी धनोरा के पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल स्कूल में ध्वजारोहण करेंगे।
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में स्थित चिंता खेड़ा गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग ने लगभग 15 बीघे के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे दूर-दूर तक लपटें उठ रही हैं। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। प्रशासन ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा गठित जांच दल ने मैजापुर चीनी मिल के केन यार्ड और गन्ना तौल कार्य का अचानक निरीक्षण किया। उप गन्ना आयुक्त डॉ. आर.बी. राम, उपचीनी आयुक्त चंदन वर्मा और जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने गन्ना तौल की सटीकता की जांच की। एक ही ट्राली को अलग-अलग कांटों पर तौलवाकर सत्यापन किया गया जिसमें सभी कांटे सही पाए गए। टीम ने केन यार्ड का भ्रमण कर किसानों से गन्ना आपूर्ति पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमहाप्रबंधक संदीप अग्रवाल और महाप्रबंधक गन्ना पी.के. चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
हाथरस के सासनी कस्बे में गंदे नाले के पास तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर निशांत (निवासी भदौरी, बुलंदशहर) को हल्की चोटें आईं। ट्रक मेरठ ट्रांसपोर्ट से माल लेकर इंदौर जा रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।