मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौराहे के पास देर रात तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई, एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक अपने दामाद के साथ अमखेरवा से बेल्लांदुर आ रहे थे रास्ते में कल्ली चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे ग्राम बिलेदपर थाना मछरेहटा निवासी बिरजू उम्र 55 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई. जबकि अमखेरवा निवासी दामाद पुष्पेंद्र उम्र 30 वर्ष घायल हो गए घायल को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है ।
इस बीच मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के तरफ से मुसलमान पर बुलडोजर से हो रहे जुल्म के खिलाफ आने वाले दो तीन दिनों में दिल्ली के जंतर मंतर में मूसा के तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
ये ऐलान मूसा के प्रमुख आशिक रब्बानी ने किया उन्होंने कहा कि असम में सिर्फ मुसलमान के घर में ही बुलडोजर चल रहा है सिर्फ मुसलमान के घर में नहीं मुसलमान के धर्मस्थल मस्जिद में भी बुलडोजर चल रहा है ।
आशिक रब्बानी ने कहा कि विश्वनाथ में जो बुलडोजर एक्शन चला था वहां पर मस्जिद में बुलडोजर चलाया गया और शमशान घाट को छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान के धर्म स्थल पर बुलडोजर चलते हैं जो संविधान के खिलाफ है ।
असम के मुख्यमंत्री सिर्फ आरएसएस को खुश करने के लिए मुसलमान पर असम में जुल्म कर रहे हैं।
इस जुल्म के खिलाफ हम आने वाले कुछ दिनों में ही दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे असम के हर जिले के मूसा के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे सिर्फ दिल्ली में ही नहीं असम में भी जोरदार प्रदर्शन मुसलमान पर हो रहे जुल्म को लेकर मूसा करने वाले हैं।
BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के MUSA प्रमुख.
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
21082025
slug - PPR_KHOT_MORCHA
file 02
------
Anchor - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे खास शिलेदार शेतकरी नेते आमदार सदाभाऊ खोत यांनी गोरक्षकांच्या विरोधात घेतली भूमिका, गोवंश हत्या बंदी कायदा पाळणार नाही. गोपालक सेना उभी करण्याचा निर्धार
सांगोला येथे शेतकरी , पशुपालक ,व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ते कृती समिती यांनी गोवंश हत्या बंदी आणि गोरक्षक विरोधात मोर्चा काढण्यात आला.
राज्यातील हिंदुत्ववादी सरकारला प्रिय असणारा गोवंश हत्या बंदी कायदा पाळण्यास आमदार खोत यांनी विरोध दर्शवला आहे. मी शेतकऱ्यांचा नेता आहे मंत्री मंत्र्यांशी मी कशाला चर्चा करू, मी गोठ्यात जाऊन शेतकऱ्यांना भेटणार असे म्हणत एकप्रकारे राज्यातील सरकार विरोधी भूमिका घेतली आहे. कोणताही शेतकरी देशी गायी खिलार गायी कोणीही कत्तलखाने मधे नेत नाही. भाकड जनावरे, दूध न देणाऱ्या जर्सी गायी, म्हशी, रेडा, जनावरे कत्तल खाण्याकडे जाताना का अडवली जातात. असा प्रश्न उपस्थित केला
गोरक्षक वाहने अडवून खंडणी मागतात, धाक दाखवतात अशा प्रकारे शेतकऱ्यांना लुटण्याचा प्रकार सुरू आहे. शेतकऱ्यांना संरक्षण देण्यासाठी गोपालक सेना स्थापन करणार असल्याचे मत आमदार खोत यांनी व्यक्त केले.
----
Byte - आमदार सदाभाऊ खोत
मंडरायल और मासलपुर पंचायत समितियां में सदस्य पद के उपचुनाव के लिए चल रहा मतदान,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले की मंडरायल और मासलपुर पंचायत समितियों के उपचुनाव में आज मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं। मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 और मासलपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 2 में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे मतदाता केंद्रों पर पहुंचने लगे और कतारें नजर आने लगीं।
उपचुनाव के लिए मंडरायल में 4 और मासलपुर में 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंडरायल के वार्ड नंबर 6 में 3823 तथा मासलपुर के वार्ड नंबर 2 में 4539 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान की शांतिपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मंडरायल में भाजपा प्रत्याशी वीरवती और निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, मासलपुर में भाजपा की रामपति गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी सीमा बाई गुर्जर और निर्दलीय सुनील कुमार गुर्जर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
मतदान से पहले वुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया था। अधिकारियों ने दलों को मतदान प्रक्रिया, सामग्री के प्रयोग और आचार संहिता के पालन संबंधी निर्देश दिए थे। उपचुनाव में कुल 11 मतदान दल गठित किए गए हैं, जिनमें से 9 केंद्रों पर तैनात हैं और 2 रिजर्व में रखे गए हैं।
एडीएम हेमराज परिडवाल ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और शांतिपूर्ण मतदान कर लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत बनाने की अपील की है।
बाइट - गुमनाराम , एएसपी , करौली
फलोदी
बाप से इस वक्त की बड़ी खबर
बाप थाना पुलिस को मिली कामयाबी
आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
एकनाली टोपीदार बंदूक बरामदगी मामले में किया गिरफ्तार
आरोपी अलाबराय को किया गिरफ्तार
Slug : 2108ZRJ_PRTP_2_MURDER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में तड़के सुबह डबल मर्डर, पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर अपने व भाई के बच्चे पर किया हमला, पूरे परिवार को खत्म करने की था फिराक में
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव से ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तड़के सुबह जहां गांव के लोग चैन की नींद सो रहे थे, वहीं एक घर में खून की होली खेली जा रही थी। पति ने पत्नी और बड़े भाई को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, आरोपी अपने बेटे और भतीजे पर भी वार कर पूरे परिवार को खत्म करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। देखे यह खबर...
विओ...
प्रतापगढ़ की इस दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वारदात का सिलसिला भाई से शुरू होकर पत्नी तक फिर बच्चों पर हमला कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि घटना सुबह करीब 4 बजे की है। आरोपी प्रेमचंद सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मूलचंद का बेटा मनोज पर भी आरोपी चाचा ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। भाई की हत्या के बाद आरोपी यहीं नहीं रुका। वह अपने घर लौटा और पत्नी सविता को भी बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी ने अपने बेटे संतोष पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। हमला होते ही संतोष किसी तरह वहां से भाग निकला और जान बचाई। इसके बाद प्रेमचंद अपने बच्चों को ढूंढने के लिए गांव में भटकने लगा।बगांव वालों को जब इस खौफनाक हरकत की भनक लगी तो उन्होंने आरोपी का पीछा किया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
हत्या के पीछे की वजहबएसपी बी. आदित्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कारण सामने आया है कि आरोपी प्रेमचंद का कहना है कि उसकी पत्नी और बड़ा भाई उसे लगातार काम करने के लिए दबाव डालते और परेशान करते थे। इसी नाराज़गी में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और तथ्य एक-एक करके खंगाले जा रहे हैं। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। एफएसएल टीम और मोबाइल यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। खुद एसपी बी. आदित्य भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी और उसके भाई का मकान करीब 500 मीटर की दूरी पर है। इलाका जंगल से घिरा होने के कारण यहां नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है। इसी वजह से घटना की सूचना देने में देरी हुई। जैसे ही खबर फैली, गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल छा गया। लोग दंग रह गए कि एक इंसान गुस्से और नाराज़गी में अपने ही खून के रिश्तों को इस तरह मौत के हवाले कर सकता है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूरे परिवार की हत्या के बाद खुदकुशी करने की योजना भी बना चुका था। बच्चों की तलाश उसी मकसद से कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
बाईट- बी आदित्य, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
रतलाम में नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है। जानकारी के अनुसार शहर के सिविक सेंटर क्षेत्र में लंबे समय से कच्चे मकानों का अतिक्रमण फैलता जा रहा था। गुरुवार सुबह निगम दल मौके पर पहुँचा और कार्रवाई शुरू की, लेकिन यहां रह रहे लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर उतर गए निगम के खिलाफ, कार्रवाई रोकने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल भी मौके पर बुलाना पड़ा। निगम अधिकारियों का कहना है कि सिविक सेंटर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे मकान हटाना ज़रूरी था ताकि यातायात और विकास कार्य प्रभावित न हों। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें बेघर किया जा रहा है। तनावपूर्ण माहौल के बीच निगम की कार्रवाई जारी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने हंगामा करते हुए शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। किसान मंडी के सामने आधे घंटे से ज्यादा समय तक चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठे रहे। किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बारिश के कारण मंडी में आने वाली प्याज खराब हो रही है, व्यापारी इस प्याज को नीलामी में कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों का आरोप है बड़ी मात्रा में प्याज किसान बेचने के लिए ला रहे हैं। मंडी में जगह की कमी होने से प्याज बारिश में गीला हो रहा है। व्यापारी गिला बताकर कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों के चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी, तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग का अमला पहुंचा। किसानों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। मंडी में फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई और किसानों की उपज का तौल कांटा होने लगा।
प्रशासनिक अधिकारियों को न पहुंचने पर हुए नाराज किसान
मंडी में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आलू-प्याज की आवक हो रही है। किसानों को मंडी के बाहर ही उपज लेकर आएं वाहनों के साथ खड़ा कर दिया जाता। बारिश से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा,आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी और प्याज पर पानी लग रहा था, किसानों ने अधिकारियों को फोन लगाएं लेकिन समस्या सुलझाने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार क्विंटल प्याज की आवक हो रही है। मंडी प्रशासन समय पर नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं करा पा रहा, जिसके चलते किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।
बाईट-01 नायब तहसीलदार नाहिदा अंजुम
बाईट-02 मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार
बाईट-03 किसान बृजेश पाटीदार
ब्रेकिंग न्यूज़ अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोडा टोल प्लाजा के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो लोगों की हुई मौत, गरामोड़ा के समीप टैंकर और स्कूटी के बीच टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो मामले की जांच में जुटी पुलिस.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित गरामोडा टोल प्लाजा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. जी हां हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोड़ा के समीप टैंकर और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर में स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि स्कूटी भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद बिलासपुर उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वहीं इस सड़क हादसे में दुर्घटना स्कूटी पर सवार लोगों की पहचान सुनील कुमार निवासी हमीरपुर और रबीब अहमद निवासी जगातखाना के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल ने कहा कि वह टोल प्लाजा से गुजर रहे थे कि उन्हें एक सड़क हादसे की जानकारी मिली जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं स्वारघाट पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है.
बाइट- धर्मपाल, एसडीएम स्वारघाट, जिला बिलासपुर.
मान सिंह धीमान, उपाध्यक्ष, जिला परिषद बिलासपुर.
भूपेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी.
बुखार का प्रकोप कम नही हो रहा है बृहस्पतिवार को भी 300 रोगियो ने पंजीकरण कराया जिसमे 30 फीसदी मंगलवार वा डायरिया के रोगी थे पर्चा काउटर से लेकर ओ पीडी दवा काउटर और पैथालाजी मे रोगियो की कतार लगी रही सबसे ज्यादा समस्या बच्चे बड़े बुजुर्ग रोगियो को झेलनी पडी उन्हे उपचार के लिये डेढ से दो घंटे इंतजार करना पड़ा सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मे रोगियो की भीड लगातार बढ़ती जा रही है वायरल फीवर के रोगी सबसे ज्यादा आ रहे है सोमवार को लगभग 250 रोगी बुखार के आए 70 वृदजन ने पंजीकृत कराया जिसमे से 50 फीसदी डायरिया और बुखार से पीड़ित थे इमरजेंसी मे भी रोगियो का ताता लगा रहा सुबह आठ बजे
आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पातड़ां तहसील परिसर में गुरुवार को एक भव्य शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने स्मारक का अनावरण कर शहीदों को नमन किया। यह कार्यक्रम फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संस्था, पातड़ां (रजि.196) की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, सामाजिक संस्थाएं और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता।
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुंबई से पधारे, राम जी लाल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन कविराज डॉक्टर शिव कुमार सिंह "शिव" द्वारा किया गया।
अपनी प्रस्तुति में उन्होंने कहा:
"ऐसा हो जाये यदि पत्थर भी तरल हो जाये।
धातुएं तैरें पानी में अमृत भी गरल हो जाये।।
ज़िन्दगी ये ख़त्म हो जाये वक्त के थपेड़ो से।
मगर मुश्किल है कि आदमी सरल हो जाये।"
कार्यक्रम में आसपास के संस्थानों के , प्रधानाचार्य, अध्यापक, गणमान्य व्यक्तियों ए
संभल जिला न्यायालय में आज विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे हिंदू पक्ष के प्रमुख वादी और कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने विवादित जामा के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है , महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित मस्जिद पर दावे को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर निशाना साधा है ।
कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने कहा है , हिंदू धर्म के 10 से अधिक ग्रंथों में विवादित ढांचे के हरिहर मंदिर के होने के साक्ष्य है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अगर विवादित ढांचे को मस्जिद मानते हो तो अपने एक भी मजहबी ग्रंथ में विवादित ढांचे के मस्जिद होने के साक्ष्य दिखाए ..
ब्रेकिंग....
शहापुरात खड्ड्यांचा अनोखा निषेध....
युवकाने चक्क खड्ड्यातील घाण पाण्यात धुतले तोंड!..
ॲंकर..
शहापूर शहरातील शहापूर-आसनगाव रस्त्या वरील भांरगी नदीवरील पुलावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे त्रस्त झालेल्या नागरिकांचा संताप आता उफाळून आला असून, निषेधाची एक आगळीवेगळी पद्धत सध्या चर्चेचा विषय ठरली आहे. तर या संदर्भातील व्हिडिओ चांगलाच व्हायरल होत आहे.
प्रशासनाकडे वारंवार तक्रारी करूनही काहीच कारवाई न झाल्याने, एका युवकाने आपला रोष व्यक्त करत थेट खड्ड्यातील साचलेल्या घाण पाण्यात तोंड धुतलं. या घटनेचा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर मोठ्या प्रमाणावर व्हायरल होत असून, नागरिकांमध्ये प्रशासना विरोधात संतप्त प्रतिक्रिया उमटत आहेत.
समस्तीपुर में जेल से हाल ही में छूटे युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या ।
एंकर :समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां उजियारपुर थाना अंतर्गत चाँदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव में बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया ।वहीं बाईक सवार बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक का नाम विक्रम गिरी बताया जा रहा है, जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा गांव का ही रहने बताया जा रहा है।मृतक अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था कि, इसी दौरान घर से कुछ ही दुरी पर एक मंदिर के पास पुर्व से घात लगाए बदमाशों ने विक्रम गिरी को घेरकर गोलियों से भून दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम गिरी आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। घटना के समय वह अपने घर से कहीं जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के शेखपुरा जाने के दौरान विधायक अनिरुद्ध कुमार के साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता स्वागत में खड़े थे, पर तेजस्वी का काफिला तेजी से निकलता चला गया। तेजस्वी के स्वागत में सैंकड़ो कार्यकर्ता सुबह छः बजे से ही बख्तियारपुर फोरलेन पर मौजूद थे। तीन घंटे बाद करीब नौ बजे तेजस्वी यादव का काफिला बख्तियारपुर पहुंचा। विधायक अनिरुद्ध यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनके स्वागत के लिए आगे बढ़े। उन्हें देख काफिले में चलती पायलट कार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अपनी कार का गेट भी खोला। शायद सुरक्षा गार्ड तेजस्वी की गाड़ी के रुकने के इंतजार में थे। लेकिन जब तेजस्वी यादव की गाड़ी नहीं रुकी, तो काफिले में शामिल सभी गाड़ियां निकलती चली गईं। तेजस्वी की गाड़ी धीमी होकर तेजी से भीड़ के बीच से निकलती चली गई। बाद में तेजस्वी के स्वागत में महिलाओ ने स्वागत गीत भी गाया। राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि उनके नेता वोट अधिकार यात्रा में निकले हैं। राहुल गांधी के साथ दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। हम लोग उनका मनोबल बढ़ाने के लिए खड़े हैं, वे पूरी ताकत से काम करें। लेकिन तेजस्वी के नहीं रुकने के बारे में उन्होंने चुप्पी साध ली। चारा घोटाले पर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है। यह सिर्फ विरोधियों की साजिश है। सीएजी रिपोर्ट में 71000 करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा है, जनता देख रही है कि घोटाला कहां हुआ है।
बाइट अनिरुद्ध कुमार, विधायक, बख्तियारपुर